12th Biology Question

Class 12th Exam Biology VVI Objective Type Question जीव एवं समष्टियाँ Chapter in Hindi


13. जीव एवं समष्टियाँ


1. प्रतिजैविकी प्रतिरोधी जीवाणु का प्रादुर्भाव इनमें से किसका उदाहरण है ? 

(A) अनुकूली विकिरण

(B) ट्रांसडक्शन 

(C) किसी समुदाय में पूर्वस्थित विभिन्नता

(D) अपसारी क्रम विकास

Answer :- (C)

2. DNA को देखने के लिए प्रयोग में लाया जाता है : 

(A) इथीडियम ब्रोमाइड

(B) एनीलीन ब्लू

(C) सेक्रेनीन 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (A)

3. निम्न में से अकार्बनिक पदार्थों का प्रयोग करते हैं : 

(A) स्वपोषी 

(B) अपघटक

(C) मृतोपजीवी 

(D) विषमपोषी

Answer :- (A)

4. अत्यधिक निक्षालन के फलस्वरूप Fe तथा AI धनी मृदा कहलाती है : 

(A) लेटेराइट 

(B) अपघटक

(C) मृतोपजीवी 

(D) विषमपोषी

Answer :- (A)

5. आयु संरचना का ज्यामितीय निरूपण किसकी विशिष्टता है ? 

(A) जैविक समुदाय

(B) समष्टि 

(C) भूदृश्य 

(D) पारितत्र 

Answer :- (B)

6. चरम समुदाय किस क्षेत्र में पाया जाता है ? 

(A) संतुलित क्षेत्र में

(B) संक्रमण क्षेत्र में

(C) नग्न भूमि

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (A)

7. किसी जाति के कार्य क्षेत्र वाला आवास इसका बनाता है : 

(A) स्थलाकृति 

(B) पोषण स्तर

(C) बाउण्डरी 

(D) पर्यावरणीय निके

Answer :- (D)

8. अधिकतम वृद्धि दर पाई जाती है : 

(A) लेग अवस्था में

(B) एक्सपोनेन्शियल अवस्था में 

(C) स्थिर अवस्था में

(D) सेनीसेन्ट अवस्था में

Answer :- (B)

9. निम्न में से किस आवास में मृदा सतह का दैनिक तापमान अत्यधिक बदलता है :

(A) झाड़ी स्थल 

(B) वन

(C) रेगिस्तान 

(D) ग्रास स्थल

Answer :- (C)

10. विज्ञान. जो आनुवंशिकी को पर्यावरण से जोड़ती है : 

(A) पारिस्थितिकी

(B) पारिकार्यिकी 

(C) जीइकोलॉजी

(D) आनुवंशिकी

Answer :- (C)

11. सर्दियों के दौरान जन्तु अक्रिय हो जाते हैं यह कहलाता है :

(A) वातानुकूलन 

(B) शीतनिष्क्रियता

(C) ग्रीष्म निष्क्रियता

(D) अनुकूलन

Answer :- (B)

12. ओजोन परत किस प्रकार की किरणों से जैवमण्डल की रक्षा करती है:

(A) इन्फ्रा रेड-किरणों से

(B) अल्ट्रावायलेट किरणों से 

(C) एक्स-किरणों से

(D) गामा किरणों से

Answer :- (B)

13. कवक मूल उदाहरण है : 

(A) अपघटक

(B) अन्तःपरजीविता 

(C) सहजीवी संबंध

(D) बाह्य परजीविता

Answer :- (C)

14. अधिक लवण सान्द्रता वाली क्षारीय मृदा में उगने वाले पौधे होते हैं :

(A) मरुद्भिदी 

(B) लवणोद्भिद

(G) शैलोद्भिदी 

(D) जलोद्भिदी

Answer :- (B)

15. पौधे, जो जलीय वातावरण में नहीं पाए जाते हैं, है : 

(A) हाइड्रीला 

(B) ट्रापा

(C) नीलंबो 

(D) बबूल

Answer :- (D)

16. कौन-सा पौधा मैंग्रोव क्षेत्र में पाया जाता है? 

(A) राइजोफोरा 

(B) बबूल

(C) चीड़ 

(D) टेक्टोना 

Answer :- (A)

17. वायु द्वारा स्थानान्तरित मृदा होती है : 

(A) ऐलुवियल 

(B) ग्लैसियव

(C) कोलुवियल 

(D) इयोलिन 

Answer :- (D)

18. जैव व्यवस्था में सबसे सुस्पष्ट इकाई को क्या कहते हैं? 

(A) कोशिका 

(B) ऊतक

(C) अंक 

(D) जीव 

Answer :- (D)

19. किन कारणों से आबादी सदा परिवर्तनशील होते हैं ? 

(A) भौतिक 

(B) जैविक 

(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (C)

20. आबादी के अध्ययन में किन कारकों का ध्यान जरूरी है? 

(A) सदस्यों की संख्या तथा प्रकार

(B) निश्चित क्षेत्र का प्रकार

(C) निश्चित समय

(D) उपर्युक्त सभी 

Answer :- (D)

21. हवा के वेग को किस यंत्र द्वारा मापा जाता है ? 

(A) एनोमोमीट

(B) हाइड्रोमीटर 

(C) लैक्टोमीटर 

(D) फोटोमीटर 

Answer :- (A)

22. 11 जुलाई को मनाया जाता है : 

(A) विश्व जनसंख्या दिवस

(B) तम्बाकू निषेध दिवस

(C) विश्व पर्यावरण दिवस

(D) विश्व स्वास्थ्य दिवस 

Answer :- (A)

23. मरुदभिदी अनुकूलन का उदाहरण कौन-सा है ? 

(A) मॉस

(B) जिनिया

(C) गुलाब

(D) नागफनी 

Answer :- (D)

24. मानव जनसंख्या का अध्ययन कहलाता है : 

(A) साइकोलॉजी

(B) डेमोग्राफी 

(C) बायोग्राफी 

(D) कैलोग्राफी

Answer :- (B)

25. पौधे जो चट्टानों पर उगते हैं, कहलाते हैं : 

(A) ऑक्सेलोफाइट

(B) लिथोफाइट 

(C) ऐरियोफाइट

(D) हेलोफाइट

Answer :- (B)

26, मॉस का पौधा शुष्क वातावरण में अपना जीवन-चक्र पूर्ण नहीं कर सकता हैं, क्योंकि : 

(A) पानी की कमी के कारण

(B) बाह्य निषेचन के कारण

(C) पानी की अधिकता के कारण

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer :- (A)

27. छिपे हुए रन्ध्र किसमें होते हैं ? 

(A) जलोद्भिद् 

(B) स्थलोििद्भद्

(C) सामेद्भिद्

(D) ओपसेनोफाइट्स

Answer :- (B)

28. आयु रचना की रेखीय प्रदर्शन किसका लक्षण है? 

(A) भूमि अपरदन

(B) पारिस्थितिकी 

(C) जैव समुदाय

(D) जनसंख्या

Answer :- (D)

29. टिड्डा क्या है? 

(A) उत्पादक 

(B) प्राथमिक उपभोक्ता

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (C)

30. जनसंख्या अधिक होने से क्या होता है ?

(A) आय में कमी

(B) जमीन में कमी

(C) खनिज पदार्थ की कमी

(D) इनमें से सभी

Answer :- (D)


12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi, 12th Biology Objective Questions and Answers in English 2021, 12th Biology Objective Questions and Answers pdf in English, Chemistry Objective question 12th 2021, Bihar Board 12th Biology Objective Question Sexual Reproduction in Flowering Plants Chapter, 12th Biology ka objective question 2021, Biology ka objective question 12th, BSEB 12th Biology Most VVI Objective MCQ Question Chapter Wise जैव प्रौधोगिकी: सिद्धांत व् प्रक्रम 


12th biology objective questions and answers in English 2020, 12th biology objective, Class 12th Biology Most VVI MCQ Objective Chapter Wise Question in English on New Pattern, BSEB Inter Exam 2021 Biology Objective Question Set10th board, Class 12th Exam Science Stream Biology VVI Objective Type Question Ecosystem Chapter, Class 12th Exam Biology Objective MCQ Question Chapter Wise in English, Class 12th Exam Biology VVI Objective Type Question जीव एवं समष्टियाँ Chapter in Hindi 


IMPORTANT LINKS –

10TH 12TH  MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
10th Mobile App CLICK
12th Mobile App CLICK
12TH BOARD SCIENCE STREAM
Physics CLICK
Chemistry  CLICK
Biology CLICK
Mathematics  CLICK
Hindi 100  CLICK
English 100  CLICK

Class 12th Biology VVI Objective Question in Hindi Sexual Reproduction in Flowering Plants Chapter, BSEB Inter Exam Biology Chapter wise Objective Question New Pattern, Bihar Board 12th Biology Objective Question Sexual Reproduction in Flowering Plants Chapter, Class 12th Exam Biology VVI Objective Question Human Reproduction Chapter, 12th Board Exam Biology Most VVI MCQ Question Reproductive Health Chapter,


Class 12th Board Exam Biology Important Chapter Wise MCQ Question in Hindi ,BSEB Inter Exam Biology Important MCQ Question Evolution Chapter in Hindi , Class 12th Biology VVI Objective MCQ Human Health and Diseases Chapter in Hindi , Class 12th Exam Biology Chapter Wise Objective MCQ Question in Hindi, Class 12th Biology Most VVI MCQ Objective Chapter Wise Question in Hindi on New Pattern, BSEB Inter Exam Biology Chapter Wise Objective MCQ Question in Hindi


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *