12th Exam Hindi- हिंदी

12th Hindi Sampurn Kranti Chapter Objective Question – कक्षा 12 हिन्दी सम्पूर्ण क्रांति चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव


Class 12th – कक्षा 12 वीं

विषय- हिन्दी (Hindi)

3. सम्पूर्ण क्रांति 

लेखक-परिचय – जयप्रकाश नारायण 

जन्म :- 11 अक्तूबर 1902   निधन:- 8 अक्टूबर 1979


जीवन-परिचय  20वीं सदी के भारत के एक प्रमुख समाजवादी विचारक, क्रांतिदर्शी नेता, समर्पित समाजसेवी तथा विद्रोही स्वाधीनता सेनानी जयप्रकाश नारायण का जन्म 11 अक्तूबर 1902 को उत्तर प्रदेश के बलिया तथा बिहार के सारण जिले के बीच फैले गाँव सिताब दियारा में हुआ। इनकी माता का नाम फूलरानी एवं पिता का नाम हरसूदयाल था । अपनी जनपक्ष धरता के चलते इन्हें ‘लोकनायक’ के नाम से प्रसिद्धि मिली। प्रसिद्ध गांधीवादी ब्रजकिशोर प्रसाद की पुत्री प्रभावती देवी इनकी धर्मपत्नी थीं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा घर पर ही हुई। इसके बाद इन्होंने पटना कॉलेजिएट, पटना में प्रवेश लिया। इसी दौरान गांधीजी द्वारा चलाए गए असहयोग आंदोलन से प्रभावित होकर इन्होंने शिक्षा बीच में ही छोड़ दी। 1922 में ये अमेरिका चले गए तथा वहाँ कैलिफोर्निया, बर्कले, विस्किसन – मैडिसन आदि कई विश्व विद्यालयों में अध् ययन किया। यहीं से इन्होंने मार्क्सवाद तथा समाजवाद की शिक्षा ग्रहण की। 8 अक्टूबर 1979 को इनका देहावसान हो गया ।


राजनीतिक सक्रियता―  1929 में कांग्रेस में शामिल हुए तथा 1932 में सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान जेल गए । कांग्रेस के अंदर ही उन्होंने ‘कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी’ के गठन में अहम भूमिका निभाई । 1942 के आंदोलन से उन्हें विशेष प्रसिद्धि मिली। आजादी के बाद 1952 में उन्होंने प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के गठन में योगदान दिया तथा 1954 में विनोबा भावे के सर्वोदय आंदोलन से जुड़े। 1974 में इन्होंने छात्र आंदोलन का नेतृत्व किया तथा आपातकाल के दौरान जेल गए। इनके मार्गदर्शन में ही जनता पार्टी का गठन हुआ ।


साहित्यिक रचनाएँ ― जयप्रकाश नारायण कोई साहित्यकार नहीं बल्कि समाजवादी, स्वाधीनता सेनानी तथा विचारक थे। फिर भी उन्होंने कुछ महत्त्वपूर्ण रचनाएँ कीं । इन्होंने ‘रिकंस्ट्रक्शन ऑफ इंडियन पॉलिटी’ नामक पुस्तक लिखी । इसके अतिरिक्त इनकी कुछ कविताएँ, निबंध तथा डायरी भी प्रकाशित हुई। 1965 में इन्हें समाज सेवा के लिए मैग्सेसे सम्मान दिया गया। मरणोपरांत 1998 में इनको ‘भारत रत्न’ सम्मान भी मिला ।


साहित्यिक विशेषताएँ― जयप्रकाश नारायण ने बड़े पैमाने पर साहित्य-सृजन नहीं किया । उन्होंने केवल कुछ चुनिंदा रचनाएँ ही लिखीं जिनमें उनके चरित्र की विशेषताएँ नजर आती हैं, उनकी भाषा में कृत्रिमता का तनिक भी समावेश नहीं था। इनकी भाषा गंभीर प्रौढ़ एवं भाव प्रधान है तथा उसमें एक प्रवाह है। आम बोलचाल की भाषा का इस्तेमाल करने के कारण इनकी रचनाएँ पाठक के हृदय पर सीधे प्रभाव डालती हैं । 

प्रस्तुत भाषण 5 जून 1974 को पटना के गांधी मैदान में दिए जयप्रकाश नारायण के ऐतिहासिक भाषण ‘संपूर्ण क्रांति’ का एक अंश है। यह पूरा भाषण एक पुस्तक के रूप में ‘जनमुक्ति’ पटना से प्रकाशित है । इस भाषण ने संपूर्ण देश में क्रांति की लहर दौड़ा दी थी। लोगों के हृदय क्रांतिकारी विचारों से धधक उठे तथा आंदोलन ने विराट रूप धारण कर लिया। पटना के गांधी मैदान में वैसी भीड़ इसके बाद आज तक इकट्ठी नहीं हुई है और नहीं ऐसा प्रभावशाली जनसंवाद कायम हो सका है।


1. ‘दलविहीन लोकतंत्र’ किसके मूल उद्देश्यों में है? 

(A) साम्यवाद 

(B) मार्क्सवाद तथा लेनिनवाद

(C) समाजवाद 

(D) अधिनायकवाद

Answer:- B

2. ‘जयप्रकाश नारायण’ के बचपन का नाम क्या था?

(A) ददन 

(B) बबन

(C) बाउल 

(D) दीना 

Answer:- C

3. किसने कहा था-“अभी न जाने कितने मीलों इस देश की जनता को जाना है”?

(A) महात्मा गाँधी 

(B) डॉ० राजेंद्र प्रसाद

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) लालबहादुर शास्त्री

Answer:- C

4. जयप्रकाश नारायण को किसका दलाल कहा गया? 

(A) रूस 

(B) ब्रिटेन

(C) जापान 

(D) अमेरिका 

Answer:- D

5. जयप्रकाश नारायण के स्वास्थ्य पर निगरानी रखनेवाले डॉक्टर का नाम था –

(A) डॉ० रहमान 

(B) डॉ० इरफान

(C) डॉ० मकबूल 

(D) डॉ० एजाज

Answer:- A

6. ‘ब्रेन ऑफ बांबे’ किसे कहा जाता था? 

(A) उमाशंकर दीक्षित को

(B) शीला दीक्षित को 

(C) सुरेन्द्र दीक्षित को 

D) हृदयनारायण दीक्षित को

Answer:- A

7. जयप्रकाश नारायण ने आई०एस-सी० की परीक्षा कहाँ से पास की? 

(A) पटना कॉलेज

(B) पटना साइंस कॉलेज

(C) हिन्दू विश्वविद्यालय

(D) बिहार विद्यापीठ

Answer:- D

8. फणीश्वरनाथ ‘रेणु’ की पुस्तक है – 

(A) सत्यकामा

(B) कुरुक्षेत्र 

(C) उस जनपद का कवि हूँ

(D) मैला आँचल

Answer:- D

9. किसे ‘लोकनायक’ के नाम से जाना जाता है? –

(A) महात्मा गाँधी को

B) जयप्रकाश नारायण को 

(C) महाकवि जायसी को

(D) बाल गंगाधर तिलक को

Answer:- B

10. जयप्रकाश नारायण का जन्म कब हुआ था? – 

(A) 11 अक्टूबर, 1902 को

(B) 8 अक्टूबर, 1904 को 

(C) 8 सितंबर, 1903 को

(D) 18 अक्टूबर, 1902 को

Answer:- A

11. जयप्रकाश नारायण की पत्नी का नाम था – 

(A) लीलावती देवी 

(B) अमरावती प्रभा

(C) प्रभावती देवी

(D) प्रभा सिन्हा 

Answer:- C

12. ‘रिकंस्ट्रक्शन ऑफ इंडियन पॉलिटी’ किसकी रचना है? – 

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) राममनोहर लोहिया 

(C) मदनमोहन मालवीय

(D) जयप्रकाश नारायण

Answer:- D

13. जयप्रकाश नारायण को ‘भारत रत्न’ की उपाधि दी गई । 

(A) 1990 में 

(B) 1998 में

 (C) 1978 में 

(D) 1974 में 

Answer:- B

14. जयप्रकाश नारायण को भारत की जनता किस नाम से याद करती है?

(A) ‘समाजनायक’

(C) ‘लोकनायक’ 

(B) ‘देशनायक’

(D) ‘जननायक’ 

Answer:- C

15. जयप्रकाश नारायण ने ‘संपूर्ण क्रांति’ वाला ऐतिहासिक भाषण कहाँ और कब दिया था?

(A) इलाहाबाद में 5 जून 1977 को

(B) राँची में 5 जून 1975 को

(C) जमशेदपुर में 5 जून 1973 को . 

(D) पटना में 5 जून 1974 को

Answer:- D

16. जयप्रकाश नारायण ने किस साल छात्र आंदोलन का नेतृत्व किया था? 

(A) 1973 ई० में 

(B) 1976 ई० में

(C) 1974 ई० में

(D) 1977 ई० में

Answer:- C

17. जयप्रकाश नारायण के पिताजी का क्या नाम था?

(A) दीनदयाल 

(B) हरसूदयाल 

(C) रामदयाल

(D) सर्वेशदयाल

Answer:- B

18. “सम्पूर्ण क्रांति’ क्या है? 

(A) निबन्ध 

(B) भाषण

(C) कहानी 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- B

19. जयप्रकाश नारायण का जन्म कहाँ हुआ था? 

(A) राघोपुर दियारा

(B) सिताब दियारा

(C) बलिया 

(D) छपरा 

Answer:- B

20. जयप्रकाश नारायण को समाज सेवा के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया? –

(A) अर्जुन पुरस्कार 

(B) नोबल पुरस्कार

(C) मैग्सेसे सम्मान 

(D) गाँधी सम्मान

Answer:- C

21. जयप्रकाश नारायण के अनुसार देश का भविष्य किसके हाथों में है? 

(A) नेताओं के 

(B) नई पीढ़ी के

(C) पुरानी पीढ़ी के

(D) पूँजीपतियों के

Answer:- B

22. संपूण क्रांति का नारा किसने दिया था? 

(A) दिनकर 

(B) जयप्रकाश नारायण

(C) मोरारजी देसाई

(D) ईश्वर अय्यर

Answer:- B

Class 12th Hindi 100 Marks Most vvi Objective, 12th Hindi 100 Marks Question With Answer, 12th Hindi Book 100 Marks ncert, 12th Hindi 100 Marks Objective Question Answer, Hindi 100 Marks 12th Objective, Bihar Board 12th Hindi Exam VVI Question, UP Board 12th Hindi Blue Print Paper, Uttrakhand Board Class 12th Hindi Important Question, 12th Hindi Sampurn Kranti Chapter Objective Question

Bihar Board 100 Marks Hindi Book, 12th Hindi 100 Objective, 12th Hindi 1000 Marks Chapter Wise Question pdf Download, कक्षा 12 हिंदी 100 मार्क्स महत्वपूर्ण प्रशन, 12th Board Hindi 100 Marks VVI Question, 12th Exam Question Answer Hindi 100 Marks Answer Key Bihar Board 10th Class Question


10TH 12TH  MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
10th Mobile App CLICK
12th Mobile App CLICK
12TH BOARD SCIENCE STREAM
Physics  CLICK
Chemistry  CLICK
Biology  CLICK
Mathematics  CLICK
Hindi 100  CLICK
English 100  CLICK
Hindi 50  CLICK
English 50  CLICK

Bihar 12th Board 100 Marks Hindi Question VVI Objective Subjective कक्षा 12 हिंदी 100 मार्क्स प्रशन, 12th Hindi Baatchit Chapter Objective Question बातचीत चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन, 12th Hindi Usne Kaha tha Chapter VVI Objective Question, 12th Hindi Sampurn Kranti Chapter Objective Question – कक्षा 12 हिन्दी सम्पूर्ण क्रांति चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव

4 Replies to “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *