Hindi Grammar

BSEB 10th 12th Board Exam Hindi Grammar हिंदी व्याकरण महत्वपूर्ण प्रशन


“STARK STUDY POINT”

10TH 12TH BOARD EXAM CRASH COURSE VVI OBJCTIVE QUESTION

HINDI GRAMMAR (व्याकरण)


MODEL SET- 2


1. “विद्यालय’ का संधि-विच्छेद है 

(A) विद + यालय 

(B) विद्या + आलय

(C) वि + द्यालय 

(D) विद्याल + य

Answer:- B

2. ‘संचय’ का संधि-विच्छेद होगा 

(A) सं + चय 

(B) संच + य

(C) सम् + चय 

(D) संच + य

Answer:- C

3. ‘यथोचित’ का संधि विच्छेद है 

(A) यथा + उचित

(B) यथो + चित

(C) यथोचि + त 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

4. ‘नीरव’ का संधि-विच्छेद है 

(A) निर + व 

(B) नी: + रव

(C) निः + रव 

(D) नी + रव

Answer:- C

5. ‘तथापि’ का संधि-विच्छेद कौन-सा है ? 

(A) तथा + पि 

(B) तथा + अपि

(C) तथ + अपि 

(D) तद् + अपि

Answer:- B

6. ‘अतिशय’ में कौन-सा उपसर्ग है ? 

(A) अ 

(B) अतिश

(C) अति 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

7. ‘स्वागत’ में उपसर्ग है ? 

(A) सु 

(B) सर्ग

(C) आ 

(D) अक

Answer:- A

8. “प्रभुता’ में कौन-सा प्रत्यय है ? 

(A) ता 

(B) आह

(C) अम 

(D) अक

Answer:- A

9. ‘गायक’ में प्रत्यय है 

(A) यक 

(B) अक

(C) आयक 

(D) कोई नहीं

Answer:- B

10. ‘बाँछे खिलना’ मुहावरा का अर्थ है 

(A) जीतना 

(B) आगे निकल जाना

 (C) अत्यंत प्रसन्न होना

(D) परिवर्तन होना

Answer:- C

11. ‘हाथ-पैर मारना’ मुहावरा का अर्थ है

(A) हार मान लेना

(B) हाथ से मारना

(C) पैर से मारना 

(D) काफी प्रयत्न करना

Answer:- D

12. ‘लेने के देने पड़ना’ मुहावरा का अर्थ है-

(A) लाभ के बदले हानि

(B) काफी प्रयत्न करना 

(C) लाभ होना 

(D) हानि होना

Answer:- A

13. ‘सोमवार’ संज्ञा है

(A) जातिवाचक 

(B) व्यक्तिवाचक

(C) भाववाचक 

(D) समूहवाचक

Answer:- B

14. ‘घर’ संज्ञा है 

(A) व्यक्तिवाचक 

(B) जातिवाचक

(C) द्रव्यवाचक 

(D) समूहवाचक

Answer:- B

15. ‘राम कलम से लिखता है।’ में ‘से’ किस कारक की विभक्ति है ? 

(A) संबंध 

(B) अपादान

(C) करण 

(D) अधिकरण

Answer:- C

16. ‘गीला’ का विलोम होगा 

(A) कड़ा 

(B) नरम

(C) सूखा 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

17. ‘उग्र’ का विलोम होगा 

(A) तेज 

(B) शीत

(C) साधु 

(D) सौम्य

Answer:- D

18. ‘जागरण’ का विपरीतार्थक शब्द है 

(A) निद्रा

(B) सोना 

(C) जागना 

(D) जगाना

Answer:- A

19. ‘भूत’ का विपरीतार्थक शब्द है 

(A) भय 

(B) प्रेत

(C) भविष्य 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

20. “मैं खाना खा चुका, तब वह आया ।’ वाक्य है 

(A) सरल वाक्य 

(B) मिश्र वाक्य

(C) संयुक्त वाक्य 

(D) कोई नहीं

Answer:- C

21. ‘चतुर्थ’ शब्द है

(A) तद्भव 

(B) देशज

(C) तत्सम

(D) विदेशज

Answer:- A

22. “खिड़की’ शब्द है 

 (A) देशज 

(B) तद्भव

(C) विदेशज

(D) तत्सम

Answer:- C

23. ‘बखूबी’ कौन समास है ? 

(A) द्वंद्व 

(B) द्विगु

(C) अव्ययीभाव 

(D) कर्मधारय

Answer:- C

24. ‘रसभरा’ कौन समास है ? 

(A) कर्मधारय 

(B) तत्पुरुष

(C) द्वंद्व 

(D) द्विगु

Answer:- B

25. ‘राजभवन’ समास है 

(A) तत्पुरुष 

(B) अव्ययीभाव

(C) कर्मधारय 

(D) बहुव्रीहि

Answer:- A

26. ‘चौराहा’ समास है 

(A) द्विगु 

(B) द्वंद्व

(C) कर्मधारय 

(D) तत्पुरुष

Answer:- A

27. “त्रिभुवन’ समास है 

(A) तत्पुरुष 

(B) अव्ययीभाव

(C) द्विगु 

(D) कर्मधारय

Answer:- C

28. ‘जो कहा न जा सके’ कहलाता है 

(A) अकहनीय 

(B) न कहनीय

(C) अकथनीय 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

29. जिसका कोई नाथ न हो कहलाता है 

(A) न नाथ 

(B) सनाथ

(C) अनाथ

(D) बिना नाथ 

Answer:- C

30. “क्रम’ का विशेषण है 

(A) क्रमिकता 

(B) करन

(C) क्रमिक 

(D) करण

Answer:- C

BSEB 10th 12th Board Exam Hindi Grammar हिंदी व्याकरण महत्वपूर्ण प्रशन

IMPORTANT LINKS –

10TH 12TH  MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
10th Mobile App CLICK
12th Mobile App CLICK

12TH BOARD SCIENCE STREAM
Physics (भौतिकी) CLICK
Chemistry (रसायनशास्त्र) CLICK
Biology (जीव विज्ञान) CLICK
Mathematics (गणित) CLICK
Hindi 100 (हिन्दी) CLICK
English 100 (अंग्रेजी) CLICK
Hindi 50 (हिन्दी) CLICK
English 50 (अंग्रेजी) CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *