12th Hindi 50 Marks

कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2020 50 मार्क्स हिंदी भारतमाता ग्रामवासिनी चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन उत्तर लेटेस्ट पैटर्न पर

Bihar board 50 Marks Hindi भारतमाता ग्रामवासिनी (BharatMata Gramvasini) Chapter VVI Objective Question


1. सुमित्रानंदन पंत का जन्म कब हुआ? 

(a) 1900 ई. 

(b) 1905 ई.

(c) 1914 ई. 

(d) 1913 ई. 


2. ‘भारत माता ग्रामवासिनी’ किसकी रचना है ?

(a) रहीम 

(b) रामनरेश त्रिपाठी

(c) सुमित्रानंदन पंत

(d) रामधारी सिंह दिनकर


3. . सुमित्रानंदन पंत को चिदम्बरा’ के लिए कौन-सा पुरस्कार मिला था?

(a) साहित्य अकादमी

(b) ज्ञानपीठ

(c) नोबेल पुरस्कार 

(d) राष्ट्रकवि


4. ‘युगवाणी’ किसकी रचना है ?

(a) कबीर 

(b) रहीम

(c) दिनकर 

(d) सुमित्रानंदन पंत


 5. सुमित्रानंदन पंत “कला और बूढ़ा चाँद’ किसकी रचना है ?

(a) सुमित्रानंदन पंत

(b) कबीर दास

(c) रामधारी सिंह दिनकर

(d) रसखान


6. भारत कहाँ बसता है ? 

(a) मेट्रोपोलिटन शहरों में

(b) शहरों में

(c) जम्बो शहरों में 

(d) गाँवों में 


7. कविवर सुमित्रानंदन पंत का स्वर्गवास कब हुआ ? 

(a) 1980

(b) 1870

(c) 1970

(d) 1975


 8. पंत जी का काव्य-ग्रंथ “उच्छवास’ कब प्रकाशित हुआ ? 

(a) 1936 ई. 

(b) 1920 ई०

(c) 1929 ई. 

(d) 1921 ई. 


9: प्रकृति के सुकुमार कवि के नाम से कौन प्रसिद्ध हैं ? 

(a) रामधारी सिंह दिनकर

(b) रहीम

(c) तुलसीदास . 

(d) सुमित्रानंदन पंत 


10. पंत की काव्य प्रतिभा को पंख किस क्षेत्र की नैसर्गिक सुषमा के बीच खेले? 

(a) इलाहाबाद

(b) अल्मोड़ा

(c) लखनऊ

(d) वाराणसी


11. बनारस आने पर पंत जी का साक्षात्कार किनके साथ हुआ? 

(a) पटेल और गाँधी

(b) नेहरू एवं गाँधी

(c) सरोजनी नायडू और रविन्द्रनाथ टैगोर

(d) महात्मा गाँधी और टैगोर 


12. “पल्लव’ का प्रकाशन कब हुआ? 

(a) 1928

(b) 1929

(c) 1930 

(d) 1931 


13. कौन-सी कृति पंत की लिखी नहीं है ? 

(a) उच्छवास

(b) रश्मिरथी

(c) ग्रंथि

(d) वीणा


14. कौन-सी कृति पंत की लिखी नहीं है ? 

(a) पल्लव

(b) गुंजन

(c) कुरूक्षेत्र

(d) युगान्त 


15. कौन-सी कृति पंत की लिखी नहीं है ? 

(a) युगवाणी 

(b) ग्राम्या

(c) स्वर्णकिरण 

(d) रश्मिरथी 


16. आजादी के पहले भारत की जनसंख्या कितनी थी ? 

(a) सत्ताइस करोड़

(b) उनतीस कोटि

(c) अठाईस करोड़

(d) तीस कोटि 


17. आजादी के पहले तीस करोड़ जनता की हालत कैसी थी?

(a) भूखा, नंगा, अभावग्रस्थ, शोषित

(b) अच्छी

(c) खूब खाने पीने वालों की

(d) सम्पन्न


18. भारत माँ का आँचल कैसा है ?

(a) साफ-सुथरा 

(b) लहराता हुआ

(c) धूल-भरा मैला-सा

(d) फहराता हुआ


19. “गंगा-यमुना” में ‘आँसू-जल’ का क्या अर्थ है ?

(a) भारतवासी संघर्षशील हैं

(b) भारतवासी सुखी हैं 

(c) भारतवासी जुझारू नहीं हैं

(d) भारतवासी दुखी हैं 


20. भारतवासियों के चेहरे पर क्या जड़ा हुआ है ? 

(a) दैन्य

(b) सुख

(c) प्रसन्नता

(d) खुशी 


21. ‘नीरव रोदन’ का क्या अर्थ है ? 

(a) हँसना 

(b) चिल्लाकर रोना

(c) बिना आवाज की रुलाई

(d) रोना 


उप्पर दिए हुए प्रशन को विस्तार से समझने के लिए YouTube Channel पर जाये–  CLICK HERE 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *