Bihar Board Scrutiny

Bihar Board 12th Exam Scrutiny Challenge 2020 Online Apply 

Bihar Board 12th Inter Scrutiny 2020: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) बीएसईबी ने बिहार बोर्ड इंटर स्क्रूटिनी 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि जारी कर दी है। बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा स्क्रूटनी 2020 के लिए छात्र 8 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानि बीएसईबी पटना द्वारा 25 मई तक बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के अभ्यर्थियों से ऑनलाइन स्क्रूटनी के आवेदन कर सकते हैं। बीएसईबी पटना ने 24 मार्च को लॉकडाउन के दौरान इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित किया था, जिसकी वजह से स्क्रूटनी की प्रक्रिया को रोक दिया गया था। 

Bihar Board 12th Inter Scrutiny Challenge 2020 Online Apply 

OFFICIAL LINK SCRUTINY APPLY ONLINE – CLICK


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना

इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 की उत्तरपुस्तिकाओं के स्क्रूटिनी कराने के संबंध में आवश्यक सूचना

1. एतद द्वारा सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 में सम्मिलित परीक्षार्थियों का परीक्षाफल प्रकाशन किया जा चुका है। यदि कोई छात्र/छात्रा अपने किसी एक विषय या सभी विषय के प्राप्तांक से असंतुष्ट हों, तो अपने उस विषय/विषयों की उत्तरपुस्तिका के स्क्रूटिनी हेतु समिति के वेबसाईट biharboardonline.bihar.gov.in पर दिनांक 08.05.2020 से 25.05.2020 तक की अवधि में रू0 70/- (सत्तर रूपये मात्र) प्रति विषय की दर से निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

2. ऑनलाइन मोड में आवेदन करने की प्रक्रिया :


(i) उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु समिति के वेबसाईट biharboardonline.bihar.gov.in पर “Apply for scrutiny (Annual Intermediate Examination 2020)” लिंक पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर परीक्षार्थी द्वारा अपना रौल कोड, रौल नम्बर एवं सूचीकरण संख्या (उदाहरण के तौर पर 52002-20010122-R-52002005-18) अंकित करने के पश्चात् रजिस्टर करेंगे। रजिस्टर करने के उपरांत छात्र का एक पुनरीक्षण (स्क्रूटिनी) आवदेन संख्या (Application ID No.) प्रदर्शित होगा। ये (ApplicationIDNo.) छात्र भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रखेंगे।

(ii) पुनरीक्षण (स्क्रूटिनी) आवदेन संख्या (Application ID No.) एवं सूचीकरण संख्या का प्रयोग करते हुए Login करेंगे। इसके उपरांत छात्र का सभी विषयों के साथ एक पेज खुलेगा तथा सभी विषय के सामने अंकित चेक बॉक्स होगा।

(iii)जिस विषय/विषयों में परीक्षार्थी को उत्तरपुस्तिका की स्क्रटिनी कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना हो वे उस विषय/विषयों के सामने अंकित चेक बॉक्स के अन्दर (-) मार्क करेंगे।

(iv) तत्पश्चात् Fee Payment के लिए पेज पर उपलब्ध Fee payment button को क्लिक करेंगे। निर्धारित स्क्रूटिनी शुल्क की भुगतान हेतु राशि डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। परीक्षार्थी |ऑनलाइन भुगतान के पश्चात् 24 घंटे के अन्दर अपने बैंक खाता से राशि की निकासी हुई है या नहीं, इसकी जाँच कर स्वयं संतुष्ट हो लेंगे। खाता से राशि की निकासी के पश्चात् समिति के खाता में जमा नहीं होने की स्थिति में संबंधित आवेदन अपूर्ण मानते हुए स्वीकार नहीं किया जायेगा।

3. समिति विनियमावली में वर्णित प्रावधान के अन्तर्गत स्क्रटिनी निम्नांकित बिन्दुओं पर आधारित होगी :

• यदि उत्तरपुस्तिका के अन्दर के पृष्ठों के अंक मुख पृष्ठ पर अंकित नहीं है, तो उसमें सुधार किया जायेगा।

प्रदत्त अंकों के योग में यदि कोई त्रुटि हो, तो उसमें सुधार किया जायेगा।

• यदि कोई प्रश्न या उसके खण्ड के प्रश्नोत्तर अमूल्यांकित है, तो उसका मूल्यांकन कर प्राप्तांक में सुधार किया जायेगा।

• स्क्रटिनी के परिणामस्वरूप अंक बढ़ सकते हैं, घट सकते हैं या यथावत् रह सकते हैं

OFFICIAL LINK SCRUTINY APPLY ONLINE – CLICK


Bihar Board 12th Exam Scrutiny Challenge 2020 Online Apply Starts 

Bihar Board 12th Inter Scrutiny Challenge 2020 Online Apply 

Bihar Board 12th Exam Scrutiny Challenge 2020 Online Apply 

IMPORTANT LINKS – 

📍 CLASS 10TH CLICK HERE
📍 CLASS 12TH CLICK HERE
📍 12TH MODEL SET CLICK HERE
📍 10TH MODEL SET CLICK HERE

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *