12th Exam Hindi- हिंदी

12th Hindi Roj Chapter VVI Objective Question – रोज चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव


Class 12th – कक्षा 12 वीं

विषय- हिन्दी (Hindi)

5. रोज 

लेखक-परिचय – सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ 

जन्म :- 7 मार्च 1911  निधन:- 4 अप्रैल 1987


जीवन-परिचय—  आधुनिक हिन्दी साहित्य के प्रमुख कवि, कथाकार, विचारक एवं पत्रकार सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ का जन्म 7 मार्च 1911 को कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) के कसेया ग्राम में हुआ था । इनके पिता डॉ. हीरानंद शास्त्री एक प्रसिद्ध पुरातत्ववेत्ता थे । उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा घर पर ही प्राप्त की तथा मैट्रिक 1925 में पंजाब विश्वविद्यालय से तथा इंटर 1927 में मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से की। इसके बाद 1929 में फोरमन कॉलेज, लाहौर से बी.एससी. तथा एम. ए. (अंग्रेजी, पूर्वार्ध) पास की। क्रांतिकारी आंदोलन में भाग लेने के कारण ये गिरफ्तार हो गए जिससे इनकी आगे की पढ़ाई रुक गई। अज्ञेय जी संस्कृत, हिन्दी, अंग्रेजी, फारसी, तमिल आदि कई भाषाओं का ज्ञान रखते थे। ये बहुत ही एकांतप्रिय एवं अंतर्मुखी स्वभाव के थे । अज्ञेय जी एक प्रभावशाली व्यक्तित्व के स्वामी थे तथा गंभीर, चिंतनशील एवं मितभाषी व्यक्ति थे। पिताजी का तबादला बार-बार होने के कारण परिभ्रमण का संस्कार इन्हें बचपन में ही मिल गया था। अज्ञेय जी बागवानी, पर्यटन, अध्ययन, फोटोग्राफी, हस्तकला, शिल्प आदि कई कार्यों में प्रवीण थे। इन्होंने यूरोप, एशिया, अमेरिका तथा कई अन्य देशों की यात्रा भी की। 4 अप्रैल 1987 को इस महान साहित्य साधक का देहावसान हो गया।


साहित्यिक परिचय — अज्ञेय जी ने सैनिक (आगरा), विशाल भारत (कोलकाता), प्रतीक (प्रयाग), दिनमान (दिल्ली), नया प्रतीक (दिल्ली) नवभारत टाइम्स (नई दिल्ली) आदि कई प्रसिद्ध समाचार पत्रों में कार्य किया । इसके अतिरिक्त उन्होंने अंग्रेजी में संपादित होने वाले पत्रों थॉट, वाक् तथा एवरीमैंस में भी कार्य किया। अज्ञेय जी ने दस वर्ष की आयु में कविता लेखन शुरू कर दिया था। वे हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखते थे । ‘इन्द्रसभा’ नाटक इन्होंने बचपन में खेलने के लिए लिखा था। घर में वे एक हस्तलिखित पत्रिका ‘आनंदबंधु’ प्रकाशित करते थे । उनकी पहली कहानी 1924 में इलाहाबाद की स्काउट पत्रिका ‘सेवा’ में प्रकाशित हुई । उनके अथाह ज्ञान को देखते हुए देश-विदेश के अनेक विश्वविद्यालयों में अज्ञेय जी को ‘बिजिटिंग प्रोफेसर’ के रूप में आमंत्रित किया गया । उनको साहित्य अकादमी, भारतीय ज्ञानपीठ, सुगा ( युगोस्लाविया) का अंतर्राष्ट्रीय स्वर्णमाल पुरस्कार आदि पुरस्कार भी प्रदान किए गए।


साहित्यिक रचनाएँ


(क) कहानी संकलन — विपथगा, जयदोल, ये तेरे प्रतिरूप, छोड़ा हुआ रास्ता, लौटती पगडंडियाँ आदि ।


(ख) उपन्यास —  शेखर : एक जीवनी (प्रथम भाग 1941, द्वितीय भाग 1944 में) नदी के द्वीप (1952), अपने-अपने अजनवी (1961 ) ।


(ग) कविता संकलन — भग्नदूत, चिंता, इत्यलम, हरी घास पर क्षण भर, बावरा अहेरी, आंगन के पार द्वार, कितनी नावों में कितनी बार, सदानीरा आदि।


 (घ) निबंध — त्रिशंकु, आत्मनेपद, अंतरा, भवंती, अद्यतन, आलवाल, शाश्वती, संवत्सर आदि ।


(ङ) संपादित ग्रंथ—  तार सप्तक (1943), दूसरा सप्तक (1951), तीसरा सप्तक (1959), चौथा सप्तक (1978), पुष्करिणी, रूपांबरा, नेहरू अभिनंदन ग्रंथ आदि


(च) नाटक—  उत्तर प्रियदर्शी (1967 ) ।


(छ) यात्रा साहित्य — अरे यायावर रहेगा याद (1953), एक बूँद सहसा उछली (1961) इसके अतिरिक्त अज्ञेय जी ने शरतचंद्र के ‘श्रीकांत’, जैनेंद्र कुमार के ‘त्यागपत्र’ तथा अपने द्वारा लिखे गए उपन्यास ‘अपने-अपने अजनबी’ सहित अनेक कृतियों का अंग्रेजी अनुवाद किया तथा रवीन्द्रनाथ ठाकुर के उपन्यास ‘गोरा’ का हिन्दी अनुवाद किया।


साहित्यिक विशेषताएँ — सच्चिदानंद हीरानंद वात्सयायन अज्ञेय जी आधुनिक हिन्दी साहित्य में एक प्रमुख प्रतिभा थे । उन्होंने विशाल साहित्य की रचना की है जिसमें वस्तु, भाव, भाषा, शिल्प आदि के धरातल पर प्रयोगों तथा नवाचारों की बहुलता है । अज्ञेय जी का जीवन और साहित्य विशेष व्यक्तित्व से संपन्न एवं वैविध्यपूर्ण है । हिन्दी साहित्य में शायद ही ऐसा कोई लेखक होगा जो उनकी तरह बीसों तरह के परस्पर असंबद्ध कार्यों में दक्ष हो । अज्ञेय जी ने कहानी में मनोवैज्ञानिक गहराई लाने तथा उसे बौद्धिक एवं वैचारिक सजगता के साथ जोड़ने में प्रमुख भूमिका निभाई है। उनके बिना नई कहानी की कल्पना भी संभव नहीं है ।


भाषागत विशेषताएँ—  नई कहानी के क्षेत्र में अज्ञेय जी का महत्त्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने नई कहानी में बौद्धिकता एवं नैतिक वैचारिक सजगता के साथ-साथ कलात्मकता का भी समावेश किया । भाषा एवं शिल्प में भी उन्होंने काफी प्रयोग किए हैं। उनकी भाषा सुसंगानुकूल, रोचक एवं संवादपूर्ण है तथा उसमें सरलता, सहजता एवं प्रवाहमयता के भरपूर गुण हैं। श्रेष्ठ वाक्य विन्यास एवं शब्दों का कुशल प्रयोग उनकी भाषा की मूल विशेषता है । व्याकरण संबंधी नियमों का भी अज्ञेय जी पूर्ण ध्यान रखते हैं । 

प्रस्तुत कहानी ‘रोज’ 1944 में अज्ञेय जी द्वारा ‘गैंग्रीन’ शीर्षक से प्रकाशित की गई है। इस कहानी को प्रेमचंद के बाद की श्रेष्ठ कहानियों में गिना जाता है। इस कहानी में लेखक ने वातावरण एवं परिस्थिति के प्रभाव में ढलती एक गृहणी के चरित्र का अत्यन्त कलात्मक रीति से मनोवैज्ञानिक उद्घाटन किया है । लेखक ने अपनी सहानुभूतिपूर्ण मानवीय दृष्टि मध्यवर्गीय भारतीय समाज में घरेलू स्त्री के जीवन और मनोदशा पर केन्द्रित की है । कहानी का कथ्य विचारोत्तेजक रूप से अनेक सामाजिक प्रश्न उत्पन्न करता है ।


1. निम्न में से किस कहानी में “गैंग्रीन’ का उल्लेख है? 

(A) उसने कहा था 

(B) रोज

(C) तिरिछ 

(D) रस्सी का टुकड़ा

Answer:- B

2. ‘मालती’ किस कहानी की पात्रा है? 

(A) सिपाही की माँ

(B) रोज

(C) तिरिछ 

(D) गौरा 

Answer:- B

3. ‘रोज’ शीर्षक कहानी में किसने पूछा “तुम कुछ पढ़ती-लिखती नहीं?” 

(A) लेखक ने 

(B) पति ने 

(C) भाई ने 

(D) चाचा ने 

Answer:- A

4. सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ द्वारा लिखी हुई कहानी कौन-सी है?

(A) तिरिछ

(B) रोज

(C) उसने कहा था 

(D) सुखमय जीवन 

Answer:- B

5. महेश्वर की पत्नी का नाम क्या है? 

(A) मालती

(B) लालती

(C) प्रभावती 

(D) कलावती 

Answer:- A

6. लेखक कितने वर्षों बाद मालती से मिलने आया था? 

(A) दो वर्ष 

(B) चार वर्ष

(C) पाँच वर्ष 

(D) आठ वर्ष 

Answer:- B

7. मालती के पति किस बीमारी का ऑपरेशन करके आये थे? 

(A) पथरी 

(B) कैंसर

(C) गैंग्रीन 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

8. भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा अज्ञेय जी को कौन-सा पुरस्कार मिला था? 

(A) पदमश्री 

(B) पदमविभूषण का

(C) भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

9. अज्ञेयजी की पहली कहानी किस पत्रिका में प्रकाशित हुई?. 

(A) प्रभा में 

(B) ज्योति में

(C) पत्रिका ‘सेवा’

(D) इनमें कोई नहीं

Answer:- C

10. ‘रोज’ कहानी का कौन-सा पात्र डॉक्टरी पेशा से जुड़ा था? 

(A) मालती 

(B) महेश्वर

(C) मालती के रिश्ते का भाई

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- B

11. अज्ञेय जी ने कितनी वर्ष की उम्र में कविता लिखना शुरू किया? 

(A) दस वर्ष 

(B) बारह वर्ष

(C) पन्द्रह वर्ष 

(D) बीस वर्ष

Answer:- A

12. ‘तारसप्तक’ का संपादक कौन है? 

(A) विद्यानिवास मिश्र

(B) धर्मवीर भारती

(C) कन्हैयालाल नंदन 

(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

Answer:- D

13. ‘नदी के द्वीप’ किसकी रचना है? 

(A) उदयप्रकाश 

(B) ‘अज्ञेय’ 

(C) जयशंकर प्रसाद

(D) हरेकृष्ण ‘प्रेमी’

Answer:- B

14. ‘अज्ञेय’ को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचना पर प्राप्त हुआ? 

(A) कितनी नावों में कितनी बार

(B) बाबरा अहेरी 

(C) आँगन के पार द्वार

(D) शेखर : एक जीवनी

Answer:- A

15. अज्ञेय का जन्म हुआ था 

(A) 7 मार्च, 1911 को

(B) 18 मार्च, 1912 को 

(C) 23 अप्रैल, 1911 को

(D) 25 मई, 1913 को

Answer:- A

16. अज्ञेय के पिता का नाम था 

(A) दयानंद शास्त्री

(B) डॉ० हीरानंद शास्त्री 

(C) डॉ० अभयानंद शास्त्री

(D) डॉ० अच्युतानंद शास्त्री

Answer:- B

17. ‘उत्तर प्रियदर्शी’ नाटक के नाटककार हैं –

(A) जगदीशचन्द्र माथुर

(B) ‘अज्ञेय’

(C) जयशंकर प्रसाद

(D) हरेकृष्ण ‘प्रेमी’

Answer:- B

18. “शेखर : एक जीवनी’ किस विधा की कृति है?

(A) निबंध 

(B) आलोचना

(C) उपन्यास 

(D) जीवनी 

Answer:- C

19. ‘अज्ञेय’ की माँ का नाम था 

(A) शीला देवी 

(B) व्यंती देवी 

(C) राधा देवी 

(D) शकुंतला देवी 

Answer:- B

Class 12th Hindi 100 Marks Most vvi Objective, 12th Hindi 100 Marks Question With Answer, 12th Hindi Book 100 Marks ncert, 12th Hindi 100 Marks Objective Question Answer, Hindi 100 Marks 12th Objective, Bihar Board 12th Hindi Exam VVI Question, UP Board 12th Hindi Blue Print Paper, Uttrakhand Board Class 12th Hindi Important Question, 12th Hindi Sampurn Kranti Chapter Objective Question

Bihar Board 100 Marks Hindi Book, 12th Hindi 100 Objective, 12th Hindi 1000 Marks Chapter Wise Question pdf Download, कक्षा 12 हिंदी 100 मार्क्स महत्वपूर्ण प्रशन, 12th Board Hindi 100 Marks VVI Question, 12th Exam Question Answer Hindi 100 Marks Answer Key Bihar Board 10th Class Question


10TH 12TH  MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
10th Mobile App CLICK
12th Mobile App CLICK
12TH BOARD SCIENCE STREAM
Physics  CLICK
Chemistry  CLICK
Biology  CLICK
Mathematics  CLICK
Hindi 100  CLICK
English 100  CLICK
Hindi 50  CLICK
English 50  CLICK

Bihar 12th Board 100 Marks Hindi Question VVI Objective Subjective कक्षा 12 हिंदी 100 मार्क्स प्रशन, 12th Hindi Baatchit Chapter Objective Question बातचीत चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन, 12th Hindi Usne Kaha tha Chapter VVI Objective Question, 12th Hindi Sampurn Kranti Chapter Objective Question – कक्षा 12 हिन्दी सम्पूर्ण क्रांति चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi Ardhnarishwar Chapter VVI Objective Question अर्धनारीश्वर चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi Roj Chapter VVI Objective Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *