Political Science Question

12th Political Science (राजनितिक शास्त्र ) Model Set Objective Question 2020 Latest pattern, Political Science Objective Model Set, Inter Political Science Objective Model Set Question, इंटर परीक्षा में आने वाले राजनितिक शास्त्र  का महत्वपर्ण प्रशन

12th Political Science VVI Objective Question Model Set


 S.N 12th Hindi 50 Marks 2020 Objective
 1  जीवन – सन्देश ( रामनरेश त्रिपाठी )
 2  भारत माता ग्रामवासिनी ( सुमित्रा नंदा पन्त )
 3  हिमालय का सन्देश ( रामधारी सिंह दिनकर )
 4  सुंदर का ध्यान कहीं सुन्दर ( गोपाल सिंह नेपाली)
 5  जीवन का झरना ( आरसी प्रसाद सिंह ) 

1. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना कब हुई ? 

(a) 1889

(b) 1885

(c) 1905

(d) 1916


2.  भारत-चीन युद्ध कब हुआ ? 

(a) 1962

(b) 1964

(c) 1966

(d) 1968


 3. बांग्लादेश को भारत ने कब मान्यता दी ? 

(a) 1965

(b) 1970

(c) 1971

(d) 1972


 4. 26 जनवरी हम मनाते हैं। 

 (a) गणतंत्र दिवस के रूप में

(b) स्वतंत्रता दिवस के रूमें 

(c) शिक्षक दिवस के रूप में

(d) झण्डा दिवस के रूप में


5. स्वतंत्र भारत में प्रथम आम चुनाव कब हुए ? 

(a) 1950

(b) 1952

(c) 1955

(d) 1957


 S.N 12th Exam History Objective 2020
 1 Model Set 1

6. भारतीय योजना आयोग कब समाप्त कर दिया गया ?

 (a) 1977

(b) 1980

(c) 2007

(d) 2014


7. भारत में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना कब समाप्त हुई ? 

(a) 2010

(b) 2012

(c) 2011

(d) 2009


8. संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति कौन है ? 

(a) जार्ज बुश 

(b) जार्ज वाशिंगटन

(c) बिल क्लिंटन

(d) डोनाल्ड ट्रंप


 9. विघटित भारतीय योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता था ? 

(a) प्रधान मंत्री

(b) योजना मंत्री ने

(c) उप-राष्ट्रपतिमा

(d) इनमें से कोई नहीं


 10. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ ? 

(a) 1950

(b) 1952

(c) 1955

(d) 1956


 11. भारत में विविधता में एकता’ की विशेषता किसने बताई ? 

 (a) महात्मा गांधी

(b) सुभाष चन्द्र बोस 

(c) राजेन्द्र प्रसाद

(d) जवाहरलाल नेहरू


12. मैकमोहन रेखा कहाँ है ? 

(a) जम्मू-कश्मीर में

(b) अरुणाचल प्रदेश में

(c) उत्तर प्रदेश में

(D) असम में 


13. भारत ने दूसरा सफल परमाणु परीक्षण कब किया ? 

(a) 1971 में

(b) 1974 में

(c) 1980 में 

(d) 1998 में 


14. भारत में प्रतिबद्ध नौकरशाही के विचार का समर्थन किसने किया ?

(A) राजेन्द्र प्रसाद

(b) जवाहरलाल नेहरू 

(c) लालबहादुर शास्त्री

(d) इन्दिरा गांधी


15. भारतीय संविधान में 42वाँ संशोधन कब हुआ ? 

(a) 1971 में 

(b) 1976 में 

(c) 1977 में

(d) 1978 में


 16. ‘देश में आन्तरिक गड़बड़ी’ के कारण संकटकालीन स्थिति की घोषणा कब हुई ?

(a) 1971 में

(b) 1974 में

(c) 1975 में 

(d) 1977 में 


17. भारत में उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में असम का भाग काट कर पहला राज्य कौन बना ? 

(a) नागालैण्ड

(b) मेघालय

(c) मिजोरम

(d) त्रिपुरा


18. बोडोलैण्ड स्वायत्तशासी परिषद् किस राज्य में स्थित है ? 

(a) असम

(b) नागालैण्ड

(c) मेघालय

(d) मिजोरम 


19. सुन्दर लाल बहुगुणा का नाम किस आन्दोलन से जुड़ा है ? 

(a) कृषक आन्दोलन

(b) मानवाधिकार 

(c) श्रमिक आन्दोलन

(d) चिपको आन्दोलन


20. भारतीय जनता पार्टी को किस पार्टी का पुनर्जन्म कहा जाता है ? 

(a) भारतीय जनसंघ

(b) भारतीय क्रांति ल 

(c) भारतीय लोकदल

(d) भारतीय जनता दल


 21. पहला गुट-निरपेक्ष सम्मेलन कहाँ हुआ ? 

(a) नई दिल्ली में

(b) बेलग्रेड में

(c) काहिरा में 

(d) हवाना में


22. दो ध्रुवीयता का क्या अर्थ है ? 

(a) अमेरिका का प्रभुत्व

(b) सोवियत संघ का प्रभुत्व

(c) अमेरिका और सोवियत संघ का प्रतिद्वन्द्वी प्रभुत्व

(d) इनमें से कोई नहीं


23. भारतीय राजनीतिक दलीय व्यवस्था को किस श्रेणी में रखा गया 

 (a) एकदलीय व्यवस्था

(b) द्विदलीय व्यवस्था 

(c) बहु दलीय व्यवस्था

(d) एकलदल प्रभुत्व व्यवस्था


 24. प्रेस्त्रोयका एवं ग्लासनोस्त के मंत्र किसने दिये? 

(a) लेनिन पर

(b) स्टालिन

(c) क्रुश्चेव

(d) गोर्वाचेव


25. दूसरी दुनिया के देशों में किस प्रकार के देश आते हैं ? 

 (a) पूंजीवादी देश

(b) साम्यवादी देश 

(c) विकासशील देश

(d) गुट-निरपेक्ष देश


 26. एकधुवीय विश्व किस देश के प्रभुत्व का परिचायक है ? 

(a) सोवियत रूस

(b) चीन

(c) फ्रांस 

(d) अमेरिका 


27. निम्नलिखित में से कौन सा देश आसियान का सदस्य नहीं है ? 

(a) मलेशिया भारत

(b) इन्डोनेशिया 

(c) भारत 

(d) थाइलैण्ड 


28. दक्षेस का पहला सम्मेलन कहाँ हुआ ?

(a) भारत 

(b) पाकिस्तान

(c) श्रीलंका 

(d) बांग्लादेश


 29. संयुक्त राष्ट्र संघ के कितने अंग हैं ? 

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) छ:


 30. संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वावधान में निःशस्त्रीकरण आयोग कब बना? 

(a) 1945 में 

(b) 1952 में

(c) 1959 में 

(d) 1966 में 


 31. भूमण्डलीकरण किस विचारधारा पर टिका है ? 

(a) समाजवाद 

(b) साम्यवाद

(c) उदारवाद 

(d) राजकतावाद


32. निम्नलिखित में से कौन भूमण्डलीकरण का आलोचक नहीं है ? 

 (a) फ्रक 

(b) वालरस्टीन

(c) चोवस्की 

(d) मनमोहन सिंह


 S.N 12th English 100 Marks Objective
 1  Indian Civilization and Culture ( Mahatma Gandhi )
 2  Bharat is My Home ( Dr. Zakir Hussain )
 3  A Pinch of Snuff ( Manohar Malgaonkar )

 33. “पूर्व बनाम पश्चिम’ का सम्बंध किससे है ? 

(a) विश्व युद्ध 

(b) शीत युद्ध

(c) तनाव शैथिल्य

(d) उत्तर-शीत युद्ध 


34. तनाव शैथिल्य का दौर कब शुरू हुआ ? 

(a) 1945 के बाद

(b) 1960 के बाद 

(c) 1970 के बाद

(d) 1980 के बाद


35. सोवियत संघ का विघटन कब हुआ? 

(a) 1970

(b) 1980

(c) 1991

(d) 2000


 36. परमाणु अप्रसार संधि पर किस देश ने हस्ताक्षर नहीं किया ? 

(a) उत्तरी कोरिया

(b) भारत

(c) चीन 

(d) ईरान 


37. निम्नलिखित में से कौन जम्मू-कश्मीर का आतंकवादी संगठन नहीं है ?

(a) लश्करतोयबा

(b) आलजिहाद 

(c) तहरीकउलमुजाहिद्दीन

(d) तालिबान


 38. बोडो सुरक्षा बल किस राज्य का उग्रवादी संगठन है ? 

(a) असम 

(b) नागालैंड

(c) मेघालय 

(d) . बंगाल


 39. अखिल भारतीय किसान काँग्रेस की स्थापना किसने की? 

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) राजेन्द्र प्रसाद

(c) सरदार पटेल 

(d) चौधरी चरण सिं


40. 2004 में बने संयुक्त प्रगतिवादी गठबंधन में निम्नलिखित में कौन दल शामिल नहीं है ?

(a) काँग्रेस 

(b) राष्ट्रवादी काँग्रेस

(c) राजद समर

(d) भाजपा 


41. ताशकंद समझौता कब हुआ था ? 

(a) 1962

(b) 1964

(c) 1966

(d) 196


42. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई ? 

(a) 1903

 (b) 1905

(c) 1907

(d) 1909


 43. भारत में द्वितीय आम चुनाव कब हुआ था ? 

(a) 1952 

(b) 1955

(c) 1957 

(d) इनमें से कोई नहीं


44. भारत में द्वितीय पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई

(a) 1951

(b) 1956

 (c) 1961

(d) 1965


45. संयुक्त राष्ट्र अमेरिका का प्रथम राष्ट्रपति कौन था ? 

(a) जॉर्ज वाशिंगटन

(b) जॉर्ज बुश ।

(c) अब्राहम लिंकन 

(d) इनमें से कोई नहीं


46. राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन हैं ? 

(a) राष्ट्रपति 

(b) उप-राष्ट्रपतिमा

(c) प्रधानमंत्री 

 (d) मुख्य न्यायाधीश


 47. भारत के प्रथम शिक्षामंत्री कौन थे ? 

(a) डॉ. बी. आर. अंबेडकर

(b) के. एम. मुंशी

(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(d) अबुल कलाम आजाद


>> Bihar Board 12th Board Exam 2020 All Subject Model Set Paper Available with Latest Pattern  CLICK HERE  


48. योजना आयोग का गठन कब हुआ ? 

(a) 1948

(b) 1949

(c) 1950

(d) 1951


 49. यूरोपीय संघ के सदस्यों की मुद्रा क्या है ?  

(a) यूरो

(b) डॉलर

(c) रुपया

(d) येन


50. निम्नलिखित में से कौन एक राज्य नहीं है ?

(a) असम 

(b) मणिपुर

(c) दिल्ली 

 (d) इनमें से कोई नहीं 


51. सार्क का मुख्यालय कहाँ है ? 

(a) नई दिल्ली

(b) इस्लामाबाद

(c) काठमाण्डू

(d) ढाका 


52. इंदिरा गाँधी ने आपातकाल किस वर्ष लगाया था ? 

(a) 1975

(b) 1976

(c) 1977

(d) 1978


53. बांग्लादेश का निर्माण किस वर्ष हुआ ? 

(a) 1970 (b) 1971

(c) 1972

(d) 1973


54. “जय जवान जय किसान’ का नारा किसने दिया था ? 

(a) राजीव गाँधी 

(b) लाल बहादुर शास्त्री

(c) इंदिरा गाँधी 

(d) मोरारजी देसाई


 55. 1974 की रेल हड़ताल के नेता कौन थे ? 

(a) जय प्रकाश नारायण

(b) राज नारायण 

(c) के. . मुंशी

(d) जॉर्ज फर्नांडीस


56. “विश्व मानवाधिकार दिवस’ कब मनाया जाता है ? 

(a) 1 दिसम्बर 

(b) 10 दिसम्बर

(c) 24 दिसम्बर 

(d) इनमें से कोई नहीं


 57. निम्नलिखित में से कौन देश सार्क का सदस्य नहीं है ? 

(a) पाकिस्तान 

(b) भारत

(c) नेपाल 

(d) थाईलैण्ड 


 58. सिक्किम भारत का सहवर्ती राज्य कब बना ? 

(a) 1974

(b) 1975

(c) 1980

 (d) 1986


 59. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ? 

(a) एनी बेसेन्ट 

(b) सरोजिनी नायडू

(c) इंदिरा गाँधी 

(d) सोनिया गाँधी


 60. 1885 में किस राजनीतिक दल की स्थापना हुई थी ? 

(a) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस

 (b) मुस्लिम लीग

(c) बीजेपी

(d) जनता पार्टी


 61. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ? 

(a) अनुग्रह नारायण सिंह

 (b) श्रीकृष्ण सिंह

(c) कर्पूरी ठाकुर

 (d) इनमें से कोई नहीं


 62. अमेरिका के किस राष्ट्रपति को शांति का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है?

(a) बराक ओबामा 

(b) बिल क्लिंटन

(c) जॉर्ज बुश 

(d) इनमें से कोई नहीं 


63. काँग्रेस में विभाजन किस वर्ष हुआ ?

(a) 1968

(b) 1969 

(c) 1970

(d) 1971


64. ‘चिपको आंदोलन’ से कौन संबंधित है ? 

(a) मेधा पाटकर 

(b) सुनीता नारायण

(c) सुन्दरलाल बहुगुणा

(d) इनमें से कोई नहीं 


65. मंडल कमीशन की सिफारिशों को किसने लागू किया ?

(a) वी. पी. सिं

(b) चरण सिंह 

(c) मोरारजी देसाई

(d) इंदिरा गाँधी


66. “गैर-काँग्रेसवाद” का नारा किसने दिया ? 

(a) जय प्रकाश नारायण

(b) मोरारजी देसाई 

(c) राम मनोहर लोहिया

(d) राज नारायण 


67. भारत में नई आर्थिक नीति किस वर्ष शुरू की गई.?

(a) 1990

(b) 1991

(c) 1992

(d) 1993


68. भारत के दूसरे राष्ट्रपति कौन थे ? 

(a) जाकिर हुसैन 

(b) राधाकृष्णन

(c) शंकर दयाल शर्मा

(d) आर. वेंकटरमन 


69. भारत में हरित क्रांति के जनक कौन हैं ?

(a) एम. एस. स्वामीनाथन

(b) यू. आर. राव 

(c) कुरियन 

(d) बी. जी. देशमुख 


70. बहुजन समाज पार्टी की स्थापना किसने की थी ?

(a) मायावती 

(b) कांशी राम

(c) अम्बेडकर 

(d) जगजीवन राम 


71. जनता दल (यूनाइटेड) किस राज्य की पार्टी है ? 

(a) बिहार 

(b) झारखण्ड 

(c) पंजाब 

(d) उत्तर प्रदेश 


72. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन थी? 

(a) राबड़ी देवी 

(b) प्रतिभा पाटिल

(c) सोनिया गाँधी

(d) इंदिरा गाँधीही 


 73. जनसंघ के संस्थापक कौन थे ? 

(a) अटल बिहारी वाजपेयी

(b) आडवाणी 

(c) श्यामा प्रसाद मुखर्जी

(d) दीन दयाल उपाध्याय


74. भारत का संविधान किस वर्ष अंगीकृत किया गया ? 

(a) 1948 

(b) 1949

(c) 1950 

(d) इनमें से कोई नहीं


 75. भारत के प्रथम गृहमंत्री कौन थे ? 

(a) के. एम. मुंशी

(b) डॉ. बी. आर. अंबेडकर 

(c) सरदार पटेल

(d) इनमें से कोई नहीं


 76. भारत में प्रथम आम चुनाव कब हुआ था ? 

(a) 1949

(b) 1950

(c) 1951

(d) 1952


77. ‘पंचशील’ समझौता किन देशों के बीच हस्ताक्षरित हुआ ? 

(a) भारत और पाकिस्तान

(b) भारत और चीन

(c) भारत और यू० एस० ए०

(d) इनमें से कोई नहीं


78. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई ?

(a) 1950 

(b) 1951

(c) 1952

(d) इनमें से कोई नहीं


79. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या था ? 

(a) 19511956 

(b) 19561961

(c) 19611966 

(d) इनमें से कोई नहीं


80. जनता पार्टी की स्थापना कब हुई ? 

(a) 1977 

(b) 1978

(c) 1979 

(d) इनमें से कोई नहीं


81. किस पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने 1966 में ‘ताशकंद समझौते’ पर हस्ताक्षर किया था ?

(a) परवेज मुशर्रफ

(b) जनरल जिया-उल-हक

(c) अयूब खान 

(d) इनमें से कोई नहीं


82. शिमला समझौता किस वर्ष हस्ताक्षरित हुआ ? 

(a) 1970(b) 1971

 (c) 1972

(d) 1973


83. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे ? 

(a) डॉ. . राधाकृष्णन

(b) डॉ. जाकिर हुसैन 

(c) वी. वी. गिरि

(d) डॉ. शंकर दयाल शर्मा 


84. भारत में किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रीय आपातकाल लगाया जाता है ? 

(a) अनुच्छेद 352

(b) अनुच्छेद 356 

(c) अनुच्छेद 360

(d) अनुच्छेद 368


85. जनता पार्टी के शासनकाल में भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ? 

(a) चन्द्रशेखर 

(b) चरण सिंह

(c) मोरारजी देसाई

(d) इनमें से कोई नहीं


86. “संपूर्ण क्रांति” का नारा किसने दिया ? 

(a) आचार्य कृपलानी

(b) राज नारायण

(c) चन्द्रशेखर 

(d) जय प्रकाश नारायण 


87. “बीस-सूत्री कार्यक्रम” किस प्रधानमंत्री से संबंधित है ? 

(a) राजीव गाँधी

(b) इंदिरा गाँधी 

(c) वी. पी. सिंह

(d) आई. के गुजराल


88. बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ? 

(a) सुचेता कृपलानी

(b) राबड़ी देवी

(c) सरोजिनी नायडू

(d) इनमें से कोई नहीं 


89. निम्नलिखित में से कौन एक पर्यावरणविद् नहीं है ? 

(a) सुनीता नारायण

(b) मेधा पाटकर 

(c) आर० के० पचौरी

(d) अरविंद केजरीवाल


90. डी० एम० के० ‘किस राज्य की क्षेत्रीय पार्टी है ? 

(a) असम 

(b) नागालैण्ड

(c) केरल 

(d) तमिलनाडू


91. यू. एस. ए. के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला कब किया गया था ?

(a) 9 सितं, 2001

(b) 11 सितंबर, 2001

(c) 9 सितंबर, 2002

(d) इनमें से कोई नहीं


92. एमनेस्टी इंटरनेशनल किससे संबंधित है ?

(a) बाल श्रम 

(b) मानवाधिकार

(c) पर्यावरण 

 (d) शिक्षा 


93.  संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई ?

(a) 1945

(b) 1950

(c) 1953

(d) 1956 


94. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ? 

(a) जेनेवा

(b) बर्लिन

(c) न्यूयार्क

(d) हेग


 95. दक्षेस की स्थापना कब हुई थी ? 

(a) 1984

(b) 1985

(c) 1986

(d) 1987


 96. इंग्लैण्ड का वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है ? 

(a) जॉन मेजर 

(b) टोनी ब्लेयर

(c) डैविड कैमरुन

(d) इनमें से कोई नहीं


97. 1975 में राष्ट्रव्यापी आंदोलन का नेतृत्व किसने दिया था ? 

(a) वी. पी. सिंह

(b) जय प्रकाश नारायण 

(c) अटल बिहारी वाजपेयी

(d) चन्द्रशेखर मन 


98. संयुक्त राज्य अमेरिका में कुल कितने राज्य हैं ? 

(a) 49

(b) 50

(c) 51

(d) 52


99. जर्मनी का एकीकरण कब हुआ ? 

(a) 1988

(b) 1989 .

(c) 1990

 (d) 1991


100. इंदिरा गाँधी की हत्या किस वर्ष हर्ड ? 

(a) 1983 .

(b) 1984 ई०

(c) 1985 ई० 

(d) 1986 ई०


उप्पर दिए हुए प्रशन को विस्तार से समझने के लिए YouTube Channel पर जाये-  CLICK HERE


 S.N 12th English 50 Marks 2020 Objective
 1   Our Own Civilization ( C.E.M Joad ) 
 2   With The Photograper ( Stephen Leacock ) 
 3   Good Manners ( J.C Hill ) 
 4   On Letter Writting ( A.G Gardiner ) 


1- B 11- D 21- B 31- C 41- C 51- C
2- A 12- A 22- C 32- D 42- B 52- A
3- C 13- D 23- C 33- D 43- C 53- B
4- A 14- D 24- D 34- A 44- B 54- B
5- B 15- B 25- C 35- C 45- A 55- D
6- D 16- C 26- D 36- B 46- C 56- B
7- C 17- A 27- B 37- D 47- D 57- D
8- D 18- A 28- D 38- A 48- D 58- B
9- A 19- D 29- D 39- D 49- A 59- A
10- B 20- A 30- B 40- D 50- C 60- A
61- B 71- A 81- C 91- B
62- A 72- B 82- C 92- B
63- A 73- C 83- A 93- A
64- C 74- C 84- A 94- D
65- A 75- C 85- C 95- B
66- C 76- D 86- D 96- C
67- B 77- B 87- B 97- B
68-B 78- B 88- B 98- B
69- A 79- B 89- D 99- D
70- B 80- A 90- D 100- B

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *