12th Biology Most VVI Objective Model Set Question – इंटर परीक्षा जीव विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन
Model Set-3
प्रश्न-संख्या 1 से 35 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR-शीट पर चिन्हित करें।
1. इनमें से कौन कायिक प्रवर्धन नहीं है?
(A) प्रकन्द
(B) चूषक
(C) शाखा
(D) चल बीजाणु
Answer:- D |
2. भ्रूणपोष का क्या कार्य है?
(A) भ्रूण बनाना
(B) भ्रूण को पोषण देना
(C) लिंग का निर्धारण करना
(D) सभी
Answer:- B |
3. इनमें से किसका पुष्पासन खाया जाता है
(A) शरीफा
(B) सेव
(C) नारंगी
(D) लीची
Answer:- B |
4. परागकण का सबसे बड़ा केंद्रक होता है –
(A) नलिका केंद्रक
(B) शुक्र केंद्रक
(C) जनन केंद्रक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- A |
5. गैमीट निर्माण को कहते हैं ।
(A) गैमीटोजेनेसिस
(B) सायटोकायनेसिस
(C) स्पोरोजेनेसिस
(D) मियोसायट
Answer:- A |
6. मनुष्य की प्राथमिक शुक्राणु कोशिकाओं में (प्राइमरी स्परमोसाइट्स) में ऑटोसोम की संख्या होती है
(A) 44
(B) 46
(C) 23
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- A |
7. जनसंख्या वृद्धि का दुष्परिणाम क्या होता है –
(A) आय में कमी
(B) जमीन में कमी
(C) खनिज पदार्थ में कमी
(D) उपरोक्त सभी
Answer:- D |
8. इनमें कौन यौन-संचारित रोग है?
(A) खसरा
(B) टी.बी.
(C) गोनोरिया
(D) टायफाएड
Answer:- C |
9. RU-486 दवा प्रयोग की जाती है –
(A) गर्भनिरोधन में
(B) एम्नियोसेन्टेसिस
(C) गर्भपात कारक के रूप में
(D) म्यूटाजन के रूप में
Answer:- C |
10. F2 संतति की बाह्यलक्षणी अनुपात अपूर्ण प्रभाविता की स्थिति में क्या होता है?
(A) 3 : 1
(B) 2 : 2
(C) 1: 2
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- C |
11. इनमें से कौन-सा मेंडल का नियम व्यापक नहीं है?
(A) प्रभाविता का नियम
(B) पृथक्करण का नियम
(C) स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- C |
12. क्रॉसिंग ओवर किस अवस्था में होता है?
(A) लेप्टोटीन
(B) सायटोकायनेसिस
(C) डायकायनेसिस
(D) पैकटीन
Answer:- D |
13. आनुवंशिकी के जनक हैं:
(A) ह्यूगो डी ब्रिज
(B) मोर्गन
(C) डार्विन
(D) मेंडल
Answer:- D |
14. डी०एन०ए० से एम-आर०एन०ए० बनने की प्रक्रिया को कहते हैं
(A) ट्रांसक्रिप्सन
(B) रेप्लीकेशन
(C) ट्रांसलेशन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- A |
15. न्यूलिक अम्ल पॉलिमर है –
(A) न्यूक्लियोटाइड का
(B) न्यूक्लियोसाइड का
(C) एमीनो अम्ल का
(D) न्यूक्लियोप्रोटीन का
Answer:- A |
16. संक्रमित पेयजल से फैलने वाला रोग निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) टायफाइड
(B) मलेरिया
(C) फाइलेरिया
(D) कालाज्वर
Answer:- A |
17. मलेरिया रोग फैलता है
(A) नर क्यूलेक्स मच्छर से
(B) नर एनोफिलिस मच्छर से
(C) मादा एनोफिलीस मच्छर से
(D) मादा एडीस मच्छर से
Answer:- C |
18. सिन्ड्रोम का अर्थ है –
(A) रोग अवस्था
(B) संक्रमणकारी की उग्रता
(C) मैलिग्नैन्सी
(D) लक्षणों का समूह
Answer:- D |
19. कैंसर बीमारी का उपचार है
(A) शल्य-चिकित्सा
(B) कीमोथिरैपी
(C) रेडियोथिरैपी
(D) उपरोक्त सभी
Answer:- C |
20. दूध से दही बनने में किस जीवाणु का उपयोग होता है? ”
(A) क्लोस्ट्रीडियम
(B) लैक्टोबैसिलस
(C) माइकोकोक्कस
(D) स्ट्रेप्टोकोकस
Answer:- B |
21. प्रतिजैविक है
(A) औषधियाँ
(B) टॉक्सिन
(C) पादप
(D) सीरप
Answer:- A |
22. किस प्रक्रिया द्वारा लैक्टिक अम्ल का निर्माण होता है?
(A) किण्वन
(B) ग्लाइकोलाइसिस
(C) HMP
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- A |
23. क्षय रोग का संक्रमण मुख्यतः किसके द्वारा होता है?
(A) हवा के द्वारा
(B) जल के द्वारा
(C) कीटों के द्वारा
(D) सम्पर्क द्वारा
Answer:- A |
24. किसी भी जनसंख्या में उपस्थित समस्त जीन एवं उसके अलील कहलाते हैं-
(A) जीन प्रवाह
(B) जीन बैंक
(C) जीन कोष
(D) अनुवांशिक अपवहन
Answer:- C |
25. भ्रूणपोषीय बीज इसमें पाये जाते हैं
(A) अरण्डी
(B) जौ
(C) नारियल
(D) उपरोक्त सभी
Answer:- D |
26. यदि कोई प्रोटीन कूट लेखन जीन किसी विषमजात परपोषी में अभिव्यक्त होता है, तो उसे कहते हैं –
(A) पुनर्योगज प्रोटीन
(B) विषमजात प्रोटीन
(C) प्रतिजैविक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- B |
27. ‘क्राई-जीन’ बॉलकृमि से किस फसल को बचाता है?
(A) कपास
(B) आम
(C) चाय
(D) गेहूँ
Answer:- A |
28. मानव प्रोटीन किस बीमारी के उपचार के लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) हैजा
(B) चेचक
(C) इंफीसीमा
(D) गठिया
Answer:- C |
29. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के द्वारा ध्वनि प्रदूषण का मानक है
(A) 20-30 डेसीबल
(B) 45 डेसीबेल
(C) 75 डेसीबेल
(D) 90 डेसीबेल
Answer:- A |
30. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।
(A) 6 दिसम्बर को
(B) 5 जून को
(C) 6 जनवरी को
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- B |
31. निम्नांकित में कौन संकटग्रस्त स्पीशीज हैं?
(A) अमरबेल
(B) लैन्टाना
(C) निपेन्थिस
(D) इनमें से सभी
Answer:- C |
32. भारत की वैश्विक जातीय विविधता का प्रतिशत है? –
(A) लगभग 8.1%
(B) 2.4%
(C) 2.2%
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- A |
33. गेंडा अभयारण्य किस राज्य में है?
(A) असम
(B) बंगाल
(C) बिहार
(D) गुजरात
Answer:- A |
34. ‘रेड डाटा बुक’ सूची बनाने के लिए उत्तरदायी संगठन है?
(A) IUCN
(B) CITES
(C) WWF
(D) IBWL
Answer:- A |
35. ओजोन स्तर पाया जाता है।
(A) ट्रोपोस्फियर
(B) एक्सोस्फियर
(C) मीजोस्फियर
(D) स्ट्रैटोस्फियर
Answer:- D |
Biology ka Objective Model Set Question, 12th Board Biology Objective Model Set Questions and answers pdf, 12th Biology objective questions and answers in Hindi, Biology Objective questions for 12th Bihar board, 12th Biology objective questions and answers in Hindi pdf, Biology 12th Objective pdf, 12th Exam Biology Model Set Paper इंटर परीक्षा जीव विज्ञान मॉडल सेट पेपर प्रशन
12TH BOARD SCIENCE STREAM | |
Physics | CLICK |
Chemistry | CLICK |
Biology | CLICK |
Mathematics | CLICK |
Hindi 100 | CLICK |
English 100 | CLICK |
Hindi 50 | CLICK |
English 50 | CLICK |
12th Biology Most VVI Objective Model Set Question – इंटर परीक्षा जीव विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव | BSEB 12th Exam Biology Model Paper
Class 12th Exam Biology Objective & Subjective Model Set Paper Question, 12th Biology 12th Objective, Physics Important Model Set Questions Class 12 State Board, 12th Biology MCQ with Answers, 12th ka Biology Objective, 12 class All Subject Model Set Objective Question Answer, Class 12 Hindi Objective Question, Biology Objective Book in Hindi pdf,
Class 12th Biology Objective Questions in Hindi, Biology 12th Objective answer, Biology Objective Questions for 12th pdf, 12th Biology Objective Question test, Biology 12th objective, 12th Physics Official Model Set Paper Question, BSEB Biology Class 12 VVI Objective, Class 10th Objective Type Question With answer
Important Links- | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Facebook Link | CLICK |
Twitter Link | CLICK |
BSEB 12th Biology Model Set Question in Hindi – इंटर परीक्षा जीव विज्ञान मॉडल सेट पेपर प्रशन