12th Hindi Sipahi ki Maa Chapter VVI Objectieve Question | सिपाही की माँ चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव
Class 12th – कक्षा 12 वीं
विषय- हिन्दी (Hindi)
8. सिपाही की माँ
लेखक-परिचय – मोहन राकेश
जन्म :- 8 जनवरी 1925 निधन:- 3 दिसंबर 1972
जीवन-परिचय— बीसवीं सदी के उत्तरवर्ती युग के प्रमुख कथाकार एवं नाटककार मोहन राकेश का जन्म 8 जनवरी 1925 को जड़ीवाली गली, अमृतसर (पंजाब) में हुआ। उनके बचपन का नाम मदन मोहन गुगलानी था । इनके पिता करमचंद गुगलानी पेशे से वकील थे तथा साहित्यिक सांस्कृतिक संस्थाओं से भी उनका जुड़ाव था। उनकी माता का नाम बच्चन कौर था। मोहन राकेश ने लाहौर से संस्कृत विषय में एम.ए. किया तथा जालंधर के ओरिएंटल कॉलेज से हिन्दी में एम.ए. किया। पढ़ाई के बाद इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्यापन कार्य किया । 1947 के आस-पास वे मुंबई के एलफिंस्टन कॉलेज में हिन्दी के अतिरिक्त भाषा प्राध्यापक रहे तथा कुछ समय तक डी.ए.वी. कॉलेज, जालंधर में प्रवक्ता पद पर कार्य किया। 1962 में वे ‘सारिका’ नामक पत्रिका के संपादक बने । इसके बाद मृत्युपर्यंत तक उन्होंने स्वतंत्र लेखन किया। 3 दिसंबर 1972 को इनका देहावसान हो गया ।
रचनाएँ→
(क) नाटक— आषाढ़ का एक दिन (1958), लहरों के राजहंस (1963), आधे अधूरे (1969)
(ख) उपन्यास— अंधेरे बंद कमरे (1961), न आनेवाला कल (1970), अंतराल ( 1972 ) ।
(ग) कहानी संग्रह —इंसान के खंडहर (1950), नए बादल (1957), जानवर और जानवर (1958); एक और जिंदगी (1961), फौलाद का आकाश (1972), वारिस ( 1972 ) ।
(घ) यात्रा वृत्तांत — आखिरी चट्टान तक ।
(ङ) लेख निबंध— परिवेश, रंगमंच और शब्द, कुछ और अस्वीकार, नई निगाहों के सवाल, बकलमखुद
(च) अनुवाद — अभिज्ञानशाकुंतलम, मृच्छकटिकम्, एक औरत का चेहरा ।
(छ) जीवनी संकलन —समय सारथी इसके अतिरिक्त उनके निधनोपरांत ‘मोहन राकेश की डायरी’ प्रकाशित हुई ।
साहित्यिक विशेषताएँ — मोहन राकेश ‘नई कहानी’ के प्रमुख हस्ताक्षर थे। नाटक के क्षेत्र में उन्हें जयशंकर प्रसाद के बाद सबसे बड़ी प्रतिभा माना जाता है । हिन्दी का आधुनिक रंगमंच उन्हें अपना प्रमुख प्रेरणा पुरुष मानता है । इनके नाटकों की परिकल्पना अत्यन्त ठोस, जटिल तथा नवीन है। मोहन राकेश ने हिन्दी नाटक को अंधेरे बंद कमरों से बाहर निकालकर युगों के रोमानी ऐंद्रजालिक सम्मोहन से उबारा तथा उसे एक नए दौर के साथ जोड़ा।
भाषागत विशेषताएँ— मोहन राकेश का भाषा शिल्प अद्भुत है। इनकी भाषा में भावानुकूलता, प्रसंगानुकूलता, चित्रात्मकता, सरलता, सहजता, प्रवाहमयता आदि गुण विद्यमान हैं। ये भाषा का निर्माण बहुत सहजता के साथ करते हैं। मोहन राकेश का भाषा शिल्प विश्वस्तरीय है। इनकी भाषा साहित्य की किसी भी विधा में दुरुह या बोझिल नहीं दिखती।
प्रस्तुत एकांकी मोहन राकेश की पुस्तक ‘अंडे के छिलके’ तथा अन्य एकांकी से ली गई है। इस मार्मिक एकांकी में एक मध्यवर्गीय माँ-बेटी का कथानक दिया गया है जिनके घर का इकलौता लड़का युद्ध में गया हुआ है। पूरे घर की आशाएँ उसके लौटने पर टिकी हुई हैं। माँ सोचती है कि बेटा फौज से पैसे कमाकर लौटेगा तथा अपनी बहन की शादी करेगा। उनके मन की यह आशा अनेक रंग-रूप ग्रहण करती है। घटनाक्रम का मार्मिक एवं हृदयस्पर्शी चित्रण पाठक के मन पर स्थायी प्रभाव छोड़ता है ।
1. मोहन राकेश के बचपन का क्या नाम था?
(A) मदन मोहन मुगलानी
(B) कृष्णमोहन मुगलानी
(C) राधाकृष्ण मुगलानी
(D) रामकृष्ण मुगलानी
Answer:- A |
2. ‘मुन्नी’ कौन थी?
(A) सुखनी की बेटी
(B) रजनी की बेटी
(C) शिवनी की बेटी
(D) बिशनी की बेटी
Answer:- D |
3. “सिपाही की माँ’ एकांकी की कथावस्तु है-
(A) निम्न मध्यम वर्ग की
(B) उच्च वर्ग की
(C) उच्च मध्यम वर्ग की
(D) निम्न वर्ग की
Answer:- A |
4. ‘सिपाही की माँ’ एकांकी की बिशनी चारपाई के पास मोढ़े पर बैठी क्या करती दिखाई देती है?
(A) सूत कातती
(B) स्वेटर बुनती
(C) चटाई बुनती
(D) चावल चुनती
Answer:- A |
5. रंगून कहाँ है?
(A) नेपाल में
(B) वर्मा में
(C) जापान में
(D) चीन में
Answer:- B |
6. मोहन राकेश रचित नाटक संग्रह है-
(A) उत्तर प्रियदर्शी
(B) पहला राजा
(C) सत्य हरिश्चंद्र
(D) आषाढ़ का एक दिन
Answer:- D |
7. ‘सिपाही की माँ’ एकांकी के लेखक कौन है?या, ‘सिपाही की माँ’ के रचनाकार है
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) मोहन राकेश
(C) नामवर सिंह
(D) उदय प्रकाश
Answer:- B |
8. “विशनी’ किस एकांकी की पात्रा है?
(A) पैर तले की जमीन
(B) लहरों के राजहंस
(C) आधे अधूरे
(D) सिपाही की माँ
Answer:- D |
9. मानक की माँ का नाम क्या है?
(A) कुंती
(B) मुन्नी
(C) बिशनी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- C |
10. मानक किस युद्ध में सिपाही के रूप में लड़ने वर्मा गया है?
(A) प्रथम विश्व युद्ध
(B) द्वितीय विश्व युद्ध
(C) कारगिल का युद्ध
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- B |
11. मोहन राकेश किस पत्रिका के सम्पादक रहे?
(A) सारिका
(B) सरिता
(C) स्मारिका
(D) इनमें कोई नहीं
Answer:- A |
12. डाक गाड़ी के पीछे चिट्ठी के लिए कौन जाती है?
(A) बिशनी
(B) मुन्नी
(C) कुन्ती
(D) इनमें कोई नहीं
Answer:- B |
13. तेरह दिनों तक हमलोग भूखे-प्यासे जंगली रास्ते में चलते रहे है, यह किसने कहा है?
(A) कुंती
(B) चौधरी
(C) इसाई लड़की
(D) दीन
Answer:- C |
14. किसकी माँ पागल हो गयी है?
(A) मानक की
(B) सिपाही की
(C) चौधरी की ।
(D) दीनू की
Answer:- B |
15. मुन्नी किस दिन मानक की चिट्ठी के आने की भविष्यवाणी करती है?
(A) बुधवार को
(B) बृहस्पतिवार को
(C) सोमवार को
(D) मंगलवार को
Answer:- D |
16. कौन कहता है? “मैं इसकी लाश ले जाकर चील और कौओं के आगे डाल दूंगा।”
(A) मानक
(B) सिपाही
(C) दीनू
(D) चौधरी
Answer:- B |
17. किस पाठ में यह उद्धरण आया है? “फौजी वहाँ लड़ने के लिए हैं, वे भाग नहीं सकते। जो फौज छोड़कर भागता है, उसे गोली मार दी जाती है ………”
(A) हँसते हुए मेरा अकेलापन
(B) ‘प्रगीत’ और समाज
(C) सिपाही की माँ
(D) ओ सदानीरा
Answer:- C |
18. मोहन राकेश का जन्म कब हुआ था?
(A) 8 जनवरी 1925 को
(B) 18 फरवरी 1930 को
(C) 20 जनवरी 1926 को
(D) 14 जनवरी 1931 को
Answer:- A |
19. “सिपाही की माँ’ किस एकांकी संग्रह से लिया गया है?
(A) ऊसर
(B) भोर का तारा
(C) रेशमी टाई
(D) अंडे के छिलके तथा अन्य एकांकी
Answer:- D |
20. मुन्नी और मानक की माँ का नाम है
(A) कृष्णा
(B) किशनी
(C) बिशनी
(D) विमली
Answer:- C |
21. “सिपाही की माँ’ एकांकी के अनुसार लड़ाई कहाँ हो रही है?
(A) लाहौर में
(B) बर्मा में
(C) बंगाल में
(D) जापान में
Answer:- B |
22. ‘सिपाही की माँ’ एकांकी में कुंती कौन है?
(A) बिशनदेई की बहन
(B) सिपाही की माँ
(C) पड़ोसिन
(D) मुन्नी की मौसी
Answer:- C |
Class 12th Hindi 100 Marks Most vvi Objective, 12th Hindi 100 Marks Question With Answer, 12th Hindi Book 100 Marks ncert, 12th Hindi 100 Marks Objective Question Answer, Hindi 100 Marks 12th Objective, Bihar Board 12th Hindi Exam VVI Question, UP Board 12th Hindi Blue Print Paper, Uttrakhand Board Class 12th Hindi Important Question, 12th Hindi Sampurn Kranti Chapter Objective Question
Bihar Board 100 Marks Hindi Book, 12th Hindi 100 Objective Question, 12th Hindi 1000 Marks Chapter Wise Question pdf Download, कक्षा 12 हिंदी 100 मार्क्स महत्वपूर्ण प्रशन, 12th Board Hindi 100 Marks VVI Question, 12th Exam Question Answer Hindi 100 Marks Answer Key Bihar Board 10th Class Question, 12th Hindi O Sadanira Chapter VVI Objective Question
10TH 12TH MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
10th Mobile App | CLICK |
12th Mobile App | CLICK |
12TH BOARD SCIENCE STREAM | |
Physics | CLICK |
Chemistry | CLICK |
Biology | CLICK |
Mathematics | CLICK |
Hindi 100 | CLICK |
English 100 | CLICK |
Hindi 50 | CLICK |
English 50 | CLICK |
Bihar 12th Board 100 Marks Hindi Question VVI Objective Subjective कक्षा 12 हिंदी 100 मार्क्स प्रशन, 12th Hindi Baatchit Chapter Objective Question बातचीत चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन, 12th Hindi Usne Kaha tha Chapter VVI Objective Question, 12th Hindi Sampurn Kranti Chapter Objective Question
कक्षा 12 हिन्दी सम्पूर्ण क्रांति चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi Ardhnarishwar Chapter VVI Objective Question अर्धनारीश्वर चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi Roj Chapter VVI Objective Question, 12th Hindi Ek Lekh Ek Patra Chapter VVI Objective Question – एक लेख और एक पत्र चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi O Sadanira Chapter VVI Objective Question ओ सदानीरा चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi Sipahi ki Maa Chapter VVI Objectieve Question सिपाही की माँ चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव