Class 12th Hindi Kavitt Chapter Most VVI Objective Question | कवित्त चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन
Class 12th – कक्षा 12 वीं
विषय- हिन्दी – Hindi (पद्ध खंड)
5. कवित्त
लेखक – भूषण
जन्म :- 1613 ई. निधन:- 1715 ई.
जीवन-परिचय— हिन्दी कविता में रीतिकाल के प्रसिद्ध कवि भूषण का जन्म 1613 ई. में कानपुर (उत्तर प्रदेश) के तिकवांपुर गाँव में हुआ। उनके पिता का नाम रत्नाकर त्रिपाठी था । चित्रकूट के सोलंकी राजा रुद्रसाह ने इन्हें ‘कवि भूषण’ की उपाधि प्रदान की थी, आगे चलकर उनका उपनाम ‘भूषण’ इतना प्रसिद्ध हुआ कि उनका मूलनाम ही लोगों को याद नहीं रहा । छत्रपति शिवाजी, उनके पुत्र शाहूजी तथा पन्ना के बुंदेला राजा छत्रसाल उनके प्रमुख आश्रयदाता थे । रीतिकाल के प्रसिद्ध कवि चिंतामणि त्रिपाठी तथा मतिराम को भूषण का भाई माना जाता है। सन् 1715 में वीर रस के इस महान कवि का देहांत हो गया ।
रचनाएँ — शिवराज भूषण ( 384 छंदों में 105 अलंकारों का निरूपण तथा शिवाजी की प्रशस्ति करने वाले मुक्तकों का संग्रह), शिवा बावनी (52 मुक्तकों में शिवाजी की वीरता का वर्णन ) छत्रसाल दशक (10 छंदों में छत्रसाल की वीरता का बखान) इसके अलावा इनकी तीन और कृतियाँ मानी जाती हैं भूषण हजारा, भूषण उल्लास तथ दूषण उल्लास जोकि अप्राप्य है । इनके द्वारा रचित कुछ स्फुट पद्य भी प्राप्त हुए हैं ।
काव्यगत विशेषताएँ — भूषण जातीय स्वाभिमान, आत्मगौरव, शौर्य एवं पराक्रम के कवि हैं। भूषण ने मुक्तशैली में शिवाजी तथा छत्रसाल की वास्तविकता पर आधारित बिरुदावलियाँ गाई हैं । जनमानस में भूषण वीर रस के पर्याय एवं प्रतिमूर्ति की तरह प्रतिष्ठित हैं । भूषण एक रीतिबद्ध आचार्य कवि थे किन्तु अलंकार निरूपण में उनके आचार्य रूप को ज्यादा सफलता प्राप्त नहीं हुई। उनका कवि रूप उनके आचार्य रूप पर भारी पड़ा है। भूषण ने रीतिकाल के श्रृंगार रस की प्रधान प्रवृत्ति से हटकर वीर रस को प्रमुखता दी तथा उसी के अनुसार अपने स्वतंत्र मार्ग का निर्माण किया । यह उनकी स्वाधीन चेतना, आत्मविश्वास एवं विशिष्ट स्वभाव का परिचायक है।
भाषागत विशेषताएँ— भावानुकूल भाषा प्रयोग में भूषण कुशल हैं । उन्होंने अपने काव्य में मुख्यतः ब्रजभाषा का प्रयोग किया है। ब्रजभाषा जैसी मीठी व मधुर भाषा में वीर रसपूर्ण काव्य की रचना सरल कार्य नहीं है । इस भाषा में ओजस्वी काव्य लिखकर भूषण ने लोक- प्रचलित धारणाओं को गलत सिद्ध किया है । उन्होंने अपनी भाषा में अरबी एवं फारसी शब्दों का भी प्रयोग किया है। भूषण ने दोहा, कवित्त तथा सवैया तीनों छंदों को अपनाया है। अपनी काव्य कला को सजीव बनाने के लिए इन्होंने अलंकारों, मुहावरों व लोकोक्तियों का खुलकर प्रयोग किया है।
यहाँ प्रस्तुत दोनों कवित्त भूषण के दो प्रिय नायकों- छत्रपति शिवाजी तथा महाराज छत्रसाल से संबंधित हैं। इन कवित्तों में भूषण ने उनके आत्मगौरव, शौर्य एवं पराक्रम का ओजस्वी वर्णन किया है।
1. ‘भूषण’ की कविता में कौन रस पाया जाता है?
(A) शृंगार रस
(B) भक्ति रस
(C) वीर रस
(D) वात्सल्य रस
2. ‘छत्रसाल दशक’ के कितने छंदों में महाराजा छत्रसाल की वीरता का यशोगान किया गया है?
(A) 50 छंदों में
(B) 52 छंदों में
(C) 59 छंदों में
(D) 10 छंदों में
3. भूषण ने कौन-सी कविता लिखी है?
(A) छप्पय
(B) पद
(C) कवित्त
(D) कड़बड़
4. भूषण रीति-काल की किस धारा के कवि है?
(A) निर्गुण धारा के
(B) करूण धारा के
(C) सगुण धारा के
(D) रीति- युक्त धारा के
5. कवित्त के प्रथम पद में कौन-सा रस है?
(A) वीर रस
(B) श्रृंगार रस
(C) करूण रस
(D) इनमें से कोई नहीं
6. कवित्त के द्वितीय पद में किस रस की अभिव्यंजना हुई है ?
(A) करूण रस
(B) श्रृंगार रस
(C) वीर एस
(D) वीभत्स रस
7. भूषण ने मुख्यतः किस भाषा में रचना की?
(A) खड़ी बोली
(B) ब्रजभाषा
(C) अवधी
(D) इनमें से कोई नहीं
8. भूषण के प्रिय नायक है-
(A) छत्रपति शिवाजी और छत्रसाल
(B) राणा प्रताप और राणा साँगा
(C) अकबर और मान सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
9. भूषण के पिता का नाम था-
(A) रत्नाकार त्रिपाठी
(B) नंदन त्रिपाठी
(C) भृगुनंदन त्रिपाठी
(D) शत्रुघ्न त्रिपाठी
10. चिंतामणि त्रिपाठी भूषण के कौन थे?
(A) भाई
(B) चाचा
(C) भतीजा
(D) इनमें से कोई नहीं
11. ‘छत्रसाल दशक’ किसकी कृति है?
(A) द्विजदेव की
(B) जयदेव की
(C) भूषण की
(D) मतिराम की
Class 12th Hindi Kavitt Chapter Most VVI Objective Question | कवित्त चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन
Class 12th Hindi 100 Marks Most vvi Objective, 12th Hindi 100 Marks Question With Answer, 12th Hindi Book 100 Marks ncert, 12th Hindi 100 Marks Objective Question Answer, Hindi 100 Marks 12th Objective, Bihar Board 12th Hindi Exam VVI Question, UP Board 12th Hindi Blue Print Paper, Uttrakhand Board Class 12th Hindi Important Question, 12th Hindi Sampurn Kranti Chapter Objective Question
Bihar Board 100 Marks Hindi Book, 12th Hindi 100 Objective Question, 12th Hindi 1000 Marks Chapter Wise Question pdf Download, कक्षा 12 हिंदी 100 मार्क्स महत्वपूर्ण प्रशन, 12th Board Hindi 100 Marks VVI Question, 12th Exam Question Answer Hindi 100 Marks Answer Key Bihar Board 10th Class Question, 12th Hindi O Sadanira Chapter VVI Objective Question
10TH 12TH MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
12TH BOARD SCIENCE STREAM | |
Physics | CLICK |
Chemistry | CLICK |
Biology | CLICK |
Mathematics | CLICK |
Hindi 100 | CLICK |
English 100 | CLICK |
Hindi 50 | CLICK |
English 50 | CLICK |
Bihar 12th Board 100 Marks Hindi Question VVI Objective Subjective कक्षा 12 हिंदी 100 मार्क्स प्रशन, 12th Hindi Baatchit Chapter Objective Question बातचीत चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन, 12th Hindi Usne Kaha tha Chapter VVI Objective Question, 12th Hindi Sampurn Kranti Chapter Objective Question, 12th Hindi Shiksha Chapter Most VVI Objective Question शिक्षा चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन
कक्षा 12 हिन्दी सम्पूर्ण क्रांति चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi Ardhnarishwar Chapter VVI Objective Question अर्धनारीश्वर चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi Roj Chapter VVI Objective Question, 12th Hindi Ek Lekh Ek Patra Chapter VVI Objective Question – एक लेख और एक पत्र चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi O Sadanira Chapter VVI Objective Question ओ सदानीरा चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi Sipahi ki Maa Chapter VVI Objectieve Question सिपाही की माँ चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव
IMPORTANT LINKS –
Important Links- | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Facebook Link | CLICK |
Twitter Link | CLICK |