12th Biology Question

12th Exam Biology Important Objective Question in Hindi

मानव स्वास्थ्य तथा रोग (Human Health And Diseases)


1. इनमें से किस रोग हेतु एलिसा (ELISA) जाँच करनी चाहिए 

(A) मलेरिया 

(B) मियादीबुखार/टायफाइड

(C) एच.आई.वी. एड्स

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(C)


2. इनमें से किसके द्वारा डेंगू का विस्तारण होता है 

(A) सी सी मक्खी

(B) मच्छर 

(C) प्रदूषित वायु

 (D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(B)


3. वायरस के कोर में इनमें से क्या पाया जाता है 

(A) DNA 

(B) RNA

(C) दोनों में से कोई एक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(C)


4. इन्फ्लुएंजा इनमें से किसके द्वारा होता है 

(A) इन्फो वायरस

 (B) मिक्सो वायरस

(C) हर्पिस वायरस

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(B)


5. फिलपाँव/हाथीपाँव रोग का रोगाणु है। 

(A) वूचेरिया 

(B) एस्केरिस

(C) टिनिया 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(A)


6. एण्टीबॉयटिक शब्द के प्रणेता है । 

(A) फ्लेमिंग 

(B) जेनर

(C) वाक्समॉन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(B)


7. यौन संचारित रोग निम्नांकित में से कौन है ? 

(A) एड्स 

(B) सिफिलीस

(C) गोनोरी 

(D) इनमें से सभी

Ans.-(D)


8. टी० लिम्फोसाईट उत्पन्न होता है : 

(A) पेट से 

(B) थाईमस से

(C) यकृत से 

(D) अस्थि मज्जा से

Ans.-(D)


9. अबुर्दीय विषाणु कारक हैं : 

(A) पोलियो

(B) क्षय-रोग

(C) पीलिया

(D) कैंसर

Ans.-(D)


10. निम्नांकित में से कौन विषाणु जनित रोग है? 

(A) हैजा 

(B) मलेरिया

(C) पोलियो 

(D) इनमें से सभी

Ans.-(C)


11. रूधिर में पाए जाने वाला इम्यूनोग्लोबलीन है : 

(A) IgA

(B) IgD

(C) IgG

(D) IgM

Ans.-(D)


12. निम्नांकित में से कौन यौन संचारित रोग है: 

(A) गोनोरी 

(B) मलेरिया

 (C) हैजा 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)


13. कैंसर का कारक है  

(A) ऑन्कोजीन्स

(B) अबुर्दीय विषाणु 

(C) दोनों (A) तथा (B)

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(C)


14. सूजाक (गोनेरिया) रोग है 

(A) जल जनित रोग

(B) हवा जनित रोग

(C) यौन संचारित रोग

(D) रोग नहीं है 

Ans.-(C)


15. हिस्टामिन संबंधित है

(A) उदासीन 

(B) B-लिम्फोसाइट

(C) एंटीबॉडी 

(D) एलर्जी 

Ans.-(D)


16. डेंगू बुखार किसके कारण होता है? 

(A) जीवाणु

(B) विषाणु

(C) प्रोटोजोआ

(D) कृमि

Ans.-(B)


17. यौन-संचारित रोग है : 

(A) क्लैमीडिया

(B) AIDS

(C) हर्पिस 

(D) इनमें से सभी

Ans.-(D)


18. ‘विडाल परीक्षण’ किस बीमारी के लिए किया जाता है? 

(A) मलेरिया 

(B) टाइफ्वाएड 

(C) हैजा 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(B)


19. निम्नलिखित में कौन-सा रोग प्रोटोजोआ परजीवी द्वारा संचारित होता है? 

(A) अमीबीएसीस

(B) मलेरिया

(C) कालाजार 

(D) सभी 

Ans.-D)


20. विषाणु जो कैन्सर उत्पन्न करते हैं : 

(A) अबुर्दीय विषाणु

(B) जीवाणु भोजी

(C) टी. एम. वी. (TMV)

(D) कोई नहीं 

Ans.-(A)


21. ब्राउन सुगर रासायनिक रूप से क्या है? 

(A) डाइएसिटिल मॉर्फीन हाइड्रोक्लोराइड

(B) थिओफाइलीन

(C) लोराजिपम

(D) मेथीड्रिन 

Ans.-(D)


22. निम्नलिखित में संवेदनमंदक पदार्थ है? 

(A) तंबाकू 

(B) दारू या अल्कोहल

(C) हशीश या हेरोइन

(D) भांग या ओपियम

Ans.-(A)


23. निम्नलिखित समूहों में कौन संवेदनात्मक स्वापक (Narcotic) पदार्थ हैं? 

(A) मॉर्फिन, कोकीन और चाय

(B) हेरोइन, कोकीन और तंबाकू

(C) ब्राउन शुगर, हशीश और कॉफी

(D) कोकीन, हेरोइन और हशीश 

Ans.-(D)


24. संक्रमित पेयजल से फैलने वाला रोग इनमें से कौन है? 

(A) मलेरिया 

(B) मियादी बुखार या टाइफाइड

(C) फाइलेरिया

(D) काला ज्वर 

Ans.-(B)


25. निम्नांकित में वायु जनित रोग कौन-सा है? 

(A) क्षय रोग 

(B) डिप्थेरिया

(C) न्यूमोनिया 

(D) इनमें से सभी

Ans.-(C)


26. जैविक खाद का मुख्य स्रोत है 

(A) हरा शैवाल

(B) यीष्ट

(C) जीवाणु 

(D) लाल शैवाल 

Ans. (A)


27. ऑन्कोलॉजी किसका अध्ययन है? 

(A) कैंसर

(B) ऑन्कोजीन्स

(C) (A) और (B) दोनों

(D) विषाणु

Ans.-(A)


28. यौन संचारित रोग है 

(A) खसरा 

(B) टायफाएड

(C) गोनोरिया 

(D) टी०बी०

 Ans.-(C)


29. कैसर किस कारण से होता है? 

(A) जीवाणु द्वारा

(B) ऑन्कोजीन्स के द्वारा

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans.-(B)


30. इनमें से कौन जीवाणु जनित रोग है?

 (A) कुष्ठ रोग

(B) क्षय रोग 

(D) इनमें से सभी 

Ans.-(D)


31. इनमें से कौन स्वप्रतिरक्षा रोग का उदाहरण है? 

(A) दमा 

(B) रूमेटॉयड अर्थराइटिस

(C) कैंसर 

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans.-(B)


32. तम्बाकू के सेवन से शरीर में कौन सा उपापचयी परिवर्तन शीघ्र परिलक्षित होता है?

(A) अधिवृक्क ग्रंथि के उद्दीपन से कैटेकोलेमीन का रक्त में स्राव

(B) व्यक्ति के रक्तचाप तथा हृदय स्पन्दन की दर में एकाएक वृद्धि

(C) इनमें से दोनों (‘A’ एवं ‘B’) 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(C)


33. इनमें से कौन सी बीमारी प्रत्यूर्जक द्वारा उत्पन्न होती है? 

(A) त्वचा कैंसर

(B) हे ज्वर

(C) इंटेरिक ज्वर

(D) गलगंड

Ans.-(B)


IMPORTANT LINKS –

10TH 12TH  MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
10th Mobile App CLICK
12th Mobile App CLICK
12TH BOARD SCIENCE STREAM
Physics CLICK
Chemistry  CLICK
Biology CLICK
Mathematics  CLICK
Hindi 100  CLICK
English 100  CLICK

Class 12th Biology VVI Objective मानव स्वास्थ्य तथा रोग (Human Health And Diseases), 12th Exam Biology Chapter Wise Objective Question in Hindi

One Reply to “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *