12th Board Physics Most Important Model Set Objective MCQ Question कक्षा 12 भौतिक विज्ञान मॉडल पेपर
Model Set- 03
1. विद्युतीय क्षेत्र का मात्रक है
(A) न्यूटन मी-1
(B) वोल्ट मी-1
(C) वोल्ट मी-2
(D) डायन सेमी-1
Answer:- (B) |
2. तीन संधारित्र, जिनमें प्रत्येक की धारिता C है, श्रेणीक्रम में जुड़े हैं। उनकी तुल्य धारिता है :-
(A) 3C
(B) 3/C
(C) C / 3
(D) 1/3C
Answer:- (C) |
3. दिये गये चित्र में, 3μF संधारित्र पर आवेश होगा –
(A) 5 μC
(B) 10 μC
(C) 3μC
(D) 6 μC
Answer:- (B) |
4. यदि 10 माइक्रो-फैराड (μF) धारिता वाले संधारित्र को 5 वोल्ट (V) तक आवेशित किया जाए, तो उस पर आवेश होगा-
(A) 50 C
(B) 5 x 10-6 C
(C) 5 x 10-5 C
(D) 2C
Answer:- (C) |
5. हीटस्टोन ब्रिज से मापा जाता है –
(A) उच्च प्रतिरोध
(B) निम्न प्रतिरोध
(C) उच्च तथा निम्न प्रतिरोध
(D) विभवांतर
Answer:- (C) |
6. 1 Ω प्रतिरोध वाले एक समरूप तार को चार बराबर टुकड़ों में काटकर उन्हें समांतरक्रम में जोड़ दिया जाए तो संयोग का समतुल्य प्रतिरोध होगा
(A) 4 Ω
(B) 1 Ω
(C) 1 / 4 Ω
(D) 1 / 16 Ω
Answer:- (D) |
7. चुम्बकीय क्षेत्र के फ्लक्स की S.I. इकाई होती है
(A) टेसला
(B) हेनरी
(C) वेबर
(D) जूल-सेकेण्ड
Answer:- (C) |
8. किसी लंबे, सीधे धारावाही तार से प्रवाहित विद्युत-धारा क्या होगी, यदि तार से 10cm की दूरी पर उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र 2mT हो?
(A) 500 A
(B) 1000A
(C) 250 A
(D) 2000 A
Answer:- (B) |
9. इनमें से कौन अनुचुम्बकीय पदार्थ है
(A) ठोस
(B) द्रव्य
(C) गैस
(D) उपर्युक्त सभी
Answer:- (A) |
10. स्वप्रेरकत्व का S.I. मात्रक है
(A) वेबर (Wb)
(B) ओम (Ω)
(C) हेनरी (H)
(D) गाँस (Gauss)
Answer:- (C) |
11. वह यंत्र जो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है कहा जाता है
(A) ट्रांसफॉर्मर
(B) प्रेरण कुण्डली
(C) डायनेमो
(D) विद्युत मोटर
Answer:- (C) |
12. प्रतिघात का मात्रक है।
(A) ओम (Ω)
(B) म्हो (mho)
(C) फैराड (F)
(D) ऐम्पियर (A)
Answer:- (A) |
13. यदि धारा और विभवान्तर के बीच कलान्तर φ हो तो शक्ति गुणांक होता है ।
(A) sin Φ
(B) cos Φ
(C) tan Φ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (B) |
14. प्रत्यावर्ती धारापरिपथ में एक ऐमीटर का पठन 5A है। परिपथ में धारा का अधिकतम मान (शिखर मान) है
(A) 5A
(B) 10 A
(C) 5/2A
(D) 5/√2A
Answer:- (C) |
15. विद्युत चुम्बकीय तरंग के संचरण की दिशा होती है
(A) B (Vector) के समानांतर
(B) E (Vector) के समानांतर
(C) B x E (Vector) के समानांतर
(D) E x B (Vector) के समानांतर
Answer:- (D) |
16. एक्स किरणों के गुण वैसे ही हैं, जैसे
(A) α- किरणों के
(B) β- किरणों के
(C) γ- किरणों के
(D) कैथोड किरणों के
Answer:- (C) |
17. एक अवतल लेंस को पानी में डुबाने पर यह हो जाता है
(A) कम अभिसारी
(B) ज्यादा अभिसारी
(C) कम अपसारी पर
(D) ज्यादा अपसारी
Answer:- (C) |
18. एक सरल सूक्ष्मदर्शी से बना हुआ प्रतिबिंब होता है
(A) काल्पनिक और सीधा
(B) काल्पनिक और उल्टा
(C) वास्तविक और सीधा
(D) वास्तविक और उल्टा
Answer:- (A) |
19. प्रकाश की अनुप्रस्थ तरंग प्रकृति पुष्टि करता है
(A) व्यतिकरण
(B) परावर्तन
(C) ध्रुवण
(D) वर्ण-विक्षेपण
Answer:- (C) |
20. निर्वात में प्रकाश की तरंगदैर्ध्य 6400 Å है। जल का अपवर्तनांक है तो जल में इस प्रकाश की तरंगदैर्घ्य होगी
(A) 1600 Å
(B) 4800 Å
(C) 6400 Å
(D) 8532 Å
Answer:- (B) |
21. इलेक्ट्रॉनवोल्ट (ev) मापता है
(A) आवेश
(B) विभवांतर
(C) धारा
(D) ऊर्जा
Answer:- (D) |
22. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की कौन-सी श्रेणी दृश्य भाग में पड़ती है?
(A) लाइमैन श्रेणी
(B) बामर श्रेणी
(C) पाश्चन श्रेणी
(D) ब्रैकेट श्रेणी
Answer:- (B) |
23. हाइड्रोजन परमाणु की प्रथम कक्षा में इलेक्ट्रॉन की चाल और प्रकाश की चाल का अनुपात होता है।
(A) 1/2
(B) 1/137
(C) 2/137
(D) 1/237
Answer:- (B) |
24. निम्नलिखित में कौन मूल कण नहीं है?
(A) न्यूट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) α-कण
(D) इलेक्ट्रॉन
Answer:- (C) |
25. सूर्य की ऊर्जा का कारण है
(A) नाभिकीय विखंडन
(B) नाभिकीय संलयन
(C) गैसों का जलना
(D) इनमें कोई नहीं
Answer:- (B) |
26. यदि ट्रांजिस्टर के धारा नियतांक α तथा β है तो,
(A) αβ =1
(B) β >1, α <1
(C) α = β
(D) β < 1, α >1
Answer:- (B) |
27. NOR गेट के लिए बूलियन व्यंजक है
(A) A.B (Recurring) =Y
(B) A+ B =Y
(C) A.B = Y
(D) A+ B (Recurring) =Y
Answer:- (D) |
28. प्रकाशिक तंतु का सिद्धांत है।
(A) विवर्तन
(B) व्यतिकरण
(C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(D) अपवर्तन
Answer:- (C) |
29. r दूरी से विलग दो इलेक्ट्रानों के बीच लगने वाला बल समानुपाती होता है ।
(a) r के
(b) r2 के
(c) r-2 के
(d) r-1 के
Answer:- (C) |
30. विद्युत फ्लकस का विमीय सूत्र होता है
(a) [ML2T-3I-1]
(b) [ML3T-3I-1]
(c) [ML2T+3I-1]
(d) [ML3T-3I]
Answer:- (B) |
31. एकांक आवेश को समविभवीय सतह पर x मीटर ले जाने में किया गया कार्य होता है
(a) xj
(b) 1 / x j
(c) शून्य
(d) x2J
Answer:- (C) |
32. आवेशित खोखले गोलीय चालक के अन्दर विद्युत तीव्रता होती है
(a) σ / ε0
(b) ε0 σ
(c) शून्य
(d) ε0 / σ
Answer:- (C) |
33. सेल का ई एक एफ मापा जाता है .
(a) वोल्टमीटर से
(b) विभवमापी से
(c) ऐम्मीटर से
(d) वोल्टामीटर से
Answer:- (D) |
34. किरचॉफ का धारा नियम किस राशि के संरक्षण सिद्धान्त से संबंधित है ?
(a) संवेग
(b) ऊर्जा
(c) आवेश
(d) कोणीय संवेग
Answer:- (C) |
35. इलेक्टॉन वोल्ट (ev) में मापा जाता है
(a) विभवांतर
(b) आवेश
(c) ऊर्जा
(d) धारा
Answer:- (C) |
Class 12th Exam Physics All Chapter Objective & Subjective Question
Physics ka Objective Model Set Question, 12th Board Physics Objective Model Set Questions and answers pdf, 12th physics objective questions and answers in Hindi, physics objective questions for 12th Bihar board, 12th physics objective questions and answers in Hindi pdf, Physics 12th Objective pdf, Class 12th Physics Most VVI Objective Model Set Question कक्षा 12 भौतिक विज्ञान मॉडल पेपर, 12th Board Physics Most Important Model Set Objective MCQ Question कक्षा 12 भौतिक विज्ञान मॉडल पेपर
12TH BOARD SCIENCE STREAM | |
Physics | CLICK |
Chemistry | CLICK |
Biology | CLICK |
Mathematics | CLICK |
Hindi 100 | CLICK |
English 100 | CLICK |
Hindi 50 | CLICK |
English 50 | CLICK |
Class 12th Exam Physics Objective & Subjective Model Set Paper Question, 12th Physics 12th objective, Physics Important Model Set Questions Class 12 State Board, 12th Physics MCQ with Answers, 12th ka Physics Objective, 12 class All Subject Model Set Objective Question Answer, Class 12 Hindi Objective Question, physics objective book in Hindi pdf, 12th Exam Physics Most VVI Objective Model Set Question कक्षा 12 भौतिक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रशन
Class 12th physics objective questions in Hindi, Physics 12th objective answer, Physics Objective Questions for 12th pdf, 12th physics objective question test, physics 12th objective optics, 12th Physics Official Model Set Paper Question, BSEB Physics Class 12 VVI Objective, Class 10th Objective Type Question With answer, 12th Exam Physics Most VVI Objective Model Set Question कक्षा 12 भौतिक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रशन
Important Links- | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Facebook Link | CLICK |
Twitter Link | CLICK |