12th Chemistry Question

BSEB 12th Chemistry Objective MCQ Type Question ऐमीन Chapter In Hindi


13. ऐमीन


1. एक यौगिक जलांशन के पश्चात् 1°– एमीन देता है। यौगिक है : 

(A) एनिलाइड

(B) एमाइड

(C) सायनाइड

(D) कोई नहीं 

Answer :- (B)

2. कैल्सियम फॉरमेट को गर्म करने पर बनता है :

(A) फारमल्डिहाइड

(B) एसिटल्डिहाइड 

(C) एसीटोन

(D) फॉरमिक अम्ल

Answer :- (B)

3. ऐनिलीन जब ब्रोमीन जल के साथ क्रिया करता है तो उत्पाद बनता 

(A) p-ब्रोमोऐनिलीन

(B) 2-4-6 ट्राई ब्रोमोऐनिलीन 

(C) p-नाइट्रो o-ब्रोमोबेंजीन

(D) p-ब्रोमोफीनॉल

Answer :- (B)

4. कार्बिल ऐमीन अभिक्रिया देती हैं : 

(A) CH3NH2

(B) (CH3)2NH

(C) (CH3)3N

(D) ये सभी

Answer :- (A)

5. मिथाइल एमीन को बनाया जा सकता है : 

(A) वुर्ज अभिक्रिया द्वारा

(B) हॉफमेन्स ब्रोमाइड अभिक्रिया द्वारा

(C) फ्रीडल-क्राफ्ट्स अभिक्रिया द्वारा

(D कोल्बे क्राफ्ट्स अभिक्रिया द्वारा 

Answer :- (B)

6. नाइटो समूह का बेंजीन वलय पर प्रभाव होता है : 

(A) सक्रियणकारी

(B) निष्क्रियणकारी

(C) सामान्य 

(D) इनसे भिन्न

Answer :- (B)

7. ‘ऑयल ऑफ मिराबेन’ कहलाती है : 

(A) बेंजीन

(B) कर्टियस अभिक्रिया

(C) नाइट्रोबेंजीन 

(D) फीनॉल

Answer :- (C)

8. ऐल्किन सायनाइडों के पूर्ण जल-अपघटन से उत्पाद बनता है : 

(A) ऐमीन 

(B) ऐमाइड

(C) ऐसिड 

(D) ऐल्कोहॉल

Answer :- (A)

9. CH3CN का I.U.P.A.C. नाम है : 

(A) मेथिल सायनाइड

(B) मेथेन नाइट्राइल 

(C) एथेन नाइट्राइल

(D) ऐथिल नाइट्राइल

Answer :- (C)

10. ऐनलीन एवं ऐसिटैलडीहाइड प्रतिक्रिया कर बनाते हैं : 

(A) कार्बाइल ऐमीन

(B) नाइट्रोबेंजीन

(C) इमीन 

(D) स्किफ्स बेस

Answer :- (D)

11. बेन्जिन का सरल सूत्र है: 

(A) CH

(B) C2H2

(C) C6H6

(D) None 

Answer :- (C)

12. निम्नलिखित में से कौन प्रबलतम भस्म है? 

(A) NH

(B) CH3 – NH2

(C) (CH3)2 – NH

(D) (CH3)3 – N

Answer :- (B)

13. ऐनिलीन में पाई (π) बाण्डों की संख्या है

(A) 0

(B) 1

(C) 2

(D) 3

Answer :- (D)

14. -CONH2 ग्रुप को कहा जाता है : 

(A) ऐमीडो ग्रुप 

(B) ऐमीनो ग्रुप 

(C) इमीनो ग्रुप 

(D) कार्बाइल एमीन

Answer :- (A)

15. C2H5NH2 का IUPAC नाम है : 

(A) इथेनामिन 

(B) मिथेनामिन 

(C) अमीनो इथेन

(D) इथाइल अमीन

Answer :- (C)

16. एमीनो अम्ल में – COOH ग्रुप के अतिरिक्त होता है : 

(A) NH3 ग्रुप 

(B) – NH2 ग्रुप

(C) + NH4 ग्रुप

(D) – NO ग्रुप

Answer :- (B)

17. CH3CH2NH2 को कहा जाता है :

 (A) इथाईल एमीन

(B) प्रोपाइल एमीन 

(C) मिथाइल एमीन

(D) अमोनिया

Answer :- (A)

18. NH3 में N का संकरण है : 

(A) sp3

(B) sp2

(C) sp

(D) d2sp3 

Answer :- (A)

IMPORTANT LINKS –

10TH 12TH  MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
10th Mobile App CLICK
12th Mobile App CLICK
12TH BOARD SCIENCE STREAM
Physics CLICK
Chemistry  CLICK
Biology CLICK
Mathematics  CLICK
Hindi 100  CLICK
English 100  CLICK

12th Chemistry Objective Questions and Answers in Hindi, 12th Chemistry Objective Questions and Answers 2021, 12th Chemistry Objective Questions and Answers pdf in Hindi, Chemistry Objective question 12th 2021, Bihar Board 12th Chemistry Objective Question Chapter Wise in Hindi on New Pattern, 12th Chemistry ka Objective Question 2021, Biology ka Objective Question 12th, BSEB 12th Biology Most VVI Objective MCQ Question Chapter Wise, BSEB 12th Chemistry Objective MCQ Type Question ऐमीन Chapter In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *