12th Hindi 100 Marks

कक्षा 12 हिंदी ऑब्जेक्टिव प्रशन हिंदी 100 मार्क्स ऑब्जेक्टिव 12th Hindi vvi Objective

“जूठन” चैप्टर हिंदी 100 मार्क्स ऑब्जेक्टिव प्रशन 


1. ‘जूठन’ शीर्षक आत्मकथा के लेखक कौन हैं? 

(A) ओमप्रकाश वाल्मीकि

(B) रामधारी सिंह दिनकर 

(C) जे० कृष्णमूर्ति

(D) मलयज

Answer ⇒ A

2. ओमप्रकाश वाल्मीकि का जन्म कब हुआ था? 

(A) 27 जून, 1947

(B) 30 जून, 1950

(C) 29 जून, 1949

(D) 28 जून, 1948 

Answer ⇒ B

3. ओमप्रकाश वाल्मीकि का जन्म कहाँ हुआ था? 

(A) करला, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश

(B) सरला, मुजफ्फरपुर, बिहार

(C) बरला, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश

(D) ठरला, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश 

Answer ⇒ C

4. ओमप्रकाश वाल्मीकि को कौन-कौन सम्मान प्राप्त हुआ? 

(A) डॉ० अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार, 1993; परिवेश सम्मान, 1995

(B) जयश्री सम्मान, 1996

(C) कथा क्रम सम्मान, 2000

(D) उपर्युक्त सभी 

Answer ⇒ D

5. ओमप्रकाश वाल्मीकि के कहानी-संग्रह का नाम बताएँ। 

(A) जूठन (आत्मकथा)

(B) सलाम 

(C) घुसपैठिए

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

6. ओमप्रकाश वाल्मीकि के कविता-संकलन का नाम बताएँ। 

(A) सदियों का संताप

(B) बस्स! बहुत हो चुका

(C) अब और नहीं

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

Class 12th Exam 2021 Hindi Language Paper Objective Question, “जूठन” चैप्टर हिंदी 100 मार्क्स ऑब्जेक्टिव प्रशन 


7. ‘दलित. साहित्य का सौन्दर्यशास्त्र’ नामक आलोचना पुस्तक किसने लिखी है?

(A) ओमप्रकाश वाल्मीकि

(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(C) मलयज 

(D) नामवर सिंह

Answer ⇒ A

8. किसने लिखा है- “दिन-रात मर खप कर भी हमारे पसीने की कीमत मात्र जूठन, फिर भी किसी को शिकायत नहीं। कोई शर्मिंदगी नहीं, कोई पश्चात्ताप नहीं।”

(A) नामवर सिंह

(B) ओमप्रकाश वाल्मीकि 

(C) रामधारी सिंह दिनकर

(D) जे० कृष्णमूर्ति

Answer ⇒ B

9. किसने लिखा है- “कितने क्रूर समाज में रहे हैं हम, जहाँ श्रम का कोई मोल ही नहीं बल्कि निर्धनता को बरकरार रखने का षड्यंत्र ही था यह सब।”

(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(B) जगदीश चन्द्र माथुर 

(C) ओम प्रकाश वाल्मीकि

(D) नामवर सिंह

Answer ⇒ C

10. ‘कुरड़ियों’ शब्द का अर्थ बताएँ 

(A) नर्तकी 

(B) कूड़ा फेंकने की जगह, घूरा

(C) गायिकाएँ 

(D) नर्तकियाँ

Answer ⇒ B

S.N 12TH HINDI 100 MARKS
 1 बातचीत – (बालकृष्ण भट्ट) 
 2 उसने कहा था – (श्री चंद्रधर शर्मा गुलेरी)
 3 सपूर्ण क्रांति – (जयप्रकाश नारायण) 
 4 अर्धनारीश्वर – (रामधारी सिंह दिनकर) 
 5 रोज – (सचिदानन्द हीरानंद वात्स्यान ‘अज्ञेय)

10TH 12TH 2021 MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
10th Mobile App CLICK
12th Mobile App CLICK
12TH BOARD SCIENCE STREAM
Physics  CLICK
Chemistry  CLICK
Biology  CLICK
Mathematics  CLICK
Hindi 100  CLICK
English 100  CLICK
Hindi 50  CLICK
English 50  CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *