12th Hindi 50 Marks

कक्षा-12 हिंदी 50 मार्क्स मॉडल सेट 4 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन उत्तर लेटेस्ट न्यू पैटर्न पर 

Bihar Board 12th Hindi 50 marks Objective Model set 2020


1. विशेषण के कितने भेद होते है? 

(A) चार

 (B) पाँच  

(C) आठ 

(D) छ:


2. हिन्दी व्याकरण में लिंग के कितने भेद होते है? 

(A) पाच 

(B) दस

(C) बीस 

(D) दो


3. हरिशंकर परसाई की प्रसिद्ध रचना “जैसे उनके दिन फिरे’ क्या है? 

(A) कहानी-संग्रह 

(B) कविता संग्रह

(C) खण्ड काव्य 

(D) उपन्यास


4. रामधारी सिंह “दिनकर’ के अनुसार भारत को कहाँ स्थापित होना चाहिए?

(A) मानचित्र पर 

(B) मन में 

(C) भूमि पर 

(D) इनमें कहीं नहीं


5. ‘अंश’ का विशेषण है 

(A) अंश 

(B) अंशकाल

(C) अंशकालीन 

(D) आशिक


6. ‘आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी’ क्या हैं? 

(A) कहानीकार 

(B) निबंधकार

(C) नाटककार 

(D) चित्रकार


7. इनमें से किस कवि को ‘राष्ट्रकवि’ की उपाधि मिली है? 

(A) सुभद्रा कुमारी चौहान

(B) कबीरदास’ 

(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(D) सूरदास


8. ‘भारत माता ग्रामवासिनी’ कविता के कवि कौन है? . 

(A) दिनकर 

(B) सुमित्रानंदन पंत

(C) नागार्जुन 

(D) जायसी


9. ‘प्रकृति के सुकुमार कवि’ किसे कहा जाता है? 

(A) नागार्जुन 

(B) सुमित्रानंदन पंत

(C) जायसी 

(D) कबीर


10. ‘आधुनिक युग की मीरा’ कौन हैं? 

(A) सुभद्रा कुमारी चौहान

(B) मीराबाई

(C) महादेवी वर्मा 

(D) पंत


11. ‘रहीम’ किस काल के कवि हैं? 

(A) आदिकाल 

(B) भक्तिकाल

(C) रीतिकाल 

(D) आधुनिक काल


12. ‘कलम का सिपाही’ किसे कहा जाता है? 

(A) रामवृक्ष बेनीपुरी 

(B) प्रेमचंद

(C) पंत 

(D) कबीर


13. हिन्दी साहित्य में कथा सम्राट किसे कहा जाता है? 

(A) जयशंकर प्रसाद 

(B) यशपाल

(C) प्रेमचंद 

(D) जायसी


14. रामधारी सिंह दिनकर का जन्म कब हुआ था?

(A) 1905 ई० 

(B) 1908 ई०

(C) 1909 ई० . 

(D) 1911 ई०


15. ‘पंच परमेश्वर’ शीर्षक पाठ के लेखक है

(A) रामवृक्ष बेनीपुरी 

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) प्रेमचन्द 

(D) हरिशंकर परसाई


16. “कान देना’ मुहावरे का अर्थ स्पष्ट करें। 

(A) सावधान होना 

(B) प्रतीक्षा करना

(C) ध्यान देना 

(D) बहकाना


17. “घी के दीये जलाना’ मुहावरे का अर्थ स्पष्ट करें। 

(A) रोशनी करना 

(B) मन चंचल होना

(C) आनन्द मनाना

(D) दिवाली मनाना


18. “जल’ का लिंग निर्णय करें। 

(A) स्त्रीलिंग 

(B) पुल्लिंग

(C) उभयलिंग 

(D) इनमें से कोई नहीं


19. ‘परीक्षा’ का लिंग निर्णय करें।

(A) पुल्लिंग 

 (B) स्त्रीलिंग

(C) उभयलिंग 

(D) इनमें से कोई नहीं


20. ‘गुरूपदेश’ का संधि विच्छेद लिखें। 

(A) गुरू + पदेश 

(B) गुरू + प्रदेश 

(C) गुरू + उपदेश 

(D) गुरू + देश


21. ‘हाथ मलना’ मुहावरे का अर्थ स्पष्ट करें।  

(A) हाथ साफ करना 

(B) हाथ रगड़ना

(C) हाथ मिलाना 

(D) पछताना


22. ‘सूर्य’ का पर्यायवाची लिखें। 

(A) चाँद 

(B) आकाशदीप 

(C) सूर्यपिंड 

(D) दिनेश


23. “विद्यालय’ का संधि-विच्छेद करें। 

(A) विद्या + लय ,

(B) विद्या + आलय 

(C) विद्या + अलय

(D) विद्य + आलय


24. “बाढ़’ शब्द का विलोम शब्द लिखें। 

(A) प्रलय 

(B) अकाल

(C) सूखा 

(D) आँधी


25. ‘गणेश’ का पर्यायवाची क्या है? 

(A) गिरीश 

(B) गिरिजा शंकर

(C) गिरिजा

(D) गिरिजा नंदन


26. ‘आत्मा’ का लिंग निर्णय करें। 

(A) पुल्लिंग 

(B) स्त्रीलिंग

(C) उभयलिंग 

(D) इनमें से कोई नहीं


27. ‘आस्तिक’ का विलोम शब्द लिखें। 

(A) आशावान 

(B) नास्तिक

(C) कट्टर 

(D) संकोची


28. ‘जीवन’ शब्द का विलोम शब्द लिखें। 

(A) लाश 

(B) मृत्यु

(C) मृत 

(D) मरण


29. ‘जी’ का लिंग-निर्णय करें। 

(A) पुल्लिंग 

(B) स्त्रीलिंग

(C) उभयलिंगी

(D) इनमें से कोई नहीं


30. ‘छात्रावास’ का लिंग-निर्णय करें। 

(A) पुल्लिंग 

(B) स्त्रीलिंग

(C) उभयलिंग 

(D) इनमें से कोई नहीं


उप्पर दिए हुए प्रशन को विस्तार से समझने के लिए YouTube Channel पर जाये-  CLICK HERE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *