Class 12th Physics vvi Objective MCQ Question संचार व्यवस्था (Communication Systems)
संचार व्यवस्था (Communication Systems)
1. वाहक (रेडियो) तरंगों पर किसी सूचना के अध्यारोपण की प्रक्रिया का नाम है:
(A) प्रेषण
(B) मॉड्यूलेशन
(C) डिमॉड्यूलेशन
(D) ग्रहण
Answer ⇒ B |
2. उपग्रह संचारण में विद्युत चुम्बकीय तरंग का कौन सा भाग प्रयुक्त होता है:
(A) प्रकाश तरंगें
(B) रेडियो तरंगे
(C) गामा किरणें
(D) सूक्ष्म तरंगें
Answer ⇒ D |
3. रेडियो एवं टेलिविजन प्रसारण में सूचना संकेत का रूप होता है:
(A) डिजिटल सिग्नल
(B) डिजिटल सिग्नल एवं एनालॉग सिग्नल
(C) एनालॉग सिग्नल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
4. ‘h’ ऊँचाई के एंटीना से टी०वी० संकेत अधिकतम दूरी तक प्राप्त किये जा सकते हैं वह है:
(A) V2 hR
(B) h 2 R
(C) R/2h
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
5. टेलीविजन संचारण में आमतौर से उपयुक्त आवृत्ति परास है:
(A) 30-300 MHz
(B) 30-300 GHz
(C) 30-300 KHz
(D) 30-300 Hz
Answer ⇒ A |
6. आयाम मॉड्यूलेशन में मॉड्यूलेशन सूचकांक
(A) हमेशा शून्य होता है
(B) 1 और 2 के बीच होता है
(C) 0 और 1 के बीच होता है
(D) 0.5 से अधिक नहीं हो सकता है
Answer ⇒ C |
7. मॉडुलन के विपरीत प्रक्रिया को कहते हैं
(A) विमॉडुलन
(B) प्रेषण
(C) रीमोट रेसिंग
(D) फैक्स
Answer ⇒ A |
8. लंबी दूरी तक रेडियो प्रसारण के लिए निम्नलिखित में से मुख्यतः किसका उपयोग किया जाता है?
(A) भू-तरंगों का
(B) दृष्टि तरंगों का
(C) आयन मंडलीय तरंगों का
(D) उपग्रह संचार का
Answer ⇒ C |
9. पृथ्वी के किसी स्थान पर एक TV प्रेषण टॉवर की ऊँचाई 245 मीटर है। जितनी अधिकतम दूरी तक इस टॉवर का प्रसारण पहुँचेगा, वह है
(A) 245 मीटर
(B) 245 कि०मी०
(C) 56 कि०मी०
(D) 112 कि०मी०
Answer ⇒ C |
10. TV प्रसारण के लिए जिस आवृत्ति-परास का उपयोग होता है, वह है
(A) 30-300 Hz
(B) 30-300 KHz
(C) 30 – 300 MHz
(D) 30 – 300 GHz
Answer ⇒ C |
11. प्रकाशीक तंतु का सिद्धांत है
(A) विवर्तन
(B) व्यतिकरण
(C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(D) अपवर्तन
Answer ⇒ C |
12. वैसी युक्ति जो मॉडुलन तथा विमॉडुलन दोनों का कार्य करता है, उसे कहते हैं
(A) लेसर
(B) रडार
(C) मोडेम
(D) फैक्स
Answer ⇒ C |
13. वैसी युक्ति जिससे एक तीव्र, एक वर्णी, समान्तर तथा उच्च कला-सम्बद्ध प्रकाश पुंज प्राप्त किया जाता है, उसे कहते हैं
(A) लेसर
(B) रडार
(C) टेलीविजन
(D) कम्प्यूटर
Answer ⇒ A |
14. आयनमंडल में उपस्थित आयन है केवल
(A) धन आयन
(B) मुक्त पॉजिस्ट्रॉन
(C) ऋणायन
(D) मुक्त इलेक्ट्रॉन
Answer ⇒ A |
15. आयनमंडल का व्यवहार रेडियो तरंगों हेतु होता है
(A) विरल माध्यम
(B) संघन माध्यम
(C) मुक्त आकाश
(D) परावैद्युत माध्यम
Answer ⇒ A |
16. माइक्रो-तरंगों की आवृत्ति होती है
(A) रेडियो आवृत्ति से अधिक
(B) रेडियो आवृत्ति से कम
(C) प्रकाश आवृत्ति से अधिक
(D) श्रव्य आवृत्ति से कम
Answer ⇒ A |
17. भू-तरंगों का ध्रुवण होता है पृथ्वी तल के
(A) किसी भी दिशा में
(B) 60° के कोण पर
(C) लम्बवत्
(D) समान्तर
Answer ⇒ C |
18. संचार तंत्र का भाग नहीं है
(A) प्रेषण
(B) संचरण
(C) अभिग्रहण
(D) ऊर्जा
Answer ⇒ D |
19. एनालॉग संचार तंत्र का उदाहरण नहीं है
(A) फैक्स
(B) टेलीग्राफी
(C) राडार
(D) टेलेक्स
Answer ⇒ A |
20. भू-स्थिर उपग्रह की ऊँचाई पृथ्वी तल से है
(A) 65930 कि०मी०
(B) 35930 कि०मी०
(C) 25930 कि०मी०
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
21. प्रकाशीय तंतु संचरण में प्रकाश स्रोत के रूप में होता है
(A) जेनर डायोड
(B) लेसर या प्रकाश उत्सर्जक डायाड
(C) फोटो डायोड
(D) सोडियम प्रकाश
Answer ⇒ B |
22. माइक्रोफोन द्वारा होता है
(A) विद्युत् वोल्टता का ध्वनि तरंग में परिवर्तन
(B) ध्वनि दाब का विद्युत् वोल्टता या धारा में परिवर्तन
(C) किसी वस्तु की आवर्धित चित्र की प्राप्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
23. ‘फैक्स’ का अर्थ है
(A) फुल एक्सेस ट्रान्समिशन
(B) फैक्सीमाइल टेलीग्राफी
(C) फेक्च्यूअल ऑटो एक्सेस
(D) फीड ऑटो एक्सचेंज
Answer ⇒ B |
Class 12th Physics vvi Objective MCQ Question संचार व्यवस्था (Communication Systems)
10TH 12TH MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
10th Mobile App | CLICK |
12th Mobile App | CLICK |
12TH BOARD SCIENCE STREAM | |
Physics | CLICK |
Chemistry | CLICK |
Biology | CLICK |
Mathematics | CLICK |
Hindi 100 | CLICK |
English 100 | CLICK |
Hindi 50 | CLICK |
English 50 | CLICK |
Class 12th Physics VVI Objective MCQ Question संचार व्यवस्था (Communication Systems)