12th Hindi 50 Marks

कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 50 मार्क्स हिंदी गौरा चैप्टर का पूरा  ऑब्जेक्टिव प्रशन उत्तर लेटेस्ट पैटर्न पर, 12th Exam  50 Marks Hindi Gaura गौरा Chapter VVI Objective Question

12th Exam bihar board Hindi Gaura गौरा Chapter VVI Objective Question


>> BIHAR BOARD 12TH EXAM 2020 ALL SUBJECT MODEL SET PAPER WITH  LATTEST PATTERN CLICK HERE 


1. ‘गौरा’ क्या है ? 

(A) कविता

(B) कहानी

(C) लेख

(D) उपन्यास


2. ‘गौरा’ किसकी रचना है

(A) विमल कुमार 

(B) महादेवी वर्मा 

(C) प्रेमचंद 

(D) रामवृक्ष बेनीपुरी


3. महादेवी वर्मा का जन्म ………. को हुआ। 

(A) 30 मार्च, 1907 ई.

(B) 26 मार्च, 1907 ई. 

(C)28 मार्च, 1908 ई.

(D) 28 मार्च, 1908 ई.


 4. महादेवी वर्मा का निधन … …….. को हुआ। 

(A) 11 सितम्बर, 1987 ई.

(B) 11 अक्टूबर, 1987 ई. 

(C) 20 अप्रैल, 1989 ई.

(D) 30 मार्च, 1907 ई.


S.N 12TH ENGLISH 100 MARKS OBJECTIVE
 1 Indian Civilization and Culture – (Mahatma Gandhi)
 2 Bharat is My Home – (Dr. Zakir Hussain) 
 3 A Pinch of Snuff – (Manohar Malgaonkar) 

5. ‘आधुनिक मीरा’ किन्हें कहा गया

(A) सुभद्रा कुमारी चौहान

(B) महादेवी वर्मा

(C) नन्दिनी साहु 

(D) सरोजिनी नायडू 


6. ………. महादेवी वर्मा की छोटी बहन है। 

(A) श्यामा

(B) गौरा

(C) नीरजा

(D) रश्मि


7. लेखिका ने गौरा को ………. से प्राप्त किया था। 

(A) ग्वाला

(B) छोटी बहन

(C) पंडितजी

(D) पड़ोसी 


8. लेखिका के शब्दों में गौरा-नामक गाय ………. के साँचे में तराशी हर्ड थी।

(A) इटैलियन मार्बल 

(B) मरियाना मार्बल

(C) मकराना मार्बल 

(D) मर्फी मार्बल


9. ……… ने कहा, ‘गाय करुणा की कविता है। 

(A) महादेवी वर्मा 

(B) मदन मोहन मालवीय

(C) महात्मा गाँधी 

(D) श्यामा


10. ……….. ने स्वार्थ में गौरा की हत्या कर दी। 

 (A) ग्वाला

(B) नौकर 

(C) डॉक्टर

(D) पुजारी


11. लालमणि कौन था ?

(A) डॉक्टर . 

(B) ग्वाला

(C) गौरा का बछड़ा

(D) नौकर


12. गौरा की अस्वस्थता का कारण उसे ………. खिलाना था। 

(A) जहर

(B) सूई

(C) ज्यादा

(D) कम


13. सूई की बात पता चलने पर कौन गायब हो गया? 

(A) डॉक्टर

(B) लालमणि 

(C) ग्वाला

(D) गौरा 


14. कई-कई सेर ……… का रस गौरा को पिलाया जाता । 

 (A) अंगूर 

(B) सेव 

(C) नारंगी

(D) मौसम्मी


15. गौरा की मृत्यु ……… में हुई। 

(A) शाम 

(B) रात

(C) ब्रह्ममुहूर्त 

(D) दिन 


16. ग्वाले के मन में यह भावना घर कर गई, कि ……… के कारण ही उसका दूध का धंधा बन्द हो गया है।

(A) महादेवी वर्मा 

(B) श्यामा

(C) गौरा 

(D) लालमणि


17. …….. के सबसे हिलमिल जाने से अन्य पशु-पक्षी अपनी लघुता … और उसकी विशालता का अन्तर भूल गये। 

(A) गौरा

(B) श्यामा

(C) गोपालक

(D) लालमणि


18. नीहार, रश्मि, नीरजा, सांध्यगीत, दीपशिखा की रचना किसने की? 

(A) प्रेमचंद 

(B) महादेवी वर्मा 

(C) सुमित्रानंदन पंत

(D) रामवृक्ष बेनीपुरी


S.N 12TH HINDI 50 MARKS  OBJECTIVE
 1 मंगर – (रामवृक्ष बेनीपुरी)
 2 पंच परमेश्वर – (प्रेमचंद
 3 गौरा – (महादेवी वर्मा)
 4 कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर – (हजारी प्रसाद दिवेदी) 
 5 ठिठुरता हुआ गणतंत्र – (हरिशंकर परसाई) 
पद्ध खंड 
 6 दोहे – (रहीम) 
 7 जीवन – सन्देश (रामनरेश त्रिपाठी)
 8 भारत माता ग्रामवासिनी – (सुमित्रा नंदा पन्त) 
 9 हिमालय का सन्देश – (रामधारी सिंह दिनकर) 
 10  सुंदर का ध्यान कहीं सुन्दर – (गोपाल सिंह नेपाली) 
 11 जीवन का झरना – (आरसी प्रसाद सिंह) 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *