Class 12th Chemistry vvi Objective MCQ Question बहुलक (Polymers)
बहुलक (Polymers)
1. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक बहुलक है?
(B) सेलुलोज
(A) प्रोटीन
(C) रबर
(D) उपर्युक्त में सभी
Ans.-(C)
2. नैचुरल रबर निम्नलिखित का बहुलक है
(A) स्टाइरीन
(B) आइसोप्रीन
(C) क्लोरोप्रीन
(D) ब्यूटाडाईन
Ans.-(D)
3. प्राकृतिक रबर बहुलक है
(A) एथिलीन (एथीन) का
(B) बेंजीन का
(C) आइसोप्रीन का
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.-(C)
4. निम्न में किसके बहुलीकरण से नियोप्रीन रबर प्राप्त किया जाता है?
(A) क्लोरोप्रीन
(B) आइसोप्रीन
(C) ब्यूटाडाइन
(D) ऐसीटिलीन
Ans.-(A)
5. निम्न में पॉलीस्टर पॉलीमर है
(A) नायलॉन-6, 6
(B) टेरीलीन
(C) बेकेलाइट
(D) मेलामाइन
Ans.-(B)
6. बेकेलाइट किस प्रकार का पॉलीमर है?
(A) योगशील पॉलीमर
(B) हामोपॉलीमर
(C) संघनक पॉलीमर
(D) बायोपॉलीमर
Ans. (C)
7. नायोप्रीन है
(A) संश्लेषित रबर
(B) प्राकृतिक रबर का एकलक
(C) प्राकृतिक रबर
(D) वल्केनाइज्ड रबर
Ans.-(A)
8. नॉयलॉन 6 बहुलक है
(A) 1, 3 ब्यूटाडाइन
(B) क्लोरोप्रीन
(C) एडीपिक एसीड
(D) केप्रोलैक्टाम
Ans.-(D)
9. प्रकृति में पाया जाने वाला पॉलीमर है
(A) स्टार्च तथा नायलॉन
(B) स्टार्च तथा सेल्यूलोज
(C) प्रोटीन तथा नायलॉन
(D) प्रोटीन तथा PVC
Ans.-(B)
10. निम्न में किस बहुलक में नाइट्रोजन उपस्थित है?
(A) बैकलाइट
(B) पॉली विनाइल क्लोराइड
(C) नायलॉन
(D) टेरीलीन
Ans.-(C)
11. निम्न में होमोपॉलीमर है
(A) ब्यूटाइल रबर
(B) डेक्रान
(C) बूना-S
(D) बैकलाइट
Ans.-(A)
12. निम्न में कौन थर्मोप्लास्टिक नहीं है?
(A) पॉली स्टाइरीन
(B) टेफलॉन
(C) PVC
(D) नायलॉन-6, 6
Ans.-(D)
13. निम्न में कौनशृंखला वृद्धि बहुलक है?
(A) मण्ड
(B) न्यूक्लिक अम्ल
(C) पॉलिस्टाइरीन
(D) प्रोटीन
Ans.-(C)
14. निम्न में से कौन पॉलिएमाइड है?
(A) टेफ्लॉन
(B) नाइलॉन-6,6
(C) टेरीलीन
(D) बेकेलाइट
Ans.-(B)
15. निम्न में से कौन सा बहुलक संघनन बहुलीकरण द्वारा बनाया जाता है?
(A) टेफ्लॉन
(B) प्राकृतिक रबर
(C) स्टाइरीन
(D) नाइलॉन-6, 6
Ans.-(D)
16. निम्न में कौन बहुलक जन्तुओं के लीवर में संग्रहित रहता है?
(A) एमाइलेज
(B) सेल्यूलोज
(C) एमालोपेक्टीन
(D) ग्लाइकोजेन
Ans.-(D)
17. नायलॉन एक उदाहरण है
(A) पॉलीस्टर
(B) पॉलीसैकेराइड
(C) पॉलीएमाइड
(D) पॉलीथीन
Ans.-(C)
18. निम्न में से कौन-सा रेशा पॉलिएमाइड का बना होता है?
(A) डेक्रान
(B) आरलान
(C) नाइलॉन
(D) रेयान
Ans.-(C)
19. बेकेलाइट फीनाल से किसके साथ अभिक्रिया द्वारा प्राप्त होता है?
(A) एसिटल्डिहाइड
(B) एसिटल
(C) फार्मल्डिहाइड
(D) क्लोरोबेन्जीन
Ans.-(C)
20. कॉपर सल्फेट के घोल में अधिक KI डालने पर उजला अवक्षेप प्राप्त होता है। यह उजला अवक्षेप है
(A) CuI2
(B) Cu2I2
(C) Cu2SO4
(D) I2
Ans. (B)
Class 12th Chemistry VVI Objective MCQ Question बहुलक (Polymers)
IMPORTANT LINKS –
10TH 12TH MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
10th Mobile App | CLICK |
12th Mobile App | CLICK |
12TH BOARD SCIENCE STREAM | |
Physics | CLICK |
Chemistry | CLICK |
Biology | CLICK |
Mathematics | CLICK |
Hindi 100 | CLICK |
English 100 | CLICK |