कक्षा-12 हिंदी 50 मार्क्स मॉडल सेट 6 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन उत्तर लेटेस्ट न्यू पैटर्न पर
bihar board hindi 12th exam vvi question model set
1. ‘दाल-रोटी’ कौन समास है?
(A) तत्पुरूष
(B) कर्मधारय
(C) द्विगु .
(D) द्वन्द्व
2. ‘प्रतिदिन’ कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरूष
(B) कर्मधारय
(C) अव्ययीभाव
(D) बहुब्रीहि
3. महादेवी वर्मा की छोटी बहन का नाम क्या था?
(A) राधिका
(B) श्यामा
(C) रेणु
(D) गौरा
4. सुमित्रानंदन पंत को उनकी किस रचना पर ‘भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था?
A) युगवाणी
(B) युगान्त
(C) चिदम्बरा
(D) पल्लव
5. ‘दशमुख’ कौन समास है?
(A) द्विगु
(B) तत्पुरूष
(C) बहुब्रीहि
(D) कर्मधारय
6. ‘नेपाली’ के अनुसार मंदिर, मस्जिद और चर्च में रहने वाले देवता से कहीं अधिक बड़ा कौन है?
(A) दया
(B) मन का भगवान
(C) मुस्कान
(D) इनमें से कोई नहीं
7. “सुन्दर का ध्यान कहीं सुन्दर’ शीर्षक गीत में किसका वर्णन हुआ
(A) मानवीय सौन्दर्य
(B) मानवीय भावना की श्रेष्ठता
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
8. मानव के मुख पर झीना परिधान क्या है?
(A) लज्जा . .
(B) क्रोध
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
9. नेपाली जी का जन्म कब हुआ था?
(A) 1909 ई. में
(B) 1911 ई. में
(C) 1913 ई. में
(D) इनमें से कोई नहीं
10. ‘जीवन का झरना’ के कवि हैं
(A) रहीम .
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) आरसी प्रसाद सिंह
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
11. जीवन है
(A) अनवरत् चलते रहने का
(B) चलते हुए रूक जाना
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
12. रहीम का पूरा नाम है
(A) अब्दुर्रहीम खानखाना
(B) अल्लाउद्दीन सिद्दकी
(C) मुहम्मद शैय्यद खाँ ..
(D) मुहम्मद सैफ रहमानी
13. रहीम की दृष्टि में मोती, मनुष्य और चूना किसके बिना सूना है?
(A) हवा
(B) पानी
(C) फूल
(D) इनमें से कोई नहीं
14. ‘जीवन-संदेश’ के कवि हैं
(A) आरसी प्रसाद सिंह
(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर‘
(C) रामनरेश त्रिपाठी
(D) रहीम
15. प्रकृति का कौन-सा उपादान स्वकर्म में रत होता है?
(A) चर
(B) अचर
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
16. ‘चटाई’ का लिंग निर्णय करे
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
17. ‘नमस्ते’ का संधि-विच्छेद हैं
(A) नमस् + ते
(B) नमः + अस्ते
(C) नमः + ते
(D) नम् + अस्ते
18. ‘छाती ठोकना’ मुहावरे का अर्थ हैं
(A) प्रशंसा करना
(B) घमण्ड होना
(C) विश्वास दिलाना
(D) ध्यान आकर्षित करना
19. ‘प्रत्येक’ का संधि-विच्छेद होगा
(A) प्रतिः + एक
(B) प्रती + एक
(C) प्रति + येक
(D) प्रति + एक
20. ‘उच्च’ का सन्धि-विच्छेद होगा
(A) निम्न
(B) निकृष्ट
(C) क्षीण
(D) अधः
21. ‘कपड़ा’ का लिंग निर्णय करें
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
22. ‘सूर्य’ का पर्यायवाची क्या होगा?
(A) नदी
(B) तरणि
(C) नाव
(D) युवती
23. “गोबर गणेश’ मुहावरे का अर्थ हैं
(A) अनपढ़
(B) मुर्ख
(C) समझदार
(D) कपटी
24. ‘खून खौलना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) तेज बुखार होना
(B) प्रेरित होना
(C) घबराहट होना
(D) क्रोध में लाल-पीला होना
25. ‘गूलर का फूल होना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) कभी-कभी दिखाई देना
(B) स्पष्ट दिखाई देना
(C) कभी भी दिखाई न देना
(D) व्यर्थ की बात करना
26. ‘तेल’ का लिंग-निर्णय करें- .
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
27. ‘सूर्य’ का लिंग-निर्णय करें
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
28. ‘नदी’ का पर्यायवाची नहीं है
(A) आपगा
(B) कृष्णा
(C) तरंगिनी
(D) निम्नगा
29. ‘आदान’ का विलोम चुनिए
(A) प्रदान
(B) दान
(C) त्याग
(D) अर्पण
30. ‘सिर’ का लिंग निर्णय करें
(A) पुल्लिंग
(C) उभयलिंग
(B) स्त्रीलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
उप्पर दिए हुए प्रशन को विस्तार से समझने के लिए YouTube Channel पर जाये- CLICK HERE