12th Biology Question

12th Board Exam Biology vvi Objective in Hindi खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति (Strategies For Enhancement of Food Production)

खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति (Strategies For Enhancement of Food Production)


1. हम लोगों में वर्मिफोर्म अपेनडिक्स कैसा अंग है 

(A) आवश्यक अंग

(B) अवशेषी अंग

(C) असमजात अंग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(B)


2. अन्तर संकरण से वृद्धि होती है। 

(A) समजातता में

(B) विषमजातता में

(C) दोनों में 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(B)


3. सर्वोत्तम दुधारू नस्ल के पशु हैं। 

(A) होल्सटिन-फ्रिजिअन

(B) लाल सिन्धी (Red Sindhi)

(C) साहिवाल 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(A)


4. फेरोमोन जाल में क्या होता है। 

(A) नर फेरोमोन

(B) मादा फेरोमोन

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(B)


5. उत्तक संवर्धन द्वारा बड़ी संख्या के पौधे उत्पन्न करने की विधि कहलाती है :

(A) सूक्ष्म प्रजनन

(B) भ्रूण प्रवर्धन

(C) सूक्ष्म प्रवर्धन

(D) भ्रूणपोष प्रवर्धन

Ans.-(A)


6. कल्याण सोना किसका किस्म है? 

(A) गेहूँ की प्रोन्नत किस्म

(B) सोना

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (A)


7. कुक्कुट पालन में कोक्सिडियोसिस रोग का कारण है : 

(A) प्रोटोजन परजीवी

(B) निमैटोड परजीवी

(C) विषाणु 

(D) फीताकृमि 

Ans. (A)


8. निम्नलिखित में कौन-सा स्वच्छजलीय भोजन योग्य मछली है? 

(A) हार्पोडॉन 

(B) सिरिना मृगाला

(C) एंगुइला 

(D) हिल्सा 

Ans.-(B)


9. मधुमक्खी पालन के लिए मधुमक्खी के किस किस्म को सबसे अधिक पालतू बनाया जाता है?

(A) एपिस इंडिका

(B) एपिस मेलिफ्फेरा 

(C) एपिस डार्सेटा

(D) एपिस फ्लोरिया

Ans.-(A)


10. अधिकांश कृषि पादप है : 

(A) ऑटोपॉलीप्लोइड्स

(B) एलोपॉलीप्लोइड्स

(C) ऐन्यूप्लोइड्स

(D) हेप्लोइड्स 

Ans.-(B)


11. पॉलीप्लोइडी को प्रेरित करने के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है?

(A) साइटोकाइनिन

(B) नाइट्रस अम्ल

(C) कॉलवीसीन

(D) IAA 

Ans.-(C)


12. दलहनी पौधों के जड़ पिंड में कौन जीवाणु पाया जाता है? 

(A) राइजोबियम

(B) एजोटोबैक्टर

(C) स्टेफाइलोकोक्कस

(D) लैक्टोबैसिलस 

Ans.-(A)


13. क्लोरेला निम्न में से क्या है? 

(A) जीवाणु 

(B) एकल कोशिका प्रोटीन

(C) प्रोटोजोआ

(D) शैवाल

Ans.-(D)


14. किस गैर फली पौधों के जड़ पिंड में जैविक खाद मौजूद है? 

(A) एजोटोबैक्टर

(B) क्लॉस्ट्रिडियम

(C) फ्रांकिया

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans.-(C)


15. उच्च पैदावार एवं रोग प्रतिरोधी ‘सोनालिका’ एवं ‘कल्याण सोना’ किसकी किस्में हैं?

(A) धान

(B) गेहूँ

(C) मक्का

Ans.-(B)


16. इनमें से कोई एक जैव खाद नहीं है? 

(A) अजोटोबैक्टर

(B) बैसिलस थुरिन्जिएंसिस 

(C) क्लॉस्ट्रीडियम

(D) अजोला

Ans.-(B)


17. इनमें से पश्च विषाणु कौन है? 

(A) हेपेटाइटिस वाइरस

(B) ह्यूमन इम्यूनो डेफिसिएंसी वाइरस

(C) माइक्रो वायरस इन्फ्लूएंजी

(D) इनमें से सभी 

Ans.-(B)


IMPORTANT LINKS –

10TH 12TH  MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
10th Mobile App CLICK
12th Mobile App CLICK
12TH BOARD SCIENCE STREAM
Physics CLICK
Chemistry  CLICK
Biology CLICK
Mathematics  CLICK
Hindi 100  CLICK
English 100  CLICK

12th Board Exam Biology VVI Objective in Hindi खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति (Strategies For Enhancement of Food Production) 12th Biology Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *