12th Biology Model Set Question

Class 12th Biology Most VVI Objective Model Set Question कक्षा 12 जीव विज्ञान मॉडल सेट पेपर प्रशन


12th Exam Biology Model Set Paper इंटर परीक्षा जीव विज्ञान मॉडल सेट पेपर प्रशन


Class 12th Biology All Chapter Most VVI Question Biology Model Paper Question with Answer, Class 12th Biology Objective Questions in Hindi, Biology 12th Objective answer, Biology Objective Questions for 12th pdf, 12th Biology Objective Question test, Biology 12th Objective optics, 12th Physics All Chapter Official Model Set Paper Question, BSEB Biology Class 12 VVI Objective


>> Class 12th Board Biology Model Set Paper Question on Latest Pattern


BIOLOGY MODEL SET QUESTION – 1


1. नाशपाती का वैज्ञानिक / वानस्पतिक नाम क्या है ? 

(a) पाइरस कम्यूनिस

(b) पाइसम सटाइवम 

(c) पाइरस मैलस

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer:- (A)

2. मुकुलन द्वारा जनन निम्नांकित किसमें होता है ? 

(a) यीस्ट 

(b) हाइड्रा

(c) (a) तथा (c) दोनों

(d) अमीबा

Answer:- (C)

3. प्रकन्द द्वारा कायिक प्रवर्धन किसमें होता है ? 

(a) आलू 

(b) अदरक

(c) हल्दी 

(d) (b) और (c) दोनों

Answer:- (D)

4. शल्क कंद का निम्नांकित में कौन उदाहरण है ? 

(a) अदरख

(b) आलू

(c) प्याज

(d) मूली

Answer:- (C)

5. आवृतबीजी में किस प्रकार का भ्रूणपोष पाया जाता है ?

(a) अगुणित

(b) द्विगुणित

(c) त्रिगुणित

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer:- (C)

6. परागपिंड’ निम्नांकित किसमें पाया जाता है ? 

(a) मदार

(b) मटर

(c) चना

(d) घास

Answer:- (A)

7. निम्नांकित में कौन पार्थेनोकार्पिक फल है? 

(a) सेब

(b) नाश्पाती

(c) केला

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer:- (C)

8. स्तन ग्रन्थियाँ निम्नांकित किस ग्रंथि का रूपांतरण हैं ? 

(a) एंडोक्राइन ग्रंथि

(b) लैक्रिमल ग्रंथि

(c) स्वेट ग्रंथि 

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer:- (C)

9. हीमोकोरियल अपरा निम्नांकित किसमें पाया जाता है ? 

(a) घोड़े में

(b) मनुष्य में

(c) शशक में

(d) कुत्तों में

Answer:- (B)

10. भ्रूण में आनुवंशिक विकार के अध्ययन के लिए निम्नांकित कौन-सा परीक्षण इस्तेमाल होता है ? 

(a) एंजीवग्राम 

(b) लैप्रेस्कोपी

(c) एमनिवोसेन्टेसिस

(d) क्लोटिंग परीक्षण

Answer:- (C)

11. अमर बेल क्या है ? 

(a) अधिपादप 

(b) मूल परजीवी

(c) पूर्ण तना परजीवी

(d) (b) तथा (c) दोनों

Answer:- (C)

12. जलीय (हाइड्रोफाइट्स) पौधे का निम्नांकित में कौन उदाहरण है। 

(a) कमल

(b) हाइड्रीला

(c) ट्रापा

(d) इनमें से सभी

Answer:- (D)

13. उत्परिवर्तन निम्नांकित किसके द्वारा प्रेरित कराया जा सकता है ? 

(a) गामा विकिरण

(b) इंफ्रा रेड विकिरण 

(c) इथीलीन 

(d) आई ए ए

Answer:- (A)

14. मानवों में रूधिर वर्ग ABO के लिए कितने जीन जिम्मेवार हैं ? 

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

Answer:- (C)

15. बी. डी. एन. ए. में दो न्यूक्लियोटाइड के बीच की दूरी कितनी होती हैं ? 

(a) 2.7Å

(b) 3.4 Å

(c) 3.32 Å

(d) 3.7 Å

Answer:- (B)

16. निम्नांकित में समापन कूट कौन है ? 

(a) AUG

(b) GUG

(c) UAA

(d) AAA

Answer:- (C)

17. डी. एन. ए. द्विकुडण्ली की विशेषता निम्नांकित में क्या है ? 

(a) पूरक तथा प्रति समानांतर

(b) हमेशा वृत्ताकार 

(c) समानांतर 

(d) इनमें से सभी

Answer:- (A)

18. मनुष्य का अवशोषी अंग निम्नांकित में बताएँ 

(a) निक्टेिटेटिंग झिल्ली

(b) कॉकिक्स

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) पेल्भिक 

Answer:- (C)

19. आरकिओप्टेरिक्स किस काल में पाया जानेवाला पक्षी था

(a) ट्रियासिक

(b) जूरासिक

(c) क्रीटेसियस

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer:- (A)

20. जीवाश्म के अध्ययन को क्या कहते हैं.? 

(a) एथेमोलॉजी

(b) पैलिओन्टोलॉजी

(c) एनालॉजी 

(d) होमोलॉजी

Answer:- (B)

21. राइबोन्यूक्लियोटाइड को निम्नांकित में कौन परिभाषित करता है ? 

(a) राइबोस शर्करा + नाइट्रोजीनस क्षार

(b) राइबोस शर्करा + प्रोटीन

(c) राइबोस शर्करा + फॉसफोरिक अम्ल 

(d) राबोन्यूक्लियोसाइड + फॉसफेट ग्रूप

Answer:- (D)

22. किस कोशिकांग की मदद से स्थानांतरण (ट्रांसलेशन) की क्रिया संपन्न होती है ? नाम बताएँ। 

 (a) लाइसोसोम

(b) राइबोसोम

(c) स्प्लाईसियोसोम

(d) एक्सोन

Answer:- (B)

23. ह्यूमोरल असंक्राम्यता किससे संबंधित है ? 

(a) A-कोशिकाएँ

(b) B-कोशिकाएँ 

(c) T- कोशिकाएँ

(d) K-कोशिकाएँ

Answer:- (B)

24. टायफॉयड बिमारी का निम्नांकित में कौन रोग जनक है ? 

(a) बैसिलस एंथेसिस

(b) प्लाज्मोडियम वाइवेक्स 

(c) सालमोनेला टाइफी

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer:- (C)

25. केंचआ, फफूंद गोबर बीटल तथा मृदा माइट्स आदि में क्या समानता है।

(a) ये सभी हर्बीवोर्स हैं

(b) का वोरस हैं 

(c) ओमनीवोरस हैं

(d) डेट्रीटीवोरस हैं

Answer:- (D)

26. गिर वन किसके लिए विख्यात है ? 

(a) जीराफ

(b) चीता

(c) हिरण

(d) शेर

Answer:- (D)

27. एक पारितंत्र में आहार श्रृंखला कितने प्रकार की होती है ? 

(a) ग्रेजिंग 

(b) डेट्रीटस

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) कोई नहीं

Answer:- (C)

28. निम्नांकित में से कौन-सा जंतु विलुप्त हो गया ? 

(a) सफेद मोर

(b) डोडो

(c) हिरण

(d) बाघ

Answer:- (B)

29. मरूदिभद् पौधा निम्नांकित में से कौन है ? 

(a) ट्रापा

(b) कैजूराईना

(c) नागफनी

(d) दोनों (a) तथा (c)

Answer:- (C)

30. प्राकृतिक जीन क्लोनिंग संवाहक का उदाहरण है ? 

(a) वृत्ताकार प्लाज्मिड

(b) लीनियर प्लाज्मिड 

(c) टाई-प्लाज्मिड

(d) वीरीयोन

Answer:- (C)

31, अम्लीय वर्षा के मुख्य कारक कौन हैं ?

(a) CO तथा CO2

(b) NO2 तथा SO2

(c) CO2 तथा NO

(d) N2 तथा NO2

Answer:- (B)

32. शरबती सोनोरा तथा कल्याण सोना किसकी प्रोन्नत किसमें हैं? 

(a) धान

(b) गेहूँ

(c) मक्का

(d) दाल

Answer:- (B)

33. दूध किस जीवाणु द्वारा दही में रूपांतरित होता है ? 

(a) क्लोस्ट्रीडियम 

(b) माइक्रोकोक्कस

(c) लैक्टोबैसिलस

(d) स्ट्रेपटोकोक्कस

Answer:- (C)

34. कायिक भ्रूणोद्भव निम्नांकित किसके द्वारा किया जा सकता हैं ? 

(a) कोशिका संवर्धन

(b) ऊतक संबर्धन 

(c) जीवद्रव्य संवर्धन

(d) (b) तथा (c) दोनों

Answer:- (B)

35. आर. एन. ए आई. तरीके से किसे नियंत्रित किया जाता है. ?

(a) बॉल कृमि को

(b) निमैटोड्स को 

(c) जीवाणुओं को 

(d) कवको को

Answer:- (B)

Class 12th Exam Biology All Chapter Objective & Subjective Question


Biology ka Objective Model Set Question, 12th Board Biology Objective Model Set Questions and answers pdf, 12th Biology objective questions and answers in Hindi, Biology Objective questions for 12th Bihar board, 12th Biology objective questions and answers in Hindi pdf, Biology 12th Objective pdf, 12th Exam Biology Model Set Paper इंटर परीक्षा जीव विज्ञान मॉडल सेट पेपर प्रशन 


10TH 12TH MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
10th Mobile App CLICK
12th Mobile App CLICK
12TH BOARD SCIENCE STREAM
Physics  CLICK
Chemistry  CLICK
Biology  CLICK
Mathematics  CLICK
Hindi 100  CLICK
English 100  CLICK
Hindi 50  CLICK
English 50  CLICK

Class 12th Exam Biology Objective & Subjective Model Set Paper Question, 12th  Biology 12th Objective, Physics Important Model Set Questions Class 12 State Board, 12th Biology MCQ with Answers, 12th ka Biology Objective, 12 class All Subject Model Set Objective Question Answer, Class 12 Hindi Objective Question, Biology Objective Book in Hindi pdf,

Class 12th Biology Objective Questions in Hindi, Biology 12th Objective answer, Biology Objective Questions for 12th pdf, 12th Biology Objective Question test, Biology 12th objective, 12th Physics Official Model Set Paper Question, BSEB Biology Class 12 VVI Objective, Class 10th Objective Type Question With answer, Class 12th Biology Most VVI Objective Model Set Question कक्षा 12 जीव विज्ञान मॉडल सेट पेपर प्रशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *