Class 12th Physics VVI Objective Model Set Question With Answer कक्षा 12 भौतिक विज्ञान मॉडल पेपर
Model Set- 05
1. मुक्त आकाश (निर्वात) की विद्युतशीलता-
(A) 1 होती है
(B) 1 से ज्यादा होती है
(C) 1 से कम परंतु शून्य नहीं होगी
(D) शून्य होगी
Answer:- (C) |
2. परावैद्युतता की विमाएँ क्या है?
(A) [A2T4M-1L-3]
(B) [ML-1T4]
(C) [ML2T-1A]
(D) [ML-1T-1]
Answer:- (A) |
3. दिये गये चित्र में A और B के बीच समतुल्य धारिता होगी-
(A) 2 / 3 μF
(B) 3 / 2 μF
(C) 11 / 3 μF
(D) 1 μF
Answer:- (B) |
4. विद्युत-परिपथ की शक्ति होती है.
(A) V.R
(B) V2.R
(C) V2 / R
(D) V2.R.I
Answer:- (C) |
5. 1 ओम समतुल्य है
(A) 1 वोल्ट/ऐम्पियर
(B) 1 ऐम्पियर/वोल्ट
(C) 1 वोल्ट-ऐम्पियर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (A) |
6. SI मात्रक में चुंबकशीलता का इकाई है
(A) ऐम्पियर/मीटर
(B) ऐम्पियर-मीटर
(C) हेनरी/मीटर
(D) कोई मात्रक नहीं
Answer:- (C) |
7. किसी परिपथ में कुल धारा का 5% धारा गैल्वोनोमीटर से प्रवाहित की जाती है। यदि गैल्वेनोमीटर का प्रतिरोध (G) हो तो शंट का मान होगा
(A) 19G
(B) 20G
(C) G / 19
(D) G / 20
Answer:- (C) |
8. चुम्बकीय आघूर्ण का S.I. मात्रक है
(A) ऐम्पियर-मीटर
(B) ऐम्पियर-(मीटर)2
(C) एम्पियर/मीटर
(D) ऐम्पियर/(मीटर)2
Answer:- (B) |
9. किसी चुम्बकीय क्षेत्र B में लटकता हुआ छड़ चुम्बक पर बल आघूर्ण द्वारा चुम्बकीय क्षेत्र से θ कोण बनाने में कितना कार्य करना होगा?
(A) MB (1-sinθ)
(B) MB (1- cosθ)
(C) MB sinθ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (B) |
10. चुम्बकीय ध्रुव पर नमन कोण होगा।
(A) 0°
(B) 45°
(C) 90°
(D) 180°
Answer:- (C) |
11. लेंज का नियम किस भौतिक राशि के संरक्षणपर आधारित है?
(A) ऊर्जा के
(B) आवेश के
(C) संवेग के
(D) द्रव्यमान के
Answer:- (A) |
12. 10 ओम प्रतिरोध तथा 10 हेनरी प्रेरकत्व की एक कुण्डली 50 वोल्ट की बैटरी से जुड़ी है। कुण्डली में संचित ऊर्जा है
(A) 125 जूल
(B) 62.5 जूल
(C) 250 जूल
(D) 500 जूल
Answer:- (A) |
13. प्रत्यावर्ती धारा में महत्तम मान और वर्ग माध्य मूल मान के अनुपात-
(A) 2
(B) √2
(C) 1 / √2
(D) 1 / 2
Answer:- (C) |
14. आभासी धारा होती है।
(A) √2 × शिखर धारा
(B) शिखर धारा / 2
(C) शिखर धारा / √2
(D) औसत धारा / √2
Answer:- (C) |
15. निम्नलिखित में किनका उपयोग पौधा-घरों में होता है?
(A) गामा किरणों का
(B) X -किरणों का
(C) पराबैंगनी किरणों का
(D) अवरक्त किरणों का
Answer:- (D) |
16. निम्नलिखित में किसकी तरंगदैर्घ्य सबसे अधिक है?
(A) पराबैगनी
(B) एक्स किरणें
(C) गामा किरणें
(D) माइक्रो तरंगें
Answer:- (D) |
17. काँच से हवा में प्रवेश करते समय प्रकाश का क्रांतिक कोण सबसे कम होता है
(A) लाल रंग
(B) हरे रंग
(C) पीले रंग
(D) बैंगनी रंग
Answer:- (D) |
18. प्रकाश-वर्ष मात्रक है
(A) दूरी का
(B) समय का
(C) ऊर्जा का
(D) प्रकाश की तीव्रता
Answer:- (A) |
19. 20 cm और – 40 cm फोकस-दूरी वाले दो लेंसों के संयोग से बने समतुल्य लेंस की क्षमता (डायोप्टर) में होगी-
(A) 5
(B) 2.5
(C) -5
(D) -2.5
Answer:- (B) |
20. छोटे आपतन-कोण के लिए μ अपवर्तनांक वाले पतले प्रिज्म का न्यूनतम विचलन-कोण होता है
(A) (1-μ) A
(B) (μ-1)A
(C) (μ +1) A
(D) (1+μ) A2
Answer:- (D) |
21. रचनात्मक व्यतिकरण के लिए किसी बिंदु पर पहुँचनेवाली दो तरंगों के बीच कलांतर होना चाहिए
(A) शून्य
(B) π
(C) π / 2
(D) 3π / 4
Answer:- (A) |
22. किसी इलेक्ट्रॉन के आवेश का मान होता है
(A) 2 x 10-21 C
(B) 1.6 x 10-19 C
(C) 1.6 x 10-9 C
(D) 1.6 x 10-11 C
Answer:- (B) |
23. प्रकाश-विद्युत प्रभाव की खोज सर्वप्रथम की थी
(A) आइंस्टीन ने
(B) लेनार्क ने
(C) हालवैश ने
(D) हर्ट्ज़ ने
Answer:- (A) |
24. परमाणु का आकार होता है, लगभग
(A) 10-6 m
(B) 10-8 m
(C) 10-10 m
(D) 10-12 m
Answer:- (C) |
25. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की लाइमन श्रेणी पड़ती है
(A) अवरक्त क्षेत्र में
(B) दृश्य प्रकाश क्षेत्र में
(C) पराबैंगनी क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (C) |
26. 1 amu के तुल्य ऊर्जा है
(A) 190 MeV
(B) 139 MeV
(C) 913 MVe
(D) 931 Mev
Answer:- (D) |
27. VHF तथा UHF के सिग्नल संचार की किस विधि में प्रयुक्त होते हैं?
(A) भू-संचार विधि में
(B) आकाश तरंग संचरण विधि में
(C) अंतरिक्ष संचार विधि में
(D) इन सभी में
Answer:- (C) |
28. पूर्ण तरंगी दिष्टकरण में यदि निवेश आवृति 50 Hz, है तो निर्गम आवृति क्या है ?
(a) 50 Hz
(b) 25 Hz
(c) 100 Hz
(d) 200 Hz
Answer:- (A) |
29. दशमिक संख्या 15 का द्वि-आधारी में मान होगा-
(a) (1100)2
(b) (1001)2
(c) (1111)2
(d) (11001)2
Answer:- (C) |
30. TV प्रसारण के लिए किस आवृति परास का उपयोग होता है ?
(a) 30 Hz – 300 Hz
(B) 30 KHz – 300 KHz
(c) 30 MHz – 300 MHz
(d) 30 GHZ – 300 GHz
Answer:- (C) |
31. अनुचुम्बकीय पदार्थ की प्रवृत्ति है.
(a) स्थिर
(b) शून्य
(c) अनंत
(d) चुंबकीय क्षेत्र पर निर्भर
Answer:- (A) |
32. आवेश के पृष्ठ घनत्व का मात्रक होता है
(a) कूलॉम/मीटर (Cm-2)
(b) न्यूटन/मीटर (Nm-1)
(c) कूलॉम/वोल्ट (CV-1)
(d) कूलॉम-मीटर (Cm)
Answer:- (A) |
33. n अपवर्तनांक तथा A प्रिज्म कोण वाले पतले प्रिज्म का न्यूनतम विचलन कोण होता है
(a) (1-n) A
(b) (n-1) A
(c) (n+ 1) A
(d) (1+n) A2
Answer:- (B) |
34. जितने समय में किसी रेडियो ऐक्टिव पदार्थ की राशि अपने प्रारम्भिक परिमाण से आधी हो जाती है, उसे कहते हैं
(a) औसत आयु
(b) अर्ध-आयु
(c) आवर्त काल
(d) अपक्षय नियतांक
Answer:- (B) |
35. निम्नलिखित में किसका अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है?
(a) काँच
(b) पानी
(c) लोहा
(d) हीरा
Answer:- (D) |
36. + 10 μc एवं -10 μc के दो बिन्दु आवेश वायु में परस्पर 40 cm की दूरी पर रखे हैं। निकाय की वैद्युत स्थितिज ऊर्जा होगी।
(a) 2.25 J
(b) 2.35J
(c) -2.25 J
(d) -2.35J
Answer:- (C) |
Class 12th Exam Physics All Chapter Objective & Subjective Question, BSEB 12th Physics VVI Objective Top 35 Question on Latest Pattern कक्षा 12 भौतिक विज्ञान मॉडल पेपर
Physics ka Objective Model Set Question, 12th Board Physics Objective Model Set Questions and answers pdf, 12th physics objective questions and answers in Hindi, physics objective questions for 12th Bihar board, 12th physics objective questions and answers in Hindi pdf, Physics 12th Objective pdf, Class 12th Physics Most VVI Objective Model Set Question कक्षा 12 भौतिक विज्ञान मॉडल पेपर, Class 12th Physics VVI Objective Model Set Question With Answer कक्षा 12 भौतिक विज्ञान मॉडल पेपर
12TH BOARD SCIENCE STREAM | |
Physics | CLICK |
Chemistry | CLICK |
Biology | CLICK |
Mathematics | CLICK |
Hindi 100 | CLICK |
English 100 | CLICK |
Hindi 50 | CLICK |
English 50 | CLICK |
Class 12th Exam Physics Objective & Subjective Model Set Paper Question, 12th Physics 12th objective, Physics Important Model Set Questions Class 12 State Board, 12th Physics MCQ with Answers, 12th ka Physics Objective, 12 class All Subject Model Set Objective Question Answer, Class 12 Hindi Objective Question, physics objective book in Hindi pdf, 12th Exam Physics Most VVI Objective Model Set Question कक्षा 12 भौतिक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रशन
Class 12th physics objective questions in Hindi, Physics 12th objective answer, Physics Objective Questions for 12th pdf, 12th physics objective question test, physics 12th objective optics, 12th Physics Official Model Set Paper Question, BSEB Physics Class 12 VVI Objective, Class 10th Objective Type Question With answer, 12th Exam Physics Most VVI Objective Model Set Question कक्षा 12 भौतिक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रशन
Important Links- | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Facebook Link | CLICK |
Twitter Link | CLICK |