कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2020 50 मार्क्स हिंदी हिमालय का सन्देश चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन उत्तर लेटेस्ट पैटर्न पर
Bihar 12th Exam 50 Marks Hindi हिमालय का सन्देश (Himalya ka Sandesh) Chapter VVI Objective Question
1. रामधारी सिंह “दिनकर’ का जन्म सन् ……….. में हुआ।
(A) 1928
(B) 1910
(C) 1908
(D) 1918
2. ‘हिमालय का संदेश’ किसके द्वारा लिखी गई ?
(A) रामनरेश त्रिपाठी
(B) निराला
(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(D) आरसी प्रसाद सिंह
3. दिनकरजी की जन्मस्थली बिहार प्रान्त के ……….. जिले का सिमरिया घाट है।
(A) मुंगेर
(B) बेगूसराय
(C) वैशाली
(D) जमालपुर
4. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की मृत्यु ……….. में हुई।
(A) 24 जून 1972
(B) 24 अप्रैल 1972
(C) 24 अप्रैल 1974
(D) 14 अप्रैल 1974
5. ‘परशुराम की प्रतीक्षा’ तथा ‘हाहाकार’ की रचना ……….. ने की।
(A) आरसी प्रसाद सिंह
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) गोपाल सिंह ‘नेपाली’
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
6. जहाँ कहीं एकता अखंडित, जहाँ प्रेम का स्वर है, देश-देश में खड़ा वहाँ, ……….. जीवित, भास्कर है।
(A) क्षुधित
(B) वृथा
(C) भारत
(D) हिमालय
7. धाराओं को समाधान कहाँ मिला हुआ है ?
(A) नदियाँ
(B) संगम
(C) समुद्र
(D) महासागर
8. भारत का भाव पाकर मनुष्य ……….. जाता है।
(A) विजय
(B) जग
(C) समरस
(D) विहग
9. आत्म उदय की भूमि ………. है।
(A) हिमालय
(B) शंस्य-श्यामला
(C) भारत
(D) जनमानस
10. विश्व में ज्ञान का प्रकाश ………… ने फैलाया।
(A) दिनकर
(B) भारत
(C) भास्कर
(D) हिमालय
11. संसार के मानचित्र पर जो भारत मिलता है वह केवल एक ……… रूप है।
(A) आंशिक
(B) पूर्ण
(C) भौगोलिक
(D) वास्तविक
12. भारत को केवल भूमि पर नहीं बल्कि ……….. में स्थापित करना चाहिए।
(A) मंदिरों
(B) घरों
(C) जगत
(D) मनों
13. कौन-सी पुस्तक दिनकर की नहीं है ?
(a) रेणुका
(b) साकेत
(c) हुंकार
(d) रसवन्ती
14. कौन-सी पुस्तक दिनकर की नहीं है ?
(a) मिट्टी की ओर
(b) काव्य की भूमिका
(c) ग्राम्या
(d) शुद्र कविता की खोज
15. भारत का वास्तविक स्वरूप कहाँ प्रकट होता है ?
(a) जुझारूपन
(b) विनम्रता
(c) कर्मशीलता
(d) प्रेम, ऐक्य और त्याग की साधना
उप्पर दिए हुए प्रशन को विस्तार से समझने के लिए YouTube Channel पर जाये– CLICK HERE