12th Exam Physics VVI Objective Question वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र Chapter MCQ
वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र (Electric Charge And Fields)
1. किसी वस्तु पर आवेश की न्यूनतम मात्रा कम नहीं हो सकती है
(A) 1.6 x 10-19 कूलम्ब से
(B) 3.2 x 10-19 कूलम्ब से
(C) 4.8 x 10-19 कूलम्ब से
(D) 1 कूलम्ब से
Answer ⇒ A |
2. दो वैद्युत क्षेत्र रेखाएँ एक-दूसरे को किस कोण पर काटती हैं?
(A) 90°
(B) 45°
(C) 30°
(D) नहीं काटती हैं
Answer ⇒ D |
3. विद्युत आवेश का क्वांटम e.s.u. मात्रक में होता है
(A) 4.78 x 10-10
(B) +1.6 x 10-19
(C) 2.99 x 109
(D) -1.6 x 10-19
Answer ⇒ A |
4. स्थिर विद्युतीय क्षेत्र होता है
(A) संरक्षी
(B) असंरक्षी
(C) कहीं संरक्षी तथा कहीं असंरक्षी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
5. एक ही पदार्थ के धातु के दो गोले A तथा B दिये गये हैं। एक पर +Q आवेश तथा दूसरे पर -Q आवेश दिया गया है
(A) A का द्रव्यमान बढ़ जाएगा
(B) B का द्रव्यमान बढ़ेगा।
(C) द्रव्यमान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
6. इलेक्ट्रॉन का विशिष्ट आवेश होता है
(A) 1.8 x 1011 C/kg
(B) 1.8 x 10-19 C/kg
(C) 1.9 x 10-19 C/kg
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
7. डिबाई मात्रक है
(A) आवेश का
(B) विभव का
(C) विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का
(D) कोई नहीं
Answer ⇒ C |
8. एक आवेशित चालक की सतह के किसी बिन्दु पर विद्युतीय क्षेत्र की तीव्रता
(A) शून्य होती है
(B) सतह के लंबवत् होती है।
(C) सतह के स्पर्शीय होती है
(D) सतह पर 45° पर होती है
Answer ⇒ B |
9. 1 कूलॉम आवेश बराबर होता है
(A) 2.99 x 109 e.s.u.
(B) 9 x 109 e.s.u.
(C) 8.85 x 10-12 e.s.u.
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
10. यदि गोले पर आवेश 10 μC हो, तो उसकी सतह पर विद्युतीय फ्लक्स है
(A) 36π x 104 Nm-1/C
(B) 36π x 10-4 Nm-1C
(C) 36π x 106 Nm-1/C
(D) 36π x 10-6 Nm-1/C
Answer ⇒ C |
11. विद्युतशीलता (χ) का मात्रक होता है
(A) न्यूटन/मी. Nm-1
(B) फैराडे/मी. Fm-1
(C) कूलम्ब/वोल्ट CV-1
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
12. विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता (Electric field intensity) का मात्रक होता है
(A) न्यूटन/कूलम्ब (NC)
(B) न्यूटन/कूलम्ब (NC-1)
(C) वोल्ट/मी० (Vm)
(D) कूलम्ब/न्यूटन (CN-1)
Answer ⇒ B |
13. विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता की विमा है
(A) [MLT-2 A-1]
(B) [MLT-3A-1]
(C) [ML2T-3A]
(D) [ML2T 2A2]
Answer ⇒ A |
14. एक प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉन को समान विद्युत्-क्षेत्र में रखा जाता है
(A) उन पर लगा विद्युत् बल बराबर होंगे
(B) विद्युत् बलों के परिणाम बराबर होंगे
(C) उनके त्वरण बराबर होंगे
(D) उनके त्वरण के परिणाम बराबर होंगे
Answer ⇒ B |
15. निम्नलिखित में कौन सदिश राशि है?
(A) आवेश
(B) धारिता
(C) विद्युत्-तीव्रता का
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
16. विद्युत्-विभव का मात्रक वोल्ट है और यह तुल्य है
(A) जूल/कूलम्ब
(B) जूल x कूलम्ब
(C) कूलम्ब/जूल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
17. साबुन के एक बुलबुले को जब आवेशित किया जाता है तो उसकी त्रिज्या-
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) शून्य हो जाता है
Answer ⇒ A |
18. विद्युत् द्वि-ध्रुव आघूर्ण का S.I. मात्रक होता है।
(A) कूलम्ब × मी०
(B) कूलम्ब ⁄ मी०
(C) कूलम्ब-मी०2
(D) कूलम्ब’ x मीटर
Answer ⇒ A |
19. एक समान विद्युत् क्षेत्र में द्विध्रुव पर आरोपित बल युग्म आघूर्ण अधिकतम है जबकि द्विध्रुव की अक्ष तथा क्षेत्र की दिशा के बीच का कोण है
(A) शून्य
(B) 90°
(C) 180°
(D) 45°
Answer ⇒ B |
20. किसी घिरे सतह पर कुल विद्युत् फ्लक्स पृष्ठ के भीतर स्थिर कुल आवेश का
(A) 1 / ε0 गुना
(B) 1 / 4π गुना
(C) ε0 गुणा
(D) शून्य होता है
Answer ⇒ A |
21. किसी अचालक पदार्थ के गोले को आवेश देने पर वह वितरित होता
(A) सतह पर
(B) सतह के अलावा अंदर भी
(C) केवल भीतर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ D |
22. चालक पदार्थ से बने असीमित आवेशित पतली चादर की सतह के निकट स्थित किसी बिन्दु पर विद्युतीय क्षेत्र का मान होता है
(A) ε0σ
(B) σ ⁄ ε0
(C) σ ⁄ 2ε0
(D) 1/2 σε0
Answer ⇒ B |
23. जब किसी वस्तु को आवेशित किया जाता है, तो उसका द्रव्यमान
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अचर रहता है
(D) बढ़ या घट सकता है
Answer ⇒ D |
S.N | 12TH EXAM BIOLOGY OBJECTIVE |
1 | जीवो में जनन |
2 | पुष्पी पादपो में लैगिक जनन |
3 | मानव जनन |
4 | जनन स्वास्थ्य |
5 | वंशागति और विविधता के सिद्धांत |
Physics ka objective question, 12th physics objective questions and answers pdf 2020, 12th physics objective questions and answers in hindi 2020, physics objective questions for 12th bihar board, 12th physics objective questions and answers in hindi 2020 pdf, physics 12th objective 2020 pdf, physics 12th objective 2019, physics important questions class 12 state board 2020,
10TH 12TH MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
10th Mobile App | CLICK |
12th Mobile App | CLICK |
12TH BOARD SCIENCE STREAM | |
Physics | CLICK |
Chemistry | CLICK |
Biology | CLICK |
Mathematics | CLICK |
Hindi 100 | CLICK |
English 100 | CLICK |
Hindi 50 | CLICK |
English 50 | CLICK |
12th physics mcq with answers 2019, 12th ka physics objective,12 class objective question answer, class 12 Hindi objective question, physics objective book in hindi pdf, class 11 physics objective questions in hindi,physics 12th objective answer 2020, physics objective questions for 12th pdf, 12th physics objective question test, physics 12th objective optics, vvi question physics class 12 vvi objective, Cl;ass 10th Objective
sir subjective me vhee question vhejiye na
Kya ye syllabus bihar board ke exam ke liye h plzzzz…. Reply .
subjective qustion pliz provid me 12th ka sir
,PDF
Hiii sir
PDF
Quest 18 electric dipole moment ka si unit Nm hota hai sir
Quest 18 electric dipole moment ka si unit Nm hota hai
Hii
Sir ji ise download kaise kar sakte hai please bata dijiye
bahut aacha hai
short answer bhi digiye thik
Hii
Sir please important questions class 12 ncert up board
Hiii