12th Hindi Pragit aur Samaj Chapter Objective Question | प्रगीत और समाज चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव
Class 12th – कक्षा 12 वीं
विषय- हिन्दी (Hindi)
9. प्रगीत और समाज
लेखक-परिचय – नामवर सिंह
जन्म :- 28 जुलाई 1927 निधन:- 19 फ़रवरी 2019
जीवन-परिचय — हिंदी आलोचना की शिखर प्रतिभा डॉ. नामवर सिंह का जन्म 28 जुलाई 1927 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जीअनपुर नामक गाँव में हुआ । इनकी माता का नाम वागेश्वरी देवी तथा पिता का नाम नागर सिंह था । इन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के आवाजापुर तथा कमालपुर गाँवों में प्राप्त की। इसके बाद इन्होंने बनारस के हीवेट क्षत्रिय स्कूल से हाई स्कूल तथा उदय प्रताप कॉलेज से इंटर पास की। इन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से 1949 एवं 1951 में क्रमशः बी. ए. तथा एम.ए. किया । इन्होंने 1956 में बी.एच.यू. में ‘पृथ्वीराज रासो की भाषा’ विषय पर पी. एच. डी. की । 1953 में ये काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अस्थायी व्याख्याता बने तथा 1959-60 में सागर विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्य किया । ये दिल्ली में ‘जनयुग’ साप्ताहिक के संपादक तथा राजकमल प्रकाशन में साहित्य सलाहकार भी रहे। इन्होंने 1967 में त्रैमासिक पत्रिका ‘आलोचना’ का संपादन किया । इन्होंने 1970 में जोधपुर विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के अध्यक्ष पद पर प्रोफेसर के रूप में कार्य किया। तत्पश्चात् 1974 में कुछ समय के लिए ये कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी हिन्दी विद्यापीठ, आगरा के निदेशक रहे तथा जे. एन. यू. में भारतीय भाषा केन्द्र में हिन्दी के प्रोफेसर पद पर अपनी सेवाएँ दीं। 1987 में जे.एन.यू. से सेवा मुक्ति के बाद पुनः पाँच वर्षों के लिए ये वहीं नियुक्त हुए। 1993 से 1996 तक इन्होंने राजाराम मोहन राय लाइब्रेरी फाउंडेशन के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला। 1971 में डॉ. नामवर सिंह को ‘कविता के नए प्रतिमान’ पर साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया ।
साहित्यिक रचनाएँ :-
आलोचना — हिन्दी के विकास में अपभ्रंश का योग, छायावाद, आधुनिक साहित्य की प्रवृत्तियाँ, पृथ्वीराज रासो की भाषा, इतिहास और आलोचना, कहानी : नई कहानी, दूसरी परंपरा की खोज, कविता के नए प्रतिमान, वाद-विवाद संवाद ।
व्यक्ति व्यंजक ललित निबंध— बकलमखुद,
व्याख्यान संग्रह – आलोचक के मुख से,
साक्षात्कार संग्रह — कहना न होगा ।
इसके अलावा इन्होंने अनेक पुस्तकों का भी संपादन किया ।
साहित्यिक विशेषताएँ — स्वतंत्रता के पश्चात् हिन्दी भाषा और साहित्य में एक अद्भुत उत्कर्ष एवं उभार आया जिसे डॉ. नामवर सिंह के साहित्य में लक्षित किया जा सकता है । इनकी आलोचना में सूक्ष्म समयबोध, गहरी ऐतिहासिक अंतर्दृष्टि एवं लोकनिष्ठा तथा साहित्यकृतियों में रूप व अंतर्वस्तु की मार्मिक समझ नज़र आती है । नामवर सिंह का अध्ययन विस्तृत और गहन है । साहित्य, भाषाशास्त्र, काव्यशास्त्र, पाश्चात्य आदि विषय उनकी अभिरुचि एवं लेखन कर्म के ही अंग हैं। उनकी पहचान हिंदी के आलोचकों की गौरवपूर्ण परंपरा की एक अपरिहार्य कड़ी के रूप में हुई है ।
भाषागत विशेषताएँ — डॉ. नामवर सिंह भाषा पर बहुत अच्छी पकड़ रखते हैं। अपनी सशक्त भाषा के कारण ही उनकी समीक्षा तथा सैद्धांतिक व्याख्या में रचनात्मक साहित्य जैसा लालित्य है । इनके लेखन में एक सहज प्रवाह विद्यमान है। ये अपनी संबोधन पद्धति से तर्क को जीवंत बनाए रखते हैं। साथ ही इन्होंने मुहावरों का भी कुशल प्रयोग किया है। नामवर सिंह को हिन्दी आलोचना को एक लालित्यपूर्ण सृजनात्मक भाषा और मुहावरा देने का श्रेय प्राप्त है। इनकी भाषा में विलक्षणता, विषयानुकूलता, प्रसंगानुकूलता, कटाक्ष, व्यंग्योक्ति आदि गुणों के साथ-साथ विवेचन शैली का कुशल प्रयोग भी नजर आता है ।
1. “प्रगीत और समाज’ निबंध किस निबंध-संग्रह से लिया गया है?
(A) दूसरी परंपरा की खोज से
(B) आलोचक के मुख से
(C) कहना न होगा से
(D) वाद-विवाद संवाद से
Answer:- D |
2. नामवर सिंह का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) जीअनपुर में
(B) आवाजापुर में
(C) कमालपुर में
(D) जमालपुर में
Answer:- A |
3. नामवर सिंह के गुरु कौन थे?
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- B |
4. नामवर सिंह ने बी०ए० तथा एम०ए० की शिक्षा कहा से प्राप्त की?
(A) जे०एन०यू०
(B) डी० यू०
(C) बी०एच०यू०
(D) इनमें से कहीं नहीं
Answer:- C |
5. नामवर सिंह को ‘कविता के नए प्रतिमान’ पर साहित्य अकादमी पुरस्कार कब मिला?
(A) 1970 ई० में
(B) 1971 ई० में
(C) 1972 ई० में
(D) 1973 ई० में
Answer:- B |
6. नामवर सिंह 1970 में किस विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के अध्यक्ष पद पर प्रोफेसर के रूप में नियुक्त हुए?
(A) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
(B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(C) दिल्ली विश्वविद्यालय
(D) जोधपुर विश्वविद्यालय
Answer:- D |
7. “दूसरी परम्परा की खोज’ किसकी रचना है?
(A) दिनकर जी
(B) नामवर सिंह
(C) उदय प्रकाश
(D) बालकृष्ण भट्ट
Answer:- B |
8. ‘कविता के लिए प्रतिमान’ के लेखक है
(A) लक्ष्मीकांत वर्मा
(B) सर्वेश्वरदयाल सक्सेना
(C) शिवदान सिंह चौहान
(D) नामवर सिंह
Answer:- D |
9. नामवर सिंह का जन्म कब हुआ था?
(A) 28 जुलाई 1927 को
(B) 20 जून 1925 को
(C) 27 मई 1926 को
(D).22 मई 1925 को
Answer:- A |
10. कौन-सी पुस्तक नामवर सिंह की नहीं है?
(A) बकलम खुद
(B) इतिहास और आलोचना
(C) तिरिछ
(D) दूसरी परंपरा की खोज
Answer:- C |
11. ‘प्रगीत’ और समाज के लेखक है
(A) बालकृष्ण भट्ट
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) नामवर सिंह
(D) उदय प्रकाश
Answer:- C |
12. नामवर सिंह द्वारा लिखित ‘प्रगीत’ और समाज क्या है?
(A) आलोचना
(B) निबंध
(C) एकांकी
(D) आत्मकथा
Answer:- B |
13. नामवर सिंह को किस कृति पर साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(A) ‘कविता के नए. प्रतिमान’ पर
(B) ‘कहानी:नई कहानी’ पर
(C) ‘पृथ्वीराजरासो की भाषा’ -पर
(D) ‘इतिहास और आलोचना’ पर
Answer:- A |
14. नामवर सिंह प्रधान संपादक थे
(A) ‘हंस’ के
(B) ‘सरस्वती’ के
(C) ‘वागर्थ’ के
(D) ‘आलोचना (त्रैमासिक)’ के.
Answer:- D |
Class 12th Hindi 100 Marks Most vvi Objective, 12th Hindi 100 Marks Question With Answer, 12th Hindi Book 100 Marks ncert, 12th Hindi 100 Marks Objective Question Answer, Hindi 100 Marks 12th Objective, Bihar Board 12th Hindi Exam VVI Question, UP Board 12th Hindi Blue Print Paper, Uttrakhand Board Class 12th Hindi Important Question, 12th Hindi Sampurn Kranti Chapter Objective Question
Bihar Board 100 Marks Hindi Book, 12th Hindi 100 Objective Question, 12th Hindi 1000 Marks Chapter Wise Question pdf Download, कक्षा 12 हिंदी 100 मार्क्स महत्वपूर्ण प्रशन, 12th Board Hindi 100 Marks VVI Question, 12th Exam Question Answer Hindi 100 Marks Answer Key Bihar Board 10th Class Question, 12th Hindi O Sadanira Chapter VVI Objective Question
10TH 12TH MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
10th Mobile App | CLICK |
12th Mobile App | CLICK |
12TH BOARD SCIENCE STREAM | |
Physics | CLICK |
Chemistry | CLICK |
Biology | CLICK |
Mathematics | CLICK |
Hindi 100 | CLICK |
English 100 | CLICK |
Hindi 50 | CLICK |
English 50 | CLICK |
Bihar 12th Board 100 Marks Hindi Question VVI Objective Subjective कक्षा 12 हिंदी 100 मार्क्स प्रशन, 12th Hindi Baatchit Chapter Objective Question बातचीत चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन, 12th Hindi Usne Kaha tha Chapter VVI Objective Question, 12th Hindi Sampurn Kranti Chapter Objective Question, 12th Hindi Pragit aur Samaj Chapter Objective Question प्रगीत और समाज चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव
कक्षा 12 हिन्दी सम्पूर्ण क्रांति चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi Ardhnarishwar Chapter VVI Objective Question अर्धनारीश्वर चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi Roj Chapter VVI Objective Question, 12th Hindi Ek Lekh Ek Patra Chapter VVI Objective Question – एक लेख और एक पत्र चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi O Sadanira Chapter VVI Objective Question ओ सदानीरा चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi Sipahi ki Maa Chapter VVI Objectieve Question सिपाही की माँ चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव