12th Exam Hindi- हिंदी

12th Hindi Usne Kaha tha Chapter VVI Objective Question – 12th हिंदी उसने कहा था चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन 


Class 12th – कक्षा 12 वीं

विषय- हिन्दी (Hindi)

2. उसने कहा था

लेखक-परिचय – चंद्रधर शर्मा गुलेरी 

जन्म :- 7 जुलाई 1883   निधन:- 12 सितंबर, 1922


जीवन-परिचय – चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म 7 जुलाई 1883 को जयपुर, राजस्थान में हुआ। उनका मूल निवास जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश स्थित ‘गुलेर नामक ग्राम है। उनके पिता का नाम पं. शिवराम था। उन्होंने बचपन में संस्कृत का अध्ययन किया। 1899 में इन्होंने इलाहाबाद व कोलकाता विश्वविद्यालयों से क्रमशः एंट्रेंस तथा मैट्रिक पास की। इन्होंने 1901 में कोलकाता विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट तथा 1903 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बी. ए. की । 1904 में वे जयपुर दरबार की तरफ से खेतड़ी के नाबालिग राजा जयसिंह के अभिभावक बनकर अजमेर के मायो कॉलेज आये। 1916 में वे इस कॉलेज में संस्कृत विभाग के अध्यक्ष बने । अपने अंतिम दिनों में मदनमोहन मालवीय जी के निमंत्रण पर बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में प्राच्य विभाग के कार्यवाहक प्राचार्य बने तथा मनींद्र चंद्र नंदी पीठ में प्रोफेसर के पद पर कार्य किया । 12 सितंबर, 1922 को इनका निधन हो गया ।


रचनाएँ


(क) कहानियाँ – बुद्ध का काँटा (1911), सुखमय जीवन (1911) तथा उसने कहा था ( 1915 ) ।


(ख) निबंध – इन्होंने प्राच्यविद्या, इतिहास, पुरातत्व, भाषा विज्ञान तथा समसामयिक विषयों पर निबंध लेखन किया । धर्म, कछुआ, मारेसि मोहिं कुठाँव, रम भारतवर्ष, डिंगल, देवानां प्रिय, संस्कृत की टिपरारी, पुरानी हिन्दी आदि उनके प्रमुख निबंध हैं। ए पोयम बाय भास, ए कमेंटरी ऑन वात्सयायंस कामसूत्र, दि लिटरेरी क्रिटिसिज्म आदि उनके अंग्रेजी में निबंध हैं ।


 (ग) टिप्पणियाँ – अनुवादों की बाढ़, क्रियाहीन हिन्दी, खोज की खाज, वैदिक भाषा में प्राकृतपन आदि ।


(घ) संपादन- समालोचक, काशी नागरी प्रचारिणी पत्रिका |


साहित्यिक विशेषताएँ – चंद्रधर शर्मा गुलेरी 20वीं सदी के प्रथम चरण के हिन्दी गद्य साहित्य के प्रमुख लेखक थे । वे संस्कृत, हिन्दी, अंग्रेजी आदि भाषाओं के प्रकांड विद्वान थे। पुरातत्त्व, इतिहास, भाषाशास्त्र आदि विषयों में उनका ज्ञान अद्यतन तथा तलस्पर्शी था । वे द्विवेदी युग के प्रमुख निबंधकार व बहुमान्य विद्वान थे । उनकी गूढ़ तथा विदग्ध हास-परिहास एवं व्यंग्य से परिपूर्ण भाषा शैली उन्हें अपने समय से काफी आगे प्रदर्शित करती है ।


 भाषागत विशेषताएँ – गुलेरी जी की रचनाएँ अपनी विषयवस्तु, भाषा-शैली व शिल्प के कारण बहुत नूतन समय की जान पड़ती हैं, हिन्दी कहानी के विकास में इनका प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से काफी प्रभाव पड़ा है। इनकी भाषा में सरलता व सहजता के गुण तो हैं ही, भाषा में सर्जनात्मकता का दर्शन भी होता है । संस्कृत के महापंडित, शास्त्र निष्णात व गंभीर प्रकृति के विद्वान द्वारा ऐसी अद्भुत सर्जनात्मक भाषा शैली का संधान एक आश्चर्य चकित कर देने वाली घटना थी । 

प्रस्तुत कहानी ‘उसने कहा था उनकी अमर कृति है । जिसे हिन्दी कहानी में ‘मील का पत्थर’ माना जाता है । इस कहानी का कथ्य शुद्ध प्रेम की आध्यात्मिक अनुभूति तथा उसकी स्वाभाविक उत्सर्गमय अभिव्यक्ति है । कहानी की घटनाएँ स्वाभाविक नाटकीयता लिए हुए हैं। वातावरण की सृष्टि करने में लेखक को अपूर्व सफलता मिली है। कहानी पाठक को प्रारंभ से ही अपने साथ बांध लेती है तथा अंत तक पाठक के मन पर उसका प्रभाव गूँजता रहता है ।


1. हिन्दी कहानी के विकास में ‘मील के पत्थर’ कौन-सी कहानी मानी जाती है? 

(A) उसने कहा था

(B) पंच परमेश्वर

(C) पुरस्कार 

(D) मंगर 

Answer:- A

2. ‘तेरी कुड़माई हो गई’ का किस कहानी से संबंध है? 

(A) रोज 

(B) उसने कहा था 

(C) तिरिछ 

(D) जूठन 

Answer:- B

3. “बिना फेरे घोड़ा बिगड़ता है और बिना लड़े ‘सिपाही’—यह पंक्ति किस कहानी में है? 

(A) रोज 

(B) ओ सदानीरा

(C) एक लेख और एक पत्र

(D) उसने कहा था

Answer:- D

4. ‘बुद्ध का काँटा’ रचना है 

(A) बालकृष्ण भट्ट की

(B) चंद्रधर शर्मा गुलेरी की 

(C) जयप्रकाश नारायण की

(D) नामवर सिंह की

Answer:- B

5. ‘चंद्रधर शर्मा गुलेरी’ किस शती के प्रमुख लेखक थे? 

(A) 15वीं सती 

(B) 16वीं सती

(C) 19वीं सती 

(D) 20वीं सती

Answer:- D

6. गुलेरी जी ने कुल कितनी कहानियाँ लिखी?

(A) एक 

(B) दो

(C) तीन 

(D) चार 

Answer:- C

7. ‘उसने कहा था कहानी का नायक है- 

(A) लहना सिंह 

(B) बोधा सिंह

(C) बजीरा सिंह 

(D) हजारा सिंह

Answer:- A

8. ‘उसने कहा था’ कहानी है 

(A) युद्ध की कहानी

(B) दिव्य-प्रेम की कहानी 

(C) प्रेम पर बलिदान होने की कहानी

(D) इनमें से सभी 

Answer:- D

9. ‘उसने कहा था’ कहानी में किस शहर का चित्रण है?

(A) अमृतसर 

(B) लुधियाना

(C) जयपुर 

(D) लखनऊ.

Answer:- A

10. लहना सिंह के गाँव का क्या नाम है? 

(A) मगरे 

(B) माँझे

(C) कटरा 

(D) तेलघरिया

Answer:- B

11. लहना सिंह किस पद पर था? 

(A) सूबेदार के 

(B) लेफ्टिनेंट के

(C) जमादार के 

(D) मेजर के

Answer:- C

12. सूबेदार हजारा सिंह के लड़के का नाम था.

(A) बोधा सिंह 

(B) महा सिंह

(C) कीरत सिंह 

(D) जगधारी सिंह

Answer:- A

13. भारतीय सिपाहियों का किसके साथ संघर्ष हुआ था? 

(A) फ्रांसीसियों के साथ

(B) तुर्कों के साथ 

(C) अंगरेजों के साथ

(D) जर्मनी के साथ

Answer:- D

14. जर्मन ‘लपटन’ को किसने मार गिराया? 

(A) सूबेदार ने 

(B) बोधा सिंह ने

(C) लहना सिंह ने 

(D) वजीरा सिंह ने

Answer:- C

15. सिख राइफल्स के जमादार लहना सिंह का नम्बर क्या था? 

(A) 77 

(B) 105

(C) 1805 

(D) 72

Answer:- A

16. “सुखमय जीवन’ किसकी रचना है? 

(A) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’

(B) देवकीनंदन खत्री 

(C) गोपाल राम गहमरी

(D) बालकृष्ण भट्ट

Answer:- A

17. ‘उसने कहा था’ कहानी कब प्रकाशित हुई? 

(A) 1913 में 

(B) 1912 में

(C) 1915 में 

(D) 1900 में

Answer:- C

18. “कछुआ धरम’ किसकी कृति है?

(A) प्रताप नारायण मिश्र

(B) बालकृष्ण भट्ट 

(C) रामचंद्र शुक्ल

(D) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’

Answer:- D

19. ‘कुड़माई’ का क्या अर्थ होता है? 

(A) मँगनी 

(B) विवाह

(C) कड़वी बात 

(D) दहेज 

Answer:- A

20. गुलेरीजी किस गाँव के मूल निवासी थे? 

(A) फतहपुर 

(B) गुलेर

(C) मनेर 

(D) गहमर 

Answer:- B

21. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी किस युग के कहानीकार है? 

(A) द्विवेदी युग

(B) भारतेन्दु युग 

(C) प्रेमचन्द युग 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

22. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म कब हुआ था? 

(A) 7 जुलाई, 1882

(B) 8 जुलाई, 1883 

(C) 7 जुलाई, 1883

(D) 8 जुलाई, 1890

Answer:- C

23. ‘उसने कहा था’ किस प्रकार की कहानी है? 

(A) चरित्र प्रधान 

(B) कर्म-प्रधान

(C) धर्म-प्रधान 

(D) भाव-प्रधान

Answer:- B

24. बचपन में लहना सिंह लड़की से बार-बार कौन सा प्रश्न करता था? –

(A) तेरा नाम क्या है?

(B) तू कहाँ रहती है? 

(C) तेरी कुड़माई हो गई?

(D) तेरी शादी हो गयी?

Answer:- C

25. लहना सिंह सूबेदार को वापस बुलाने के लिए किसे भेजता है? 

(A) वजीरा सिंह 

(B) बोधा सिंह

(C) कीरत सिंह 

(D) अतर सिंह

Answer:- A

26. लहना सिंह के मामा कहाँ के रहने वाले थे? 

(A) चंडीगढ़ 

(B) अमृतसर 

(C) लुधियाना 

(D) जयपुर

Answer:- B

Class 12th Hindi 100 Marks Most vvi Objective, 12th Hindi 100 Marks Question With Answer, 12th Hindi Book 100 Marks ncert, 12th Hindi 100 Marks Objective Question Answer, Hindi 100 Marks 12th Objective, Bihar Board 12th Hindi Exam VVI Question, UP Board 12th Hindi Blue Print Paper, Uttrakhand Board Class 12th Hindi Important Question

Bihar Board 100 Marks Hindi Book, 12th Hindi 100 Objective, 12th Hindi 1000 Marks Chapter Wise Question pdf Download, कक्षा 12 हिंदी 100 मार्क्स महत्वपूर्ण प्रशन, 12th Board Hindi 100 Marks VVI Question, 12th Exam Question Answer Hindi 100 Marks Answer Key Bihar Board 10th Class Question


10TH 12TH  MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
10th Mobile App CLICK
12th Mobile App CLICK
12TH BOARD SCIENCE STREAM
Physics  CLICK
Chemistry  CLICK
Biology  CLICK
Mathematics  CLICK
Hindi 100  CLICK
English 100  CLICK
Hindi 50  CLICK
English 50  CLICK

Bihar 12th Board 100 Marks Hindi Question VVI Objective Subjective कक्षा 12 हिंदी 100 मार्क्स प्रशन, 12th Hindi Baatchit Chapter Objective Question बातचीत चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन, 12th Hindi Usne Kaha tha Chapter VVI Objective Question


IMPORTANT LINKS – 

Important Links-
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Telegram Channel CLICK
 Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK

3 Replies to “

  1. Sir bahot achha laga padhAi
    So thanks sir
    My is Rohit singh,A/T- dadupur ,Bachhwara, Begusarai pin- 851111
    Padhai bahot hi chha gala .ham 5 karke ko
    Thank for i saport..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *