12th Hindi 100 Marks

Class 12th Hindi Usha Chapter Most VVI Objective Question | उषा चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन


Class 12th – कक्षा 12 वीं

विषय- हिन्दी – Hindi (पद्ध खंड)

8. उषा

लेखक – शमशेर बहादुर सिंह 

जन्म :- 3 जनवरी 1911  निधन:- सन् 1993


जीवन-परिचय — सतत् प्रयोगधर्मी, श्रेष्ठ प्रगतिशील कवि शमशेर बहादुर सिंह का जन्म 3 जनवरी 1911 के देहरादून, उत्तराखंड में हुआ । इनकी माता का नाम प्रभुदेई तथा पिता का नाम तारीफ सिंह था । इनके पिता कलेक्ट्रिएट में रीडर के पद पर थे तथा साहित्य प्रेमी व्यक्ति थे। शमशेर जी ने सन् 1928 में हाई स्कूल, 1931 में इंटर, 1933 में इलाहाबाद से बीए. तथा 1938 में एम.ए. (पूर्वार्ध, अंग्रेजी) पास की। इसके बाद उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी। सन् 1929 में इनका विवाह धर्म देवी से हुआ, किन्तु 1933 में इनकी पत्नी की मृत्यु हो गई। शेष जिंदगी इन्होंने परिवार विहीन एवं अनिश्चित जीवन जीया। इन्होंने रूपाभ, कहानी, माया, नया साहित्य, नया पथ तथा मनोहर कहानियाँ आदि पत्रिकाओं का संपादन कार्य किया । इन्होंने उर्दू-हिन्दी कोश का संपादन भी किया। वे 1981-85 तक उज्जैन के ‘प्रेमचंद सृजनपीठ’ विक्रम विश्व – विद्यालय के अध्यक्ष रहे। सन् 1978 में इन्होंने सोवियत रूस की यात्रा भी की थी। सन् 1993 में इस प्रतिभाशाली लेखक का निधन हो गया ।


साहित्यिक रचनाएँ — दूसरा सप्तक (1951), कुछ कविताएँ (1959), कुछ और कविताएँ (1961), चुका भी नहीं हूँ मैं (1975), इतने पास अपने (1980), उदिता (1980), बात बोलेगी (1981), काल तुझसे होड़ है मेरी (1982), टूटी हुई बिखरी हुई, कहीं बहुत दूर से सुन रहा हूँ, सुकून की तलाश (गजलें), प्रतिनिधि कविताएँ ( संपादक डॉ. नामवर सिंह ) । इसके अलावा उनकी डायरी, विविध प्रकार के निबंध एवं आलोचना भी फुटकर रूप में प्रकाशित हुए।


काव्यगत विशेषताएँ — शमशेर बहादुर सिंह को आधुनिक हिन्दी कविता में स्वच्छंद चेतना के प्रगतिशील कवि के रूप में जाना जाता है। उन्होंने लेखन कार्य तो तीस के दशक में ही शुरू कर दिया था पर उनकी कविताएँ पुस्तकाकार में सदी के उत्तरार्ध में ही आनी शुरू हुईं। कवि एवं काव्य के स्वभाव एवं आग्रहों के कारण उनके लेखन में विशिष्टता का निरूपण हुआ। उन्होंने अपनी सृजनात्मकता से प्रगतिवाद, स्वच्छंदवाद, प्रयोगवाद, नई कविता तथा वस्तुवादी यथार्थवाद एवं कलावादी रूपवाद, इन सबका ऐसा विलक्षण घोल तैयार किया जिसमें इनकी सीमाएँ नहीं, अपितु शक्तियाँ मुखरित हुईं। उन्होंने कविता, चित्र, संगीत, नाटक, नृत्य, मूर्ति आदि विविध कलाओं के सृजनात्मक प्रभाव अपनी कविता में ग्रहण किए। उनकी रचनाओं में अद्भुत कला संयम, संक्षिप्तता. तथा सांकेतिकता का समावेश मिलता है ।


भाषागत विशेषताएँ — शमशेर बहादुर सिंह की काव्य भाषा तत्सम शब्दावलीयुक्तं खड़ी बोली है। उनकी रचनाओं में हिन्दी के साथ-साथ उर्दू तथा अंग्रेजी के शब्दों का भी काफी प्रयोग नजर आता है। इनकी रचनाओं में हिन्दी, उर्दू तथा अंग्रेजी काव्य पर परंपराओं का निर्वाह हुआ है । शमशेर जी की रचनाओं में काव्य विन्यास विविधतापूर्ण है तथा काव्य की भाषा सहज, सरल, सरस तथा भावाभिव्यक्ति में सक्षम है । 

शमशेर बहादुर सिंह द्वारा रचित प्रस्तुत कविता ‘उषा’ में कवि ने गतिशील बिंब चित्रण द्वारा उषा का वर्णन किया है। उषा में एक जादू है जिसमें विमुग्ध-तल्लीन कवि दृष्टि उसके साथ-साथ चलती है तथा उसे अपने मानस में समाहित करती है । कवि ने उषा का चित्रण एक प्रभावशाली चित्रकार की भांति विशिष्ट रंग-रेखाओं के सहारे किया है


1. ‘इतने पास अपने’ शीर्षक संकलन किस कवि के द्वारा लिखा गया है? 

(A) विनोद कुमार शुक्ल 

(B) ज्ञानेंद्रपति 

(C) अशोक वाजपेयी 

(D) शमशेर बहादुर सिंह

सही उत्तर देखें
उत्तर:- (D) शमशेर बहादुर सिंह


2. शमशेर बहादुर सिंह ने कौन सी कविता लिखी है?

(A) पुत्र वियोग 

(B) उषा 

(C) हार-जीत

(D) अधिनायक 

सही उत्तर देखें
उत्तर:- (B) उषा 


3. शमशेर बहादुर सिंह को हिन्दी साहित्य में क्या कहा जाता है? 

(A) कवि शिरोमणि 

(B) कवि रत्न 

(C) कवियों के कवि 

(D) इनमें से कोई नहीं 

सही उत्तर देखें
उत्तर:- (C) कवियों के कवि 


4. शमशेर बहादुर सिंह की ‘प्रतिनिधि कविताएँ’ नामक काव्य कृति का सम्पादन किसने किया है?. 

(A) डॉ० काशीनाथ सिंह 

(B) डॉ० दूधनाथ सिंह 

(C) डॉ० नामवर सिंह 

(D) इनमें से कोई नहीं 

सही उत्तर देखें
उत्तर:- (C) डॉ० नामवर सिंह 


5. उषा का जादू कब टूट जाता है ? 

(A) सूर्योदय होने पर 

(B) दोपहर होने पर 

(C) अंधेरा होने पर 

(D) इनमें से कोई नहीं 

सही उत्तर देखें
उत्तर:- (A) सूर्योदय होने पर 


6. शमशेर बहादुर सिंह की रचना किस सप्तक में आनी शुरू हुई? 

(A) पहला सप्तक 

(B) दूसरा सप्तक 

(C) तीसरा सप्तक 

(D) इनमें से कोई नहीं 

सही उत्तर देखें
उत्तर:- (B) दूसरा सप्तक 


7. शमशेर बहादुर सिंह ने 1978 में किस देश की यात्रा की ? 

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका 

(B) सोवियत रूस 

(C) फ्रांस 

(D) नेपाल 

सही उत्तर देखें
उत्तर:- (B) सोवियत रूस 


8. शमशेर बहादुर सिंह ने किस स्थान से बी०ए० किया? 

(A) इलाहाबाद 

(B) दिल्ली

(C) बनारस 

(D) कानपुर 

सही उत्तर देखें
उत्तर:- (A) इलाहाबाद 


9. शमशेर बहादुर सिंह का सम्बन्ध किस विश्वविद्यालय से रहा है? 

(A) इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद 

(B) गढ़वाल विश्वविद्यालय, उतराखंड 

(C) विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन 

(D) इनमें से कोई नहीं 

सही उत्तर देखें
उत्तर:- (C) विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन 


10. प्रकृति वर्णन से सम्बन्धित कविता है – 

(A) गाँव का घर 

(B) उषा 

(C) साकेत

(D) हार-जीत 

सही उत्तर देखें
उत्तर:- (B) उषा 


11. ‘दूसरा सप्तक’ का प्रकाशन वर्ष है- 

(A) 1950 ई० 

(B) 1957 ई०

(C) 1952 ई० 

(D) 1954 ई०

सही उत्तर देखें
उत्तर:- (B) 1957 ई०


12. शमशेर बहादुर सिंह का जन्म कब हुआ था?

(A) 13 जनवरी, 1911 को 

(B) 23 फरवरी, 1911 को 

(C) 13 मार्च, 1911 को 

(D) 22 अप्रैल, 1911 को

सही उत्तर देखें
उत्तर:- (A) 13 जनवरी, 1911 को 


13. शमशेर बहादुर सिंह की पत्नी का नाम क्या है? 

(A) कर्म देवी 

(B) धर्म देवी 

(C) रीता देवी 

(D) इनमें से कोई नहीं 

सही उत्तर देखें
उत्तर:- (B) धर्म देवी 


14. ‘सुकून की तलाश’ किसकी रचना हैं? 

(A) दुष्यंत कुमार की 

(B) गालिब की 

(C) इकबाल की 

(D) शमशेर बहादुर सिंह की 

सही उत्तर देखें
उत्तर:- (C) इकबाल की 


15. शमशेर बहादुर सिंह का जन्म कहाँ हुआ था ? 

(A) देहरादून में 

(B) पटना में 

(C) लखनऊ में 

(D) दिल्ली में 

सही उत्तर देखें
उत्तर:- (A) देहरादून में 


Class 12th Hindi Usha Chapter Most VVI Objective Question | उषा चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन

Class 12th Hindi 100 Marks Most vvi Objective, 12th Hindi 100 Marks Question With Answer, 12th Hindi Book 100 Marks ncert, 12th Hindi 100 Marks Objective Question Answer, Hindi 100 Marks 12th Objective, Bihar Board 12th Hindi Exam VVI Question, UP Board 12th Hindi Blue Print Paper, Uttrakhand Board Class 12th Hindi Important Question, 12th Hindi Sampurn Kranti Chapter Objective Question

Bihar Board 100 Marks Hindi Book, 12th Hindi 100 Objective Question, 12th Hindi 1000 Marks Chapter Wise Question pdf Download, कक्षा 12 हिंदी 100 मार्क्स महत्वपूर्ण प्रशन, 12th Board Hindi 100 Marks VVI Question, 12th Exam Question Answer Hindi 100 Marks Answer Key Bihar Board 10th Class Question, 12th Hindi O Sadanira Chapter VVI Objective Question


10TH 12TH  MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK

12TH BOARD SCIENCE STREAM
Physics  CLICK
Chemistry  CLICK
Biology  CLICK
Mathematics  CLICK
Hindi 100  CLICK
English 100  CLICK
Hindi 50  CLICK
English 50  CLICK

Bihar 12th Board 100 Marks Hindi Question VVI Objective Subjective कक्षा 12 हिंदी 100 मार्क्स प्रशन, 12th Hindi Baatchit Chapter Objective Question बातचीत चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन, 12th Hindi Usne Kaha tha Chapter VVI Objective Question, 12th Hindi Sampurn Kranti Chapter Objective Question, 12th Hindi Shiksha Chapter Most VVI Objective Question शिक्षा चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन 

कक्षा 12 हिन्दी सम्पूर्ण क्रांति चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi Ardhnarishwar Chapter VVI Objective Question अर्धनारीश्वर चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi Roj Chapter VVI Objective Question, 12th Hindi Ek Lekh Ek Patra Chapter VVI Objective Question – एक लेख और एक पत्र चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi O Sadanira Chapter VVI Objective Question ओ सदानीरा चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi Sipahi ki Maa Chapter VVI Objectieve Question सिपाही की माँ चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव


IMPORTANT LINKS – 

Important Links-
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *