Class 12th Physics vvi Objective MCQ Question परमाणु (Atoms) Chapter
परमाणु (Atoms)
1. हाइड्रोजन परमाणु की मूल अवस्था में इलेक्ट्रॉन के वेग का परिमाण होता है
(A) C / 2
(B) C / 137
(C) 2C / 137
(D) C / 237
Answer ⇒ B |
2. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की कौन-सी श्रेणी दृश्य भाग में पड़ती है?
(A) लाईगन श्रेणी
(B) बाल्मर श्रेणी
(C) पाश्चन श्रेणी
(D) ब्रैकेट श्रेणी
Answer ⇒ B |
3. निमनलिखित में से किस संक्रमण में तरंगदैर्घ्य न्यूनतम होगा ।
(A) n= 5 से n=4
(B) n=4 से n=3
(C) n=3 से n=2
(D) n=2 से n=1
Answer ⇒ D |
4. एक परमाणु या आयन की मूल अवस्था में ऊर्जा – 54.4ev यह सकता है:
(A) हाइड्रोजन
(B) डयूटेरियम
(C) Het
(D) Li++
Answer ⇒ C |
5. जब कोई इलेक्ट्रॉन हाइड्रोजन परमाण में ततीय कक्षा से द्वितीय का में आ जाता है तो मुक्त ऊर्जा होगी :
(A) 1.51 ev
(B) 3.4 ev
(C) 1.89 ev
(D) 0.54 ev
Answer ⇒ C |
6. 1 मेगा इलेक्ट्रॉन वोल्ट ऊर्जा वाले फोटॉन का संवेग होगा :
(A) 10-22 kgm/s
(B) 10-26 kgm/s
(C) 5 x 10-22 kgm/s
(D)7 x 10-24 kgm/s
Answer ⇒ C |
7. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम के उत्सर्जन में बामर श्रेणियाँ होती हैं
(A) दृश्य परिसर में
(B) अवरक्त क्षेत्र में
(C) परबैंगनी परिसर में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
8. रिडबर्ग नियतांक R एवं प्रकाश की चाल c हो तो RC का मात्रक होगा
(A) m-1
(B) s-1
(C) kg-1
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
9. लेजर की क्रिया के लिए जरूरी है
(A) संख्या परिवर्तन
(B) उच्च ताप
(C) निम्न ताप
(D) अर्द्धचालक
Answer ⇒ A |
10. बोर परमाणु मॉडल सफल व्याख्या करता है
(A) रेखिल स्पेक्ट्रम का
(B) संतत् स्पेक्ट्रम का
(C) अवरक्त स्पेक्ट्रम का
(D) सभी का
Answer ⇒ A |
11. इलेक्ट्रॉनों के आवेश का मान होता है
(A) 2 x 10–21 C
(B) 1.6 x 10-19 C
(C) 1.6 x 10-9 C
(D) 1.6 x 10–11 C
Answer ⇒ B |
12. टॉमसन विधि द्वारा ज्ञात किया जाता है इलेक्ट्रॉन का
(A) संवेग
(B) आवेश
(C) द्रव्यमान
(D) आवेश तथा द्रव्यमान का अनुपात
Answer ⇒ D |
13. इलेक्ट्रॉन वोल्ट (eV) मापता है
(A) आवेश
(B) विभवांतर
(C) धारा
(D) ऊर्जा
Answer ⇒ D |
14. परमाणु का नाभिक बना होता है
(A) प्रोटॉनों से
(B) प्रोटॉन एवम् न्यूट्रॉन से
(C) एल्फा कण से
(D) प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन से
Answer ⇒ B |
15. रदरफोर्ड का प्रकीर्णन प्रयोग निम्नलिखित में किसका अस्तित्व सिद्ध करता है?
(A) ऋणावेशित नाभिक का
(B) धनाविष्ट नाभिक का
(C) नाभिक में न्यूट्रॉन का
(D) परमाणु धन आवेश के सम विभाजन का
Answer ⇒ B |
16. परमाणु में वृत्तीय कक्षा में इलेक्ट्रॉन किस बल के कारण घूमते
(A) नाभिकीय बल
(B) गुरुत्वाकर्षण बल
(C) कूलॉम बल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
17. रिडबर्ग नियतांक का मात्रक है
(A) m-1 (प्रति मीटर)
(B) m (मीटर)
(C) s-1 (प्रति सेकेण्ड)
(D) s (सेकेण्ड)
Answer ⇒ A |
18. हाइड्रोजन परमाणु में इलेक्ट्रॉन का न्यूनतम कोणीय संवेग होगा
(A) h/π Js
(B) h/2π Js
(C) hπ Js
(D) 2πh Js
Answer ⇒ B |
19. किसी नमूना का परमाणु क्रमांक Z तथा द्रव्यमान संख्या A है। इसके परमाणु में न्यूट्रॉन्स की संख्या होगी।
(A) A
(B) Z
(C) A + Z
(D) A – Z
Answer ⇒ D |
Class 12th Physics vvi Objective MCQ Question परमाणु (Atoms) Chapter
10TH 12TH MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
10th Mobile App | CLICK |
12th Mobile App | CLICK |
12TH BOARD SCIENCE STREAM | |
Physics | CLICK |
Chemistry | CLICK |
Biology | CLICK |
Mathematics | CLICK |
Hindi 100 | CLICK |
English 100 | CLICK |
Hindi 50 | CLICK |
English 50 | CLICK |
Class 12th Physics vvi Objective MCQ Question परमाणु (Atoms) Chapter