Class 12th Board Exam Hindi 50 Marks Model Set 7 महत्वपूर्ण VVI ऑब्जेक्टिव प्रशन उत्तर लेटेस्ट न्यू पैटर्न पर
12th bihar Board Exam Hindi 50 Marks Model Set question
1. ‘घनश्याम’ कौन समास है?
(A) द्विगु
(B) तत्पुरूष
(C) कर्मधारय
(D) द्वन्द्व
2. ‘पाप-पुण्य’ कौन समास है?
(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) तत्पुरूष
(D) कर्मधारय
3. रामनरेश त्रिपाठी की कविता ‘जीवन-संदेश’ किस पुस्तक से ली गयी है?
(A) मिलन
(B) पथिक
(C) स्वप्न
(D) कौमुदी .
4. “लहूलुहान समाजवाद टीले पर खड़ा है।’ यह उक्ति किसकी है?
(A) रामवृक्ष बेनीपुरी
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) महादेवी वर्मा
(D) हरिशंकर परसाई
5. ‘सेनापति’ में कौन-सा समास है?
(A) बहुब्रीहि
(B) द्वन्द्व
(C) तत्पुरूष
(D) कर्मधारय
6. भारतमाता के लिए प्रयुक्त हुआ है
(A) उदासिनी
(B) प्रवासिनी
(C) निवासिनी
(D) इनमें सभी
7. “हिमालय का संदेश’ किसकी रचना है?
(A) रामनरेश त्रिपाठी
(B) दिनकर
(C) नेपाली
(D) पंत
8. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ किस काल के कवि हैं?
(A) भक्तिकाल
(B) रीतिकाल
(C) आदिकाल
(D) आधुनिक काल
9: भारत किस रूप में यहाँ के लोगों को रागमुक्त करता है?
(A) स्वप्न
(B) विचार
(C) कल्पना
(D) इनमें से कोई नहीं
10. भारत में किया जानेवाला त्याग कैसा होता है?
(A) माधुर्यरहित
(B) माधुर्यपूर्ण
(C) निष्काम
(D) इनमें से कोई नहीं
11: “सुन्दर का ध्यान कहीं सुन्दर’ शीर्षक गीत के लेखक हैं
(A) रहीम
(B) सुमित्रानन्दन पंत
(C) गोपाल सिंह ‘नेपाली’
(D) रामनरेश त्रिपाठी
12. ‘गौरा’ रेखाचित्र में किसका रेखा-चित्र प्रस्तुत हुआ है?
(A) हिरण का
(B) गौरा गाय का
(C) लालमणि का
(D) इनमें से कोई नहीं
13. ‘मंगर’ के लेखक है
(A) रामवृक्ष बेनीपुरी
(B) प्रेमचन्द
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) महादेवी वर्मा
14. महादेवी वर्मा का जन्म कब हुआ था?
(A) 1905 ई. में
(B) 1907 ई. में
(C) 1912 ई. में
(D) इनमें से कोई नहीं
15. गौरा किस विधा की रचना है? .
(A) कविता
(B) कहानी
(C) रेखाचित्र
(D) इनमें से कोई नहीं
16. “रंगा सियार होना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) मित्र होना
(B) स्वार्थी होना
(C) धूर्त होना
(D) बातूनी होना
17. ‘सेनापति’ का लिंग निर्णय करें- .
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
18. “उल्लास’ का लिंग निर्णय करें
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग.
(D) इनमें से कोई नहीं
19. गवेषणा का संधि-विच्छेद है
(A) गव + एषणा
(B) गौ + एषणा
(C) गो + एषणा
(D) गऊ + एषणा
20. ‘घर’ का पर्यायवाची है
(A) सरोवर
(B) गेह
(C) गुफा
(D) पर्वत
21. ‘कृत्रिम’ का विलोम है-–
(A) असली
(B) स्वाभाविक
(C) निर्मित
(D) प्राकृतिक
22. ‘गीदड़ भभकी देना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) डींग हाँकना
(B) झूठा डर दिखाना
(C) बढ़ा–चढ़ाकर बताना
(D) क्षमता से बाहर कार्य करना
23. ‘गुड़ गोबर करना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) अच्छी चीज को बुरा कहना
(B) मजा किरकिरा करना
(C) अच्छा और बुरा मिलना
(D) इनमें से कोई नहीं
24. यशोभिलाषी का संधि-विच्छेद है
(A) यशो + अभिलासी
(B) यशः + अभिलाषी
(C) यशः + भिलाषी
(D) यश + अभिलाषी
25. ‘ब्राह्मण’ का पर्यायवाची है
(A) द्विज
(B) चन्द्रमा
(C) क्षत्रिय
(D) केश
26. ‘जाति’ का विशेषण है
(A) जाती
(B) जातीय
(C) जन्म
(D) जन्तव
27. ‘कायर’ का विलोम है
(A) निडर
(B) अक्रोध
(C) कोमल
(D) डरपोक
28. “सोना’ का लिंग-निर्णय करें
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
29. ‘अग्नि’ का लिंग-निर्णय करें
(A) स्त्रीलिंग
(B) उभयलिंग
(C) पुल्लिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
30. “प्रशंसा का विलोम है
(A) कष्ट
(C) आरोप
(B) दोष
(D) निन्दा
उप्पर दिए हुए प्रशन को विस्तार से समझने के लिए YouTube Channel पर जाये- CLICK HERE