12th Hindi 50 Marks

Class 12th Board Exam Hindi 50 Marks Model Set 8 महत्वपूर्ण VVI ऑब्जेक्टिव प्रशन उत्तर लेटेस्ट न्यू पैटर्न पर

bihar 12th Board Exam Hindi 50 Marks Model Set Question


1. हिन्दी साहित्य में किस रचनाकार को ‘कथा-सम्राट’ भी कहा जाता है ? 

(A) नागार्जुन 

(B) फणीश्वरनाथ रेणु

(C) प्रेमचंद 

(D) रामवृक्ष बेनीपुरी


2. इनमें से लेखिका महादेवी वर्मा की कौन-सी, रचना है ? 

(A) मंगर 

(B) गौरा

(C) ठेस 

 (D) वापसी


3. ‘सदाचार’ शब्द का संधि-विच्छेद है 

(A) सत + आचार 

(B) सत् + आचार

(C) सद् + चार 

(D) स + आचार 


4. इनमें से कौन कवियित्री आधुनिक काल के छायावाद से हैं 

(A) मीराबाई 

(B) महादेवी वर्मा

(C) उषा प्रियंवदा 

(D) इनमें से कोई नहीं


5. ‘परिवार’ शब्द का विशेषण रूप है 

(A) पारिवारिक 

(B) परिवारवाद

(C) संयुक्त परिवार 

(D) इनमें से कोई नहीं


6. ‘बादल’ शब्द का पर्यायवाची शब्द है 

(A) मेघ 

(B) आकाश

(C) पृथ्वी

(D) जल 


7. ‘श्वेत’ शब्द का विलोम है 

(A) काला 

(B) श्याम

(C) उजला 

(D) कृष्ण


8. “भकोलिया-मंगर की आदर्श जोड़ी। शारीरिक ढांचे में ही नहीं, स्वभाव में भी।” …. प्रस्तुत कथन के रचनाकार का नाम बतावें

(A) रामवृक्ष बेनीपुरी 

(B) फणीश्वरनाथ रेणु 

(C) नागार्जुन

(D) प्रेमचंद 


9. ‘पदबंद’ के कितने भेद होते हैं ? 

(A) तीन 

(B) आठं 

(C) दस 

(D) पाँच


10. हिन्दी साहित्य में किस कवि को ‘प्रकृति का सुकुमार कवि’ कहा गया है ?

(A) सुमित्रानंदन पंत

(B) नागार्जुन

(C) निराला 

 (D) जयशंकर प्रसाद


11.. ‘यामा’ के रचयिता इनमें से कौन हैं ? 

(A) महादेवी वर्मा 

(B) जयशंकर प्रसाद 

 (D) निराला


12. इनमें से रामधारी सिंह दिनकर की कौन सी कविता है ? 

(A) भारतमाता ग्रामवासिनी

(B) जीवन का झरना 

(C) हिमालय का संदेश

(D).जीवन संदेश


13. ‘श्री गणेश करना’ मुहावरे का अर्थ क्या होता है ? 

(A) समय बिताना 

(B) प्रारम्भ करना

(C) आराम करना 

(D) इनमें से कोई नहीं


14. ‘आजादी’ शब्द का विलोम है 

(A) महानता 

 (B) स्वतंत्रता

(C) गुलामी 

(D) गुलाम


15. इनमें से ‘रहीम’ किस काल-खंड के कवि हैं

(A) आदिकाल 

(B) भक्तिकाल

(C) रीतिकाल 

(D) आधुनिक काल


16. इनमें से अव्ययी भाव समास’ कौन सा है ? 

(A) प्रतिदिन 

(B) दाल. रोटी

(C) दशासन 

 (D) त्रिभुज


17. ‘घी के दीये जलाना’ मुहावरे का अर्थ क्या होता है ? 

(A) आनंद मनाना 

(B) खुशहाल होना

(C) प्रकाशवान होना

(D) इनमें से कोई नहीं 


18. निम्नलिखित में से ‘आधुनिक युग की मीरा’ किसे कहा जाता है ? 

(A) मीराबाई 

(B) महादेवी वर्मा

(C) सुभद्राकुमारी चौहान

(D) इनमें से कोई नहीं


19. ‘गंगा’ शब्द का लिंग-निर्णय क्या होता है ?

(A) पुल्लिग 

 (B) स्त्रीलिंग

(C) उभयलिंग 

D) इनमें से कोई नहीं


20. आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी की इनमें से कौन सी रचना है ? 

(A) कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर

(B) मंगर 

(C) ठिठुरता हुआ गणतंत्र

(D) इनमें से कोई नहीं


21. इनमें से ‘द्वन्द्व’ समास कौन सा है ? 

(A) माता-पिता 

(B) चन्द्रमुख 

(C) चौराहा 

 (D) चक्रपाणि


22. ‘पुस्तक’ शब्द का पर्यायवाची क्या होता है ? 

(A) काँपी 

(B) कलम 

(C) किताब 

(D) स्याही


23. ‘सोना’ शब्द का लिंग-निर्णय क्या होता है ?

(A) पुल्लिग 

(B) स्त्रीलिंग 

(C) उभयलिंग 

 (D) इनमें से कोई नहीं


24. ‘साहित्य’ शब्द का विशेषण रूप है 

(A) साहित्यिक 

(B) सहित

(C) असाहित्यिक 

(D) इनमें से कोई नहीं


25. ‘यशोदा’ शब्द का संधि-विच्छेद है 

(A) यश + दा 

(B) यश् + दा 

(C) यशः + दा 

(D) यशो + दा 


उप्पर दिए हुए प्रशन को विस्तार से समझने के लिए YouTube Channel पर जाये-  CLICK HERE 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *