12th Board Economics Paper Most VVI Objective Type Question
5. बाजार संतुलन
1. माँग वक्र तथा पूर्ति वक्र दोनों के बाईं ओर खिसकने से साम्य मात्रा में-
(A) वृद्धि होती है
(B) कमी आएगी
(C) कोई परिवर्तन नहीं होगा
(D) उपरोक्त सभी
Answer:- (B) |
2. माँग और पूर्ति वक्र दोनों के दाई ओर खिसकने से संतुलन मात्रा में वृद्धि होती है जबकि कीमत – में
(A) वृद्धि होती है
(B) कमी होती है
(C) कोई परिवर्तन नहीं होता है
(D) उपर्युक्त सभी
Answer:- (C) |
3. जब एक बार निम्नतम लागत औसत लागत के बराबर हो जाती है.तब असामान्य लाभ-
(A) परिवर्तित हो जाता है
(B) अदृश्य हो जाती है
(C) दृश्य हो जाता है
(D) अपरिवर्तित ही रहता है।
Answer:- (B) |
4. जिस कीमत पर माँग तथा पूर्ति बराबर हो या है, उसे क्या कहते है
(A) साम्य कीमत
(B) साम्य मात्रा
(C) साम्य इकाई
(D) परिवर्तनशील लागत
Answer:- (A) |
5. लागत वस्तुओं की कीमत में कमी आने पर पूर्ति वक्र किस ओर खिसकेगा?
(A) नीचे की ओर
(B) ऊपर की ओर
(C) दाईं ओर
(D) बायीं ओर
Answer:- (C) |
6. एक उद्योग के फर्मों की संख्या में वृद्धि होने से पूर्ति वक्र किस ओर खिसकेगा?
(A) दायीं ओर
(B) बायीं ओर
(C) ऊपर की ओर
(D) नीचे की ओर
Answer:- (A) |
7. उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि होने पर माँग वक्र किस ओर खिसकेगा?
(A) ऊपर की ओर
(B) नीचे की ओर
(C) दायीं ओर
(D) बायीं ओर
Answer:- (C) |
8. श्रम की माँग वक्र की आकृति किस प्रकार की होती है ?
(A) नीचे की ओर ढलान वाली
(B) ऊपर की ओर चढ़ने वाला
(C) समानांतर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (A) |
9. आधिक्य माँग का बाजार की कीमत पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) बाजार की कीमत में कमी आती है
(B) बाजार की कीमत में वृद्धि होती है
(C) बाजार की कीमत अपरिवर्तित रहती है ।
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (B) |
10. बाजार के प्रमुख रूप निम्न में से कौन से हैं ?
(A) पूर्ण प्रतियोगिता
(B) एकाधिकार
(C) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(D) उपरोक्त सभी
Answer:- (D) |
11. लागत घटाने वाली तकनीकी प्रगति से होती है
(A) कीमत में कमी
(B) मात्रा में वृद्धि
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (C) |
12. कीमत नियंत्रण व्यवस्था के बारे में कौन–सा कथन सही है?
(A) नियंत्रित मूल्य पर वस्तुओं की कमी बनी रहती है
(B) इसमें काला बाजारी को बढ़ावा मिलता है।
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (C) |
13. अदान कीमत की वृद्धि से होती है:
(A) वस्तु कीमत में वृद्धि
(B) उत्पादन में कमी
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (C) |
14. निम्न में से कौन–सा कथन सही है?
(A) एकाधिकारी फर्म का MR उत्पादन वृद्धि के साथ–साथ घटता जाता है
(B) MR = MC वास्तव में सभी प्रकार के फर्मों के लिए एक सामान्य रूप से मान्य अधिकतम लाभ की कसौटी है
(C) दीर्घकालीन प्रतियोगी संतुलन की दोहरी शर्त है P=LMC=LAC
(D) उपरोक्त सभी
Answer:- (D) |
15. एकाधिकारी प्रतियोगिता में तत्त्वों का MT=LMC तथा P=LAC सहअस्तित्व रहता है:
(A) एकाधिकारी
(B) प्रतियोगी
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (C) |
16. एकाधिकारी प्रतियोगिता की प्रमुख विशेषताएँ हैं.
(A) क्रेताओं की अधिक संख्या
(B) वस्तु विभेद
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (C) |
17. एकाधिकारी प्रतियोगिता में दीर्घकालीन संतुलन की शर्ते है
(A) MR = LMC
(B) P=LAC
(C) MR = LMC तथा P= LAC
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (C) |
Class 12th Arts Economics Objective Question Chapter Wise, Inter Exam Economics महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव & सब्जेक्टिव प्रशन नए पैटर्न पर,
12th Economics Objective question 2021, कक्षा 12 अर्थशास्त्र का मॉडल पेपर 2021, इंटर का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 का, 2021 का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, अर्थशास्त्र का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, कक्षा 12 अर्थशास्त्र का पेपर 2021, 12th Economics objective 2021, कक्षा 12 अर्थशास्त्र का मॉडल पेपर 2021, BSEB Inter Exam Arts Stream Economics 12th Objective Question, 12th इकोनॉमिक्स मॉडल क्वेश्चन पेपर, अर्थशास्त्र objective question, 12th अर्थशास्त्र मॉडल पेपर 2021, Inter exam अर्थशास्त्र नोट्स Class 12 PDF, Sociology Objective Question 2021, समाजशास्त्र का मॉडल पेपर 2021
10TH 12TH MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
10th Mobile App | CLICK |
12th Mobile App | CLICK |
12TH BOARD ARTS STREAM | |
History | CLICK |
Geography | CLICK |
Economics | CLICK |
Political Science | CLICK |
Sociology | CLICK |
Psychology | CLICK |
Philosophy | CLICK |
Music | CLICK |
Home Science | CLICK |
Hindi 100 | CLICK |
English 100 | CLICK |
12th Economics Objective Question 2021, 2021 का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, Economics 12th objective 2021 pdf, 12वीं अर्थशास्त्र पेपर, Bihar Board 12th Arts Question Paper 2021, Class 12th Economics Objective & Subjective Question, Class 12th Exam 2021, Economics Objective & Subjective Question Arts Stream, 12th Board Exam 2021 Economics VVI Objective Question in Hindi, 12th Board Economics Paper Most VVI Objective Type Question