कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2020 50 मार्क्स हिंदी ठिठुरता हुआ गणतंत्र चैप्टर का पूरा ऑब्जेक्टिव प्रशन उत्तर लेटेस्ट पैटर्न पर, 12th Exam 2020 50 Marks Hindi Thithurta Hua Gantantra ठिठुरता हुआ गणतंत्र Chapter VVI Objective Question
bihar 12th exam 50 Marks Hindi Thithurta Hua Gantantra ठिठुरता हुआ गणतंत्र Chapter VVI Objective Question
1. हरिशंकर परसाई का जन्म कब हुआ ?
(a) 1924 ई.
(b). 1942 ई०
(c) 1914 ई.
(d) 1941 ई.
2. हरिशंकर परसाई ने हिन्दी में एम० ए० कहाँ से पास किया था?
(a) बनारस विश्वविद्यालय
(b) पटना विश्वविद्यालय
(c) नागपुर विश्वविद्यालय
(d) दिल्ली विश्वविद्यालय
3. “रानी नागफनी की कहानी” किसकी रचना है ?
(a) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(b) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(c) प्रेमचंद
(d) हरिशंकर परसाई
>> BIHAR BOARD 12TH EXAM 2020 ALL SUBJECT MODEL SET PAPER WITH LATTEST PATTERN CLICK HERE
4. इनमें कौन हरिशंकर परसाई की रचना नहीं है ?
(a) तब की बात और भी
(b) भूत के पाँव पीछे
(c) अशोक के फूल
(d) सदाचार की ताबीज
5. “ठिठुरता हुआ गणतंत्र” किसकी रचना है ?
(a) हरिशंकर परसाई
(b) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(c) प्रेमचंद
(d) जहारी प्रसाद द्विवेदी
6. गणतंत्र दिवस समारोह में हर राज्य की ओर से क्या निकलती है?
(a) जुलूस
(b) झाँकी
(c) प्रगति पत्र
(d) वार्षिक पत्र
7. किस प्रकार की विधा में हरिशंकर परसाई ने लेखनी चलायी है ?
(a) व्यंग्य-लेखन
(b) हास्य-लेखन
(c) करुण-लेखन
(d) भक्ति -लेखन
8. हरिशंकर परसाई का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) इटारसी, उत्तर प्रदेश
(b) इटारसी, मध्य प्रदेश
(c) वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(d) लमही, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
9. कौन-सी पुस्तक हरिशंकर परसाई ने नहीं लिखी ?
(a) शुद्ध कविता की खोज
(b) बेईमानी की परत
(c) पगडंडियों का जमाना
(d) सदाचार की ताबीज
10. कौन-सी पुस्तक हरिशंकर परसाई ने नहीं लिखी ?
(a) शिकायत मुझे भी है
(b) संस्कृति के चार अध्याय
(c) वैष्णव की फिसलन का फिसलन
(d) विकलांग श्रद्धा का दौर
11. “ठिठुरता हुआ गणतंत्र’ में लेखक ने ………….. व्यवस्था पर करारा व्यंग्य किया है।
(A) सामाजिक
(B) पारिवारिक
(C) लोकतांत्रिक
(D) साहित्यिक
12. लेखक के अनुसार राज्यों को विकास और श्रेष्ठता के बजाय गणतंत्र दिवस पर अपने ………. को झाँकी दिखानी चाहिए।
(A) अच्छे कार्यों की
(B) काले घटनाओं की
(C) आय-व्यय की
(D) इतिहास
13. …………. समारोह के अवसर पर मौसम खराब ही रहता है। .
(A) स्वतंत्रता दिवस
(B) गणतंत्र
(C) दशहरा
(D) होली
14. ……….. कोई बच्चा तो नहीं जो अंतरिक्ष की कोख में अटका है।
(A) लेखक
(B) देश
(C) गणतंत्र
(D) सिंडिकेटी
15. …………. बड़े चालाक थे जो भर बरसात में देश को स्वतंत्र किये।
(A) गाँधीजी
(B) क्रांतिकारी
(C) अंग्रेज
(D) कांग्रेसी
(c) 1623 ई०
S.N | 12TH ENGLISH 50 MARKS OBJECTIVE |
1 | Our Own Civilization – (C.E.M Joad) |
2 | With The Photograper – (Stephen Leacock) |
3 | Good Manners – (J.C Hill) |
4 | On Letter Writting – (A.G Gardiner) |
5 | Forgetting – (Robert Lynd) |
उप्पर दिए हुए प्रशन को विस्तार से समझने के लिए YouTube Channel पर जाये– CLICK HERE
1