BSEB 12th Biology Most VVI Objective Model Set Question कक्षा 12 जीव विज्ञान मॉडल सेट पेपर प्रशन
12th Exam Biology Model Set Paper इंटर परीक्षा जीव विज्ञान मॉडल सेट पेपर प्रशन
Class 12th Biology All Chapter Most VVI Question Biology Model Paper Question with Answer, Class 12th Biology Objective Questions in Hindi, Biology 12th Objective answer, Biology Objective Questions for 12th pdf, 12th Biology Objective Question test, Biology 12th Objective optics, 12th Physics All Chapter Official Model Set Paper Question, BSEB Biology Class 12 VVI Objective
>> Class 12th Board Biology Model Set Paper Question on Latest Pattern
BIOLOGY MODEL SET QUESTION – 3
1. प्रोटीन संश्लेषण में दो एमीनो अम्ल के बीच किस प्रकार का बँध बनता है?
(a) पेप्टाइड
(b) हाइड्रोजन
(c) न्यूक्लियोटाइड
(d) न्यूक्लियोसाइड
Answer:- (A) |
2. जब किसी उत्परिवर्तन में प्यूरिन के स्थान पर पिरामिडीन प्रतिस्थापित हो जाए तो इसे कहते हैं
(a) ट्रांजिशन
(b) ट्रांसवर्सन
(c) ट्रान्सलोकेशन
(d) इनवर्सन
Answer:- (B) |
3. जिन परिपक्व बीजों में भ्रूणकोष रहता है, उन्हें कहते हैं
(a) एंडोस्पर्मिक
(b) नन-एंडोस्पर्मिक
(c) पॉलीएम्ब्रिओनी
(d) एपोकार्पिक
Answer:- (A) |
4. पुरुष तथा स्त्री के युग्मों के संलयन से……का निर्माण होता है
(a) अंडाणु
(b) युग्मनज
(c) कोरक पुटी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (B) |
5. संगर्भता के दूसरे माह के अंत तक भ्रूण में विकसित हो जाते हैं
(a) सिर पर बाल
(b) सभी प्रमुख अंग
(c) पाद एवं अंगुलियाँ
(d) पूर्ण रूप से सभी अंग
Answer:- (C) |
6. शुक्राणु में क्रोमोसोम पाए जाते हैं
(a) Xx
(b) XY
(c) YY
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (B) |
7. रिलेक्सीन स्रावित होता है
(a) गर्भाशय से
(b) अपरा से
(c) डिंबवाहिनी नलिका से
(d) अंडाशय से
Answer:- (D) |
8. महिलाओं में शल्य क्रिया द्वारा बंध्याकरण प्रक्रिया को कहते हैं
(a) नलिका उच्छेदन
(b) शुक्रवाहक उच्छेदन
(c) अंतर्रोप सा
(d) रोधक
Answer:- (A) |
9. नर जर्मिनल् कोशिका होती है
(a) द्विगुणित
(b) अगुणित
(c) त्रिगुणित
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (A) |
10. सुजाक (गोनोरिया) रोग है
(a) जल जनित रोग
(b) हवा जनित रोग
(c) यौन संचरित रोग
(d) रोग नहीं है
Answer:- (C) |
11. हाइड्रोफोबिया एवं एड्स होता है .
(a) प्रोटोजोआ से
(b) कृमि से
(c) वाइरस से
(d) जीवाणु से
Answer:- (C) |
12. बी.सी.जी. का टीका बच्चों को किस बीमारी के बचाव में दिया जाता है
(a) डायरिया
(b) क्षय
(c) पोलियो
(d) हैजा
Answer:- (B) |
13. निम्नलिखित में कौन-सी गाय की नस्ल उच्च दुग्ध उत्पादक की है
(a) डोरसेट
(b) होलेस्टिन
(c) पाशमीना
(d) नेलोर
Answer:- (B) |
14. निम्न में से कौन-सी मछली समुद्र में पायी जाती है
(a) लेबियो
(b) कतला
(c) क्लैरियस
(d) बाम्बेडक
Answer:- (D) |
15. संकरण की पहचान किसके द्वारा की जाती है ?
(a) पी. सी. आर
(b) ऑटोरेडियोग्राफी
(c) एलिजा
(d) इलेक्ट्रोफोरेसिस
Answer:- (B) |
16. जैव व्यवस्था में सबसे सुस्पष्ट इकाई को क्या कहते ?
(a) जीव
(b) अंग
(c) उत्तक
(d) कोशिका
Answer:- (A) |
17. निम्नलिखित में से कौन वन पारिस्थितिक तंत्र का एक उत्पादक है?
(a) वैलिस्नेरिया
(b) स्पाइरोगाइरा
(c) टैक्टोना
(d) निम्फिया
Answer:- (C) |
18. मधुमक्खी पालन को कहते हैं
(a) एपीकल्चर
(b) पीसी कल्चर
(c) सेरीकल्चर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (A) |
19: कच्चे नारियल का दूधिया पानी है
(a) द्रवित मादा गैमिटोफाइट
(b) बीजचोल का स्राव
(c) द्रवित भ्रूणकोष
(d) केंद्रिका ऊत्तक
Answer:- (C) |
20. नीलदेह सिण्ड्रोम किसके द्वारा होता है ?
(a) टी.डी.एस. की अधिकता
(b) क्लोराइड की अधिकता
(c) घुली हुई ऑक्सीजन की अधिकता
(d) मेथेनोग्लोबिन
Answer:- (D) |
21. ऊत्तक संवर्धन में प्रकट होने वाली विभिन्नताएँ हैं ?
(a) सोमाक्लोनल विभिन्नताएँ
(b) क्लोनल विभिन्नताएँ
(c) दैहिक विभिन्नताएँ
(d) ऊत्तक संवर्धन विभिन्नताएँ
Answer:- (A) |
22. वाहित जल-मल उपचार के किस स्टेज में सूक्ष्म जीवों का प्रयोग होता है ?
(a) प्राथमिक उपचार
(b) द्वितीयक उपचार
(c) तृतीयक उपचार
(d) उपरोक्त सभी
Answer:- (B) |
23. नियंत्रक जीन को क्या कहा जाता है ?
(a) निरोधक जीन
(b) रिप्रेसर जीन
(c) ऑपरेटर जीन
d) प्रोमोटर जीन
Answer:- (A) |
24. यूकैरिओट्स में इंटिग्रेटर जीन प्रोकैरिओट्स के किस जीन की तरह कार्य करता है?
(a) नियंत्रक जीन
(b) ऑपरेटर जीन
(c) प्रोमोटर जीन
(d) संरचनात्मक जीन
Answer:- (A) |
25. दालों में अनुपस्थित एमीनो अम्ल का जोड़ा है
(a) मेथिओनीन व एलेनीन
(b) ऐलेनीन व सिस्टीन
(c) मेथिओनीन व सिस्टीन
(d) लाइसीन व ट्रिप्टोफीन
Answer:- (C) |
26. एक जीन के भिन्न रूप को क्या कहते हैं ?
(a) हेटेरोजाइगोट्स
(b) एलिला
(c) सप्लीमेन्टरी जीन
(d) कम्पलीमेन्टरी जीन
Answer:- (B) |
27. इनमें से कौन प्राकृतिक वायु प्रदूषक है?
(a) ज्वालामुखी से निकली गैसें
(b) पराग कण
(c) धूल कण
(d) इनमें से सभी
Answer:- (D) |
28. आण्विक कैंची जो DNA को एक विशिष्ट जगह पर काटता है, कहलाता है
(a) पेक्टीनेज
(b) पॉलीमरेज
(c) रेस्ट्रीक्शन इंडोन्युक्लिएज
(d) लाइगेज
Answer:- (C) |
29. द्वि-निषेचन प्रक्रिया की खोज किसने ज्ञात की गई
(a) स्ट्रॉस बर्गर
(b) माहेश्वरी
(c) नावास्चीना
(d) एमिकी
Answer:- (D) |
30. इनमें से कौन चेन प्रारंभन कोडॉन है ?
(a) AUG
(b) CCC
(c) UAG
(d) UUA
Answer:- (A) |
31. DNA रेप्लीकेशन है
(a) अर्धसंरक्षी, संतत
(b) संरक्षी, संतत
(c) अर्धसंरक्षी, अर्ध असंतत
(d) अर्धसंतत, संरक्षी
Answer:- (C) |
32. निम्न में से कौन जनसंख्या नियंत्रण की जैविक विधि है ?
(a) परजीविता
(b) प्रीडेशन
(c) बीमारी
(d) इनमें से सभी
Answer:- (D) |
33. मिथानोजेन्स निम्न में से क्या नहीं बनाते हैं
(a) ऑक्सीजन
(b) मिथेन
(c) हाइड्रोजन सल्फाइड
(d) कार्बन डाईऑक्साइड
Answer:- (A) |
34. घनकंद का उदाहरण है
(a) अदरक
(b) कोलोकेसिया (ओल)
(c) प्याज
(d) आलू
Answer:- (B) |
35. पौधे में अर्धसूत्री विभाजन होता है
(a) जड़ के ऊपरी भाग में
(b) पराग कण में
(c) तने के ऊपरी भाग में
(d) एंथर में
Answer:- (D) |
Class 12th Exam Biology All Chapter Objective & Subjective Question
Biology ka Objective Model Set Question, 12th Board Biology Objective Model Set Questions and answers pdf, 12th Biology objective questions and answers in Hindi, Biology Objective questions for 12th Bihar board, 12th Biology objective questions and answers in Hindi pdf, Biology 12th Objective pdf, 12th Exam Biology Model Set Paper इंटर परीक्षा जीव विज्ञान मॉडल सेट पेपर प्रशन
10TH 12TH MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
10th Mobile App | CLICK |
12th Mobile App | CLICK |
12TH BOARD SCIENCE STREAM | |
Physics | CLICK |
Chemistry | CLICK |
Biology | CLICK |
Mathematics | CLICK |
Hindi 100 | CLICK |
English 100 | CLICK |
Hindi 50 | CLICK |
English 50 | CLICK |
Class 12th Exam Biology Objective & Subjective Model Set Paper Question, 12th Biology 12th Objective, Physics Important Model Set Questions Class 12 State Board, 12th Biology MCQ with Answers, 12th ka Biology Objective, 12 class All Subject Model Set Objective Question Answer, Class 12 Hindi Objective Question, Biology Objective Book in Hindi pdf,
Class 12th Biology Objective Questions in Hindi, Biology 12th Objective answer, Biology Objective Questions for 12th pdf, 12th Biology Objective Question test, Biology 12th objective, 12th Physics Official Model Set Paper Question, BSEB Biology Class 12 VVI Objective, Class 10th Objective Type Question With answer, BSEB 12th Biology Most VVI Objective Model Set Question कक्षा 12 जीव विज्ञान मॉडल सेट पेपर प्रशन