12th Physics Question

2 February 12th Physics Viral Leak Question Download | 2 फरबरी इंटर भौतिक विज्ञान प्र्शन पत्र वायरल

12th Physics 2 February Exam Most VVI Question, Bihar Board 12th Exam 2022 Physics Viral Question Download, BSEB 12th Physics Viral MCQ with Answers, Bihar 12th Physics ka Viral Objective, 12th Class Physics ka viral Objective Question Answer, Class 12th Hindi Objective Question, 12th Physics Objective Book in Hindi pdf, Class 12th Physics Viral Objective Questions in Hindi, 12th Physics Viral Objective Question, 2 February Exam Ka Physics Question Download, 2 February 12th Physics Viral Leak Question Download


12th Exam – [ इंटर  परीक्षा ]

Physics -भौतिकी


1. हवा में εr का मान होता है : 

(A) शून्य 

(B) अनंत

(C) 1 

(D) 9 x 10

Answer:- (C)

2. विद्युत-क्षेत्र में एक आवेशित कण पर लगने वाला बल का मान होता है : 

(A) qE

(B) q ⁄ E

(C) E ⁄ q

(D) √qE

Answer:- (A)

3. विद्युत फ्लक्स का S.I. मात्रक है :

(A) ओम-मीटर

(B) एम्पीयर-मीटर

(C) वोल्ट-मीटर

(D) (वोल्ट)(मीटर) -1

Answer:- (C)

4. संबंध Q = ne में निम्नलिखित में कौन n का मान संभव नहीं है? 

(A) 4

(B) 8

(C) 4.2

(D) 100

Answer:- (C)

5. आवेश का पृष्ठ-घनत्व बराबर होता है :

(A) कुल आवेश × कुल क्षेत्रफल 

(B) कुल आवेश / कुल क्षेत्रफल 

(C) कुल आवेश / कुल आयतन

(D) कुल आवेश × कुल आयतन 

Answer:- (B)

6. किसी माध्यम की आपेक्षिक परावैद्युतता ( εr) होती है : 

(A) ε ⁄ ε0

(B) ε × ε0

(C) ε + ε0

(D) ε – ε0

Answer:- (A)

7. पानी का परावैद्युत स्थिरांक होता है : 

(A) 80

(B) 60

(C) 1

(D) 42.5

Answer:- (A)

8. 1 / 4πε0 का मान होता है : 

(A) 9x 109 Nm2c-2

(B) 9x 10-9 Nm2c-2

(C) 9×1012 Nm2c-2

(D) 9 x 10-12 Nm2c-2 

Answer:- (A)

10. आवेश का विमा होता है :

(A) AT

(B) AT-1 

(C) A-1

(D) AT2

Answer:- (A)


11. ε0 का मात्रक है : 

(A) Nm-1

(B) Fm-1

(C) CV-1

(D) F.m

Answer:- (B)

12. किसी दूरी पर अवस्थित दो आवेशित कण के बीच विद्युत बल F है। यदि उनके बीच की दूरी आधी कर दी जाए तो विद्युत बल का मान होगा: 

(A) 4F

(B) 2F

(C) F

(D) 1 / 2 F

Answer:- (A)

13. जब किसी वस्तु को आवेशित किया जाता है, तो उसका द्रव्यमान : 

(A) बढ़ता है 

(B) घटता है

(C) अचर रहता है

(D) बढ़ या घट सकता है 

Answer:- (D)

14. विद्युत् शीलता का S.I. मात्रक होता है : 

(A) N-1M-2C

(B) NM2C-2 

(C) N-1M2C

(D) इनमें कोई नहीं

Answer:- (A)

15. कूलम्ब बल है : 

(A) केन्द्रीय बल 

(B) विद्युत बल

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) इनमें कोई नहीं

Answer:- (C)

16. यदि समरूप विद्युत क्षेत्र x-अक्ष की दिशा में विद्यमान है, तो सम विभव होगा : 

(A) XY-तल की दिशा में

(B) Xz-तल की दिशा में

(C) YZ-तल की दिशा में

(D) कहीं भी 

Answer:- (C)

17. विद्युत आवेश का क्वांटक e.s.u. मात्रक में होता है : 

(A) 4.78 x 10-10

(B) 1.6 x 10-19 

(C) 2.99 x 109

(D) – 1.6 x 10-19

Answer:- (A)

18. स्थिर विद्यत क्षेत्र होता है:-

(A) संरक्षी 

(B) असंरक्षी

(C) कहीं संरक्षी कहीं असंरक्षी

(D) इनमें से कोई नही

Answer:- (A)

19. एक एकांकी चालक के लिए निम्न में से कौन अनुपात अचर होता है : 

(A) कुल आवेश/विभव

(B) दिया गया आवेश/विभवांतर 

(C) कुल आवेश/विभवांतर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- (A)

20. 1 कूलॉम आवेश = ……. e.s.u. 

(A) 3 x 109 

(B) 9 x 109

(C) 8.85 x 10-12

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- (A)

21. एक आवेशित चालक की सतह के किसी बिन्दु पर विद्युतीय क्षेत्र की तीव्रता :-

(A) शून्य होती है

(B) सतह के लम्बवत होती है .

(C) सतह के स्पर्शीय होती है

(D) सतह पर 45° पर होती है 

Answer:- (B)

22. यदि किसी खोखले गोलीय चालक को धन आवेशित किया जाए, तो उसके भीतर का विभव :-

(A) शून्य होगा 

(B) धनात्मक और समरूप होगा

(C) धनात्मक और असमरूप होगा

(D) ऋणात्मक और समरूप होगा 

Answer:- (B)

23. साबुन के एक बुलबुले को जब आवेशित किया जाता है, तो उसकी त्रिज्या :-

(A) बढ़ती है 

(B) घटती है

(C) अपरिवर्तित रहती है

(D) शून्य हो जाता है

Answer:- (A)

24. विद्युत द्वि-ध्रुव आघूर्ण का S.I. मात्रक होता है : 

(A) कूलम्ब × मी. (C x m)

(B) कूलम्ब / मी. (C / m)

(C) कूलम्ब-मी2 (Cx m2)

(D) कूलम्ब2 x मीटर (C2 x m)

Answer:- (A)


25. विद्युत क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक इलेक्ट्रॉन का प्रारम्भिक वेग विद्युत क्षेत्र से भिन्न दिशा में है। विद्युत क्षेत्र में इलेक्ट्रॉन का पथ होगा :-

(A) सरल रेखीय 

(B) वृत्त

(C) दीर्घ वृत्त 

(D) परिवलय

Answer:- (D)

26. ε0 की विमाएँ हैं :

(A) M-1L-3T3A

(B) M-1L-3T4A2

(C) M°L°T°A

(D) MƏL-T3A3

Answer:- (B)

27. एक स्थिर आवेश उत्पन्न करता है : 

(A) केवल विद्युत क्षेत्र

(B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र

(C) विद्युत क्षेत्र तथा चुम्बकीय क्षेत्र दोनों

(D) कोई क्षेत्र उत्पन्न नहीं करता 

Answer:- (A)

28. मुक्त आकाश (Free space) की परावैद्युतता (ε0) होती है : 

(A) 9x 109 mF-1

(B) 1.6 x 10-19 C

(C) 8.85 x 10-12 Fm-1

(D) इनमें कोई नहीं

Answer:- (C)

29. यदि दो आवेशों के बीच दूरी दुगनी कर दी जाए, तो उनके बीच लगने वाला बल हो जाता है :-

(A) ½ गुना

(B) 2 गुना

(C) ¼ गुना

(D) 4 गुना 

Answer:- (C)

30. E (vector) तीव्रता के विद्युत क्षेत्र में p (vector) द्विध्रुव आघूर्ण वाले विद्युत द्विध्रुव पर लगने वाला बल आघूर्ण है : 

(A) p x E (vector)

(B) p.E (vector)

(C) E x p (vector)

(D) p / E

Answer:- (A)

31. विद्युत् तीव्रता की विमा है :- 

(A) MLT-2I-1]

(B) [MLT-3I-1]

(C) [ML2T-3I-2]

(D) [ML2T2I2]

Answer:- (B)

32. किसी आवेशित खोखले गोलाकार चालक के भीतर विद्युतीय तीव्रता का मान होता है : 

(A) E0σ

(B) σ / E0

(C) Zero

(D) E/ 2

Answer:- (C)

33. एक वैद्युत द्विधूव एक पृष्ठ से घिरा हुआ है। पृष्ठ पर कुल विद्युतीय फ्लक्स होगा :

(A) अनंत 

(B) शून्य 

(C) q / E0

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- (B)

34. एक आवेशित चालक का क्षेत्र आवेशं घनत्व σ है । इसके पास विद्युत क्षेत्र का मान होता है :  अथवा, आवेशित गोलीय चालक के अंदर विद्युत क्षेत्र होता है : 

(A) σ / 2ε0

(B) σ / ε0

(C) 2σ / ε0

(B) σ / 3ε0

Answer:- (B)

35. यदि गोले पर आवेश 10 μC हो, तो उसकी सतह पर विद्युतीय फ्लक्स है –

(A) 36π x 104 Nm2/C

(B) 36π x 10-4 Nm2/C

(C) 36π x 10 Nm2/C

(D) 36π x 10-6Nm2/C

Answer:- (A)

36. 64 समरूप बूंदें जिनमें प्रत्येक की धारिता 5 μF है मिलकर एक बड़ा बूँद बनाते हैं। बड़े बूंद की धारिता क्या होगी? 

(A) 16 μF

(B) 20 μF

(C) 4 μF

(D) 25 μF 

Answer:- (B)

37. निम्नलिखित में किस राशि का मात्रक volt / metre में होता है? 

(A) विद्युतीय फ्लक्स

(B) विद्युतीय विभव

(C) विद्युत धारिता 

(D) विद्युतीय क्षेत्र

Answer:- (D)

38. इनमें से कौन विद्युत-क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है?

(A) कूलॉम (C)

(B) न्यूटन (N) 

(C) वोल्ट (V) 

(D) NC-1

Answer:- (D)


39. किसी चालक की विद्युत् धारिता का व्यंजक है :

(A) C = Q / V

(B) C = V / Q

(C) C = QV

(D) C = Q2 / V

Answer:- (A)

40. किसी विद्युतीय क्षेत्र में चालक को रखने पर उसके अन्दर विद्युतीय क्षेत्र का मान :-

(A) घट जाता है

(B) बढ़ जाता है

(C) शून्य होता है

(D) अपरिवर्तित रहता है

Answer:- (C)

41. किसी वस्तु का परावैद्युत् स्थिरांक हमेशा अधिक होता है :-

(A) शून्य से

(B) 0.5 से

(C) 1 से

(D) 2 से

Answer:- (C)

42. किसी संधारित्र की धारिता का मात्रक होता है : 

(A) वोल्ट (V)

(B) न्यूटन (N) 

(C) फैराड (F)

(D) ऐम्पियर (A)

Answer:- (C)

43. विभव-प्रवणता बराबर होता है :- 

(A) dx / dV

(B) dr . dV

(C) dV / dx

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer:- C

44. एक समांतर पट्टिका संधारित्र की धारिता के लिए निम्नलिखित में कौन सही है?

Answer:- A

45. एक बिन्दु आवेश q से दूरी पर विद्युत-विभव का मान होता है :

Answer:- A

46. R त्रिज्या की पृथ्वी की विद्युत-धारिता होती है:-

Answer:- B

47. विद्युत-विभव बराबर होता है : 

(A) q / W

(B) W / q

(C) Wq 

(D) √Wq 

Answer:- B

48. एक फैराड (F) बराबर होता है :

(A) 1 CV

(B) 1 CV-1 

(C) 1 CV-2

(D) 1 CV2

Answer:- B

49. आवेशिक चालक की स्थितिज ऊर्जा होती है :

(A) CV2

 (B) ½ CV2

(C) 1/3 CV2

 (D) ¼ CV2

Answer:- B

 50. किसी सूक्ष्म विद्युत द्विध्रुव के मध्य बिन्दुं से बहुत दूर ‘r’ दूरी पर विद्युत विभव समानुपाती होता है : 

(A) r

 (B) 1 / r

(C) 1 / r2

(D) 1 / r3

Answer:- C

51. 1 स्टैट कूलॉम = …… कूलॉम 

(A) 3 x 10

(B) 3 x 10-9

(C) 1 / 3 x 10

(D) 1 / 3 x 10-9

Answer:- D

52. R त्रिज्या के एक गोलाकार चालक को Q आवेश दिया गया है | q आवेश वाले कण को इसके केन्द्र से पृष्ठ तक ले जाने में किया गया कार्य होगा :- 

(A) 0 

(B) 1 / 4πε0. Qq / r

(C) 1 / 4πε0. Q / R

(D) 1 / 4πε0. q / r

Answer:- A

2 February 12th Physics Viral Leak Question Download


 53. जब एक परीक्षण आवेश को अनन्त से किसी विद्युत द्विध्रुव के लम्ब अर्धक के अनुदिश लाया जाता है, तब किया गया कार्य होता है : 

(A) धनात्मक 

(B) ऋणात्मक

(C) शून्य 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

 54. निम्नलिखित में किस राशि का मात्रक v / m होता है ? 

(A) विद्युतीय-फ्लक्स

(B) विद्युतीय-विभव 

(C) विद्युत-धारिता 

(D) विद्यतीय-क्षेत्र

Answer:- D

55. प्रभावी धारिता 5μF को प्राप्त करने के लिए सिर्फ 2μF के कम-से-कम कितने संधारित्र की आवश्यकता होगी? 

(A) 4

(B) 3

(C) 5

(D) 6

Answer:- A

56. A तथा B के बीच समतुल्य धारिता होगी:-

Answer:- A

57. यदि शीशे की एक पट्टी को वायु-संधारित्र की प्लेटों के बीच खिसकाया जाए, तो इसकी धारिता :

(A) बढ़ेगी

(B) घटेगी 

(C) स्थिर रहेगी

(D) शून्य होगी 

Answer:- A

 58. यदि 100 V तक आवेशित करने पर एक संधारित्र की संचित ऊर्जा 1J हो, तो संधारित्र की धारिता होगी : 

(A) 2x 104

(B) 2x 10-4 F

 (C) 2x 102

(D) 2 x 10-2 F

Answer:- B

 59. 1 μF धारिता के दो संधारित्र समान्तर क्रम में जुड़े हैं। इनके श्रेणीक्रम में 0.5 μF का एक तीसरा संधारित्र जुड़ा है। परिणामी होगी :

 (A) 16 μF

 (B) 12 μF

(C) 10 μF

 (D) 0.4 μF

Answer:- D

 59. आवेशित संधारित्र पर संग्राहक पट्टिका और संघनक पट्टिका के आवेशों का योग होता है :-

(A) शून्य 

 (B)1 μC

(C) 1 C 

(D) अनंत 

Answer:- A

 60. दो समान धारिता (C) वाले संधारित्र को समानान्तर क्रम में जोड़ने पर उसकी समतुल्य धारिता होती है :-

(A) 2C

(B) C

(C) C / 2

(D) 1 / 2C

Answer:- A

61. विद्युत धारिता का मात्रक होता है : 

(A) वोल्ट

(B) न्यूटन 

(C) फैराड

 (D) ऐम्प्यिर 

Answer:- C


62. एक परावैद्युत समानांतर पट्टिका संधारित्र की पट्टियों के बीच डाल देने पर धारिता का मान :-

(A) बढ़ता है 

(B) समान रहता है

(C) घटता है 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

63. तीन संधारित्र जिनमें प्रत्येक की धारिता C है, श्रेणीक्रम में जुड़े हैं। उनकी तुल्य धारिता है: 

(A) 3C

(B) 3 / C

(C) C / 3

(D) 1 / 3C

Answer:- C

64. वान-डी-ग्राफ जनित्र एक ऐसी युक्ति है जो उत्पन्न करती है : 

(A) प्रत्यावर्ती शक्ति

(B) उच्च आवृत्ति की धारा 

(C) उच्च वोल्टता 

(D) जल-विद्युत

Answer:- C

65. समान धारिता के तीन संधारित्रों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर तुल्यधारिता 6 μF होती है। यदि उन्हें समान्तर क्रम में जोड़ा जाए, तो धारिता होगी : 

(A) 18 μF

(B) 24 μF

(C) 54 μF

(D) 34 μF

Answer:- C

66. धातु का परावैद्युतांक होता है : 

(A) 0

(B) ∞

(C) 1

(D) -1

Answer:- B

67. 1 μf धारिता वाले संधारित्र की पट्टियों के बीच 1 वोल्ट विभवान्तर रखने का पर आवेशित संधारित्र पर आवेश होगा:-

(A) शून्य

(B) 1 μC

(C) 1 C

(D) अनन्त 

Answer:- B

68. 64 समरूप बूंदे जिनमें प्रत्येक की धारिता 5uF है, मिलकर एक बड़ा बूंद बनाते है। बड़े बूंद की धारिता होगी : 

(A) 1 F

(B) 20 μF

(C) 25 μC

(D) 164 μF 

Answer:- B

69. आवेशित खोखले गोलाकार चालक के केन्द्र पर :-

(A) विद्युत क्षेत्र एवं विभव दोनों ही शून्य होते हैं 

(B) विभव शून्य होता है, विद्युत क्षेत्र नहीं

(C) विद्युत क्षेत्र शून्य होता है, विभव नहीं ।

(D) दोनों ही शून्य नहीं होते हैं 

Answer:- (C)

70. चार संधारित्रों में प्रत्येक की धारिता 2μF है। एक 8μF का संधारित्र बनाने के लिए उन्हें जोड़ना होगा :

(A) श्रेणीक्रम में

(B) समानांतर क्रम में

(C) कुछ श्रेणी में कुछ समानांतर क्रम में

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer:- (B)

2 February 12th Physics Viral Leak Question Download

12th Physics MCQ with Answers, 12th ka Physics Objective, 12th Class Objective Question Answer, Class 12th Hindi Objective Question, 12th Physics Objective Book in Hindi pdf, Class 12th Physics Objective Questions in Hindi, 12th Physics Objective Question, Class 12th Exam Physics Important Objective Model Set Question, 12th Physics Electric Charges & field VVI Objective Question 12 वीं भौतिकी विद्युत क्षेत्र तथा विद्युत आवेश ऑब्जेक्टिव प्रशन, 2 February 12th Physics Viral Leak Question Download | 2 फरबरी इंटर भौतिक विज्ञान प्र्शन पत्र वायरल, 02-02-2022 12th Physics Exam Viral Question Download, 12th Physics Leak Question Download PDF, 12th Physics 2 February Exam All Set Leak Question PDF Download

12TH BOARD SCIENCE STREAM
Physics  CLICK
Chemistry  CLICK
Biology  CLICK
Mathematics  CLICK
Hindi 100  CLICK
English 100  CLICK

Keyword:- 

Physics Objective Questions for 12th pdf, MP Board 12th Physics Objective pdf, 12th Physics Objective Questions and Answers in Hindi pdf Download, Physics Objective Questions for 12th Bihar Board, Physics Objective questions for 12th pdf in Hindi, UP Board 12th Physics Objective pdf, BSEB Board 12th Physics Objective pdf, CBSE Board 12th Physics Objective pdf, Jharkhand Board 12th Physics Objective pdf, Uttrakhand Board 12th Exam Physics Most VVI Objective Question, Himachal Pradesh Board Exam 12th Physics Important Question


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *