कक्षा-12 हिंदी 50 मार्क्स मॉडल सेट महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन उत्तर लेटेस्ट न्यू पैटर्न पर
Bihar Board 12th Hindi 50 marks Objective Model set
1. इनमें रामधारी सिंह दिनकर की रचना कौन है?
(A) उमंग
(B) उत्तरा
(C) काल–रात्रि
(D) संस्कृति के चार अध्याय
2. ‘क्रोध’ शब्द का लिंग निर्णय करें
(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
3. ‘आलोक’ शब्द का विलोम शब्द होता है
(A) प्रकाश
(B) अंधकार
(C) रोशनी
(D) नलोक
4. ‘हिन्दी साहित्य की भूमिका’ किसके द्वारा लिखी गयी है?
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) हरिशंकर परसाई
(C) प्रेमचंद
(D) रामवृक्ष बेनीपुरी
5. महादेवी वर्मा का जन्म स्थान है
(A) उतर-प्रदेश
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
6. ‘सुन्दर का ध्यान कहीं सुन्दर’ शीर्षक कविता के लेखक हैं
(A) गोपाल सिंह नेपाली
(B) रामनरेश त्रिपाठी
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) सुमित्रानंदन पन्त
7. ‘अपने पैरों पर खड़ा होना’ मुहावरे का अर्थ लिखें
(A) अच्छे तरीके से खड़ा होना
(B) स्वावलम्बी होना
(C) एक पैर पर खड़ा होना
(D) तैयार होना
8. रहीम की दोहावली में कितने दोहे संग्रहित हैं?
(A) पचास
(B) सौ
(C) दो सौ
(D) तीन सौ
9. ‘जल’ शब्द का पर्यायवाची होगा
(A) असि
(B) मद
(C) नीर
(D) पीयूष
10. हरिशंकर परसाई का जन्म कब हुआ था?
(B) सन् 1922 में
(A) सन् 1920 में
(C) सन् 1924 ई0 में
(D) सन् 1926 में
11. ‘कलम का सिपाही’ किस रचनाकार को कहा जाता है?
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) प्रेमचंद
(C) रामवृक्ष बेनीपुरी
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी
12. ‘जीवन और यौवन’ के रचयिता है?
(A) गोपाल सिंह नेपाली
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) आरसी प्रसाद सिंह
(D) रामनरेश त्रिपाठी
13. ‘महर्षि’ शब्द का संधि-विच्छेद है
(A) मर्ह +ऋषि
(B) महान्+ऋषि
(C) महो+ऋषि
(D) महा+ऋषि
14. ‘कमर कसना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) मेहनत करना
(B) सचेत होना
(D) सतर्क रहना
(C) दृढ़ निश्चय कर लेना
15. ‘जिसके दस आनन हैं
(A) दसन
(B) दशानन
(C) दसनन
(D) दसज
16. ‘देवता’ शब्द का लिंग-निर्णय करें
(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
17 ‘बुढ़ापा’ शब्द है
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) द्रव्यवाचक संज्ञा
18. ‘जीव’ शब्द का विशेषण है
(A) जैविक
(B) जन्तु
(C) जीवन
(D) जीवित
19. दो बार जन्म लेने वाला कहलाता है?
(A) दो जन्मा
(B) दूजा
(C) द्विज
(D) इनमें से कोई नहीं
20. ‘मंगर’ किस स्वभाव का था ?
(A) अहंकारी
(B) स्वाभिमानी
(C) इर्ष्यालु
(D) कठोर
21. ‘पंच’ में किसका वास होता है?
(A) परमेश्वर का
(B) महात्मा का
(C) शैतान का
(D) गरीब का
22. ‘प्रधान’ शब्द का विलोम शब्द है
(A) लघु
(B) गौण
(C) तुच्छ
(D) क्षीण
23. ‘मास’ शब्द का विशेषण होता है?
(A) माह
(B) वर्ष
(C) मासिक
(D) महीना
24. प्रसिद्ध हिन्दी कवि रहीम का पूरा नाम क्या है?
(A) रहीम जी
(B) रहीम खाँ
(c) अब्दुल रहीम
(d) अब्दुर्रहीम खानखाना
25. दिनकर जी की रचना कौन नहीं है?
(A) रसवन्ती
(B) पल्लव
(C) रेणुका
(D) सामधेनी
26. ‘आदान’ शब्द का विलोम है
(A) कृपालु
(B) प्रदान
(C) स्नेहित
(D) शैतान
27. ‘ऐसा ना हो कोई आ जाए’ कौन सर्वनाम है?
(A) निश्चयवाचक
(B) अनिश्चयवाचक
(C) संबंधवाचक
(D) प्रश्नवाचक
28. ‘नेता’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है?
(A) नेत्री
(B) नेताजी
(C) नेतृ
(D) नेतिन
29. ‘नायक’ शब्द का संधि-विच्छेद है
(A) ना+यक
(B) नै+अक
(C) न+अयक
(D) नाय+क
30. ‘आनंद’ शब्द का पर्यायवाची है
(A) आगार
(B) मधवा
(C) आमोद
(D) आयतन
उप्पर दिए हुए प्रशन को विस्तार से समझने के लिए YouTube Channel पर जाये- CLICK HERE