Class 12th Chemistry vvi Objective MCQ Question P बलॉक के तत्त्व p -Block Elements
P बलॉक के तत्त्व (p -Block Elements)
1. अस्थि-राख मुख्यतः है
(A) कैल्सियम फॉस्फाइड
(B) कैल्सियम फास्फेट
(C) कोयला
(D) फॉस्फोरस
Ans.-(B)
2. गोताखोरी में श्वसन हेतु यंत्रों में किन गैसों का मिश्रण प्रयुक्त होता है?
(A) नाइट्रोजन + ऑक्सीजन
(B) नियॉन + ऑक्सीजन
(C) हीलियम + ऑक्सीजन
(D) क्रिप्टन + ऑक्सीजन
Ans.-(C)
3. निम्नलिखित में कौन हाइड्रोजन बंध नहीं बनाता है?
(A) NH3
(B) H2O
(C) HCl
(D) HF
Ans.-(C)
4. निम्न में से कौन-सा एक उभयधर्मी ऑक्साइड है।
(A) Na2O
(B) SO2
(C) B2O2
(D) ZnO
Ans.-(D)
5. निम्न में से कौन-सा सबसे प्रबल ऑक्सीकारक पदार्थ है
(A) F2
(B) Cl2
(C) Br2
(D) I2
Ans.-(A)
6. निम्न में किसके आयनिक विभव का मान अधिकतम है।
(A) Al
(B) Si
(C) P
(D) Mg
Ans.-(C)
7. निम्नलिखित में कौन हाइड्रोजन बन्धन नहीं बनाता है?
(A) NH3
(B) H2O
(C) HCl
(D) HF
Ans.-(C)
8. XeF4 का आकार होता है।
(A) चतुष्फलकीय
(B) स्क्वायर प्लेनर
(C) पिरामिडल
(D) लिनियर
Ans.-(B)
9. निम्नलिखित में सबसे प्रबल लीविस अम्ल है
(A) BF3
(B) BCl3
(C) BBr3
(D) BI3
Ans.-(D)
10. हिलियम का मुख्य स्रोत है।
(A) हवा
(B) रेडियम
(C) मोनाजाइट
(D) जल
Ans.-(C)
11. निम्नलिखित में सबसे कम भाष्णिक है।
(A) NCl3
(B) NBr3
(C) NI3
(D) NF3
Ans. (C)
12. H2SO4 है
(A) अम्ल
(B) भष्म
(C) क्षार
(D) लवण
Ans.-(A)
13. नाइट्रस ऑक्साइड (N2O) है
(A) अम्लीय
(B) क्षारीय
(C) उदासीन
(D) उभयधर्मी
Ans.-(C)
14. नाइट्रिक ऑक्साइड का वायु द्वारा ऑक्सीकरण करने पर प्राप्त लाल-भूरे गैस का सूत्र है
(A) N2O5
(B) N2O
(C) NO2
(D) N2O3
Ans.-(C)
15. उपधातु है
(A) S
(B) Sb
(C) P
(D) B
Ans.-(B)
16. श्वेत फास्फोरस को किस द्रव में रखते हैं?
(A) जल
(B) कैरोसिन तेल
(C) एथिल ऐल्कोहॉल
(D) क्लोरोफॉर्म
Ans.-(A)
17. सोडियम क्लोराइड किसमें विलेय है
(A) गर्म जल
(B) अमोनियम हाइड्रोक्साइड
(C) सोडियम हाइड्रोक्साइड
(D) नाइट्रिक अम्ल
Ans.-(B)
18. SO2 अणु में S परमाण का संकरण है
(A) sp
(B) sp2
(C) sp3
(D) dsp2
Ans.-(B)
19. आर्गन किसके द्वारा खोजी गयी?
(A) रेले
(B) रामसे
(C) लाक्री
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.-(B)
20. अमोनिया को शुष्क किया जाता है:
(A) सान्द्र H2SO4 से
(B) P4O10 से
(C) CaO से
(D) निर्जलीय CaCl2 से
Ans.-(C)
21. निम्नलिखित में त्रि-भस्मीय कौन है?
(A) H3PO2
(B) H3PO3
(C) H4P2O7
(D) H3PO4
Ans.-(D)
22. वायुमंडल में सर्वाधिक पायी जाने वाली अक्रिय गैस है
(A) हीलियम
(B) निऑन
(C) आर्गन
(D) क्रिप्टॉन
Ans.-(C)
23. हीलियम गैस का प्रमुख स्रोत है
(A) हवा
(B) मोनोजाइट सैण्ड
(C) रेडियम
(D) सभी
Ans.-(B)
24. वायु में निम्न में से कौन-सी गैस नहीं पायी जाती है
(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) क्रिप्टॉन
(D) रेडॉन
Ans.-(D)
25. निम्न में कौन-सा ऑक्साइड उभयधर्मी है?
(A) CaO
(B) CO2
(C) SiO2
(D) SnO2
Ans.-(D)
26. H3PO3 है, एक है
(A) एकभास्मिक अम्ल
(B) द्विभास्मिक अम्ल
(C) त्रिभाष्मिक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.-(B)
Class 12th Chemistry vvi Objective MCQ Question P बलॉक के तत्त्व (p -Block Elements)
S.N | 12TH EXAM PHYSICS OBJECTIVE | |
1 | विधुत आवेश तथा क्षेत्र | |
2 | स्थिरवैधुत विभव तथा धारिता | |
3 | विधुत धारा | |
4 | गतिमान आवेश और चुम्बकत्त्व | |
5 | चुम्बकत्व एवं द्रव्य |
12TH BOARD SCIENCE STREAM | |
📍 PHYSICS | CLICK HERE |
📍 CHEMISTRY | CLICK HERE |
📍 MATHEMATICS | CLICK HERE |
📍 BIOLOGY | CLICK HERE |
📍 50 MARKS HINDI | CLICK HERE |
📍 50 MARKS ENGLISH | CLICK HERE |
📍 100 MARKS HINDI | CLICK HERE |
📍 100 MARKS ENGLISH | CLICK HERE |
S.N | 12TH EXAM CHEMISTRY OBJECTIVE | |
1 | ठोस अवस्था | |
2 | विलयन |
IMPORTANT LINKS –
📍 CLASS 10TH | CLICK HERE |
📍 CLASS 12TH | CLICK HERE |
📍 12TH MODEL SET | CLICK HERE |
📍 10TH MODEL SET | CLICK HERE |
Class 12th Chemistry vvi Objective MCQ Question P बलॉक के तत्त्व (p -Block Elements)
S.N | 12TH EXAM CHEMISTRY OBJECTIVE | |
1 | ठोस अवस्था | |
2 | विलयन | |
3 | विधुत रसायन | |
4 | रासायनिक बल गतिकी |
Gud and very help full
Inter 12
Most vvi objective chapter by chapter
Fully helpful
Most vvi objective chapter by chapter
Fully helpful