कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 50 मार्क्स हिंदी पंच परमेश्वर चैप्टर का पूरा ऑब्जेक्टिव प्रशन उत्तर लेटेस्ट पैटर्न पर, 12th 50 Marks Hindi panch prameshwar पंच परमेश्वर Chapter VVI Objective Question
12th Exam bihar board Hindi Chapter VVI Objective Question
1. प्रेमचंद का जन्म किस सन में हुआ था ?
(a) सन् 1890 में
(b) सन् 1900 में
(c) सन् 1880 में
(d) सन् 1883 में
S.N | 12TH ENGLISH 100 MARKS OBJECTIVE |
1 | Indian Civilization and Culture – (Mahatma Gandhi) |
2 | Bharat is My Home – (Dr. Zakir Hussain) |
3 | A Pinch of Snuff – (Manohar Malgaonkar) |
2. प्रेमचंद का अंतिम उपन्यास कौन-सा था ?
(a) प्रतिज्ञा
(b) प्रेमाश्रम
(c) सेवाश्रम
(d) मंगलसूत्र
3. प्रेमचंद का पहला हिन्दी उपन्यास कौन है ?
(a) वरदान
(b) रंगभूमि
(c) सेवा सदन
(d) निर्मला
4. प्रेमचंद के समग्र कहानी-संग्रह का क्या नाम है ?
(a) प्रेमचंद की कहानियाँ
(b) मानसरोवर
(c) गल्फ संग्रह
(d) प्रेम समग्र
5. जुम्मन शेख के पिता का क्या नाम था ?
(a) उमर शेख
(b) रहमत शेख
(c) जुमराती शेख
(d) रमजानी शेख
6. अलगू चौधरी के गुरु का क्या नाम था ?
(a) श्याम बिहारी
(b) रहमत शेख
(c) रामधन मिश्र
(d) जुमराती शेख
7. जुम्मन की पत्नी का क्या नाम था ?
(a) फहीमन
(b) करीमन
(c) रहीमन
(d) वहीदन
8.अलगू चौधरी ने बैल किससे बेचा था?
(a) बटेसर चौधरी
(b) समझु साह
(c) रामधन मिश्र
(d) जुम्मन शेख
9. पंच में किसका वास होता है ?
(a) परमेश्वर का
(b) पक्षपांत का
(c) रंगदार का
(d) धनवान का
10. पंच की जबान से कौन बोलता है ?
(a) सरपंच
(b) खुदा
(c) अधिवक्ता
(d) मुखिया
11. कौन-सी पुस्तक प्रेमचंद की नहीं है ?
(a) रंगभूमि
(b) रश्मिरथी
(c) गोदान
(d) मंगलसूत्र
12. प्रेमचंद ने कुल कितनी कहानियाँ लिखी थीं ? .
(a) 100
(b) 200
(c) 300
(d) 400
13. प्रेमचंद की कहानियाँ कैसी थी ?
(a) मनोवैज्ञानिक
(b) आदर्शवादी
(c) यथार्थवाद
(d) आदर्शोन्मुखी यथार्थवादी
14. पंच की कुर्सी पर बैठकर मनुष्य किन चीजों से मुक्त हो जाता है ?
(a) व्यक्ति की
(b) जातिका
(c) धर्म और संबंधों
(d) उपर्युक्त सभी
>> BIHAR BOARD 12TH EXAM 2020 ALL SUBJECT MODEL SET PAPER WITH LATTEST PATTERN CLICK HERE
15. अलगू के पिता के अनुसार विद्या कैसे आती है ?
(a) माता-पिता के नाराज होने से
(b) रटने से
(c) गुरु के आशीर्वाद से
(d) गुरु के नाराज होने से
16. गुरु जुमराती के अनुसार विद्या कैसे आती है ?
(a) बार-बार पढ़ने से
(b) 10-12 घंटे प्रतिदिन पढ़ने से
(c) दुहराने से मन
(d) सोंटे से
17. “कलम का सिपाही’ किसे कहा जाता है ?
(a) रामवृक्ष बेनीपुरी
(b) प्रेमचंद
(c) पंत
(d) कबीर
18. हिन्दी साहित्य में कथा सम्राट किसे कहा जाता है ?
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) यशपाल
(c) प्रेमचंद
(d) जायसी
19. प्रेमचंद का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) सुतही, इलाहाबाद
(b) कटही, पटना
(c) लमही, वाराणसी
(d) घरही, लखनऊ
20. कौन-सी पुस्तक प्रेमचंद की नहीं थी?
(a) रश्मिरथी
(b) निर्मला
(c) सेवासदन
(d) गबन
उप्पर दिए हुए प्रशन को विस्तार से समझने के लिए YouTube Channel पर जाये– CLICK HERE
S.N | 12TH ENGLISH 50 MARKS OBJECTIVE |
1 | Our Own Civilization – (C.E.M Joad) |
2 | With The Photograper – (Stephen Leacock) |
3 | Good Manners – (J.C Hill) |
4 | On Letter Writting – (A.G Gardiner) |