कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2020 50 मार्क्स हिंदी मंगर चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन उत्तर लेटेस्ट पैटर्न पर,12th Exam 2020 50 Marks Hindi Manger (मंगर) Chapter VVI Objective Question
12th Exam bihar board 2020 50 Marks Hindi Manger (मंगर) Chapter VVI Objective Question
>> BIHAR BOARD 12TH EXAM 2020 ALL SUBJECT MODEL SET PAPER WITH LATTEST PATTERN CLICK HERE
1. रामवृक्ष बेनीपुरी का जन्म कब हुआ?
(a) 1920 ई०
(b) 1902 ई.
(c) 1917 ई.
(d) 1905 ई०
2. रामवृक्ष बेनीपुरी ने अधिकांश साहित्य रचना कहाँ की थी ?
(a) जेल की सलाखों के पीछे
(b) बेनीपुर गाँव में
(c) अलीनगर में
(d) बनारस में
3. बेनीपुरी ग्रंथावली कितने खण्डों में है ?
(a) चार-खण्ड
(b) दस खण्ड
(c) पाँच खण्ड
(d) आठ खण्ड
4. तरूण भारत और किसान मित्र (साप्ताहिक) के संपादक कौन थे ?
(a) आरसी प्रसाद सिंह
(b) महादेवी वर्मा
(c) रामवृक्ष बेनीपुरी
(d) सुमित्रानंदन पंत
5. निम्नलिखित में कौन बेनीपुरी की रचना नहीं है ?
(a) माटी की मूरतें
(b) लालतारा
(c) नेत्रदान
(d) गोदान
6. “गेहूँ और गुलाब’ और ‘चिता के फूल’ किसकी रचना है ?
(a) आरसी प्रसाद
(b) प्रेमचंद
(c) रामवृक्ष बेनीपुरी
(d) सुमित्रानंदन पंत
7. कौन-सी पुस्तक रामवृक्ष बेनीपुरी ने नहीं लिखी है ?
(a) चिता के फूल
(b) गेहूँ और गुलाब
(c) कैदी की पत्नी
(d) कफन
8. कौन-सी पुस्तक रामवृक्ष बेनीपुरी की नहीं हैं ?
(a) रश्मिरथी
(b) अम्बपाली
(c) सीता की माँ
(d) संघमित्रा
9. कौन-सी पुस्तक रामवृक्ष बेनीपुरी की नहीं है ?
(a) अमर ज्योति
(b) करूक्षेत्र
(c) तथागत
(d) शकुन्तला
10. कौन-सी पुस्तक रामवृक्ष की नहीं है ? .
(a) नेत्रदान
(b) गाँव का देवता
(c) यशोधरा
(d) नया समाज
11. ‘मंगर’ कैसा मजदूर था ?
(a) काला कलूटा
(b) गोरा
(c) गेहुंआ
(d) उजला गेहुँआ
12. “मंगर’ की पत्नी का क्या नाम है ?
(a) सीतवा
(b) भकोलिया
(c) मलवा
(d) सबीत्री
S.N | 12TH HINDI 50 MARKS OBJECTIVE |
1 | मंगर – (रामवृक्ष बेनीपुरी) |
2 | पंच परमेश्वर – (प्रेमचंद) |
3 | गौरा – (महादेवी वर्मा) |
4 | कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर – (हजारी प्रसाद दिवेदी) |
5 | ठिठुरता हुआ गणतंत्र – (हरिशंकर परसाई) |
13. मंगर को खाने के लिए घर से कितनी रोटियाँ मिलती थीं ?
(a) आधी
(b) एक
(c) डेढ़
(d) दो
14. मंगर का स्वाभिमान कैसा था ?
(a)उच्च वर्गीय स्वाभिमान
(b) नौकरी पेशेवालों का स्वाभिमान
(c) मध्यम वित्तवर्गीय लोगों का स्वाभिमान
(d) गरीबों का स्वाभिमान
15. ‘कलम के जादूगर’ किसे कहा जाता है ?
(a) प्रेमचंद
(b) नेपाली जी
(c) दिनकर
(d) रामवृक्ष बेनीपुरी
16. किस पत्र का सम्पादन रामवृक्ष बेनीपुरी ने नहीं किया ?
(a) तरुण भारत
(b) हिन्दोस्थान
(c) किसान मित्र
(d) बालक
17. कौन-सी पुस्तक रामवृक्ष बेनीपुरी ने नहीं लिखी है ?
(a) माटी की मूरतें
(b) पतितों के देश में
(c) मानसरोवर
(d) लाल तारा
उप्पर दिए हुए प्रशन को विस्तार से समझने के लिए YouTube Channel पर जाये– CLICK HERE