Class 12th Hindi Putra Viyog Chapter Most VVI Objective Question | पुत्र वियोग चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन
Class 12th – कक्षा 12 वीं
विषय- हिन्दी – Hindi (पद्ध खंड)
7. पुत्र वियोग
लेखक – सुभद्रा कुमारी चौहान
जन्म :- 16 अगस्त 1904 निधन:- 15 फरवरी 1948
जीवन-परिचय — राष्ट्रीय भावधारा की प्रमुख कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म 16 अगस्त 1904 को इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) के निहालपुर ग्राम में हुआ । इनकी माता का नाम धिराज कुंवर तथा पिता का नाम ठाकुर रामनाथ सिंह था । इनका विवाह 1919 में खंडवा, मध्य प्रदेश निवासी ठाकुर लक्ष्मण सिंह चौहान से हुआ जोकि अंग्रेज सरकार द्वारा जब्त ‘कुली प्रथा’ तथा ‘गुलामी का नशा’ नामक नाटकों के लेखक, प्रसिद्ध पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी तथा कांग्रेसी नेता थे। इन्होंने इलाहाबाद के क्रास्थवेट गर्ल्स स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। प्रसिद्ध कवयित्री महादेवी वर्मा इस स्कूल में उनके साथ पढ़ी थीं । इन्होंने नवीं कक्षा तक की पढ़ाई वाराणसी के थियोसोफिकल स्कूल, वाराणसी से प्राप्त की। इसके बाद ये शिक्षा अधूरी छोड़कर असहयोग आंदोलन से जुड़ गईं। इनमें छात्र जीवन से काव्य रचना की प्रवृत्ति थी । आगे चलकर ये प्रमुख कवयित्री तथा साहित्यकार के रूप में प्रसिद्ध हुईं। स्वाधीनता संघर्ष में सक्रिय भागीदारी के कारण इन्होंने अनेक बार कारावास भी भुगता । ये मध्य प्रदेश से कांग्रेस पार्टी की M.L.A. भी बनीं। 1930 में इनको कविता संग्रह ‘मुकुल’ के लिए हिन्दी साहित्य सम्मेलन का ‘सेकसरिया पुरस्कार’ दिया गया । 15 फरवरी 1948 को बसंत पंचमी के दिन नागपुर से जबलपुर लौटते समय हुई एक कार दुर्घटना में इनकी मृत्यु हो गई ।
रचनाएँ — मुकुल (कविता संग्रह, 1930), त्रिधारा ( कविता चयन), बिखरे मोती (कहानी संग्रह), सभा के खेल (कहानी संग्रह ) ।
काव्यगत विशेषताएँ — सुभद्रा कुमारी चौहान हिन्दी की छायावादी काव्यधारा के समांतर स्वतंत्र रूप से काव्य रचना करने वाली राष्ट्रीय भाव धारा की कवयित्री थीं। उनकी कविताएँ राष्ट्रीय भाव धारा के यथार्थोन्मुख से घनिष्ठ रूप से संबद्ध है तथा यही उनकी कविता की केंद्रीय और प्रमुख प्रेरणा है । राष्ट्रीय स्वतंत्रता का अकृत्रिम एवं स्वाभाविक आवेगमय स्वर उनके जीवन एवं काव्य को मुखर रूप से अखंडता प्रदान करता है । अपने युग के मूल उद्वेग तथा उनके भिन्न-भिन्न रूप अपनी आभरणहीन प्रकृत शैली में सुभद्रा जी के काव्य में प्रकट हुए हैं ।
भाषागत विशेषताएँ — सुभद्रा कुमारी चौहान भाषा पर मजबूत पकड़ रखती हैं। उनकी भाषा सरल, सहज तथा आम बोलचाल वाली होने के साथ-साथ गंभीर एवं प्रवाहमय भी है । भावाभिव्यक्ति की पूरी सक्षमता उनकी भाषा में मिलती है। छंद विधान एवं संगीतात्मकता उनकी भाषा की प्रमुख विशेषता है ।
प्रस्तुत कविता ‘पुत्र वियोग’ सुभद्रा कुमारी चौहान के प्रतिनिधि काव्य संकलन ‘मुकुल’ से ली गई है । यह कविता निराला की ‘सरोज स्मृति’ के पश्चात हिन्दी में दूसरी शोक गीति है जो कवयित्री माँ द्वारा अपने पुत्र के असामयिक निधन के बाद लिखी गई है। इस कविता में पुत्र की असमय मृत्यु के बाद पीछे तड़प रहे माँ के हृदय के शोक की ऐसी सरल अभिव्यक्ति है जो सार्वभौम एवं निवैयक्तिक होकर अमिट रूप में काव्यत्व अर्जित करती है ।
1. ‘मैं असहाय विवश बैठी ही रही उठ गया छौना मेरा’ – यह पंक्ति किस शीर्षक कविता से है?
(A) गाँव का घर
(B) हार-जीत
(C) पुत्र वियोग
(D) उषा
2. ‘पुत्र वियोग’ शीर्षक कविता किसकी रचना है?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) सुभद्रा कुमारी चौहान
(C) रघुवीर सहाय
(D) शमशेर बहादुर सिंह
3. सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) वाराणसी
(B) कानपुर
(C) इलाहाबाद
(D) फैजाबाद
4. सुभद्रा कुमारी चौहान को किस पार्टी का एम०एल०ए० चुना गया था?
(A) समाजवादी पार्टी
(B) भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी
(C) भारतीय जनता पार्टी
(D) काँग्रेस
5. सुभद्रा कुमारी चौहान किस वर्ग की कवयित्री मानी जाती है?
(A) कटु यथार्थभाव धारा
(B) राष्ट्रीय भाव धारा
(C) भक्ति भाव धारा
(D) इनमें से कोई नहीं
6. सुभद्रा कुमारी चौहान के अनुसार, माँ के लिए अपने मन को समझाना कब कठिन हो जाता है?
(A) भाई के मृत्यु होने पर
(B) पिता की मृत्यु होने पर
(C) पुत्र की मृत्यु होने पर
(D) पति की मृत्यु होने पर
7. ‘पुत्र वियोग’ शीर्षक कविता में कवयित्री का खिलौना क्या है?
(A) उनका पुत्र
(B) उनका तोता
(C) उनका छोटा भाई
(D) इनमें से कोई नहीं
8. सुभद्रा कुमारी चौहान अपनी पढ़ाई छोड़कर किस आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाने लगी?
(A) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(B) असहयोग आन्दोलन
(C) भारत छोड़ों आन्दोलन
(D) दिल्ली चलो आन्दोलन
9. सुभद्रा कुमारी चौहान का जीवन सूना-सूना क्यों हो रहा है?
(A) पति के दूर जाने के कारण
(B) जेल जाने के कारण
(C) पुत्र के असमय निधन के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं
10. सुभद्रा कुमारी चौहान स्वयं को असहाय क्यों कहती है?
(A) पिता वियोग के कारण
(B) पुत्र वियोग के कारण
(C) पति वियोग के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं
11. सुभद्रा कुमारी चौहान के पति का नाम क्या था?
(A) ठाकुर लक्ष्मण सिंह की
(B) ठाकुर दीनदयालु सिंह
(C) ठाकुर रामेश्वर सिंह
(D) ठाकुर रामप्रीत सिंह
12. सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म कब हुआ ?
(A) 16 अगस्त, 1904 को
(B) 20 जुलाई, 1920 को
(C) 18 मई, 1930 को
(D) 12 अगस्त, 1905 को
13. सुभद्रा कुमारी चौहान के पिता का नाम क्या था ?
(A) ठाकुर राजनाथ सिंह
(B) ठाकुर हरिनाथ सिंह
(C) ठाकुर रामनाथ सिंह
(D) ठाकुर जगमोहन सिंह
14. ‘पुत्र वियोग’ शीर्षक कविता किस काव्य-संग्रह से ली गई है?
(A) ‘चित्राधार’ से
(B) ‘लहर’ से
(C) ‘मुकुल’ से
(D) ‘दीपशिखा’ से
15. ‘कुली प्रथा’ किसकी कृति है?
(A) ठाकुर लक्ष्मण सिंह की
(B) मुल्कराज आनंद की
(C) प्रेमचंद की
(D) ममता कालिया की
Class 12th Hindi Putra Viyog Chapter Most VVI Objective Question | पुत्र वियोग चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन
Class 12th Hindi 100 Marks Most vvi Objective, 12th Hindi 100 Marks Question With Answer, 12th Hindi Book 100 Marks ncert, 12th Hindi 100 Marks Objective Question Answer, Hindi 100 Marks 12th Objective, Bihar Board 12th Hindi Exam VVI Question, UP Board 12th Hindi Blue Print Paper, Uttrakhand Board Class 12th Hindi Important Question, 12th Hindi Sampurn Kranti Chapter Objective Question
Bihar Board 100 Marks Hindi Book, 12th Hindi 100 Objective Question, 12th Hindi 1000 Marks Chapter Wise Question pdf Download, कक्षा 12 हिंदी 100 मार्क्स महत्वपूर्ण प्रशन, 12th Board Hindi 100 Marks VVI Question, 12th Exam Question Answer Hindi 100 Marks Answer Key Bihar Board 10th Class Question, 12th Hindi O Sadanira Chapter VVI Objective Question
10TH 12TH MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
12TH BOARD SCIENCE STREAM | |
Physics | CLICK |
Chemistry | CLICK |
Biology | CLICK |
Mathematics | CLICK |
Hindi 100 | CLICK |
English 100 | CLICK |
Hindi 50 | CLICK |
English 50 | CLICK |
Bihar 12th Board 100 Marks Hindi Question VVI Objective Subjective कक्षा 12 हिंदी 100 मार्क्स प्रशन, 12th Hindi Baatchit Chapter Objective Question बातचीत चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन, 12th Hindi Usne Kaha tha Chapter VVI Objective Question, 12th Hindi Sampurn Kranti Chapter Objective Question, 12th Hindi Shiksha Chapter Most VVI Objective Question शिक्षा चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन
कक्षा 12 हिन्दी सम्पूर्ण क्रांति चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi Ardhnarishwar Chapter VVI Objective Question अर्धनारीश्वर चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi Roj Chapter VVI Objective Question, 12th Hindi Ek Lekh Ek Patra Chapter VVI Objective Question – एक लेख और एक पत्र चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi O Sadanira Chapter VVI Objective Question ओ सदानीरा चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi Sipahi ki Maa Chapter VVI Objectieve Question सिपाही की माँ चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव
IMPORTANT LINKS –
Important Links- | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Facebook Link | CLICK |
Twitter Link | CLICK |