12th Hindi Ek Lekh Ek Patra Chapter VVI Objective Question – एक लेख और एक पत्र चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव
Class 12th – कक्षा 12 वीं
विषय- हिन्दी (Hindi)
6. एक लेख और एक पत्र
लेखक-परिचय – भगत सिंह
जन्म :- 28 सितंबर 1907 निधन:- 23 मार्च 1931
जीवन-परिचय — आधुनिक भारतीय इतिहास की एक पवित्र स्मृति अमर शहीद भगत सिंह का जन्म 28सितंबर 1907 को बंगा चक्क नं. 105, गुगैरा ब्राँच, वर्तमान लायलपुर (पाकिस्तान) में हुआ। उनका पैतृक गाँव खटकड़कलाँ (पंजाब) था। इनकी माता का नाम विद्यावती एवं पिता का नाम सरदार किशनसिंह था । उनका संपूर्ण परिवार स्वतंत्रता सेनानी था । इनके पिता व चाचा अजीत सिंह लाला लाजपत राय के सहयोगी थे। अजीत सिंह को देश निकाला दिया गया जिसके बाद उन्होंने विदेश में रहकर स्वतंत्रता संग्राम का संचालन किया। भगत सिंह के छोटे चाचा स्वर्ण सिंह का जेल में दी यातनाओं के कारण 1910 में निधन हो गया ।
भगत सिंह की कक्षा चार तक की शिक्षा बंगा गाँव में ही हुई। इसके बाद नवीं कक्षा तक की पढ़ाई उन्होंने लाहौर के डी.ए.वी. स्कूल से की। लाहौर के ही नेशनल कॉलेज से एफ.ए. किया। बी. ए. की पढ़ाई बीच में ही छोड़कर वे क्रांतिकारी दल में सम्मिलित हो गए ।
क्रांतिकारी गतिविधियाँ — भगत सिंह के मन पर बचपन से ही करतार सिंह सराभा तथा 1914 के गदर पार्टी आंदोलन का गहरा प्रभाव पड़ा था। वे सराभा का चित्र हमेशा अपनी जेब में रखते थे । जलियाँवाला बाग हत्याकांड ने उनके हृदय पर गहरा प्रभाव डाला तथा वे यहाँ की मिट्टी लेकर क्रांतिकारी आंदोलन में कूद पड़े। उस समय उनकी आयु 12 वर्ष थी। 1922 में चौराचौरी कांड के बाद उनका कांग्रेस एवं महात्मा गांधी से मोहभंग हो गया। 1926 में उन्होंने ‘नौजवान भारत सभा’ का गठन किया तथा विभिन्न शहरों में इसकी शाखाएँ स्थापित की। अक्टूबर 1926 में दशहरा मेले में हुए विस्फोट के कारण मई 1927 में वे पहली बार गिरफ्तार हुए। 1928 में चंद्रशेखर आजाद के साथ मिलकर उन्होंने ‘हिन्दुस्तान समाजवादी प्रजातांत्रिक संघ’ का गठन किया। 8 अप्रैल 1929 को इन्होंने बटुकेश्वर दत्त तथा राजगुरु के साथ केन्द्रीय असेंबली हाल में बम फेंका तथा गिरफ्तार हो गए। 23 मार्च 1931 को शाम 7 बजकर 33 मिनट पर ‘लाहौर षड्यंत्र केस’ में भारत माँ के इस महान सपूत को फाँसी दे दी गई ।
साहित्यिक रचनाएँ — पंजाब की भाषा तथा लिपि की समस्या (हिन्दी में 1924), विश्वप्रेम (कलकत्ता के मतवाला में 1924 में प्रकाशित हिन्दी लेख ), ‘युवक’ (मतवाला में 1924 में प्रकाशित हिन्दी लेख ), मैं नास्तिक क्यों हूँ ( 1930-31) अछूत समस्या, विद्यार्थी और राजनीति, सत्याग्रह और हड़तालें, बम का दर्शन, भारतीय क्रांति का आदर्श आदि अनेक लेख, टिप्पणियाँ तथा पत्र भगतसिंह के दस्तावेज के रूप में मान्य हैं जिन्हें अलग-अलग प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित किया गया है । इसके अतिरिक्त उन्होंने शचींद्रनाथ सान्याल की पुस्तक ‘बंदी जीवन’ और ‘डॉन ब्रीन की आत्मकथा’ का अनुवाद किया तथा जेल डायरी भी लिखी। समाजवाद का आदर्श, आत्मकथा, भारत में क्रांतिकारी आंदोलन का इतिहास तथा मौत के दरवाजे पर ये चार पुस्तकें भगतसिंह द्वारा लिखी गई बताई जाती हैं जो अप्राप्य हैं ।
साहित्यिक विशेषताएँ— भगत सिंह देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले लाखों स्वाधीनता सेनानियों तथा युवाओं की प्रेरणा तथा उत्सर्गपूर्ण कार्यों के स्थायी प्रतीक हैं। उनका विकास आरंभ से ही उद्देश्य के प्रति समर्पित एक प्रबुद्ध नौजवान के रूप में हुआ। एक जागरूक छात्र के रूप में वे देश – दुनिया की हलचलों एवं गतिविधियों पर हमेशा दृष्टि रखते थे। साहित्य, राजनीति, दर्शन, इतिहास आदि विषयों में उनकी गहन रूचि थी। उन्होंने विभिन्न विषयों पर महत्त्वपूर्ण लेख लिखे तथा उनके पत्र-पत्रिकाओं में उन्हें प्रकाशित भी करवाया। कानपुर में गणेश शंकर विद्यार्थी के पत्र ‘प्रताप’ में भी उन्होंने अपनी सेवाएँ दी। भगत सिंह समाजवाद तथा मार्क्स-एंगेल्स की विचारधारा से लगातार प्रभावित रहे ।
भाषागत विशेषताएँ— भगतसिंह कुशाग्र बुद्धि वाले व्यक्ति थे । विभिन्न विषयों का गहन अध्ययन करने के कारण भाषा पर उनकी पकड़ काफी अच्छी थी। उन्होंने अपनी साहित्य में सरल, सहज तथा आम बोलचाल की भाषा का प्रयोग किया है। ओजमयता एवं प्रवाहशीलता उनकी भाषा के प्रमुख गुण हैं ।
1. “एक लेख और एक पत्र’ में भगत सिंह ने किसको पत्र लिखा था?
(A) सुखदेव
(B) राजगुरु
(C) बिस्मिल
(D) अशफाक खाँ
Answer:- A |
2. भगत सिंह ने कैसी मृत्यु को सुंदर कहा है?
(A) युद्ध के दौरान हुई मृत्यु को
(B) वज्रपात से हुई मृत्यु को
(C) देश सेवा के बदले दी गयी फाँसी को
(D) किसी बीमारी के कारण हुई मृत्यु को
Answer:- C |
3. ‘पंजाब की भाषा तथा लिपि की समस्या’ किस लेखक की रचना है?
(A) भगत सिंह
(B) मोहन राकेश
(C) नामवर सिंह
(D) जे०कृष्णमूर्ति
Answer:- A |
4. ‘एक लेख और एक पत्र’ के रचनाकार कौन है?
(A) नामवर सिंह
(B) मोहन राकेश
(C) भगत सिंह
(D) रामधारी सिंह दिनकर
Answer:- C |
5. भगत सिंह ने अपने नेतृत्व में पंजाब में ‘नौजवान भारत सभा’ का गठन कब किया?
(A) 1923 ई० में
(B) 1924 ई० में
(C) 1925 ई० में
(D) 1926 ई० में
Answer:- D |
6. भगत सिंह ने चन्द्रशेखर आजाद’ के साथ मिलकर किस संघ का गठन किया?
(A) स्वराज्य पार्टी
(B) स्वतंत्र पार्टी
(C) हिन्दुस्तान समाजवादी प्रजातांत्रिक पार्टी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- C |
7. भगत सिंह किस उम्र में क्रांतिकारी गतिविधियों में शामिल हुए?
(A) 10 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 15 वर्ष
(D) 20 वर्ष
Answer:- B |
8. 1914 ई० में भगत सिंह किस पार्टी की ओर आकर्षित हए?
(A) नेशनल पार्टी
(B) राष्ट्रवादी पार्टी
(C) स्वतंत्र पार्टी
(D) गदर पार्टी
Answer:- D |
9. चौरीचौरा कांड कब हुआ? .
(A) 1920 ई० में
(B) 1921 ई० में
(C) 1922 ई० में
(D) 1924 ई० में
Answer:- C |
10. भगत सिंह की शहादत कब हुई थी?
(A) 23 मार्च 1931 को
(B) 23 मार्च 1933 को
(C) 23 मार्च 1932 को
(D) 24 मार्च 1934 को
Answer:- A |
11. भगत सिंह, गणेश शंकर विद्यार्थी द्वारा निकाली जानेवाली किस पत्रिका से जुड़े?
(A) प्रताप
(B) दिनमान
(C) संघर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- A |
12. भगत सिंह किसे घृणित तथा कायरतापूर्ण मानते थे?
(A) देश की सेवा
(B) देश से भागना
(C) आत्महत्या
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- C |
13. भगत सिंह को अपने लिए सजा के सम्बन्ध में क्या विश्वास था?
(A) क्षमा का
(B) नम्र व्यवहार का
(C) मृत्युदण्ड का
(D) आजीवन कारावास का
Answer:- C |
14. भगत सिंह ने अपने मित्रों के साथ केन्द्रीय असेंबली में बम कब फेंका था?
(A) 10 अप्रैल, 1929 को
(B) 8 अप्रैल, 1929 को
(C) 16 अप्रैल, 1929 को
(D) 18 अप्रैल, 1930 को
Answer:- B |
15. भगत सिंह का जन्म कब हुआ था?
(A) 28 सितंबर 1907 को
(B) 22 अक्टूबर 1908 को।
(C) 23 मार्च 1910 को
(D) 27 सितंबर 1909 को
Answer:- A |
16. भगत सिंह के चाचा का नाम था
(A) सप्रीत सिंह
(B) अजीत सिंह
(C) गुरप्रीत सिंह
(D) रणजीत सिंह
Answer:- B |
17. “विद्यार्थी और राजनीति’ शीर्षक निबंध किसका लिखा हुआ है?
(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) गुलाब राय
(C) भगत सिंह
(D) दिनकर
Answer:- C |
18. “मैं नास्तिक क्यों हूँ’ यह किसका लेख है?
(A) भगत सिंह का
(B) चंद्रशेखर आजाद का
(C) सुखदेव का
(D) खुदीराम बोस का
Answer:- A |
19. कुलबीर सिंह और कुलतार सिंह भगत सिंह के कौन थे?
(A) चाचा .
(B) मामा
(C) भाई
(D) भतीजा
Answer:- C |
Class 12th Hindi 100 Marks Most vvi Objective, 12th Hindi 100 Marks Question With Answer, 12th Hindi Book 100 Marks ncert, 12th Hindi 100 Marks Objective Question Answer, Hindi 100 Marks 12th Objective, Bihar Board 12th Hindi Exam VVI Question, UP Board 12th Hindi Blue Print Paper, Uttrakhand Board Class 12th Hindi Important Question, 12th Hindi Sampurn Kranti Chapter Objective Question
Bihar Board 100 Marks Hindi Book, 12th Hindi 100 Objective, 12th Hindi 1000 Marks Chapter Wise Question pdf Download, कक्षा 12 हिंदी 100 मार्क्स महत्वपूर्ण प्रशन, 12th Board Hindi 100 Marks VVI Question, 12th Exam Question Answer Hindi 100 Marks Answer Key Bihar Board 10th Class Question
10TH 12TH MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
10th Mobile App | CLICK |
12th Mobile App | CLICK |
12TH BOARD SCIENCE STREAM | |
Physics | CLICK |
Chemistry | CLICK |
Biology | CLICK |
Mathematics | CLICK |
Hindi 100 | CLICK |
English 100 | CLICK |
Hindi 50 | CLICK |
English 50 | CLICK |
Bihar 12th Board 100 Marks Hindi Question VVI Objective Subjective कक्षा 12 हिंदी 100 मार्क्स प्रशन, 12th Hindi Baatchit Chapter Objective Question बातचीत चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन, 12th Hindi Usne Kaha tha Chapter VVI Objective Question, 12th Hindi Sampurn Kranti Chapter Objective Question
कक्षा 12 हिन्दी सम्पूर्ण क्रांति चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi Ardhnarishwar Chapter VVI Objective Question अर्धनारीश्वर चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi Roj Chapter VVI Objective Question, 12th Hindi Ek Lekh Ek Patra Chapter VVI Objective Question – एक लेख और एक पत्र चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव
Guddu Kumar