12th Hindi 100 Marks

कक्षा 12 हिंदी ऑब्जेक्टिव प्रशन हिंदी 100 मार्क्स ऑब्जेक्टिव 12th Inter Hindi vvi Objective

पद : सूरदास” चैप्टर हिंदी 100 मार्क्स ऑब्जेक्टिव प्रशन 


1. ‘सूर सूर, तुलसी ससि, उड्गन, केसवदास। अब के कवि खद्योत सम, जहँ तँह करत प्रकास।।’ इस दोहे में किसे सर्वश्रेष्ठ कवि कहा गया है?

(A) सूरदास 

(B) तुलसीदास

(C) केशवदास 

(D) जायसी 

Answer ⇒ A

2. सूरदास का जन्म कब हुआ था? 

(A) 1477 (अनुमानित)

(B) 1478 (अनुमानित)

(C) 1479 (अनुमानित)

(D) 1480 (अनुमानित)

Answer ⇒ B

3. सूरदास का निधन कब हुआ था? 

(A) 1581

(B) 1582

(C) 1583

(D) 1584

Answer ⇒ C

4. सूरदास का जन्म कहाँ हुआ था? 

(A) बनारस के निकट ‘पीटी’ नामक ग्राम

(B) पंजाब के निकट ‘सीटी’ नामक ग्राम

(C) हरियाणा के निकट ‘पीही’ नामक ग्राम 

(D) दिल्ली के निकट ‘सीही’ नामक ग्राम

Answer ⇒ D

5. खाली जगह को भरें 

‘कछुक खात कछु धरनि गिरावत …….. निरखति नंद-रानियाँ। 

(A) सुन्दरता

(B) रूप

(C) छवि

(D) सकल

Answer ⇒ C

6. सूरदास की अभिरुचि किस काम में थी? 

(A) पर्यटन 

(B) सत्संग

(C) कृष्णभक्ति एवं वैराग्य

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

7. सूरदास के दीक्षागुरु कौन थे? 

(A) महाप्रभु बल्लभाचार्य

(B) महाप्रभु रामानन्दाचार्य

(C) रामानन्द 

(D) विट्ठलनाथ

Answer ⇒ A

8. सूरदास का व्यक्तित्व कैसा था? 

(A) जन्म से अंधे या बड़े होने पर दोनों आँखें जाती रहीं

(B) मृदुल, विनम्र, निरभिमानी, भावुक

(C) अन्तर्मुखी स्वभाव के विरक्त महात्मा

(D) उपर्युक्त सभी 

Answer ⇒ D

9. सूरदास की कृतियों के नाम बताएँ 

(A) सूरसागर

 (B) राधारसकेलि, सूरसारावली 

(C) साहित्य लहरी

 (D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

10. सूरदास किस काल के कवि थे? 

(A) मध्यकाल

(B) आधुनिक काल

(C) आदिकाल 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

11. ब्रजभाषा की विशेषता क्या थी? 

(A) कोमलता 

(B) लालित्य

(C) माधुर्य 

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

12. सूर के काव्य के तीन प्रधान विषय क्या हैं? 

(A) विनय-भक्ति

(B) वात्सल्य 

(C) प्रेम-शृंगार

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

13. सूरदास के ‘पद’ किस पुस्तक से लिए गए हैं? 

(A) सूरसागर 

(B) साहित्यलहरी

(C) राधारसकेलि

(D) सर सारावली 

Answer ⇒ A

14. खाली जगह को भरें— 

‘सूरदास जब अपने प्रिय विषय का वर्णन शुरू करते हैं तो मानो ……… हाथ जोड़कर उनके पीछे दौड़ा करता है।

(A) छंद शास्त्र

(B) अलंकारशास्त्र

(C) उपमाशास्त्र 

(D) रूपकशास्त्र 

Answer ⇒ B

15. सूरदास ने शिक्षा कैसे ग्रहण की? 

(A) स्वाध्याय द्वारा ज्ञानार्जन

(B) काव्य रचना एवं संगीत का विशद ज्ञान एवं अभ्यास

(C) विशाल लोकज्ञान

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

पद : तुलसीदास चैप्टर हिंदी 100 मार्क्स ऑब्जेक्टिव प्रशन 


1. ‘कविता करके तुलसी न लसे, कविता लसी पा तुलसी की कला।’ -ये पंक्तियाँ किसको अमर बनाती हैं?

(A) तुलसीदास एवं कविता को

(B) कबीरदास एवं सूरदास को

(C) सूरदास एवं तुलसीदास को

(D) जायसी एवं कबीर को 

Answer ⇒ A

2. तुलसीदास का जन्म कब हुआ था? 

(A) 1542

(B) 1543

 (C) 1544

(D) 1545

Answer ⇒ B

3. तुलसीदास का जन्म कहाँ हुआ था? 

(A) राजापुर, बंगाल

(B) राजापुर, बेलीरोड, पटना, बिहार

(C) राजापुर, बाँदा, उत्तर प्रदेश

 (D) राजापुर, मध्य प्रदेश 

Answer ⇒ C

4. तुलसीदास का मूल नाम क्या था? 

(A) राधाबोला 

(B) कृष्णबोला

(C) सीताबोला 

(D) रामबोला 

Answer ⇒ D

5. तुलसीदास के माता-पिता का क्या नाम था? 

(A) हुलसी एवं आत्माराम दुबे

(B) लसी एवं आत्मा दुबे

(C) कुलफी एवं परमात्मा दुबे

(D) राबड़ी एवं परमात्मा दुबे 

Answer ⇒ A

6. तुलसीदास की पत्नी का क्या नाम था? 

(A) स्वर्णावली

(B) रत्नावली

(C) अलंकारवली

(D) कनकवली 

Answer ⇒ D

7. तुलसीदास के दीक्षा-गुरु कौन थे? 

(A) रामानन्दाचार्य 

(B) बल्लभाचार्य

(C) नरहरिदास

(D) रामानन्द 

Answer ⇒ C

8. खाली जगह को भरें 

‘पेट भरि तुलसिहि जेंवाइय ……….. सुधा सुनाजु।’ 

(A) भागति

(B) भक्ति

(C) भगति

(D) आवति

Answer ⇒ C

9. तुलसीदास को शिक्षा कहाँ से मिली? 

(A) चारों वेद, षड्दर्शन

(B) इतिहास, पुराण

(C) स्मृतियाँ, काव्य

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

10. तुलसीदास ने घर का परित्याग क्यों किया?

(A) पत्नी की फटकार से

(B) पत्नी के प्रेम से

(C) पत्नी के साथ प्रगाढ़ प्रेम से

 (D) पत्नी में आसक्ति से

Answer ⇒ A

11. तुलसीदास का स्वामी निवास किस जगह था? 

(A) मथुरा में

 (B) काशी में 

(C) वृन्दावन में

(D) इनमें से कहीं नहीं

Answer ⇒ B

12. तुलसीदास का व्यक्तित्व कैसा था? 

(A) विनम्र 

(B) गंभीर और शांत स्वभाव

(C) मुभाषी 

(D) उपर्यक्त सभी

Answer ⇒ D

13. खाली जगहों को भरें 

‘नाम लै भरै …….. एक प्रभु-दासी-दास कहाइ।’

(A) उदर 

(B) नजर

(C) श्रवणेन्द्रिय

(D) स्पर्शेन्द्रिय

Answer ⇒ A

14. तुलसीदास के शिक्षा गुरु कौन थे? 

(A) रामानन्दाचार्य

(B) तुलसी के दुश्मन, तत्कालीन पंडित

(C) तुलसी की पत्नी

(D) शेष सनातन, काशी के विद्वान 

Answer ⇒ D

S.N 12TH HINDI 100 MARKS OBJECTIVE
 1 बातचीत – (बालकृष्ण भट्ट) 
 2 उसने कहा था – (श्री चंद्रधर शर्मा गुलेरी)
 3 सपूर्ण क्रांति – (जयप्रकाश नारायण) 
 4 अर्धनारीश्वर – (रामधारी सिंह दिनकर) 
 5 रोज – (सचिदानन्द हीरानंद वात्स्यान ‘अज्ञेय)
 6 एक लेख और एक पत्र – (भगत सिंह)
 7 ओ सदानीरा – (जगदीश चन्द्र माथुर) 
 8 सिपाही की माँ – (मोहन प्रकाश) 
 9 प्रगीत और समाज – (नामवर सिंह)
 10 जूठन – (ओमप्रकाश वाल्मीकि) 
 11 हँसते हुए मेरा अकेलापन – (मलयज)
 12 तिरिछ – (उदय प्रकाश) 
 13 शिक्षा – (जे. कृष्णमूर्ति) 

10TH 12TH MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
10th Mobile App CLICK
12th Mobile App CLICK
12TH BOARD SCIENCE STREAM
Physics  CLICK
Chemistry  CLICK
Biology  CLICK
Mathematics  CLICK
Hindi 100  CLICK
English 100  CLICK
Hindi 50  CLICK
English 50  CLICK

One Reply to “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *