12th Chemistry Question

BSEB 12th Exam Chemistry VVI Guess Objective विलयन  (Solutions) Chapter Important Question

विलयन  (Solutions)


1. शुद्ध जल की मोलरता है 

(A) 18 

(B) 50

(C) 55.55 

(D) 5.56

Answer ⇒ C

2. 10 लीटर दशांश मोलर (M/10) घोल के लिए घुल्य की मात्रा होगी 

(A) 0.01 मोल 

(B) 0.2 मोल

(C) 1.0 मोल 

(D) 5 मोल 

Answer ⇒ C

 3. निम्न में कौन सहजात गुण (Colligative property) है? 

(A) परासरणी दाब 

(B) क्वथनांक

(C) द्रवणांक 

(D) वाष्पदाब

Answer ⇒ A

4. यदि KCI जलीय घोल 100% विघटित होता है ता, वान्ट हॉफ गुणांक है 

(A) 2 

(B) 1

(C) 3 

(D) 4 

Answer ⇒ A

5. किस 0.01 M तनु घोल के लिए सबसे न्यूनतम हिमांक होगा 

(A) KI 

(B) Al2(SO4)3

(C) C6H12O6 

(D) C12H22O11

Answer ⇒ B

6. किस पर ताप का प्रभाव नहीं पड़ता है। 

(A) सामान्यता 

(B) मोललता एवं मोल प्रभाज

(C) मोलरता 

(D) फार्मलता

Answer ⇒ B

7. प्रोटीन तथा पॉलीमर का आण्विक द्रव्यमान ज्ञात करने के लिए उपयुक्त विधि है 

(A) परासरणी दाब

(B) हिमांक में अवनमन

(C) क्वथनांक में उन्नयन

(D) सापेक्षिक दाब में अवनमन 

Answer ⇒ A

8. घोल का सहजात गुण होता है 

(A) ∝ मोलरता 

(B)  ∝  नार्मलता

(C) ∝ 1/घुल्य का अणुभार

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

9. निम्न में कौन Antifreeze का काम करता है? 

(A) ईथर

(B) एसीटोना

(C) इथीलीन ग्लाइकॉल

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ C


10. ठंडे प्रदेश में कार के रेडिएटर में पानी के साथ इथीलीन ग्लाइकॉल डाला जाता है क्योंकि

(A) ठंडा में पानी के हिमांक को घटाता है तथा गर्मी में क्वथनांक को बढ़ता है

(B) जल के क्वथनांक को बढ़ाता है 

(C) यह जंगरोधी है

 (D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

11. इनमे से कौन राउल्ट नियम से धनात्मक विचलन प्रदर्शित करता है 

(A) बेंजीन + क्लोरोफार्म

(B) बेंजीन + एसीटोन 

(C) बेंजीन + एथनॉल

(D) बेंजीन + कार्बन टेट्राक्लोराइडक 

Answer ⇒ A

12. कौन अणुसंख्यक गुणधर्म नहीं हैं। 

(A) हिमांक में अवनमन

(B) परासरण दाब

(C) क्वथनांक में उन्नयन

(D) मोलल उन्नयन स्थिरांक 

Answer ⇒ D

13. किसका क्वथनांक वायुमंडलीय दाब पर सबसे उच्च होगा? 

(A) 0.1 m NaCl

 (B) 0.1 m सुक्रोज

(C) 0.1 m BaCl2

(D) 0.1 m C6H12O6

Answer ⇒ D

14. H3PO3 है एक 

(A) एक भास्मिक

(B) द्विभास्मिक अम्ल

(C) त्रिभास्मिक 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

15. 5 ग्राम ग्लूकोस 20 ग्राम जल में घोला गया है। विलयन की भार प्रतिशतता है

(A) 25% 

(B) 20%

(C) 5% 

(D) 4%

Answer ⇒ B


 16. विलयन में विलेय की मोललता किस यूनिट में व्यक्त की जाती है? 

(A) मोल लीटर-1 विलयन

(B) मोल किलोग्राम 1 विलयन

(C) मोल किलोग्राम-1 विलायक

(D) मोल लीटर-1 विलायक 

Answer ⇒ C

17. निम्न में से विलयन का जो गुण ताप पर निर्भर नहीं करता है, वह है

(A) मोलरता 

(B) मोललता 

(C) नॉर्मलता 

(D) घनत्व 

Answer ⇒ B

18. जल की मोलरता क्या है? 

(A) 18 मोल लीटर-1

(B) 10-7 मोल लीटर1 

(C) 55.5 मोल लीटर-1

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ C

19. उच्च अणुभार के पदार्थ का अणुभार निर्धारित करने के लिए निम्न में से सबसे उत्तम विधि है

(A) हिमांक अवनमन मापन

(B) क्वथनांक उन्नयन मापन

(C) परासरण दाब मापन

(D) वाष्प घनत्व मापन

Answer ⇒ C

20. निम्न जलीय विलयनों में सबसे श्रेष्ठ विद्युत-चालक है तो 

(A) 0.1 M KCI 

(B) 0.1 M CH3COOH

(C) 0.1 M C6H2O6

(D) 0.1 M NH3

Answer ⇒ A


21. 100 mL जल में 1.80 g ग्लूकोस (C6H12O6) घुला हुआ है। 27°C पर इस विलयन का परासरणदाब होगा? [R = 0.082 L atm K1 mol-1]

(A) 4.42 atm 

(B) 18 atm

(C) 5.5 atm 

(D) 2.46 atm

Answer ⇒ D

22. सोडियम क्लोराइड के 0.20 मोल जलीय विलयन के लिए क्वथनांक का मान निम्न हो सकता है। (जल के लिए, Kb = 0.50 K molal-1)

(A) 102°C 

(B) 100.5°C

(C) 100.2°C 

(D) 100.1°C

Answer ⇒ C

23. विलयन स्थिरांक R का मान है 

(A) 0.028 L atmK-1 mol-1

(B) 0.82 LatmK-1 mol-1

(C) 0.082 L atm K1 mol-1

(D) इनमें कोई नहीं 

Answer ⇒ C

24. निम्नलिखित में से किसमें विलयन का अणुसंख्य गुण नहीं है? 

(A) परासरण दाब

(B) पृष्ठ तनाव 

(C) वाष्प दाब अवनमन

(D) हिमांक अवनमन

Answer ⇒ B

25. यूरिया का 0.6% जलीय विलयन किससे समपरासारी होगा? 

(A) 0.1 M ग्लूकोस

(B) 0.1 M पोटैशियम क्लोराइड

(C) 0.6% सोडियम क्लोराइड

(D) 0.6% ग्लूकोस

Answer ⇒ A

12th Exam Chemistry VVI Guess Objective ठोस अवस्था (Solid State) Important Question BSEB 12th exam Chemistry Objective Question Bihar Board VVI Objective, BSEB 12th Exam Chemistry VVI Guess Objective विलयन  (Solutions) Chapter Important Question, BSEB 12th Exam Chemistry VVI Guess Objective विलयन  (Solutions) Chapter Important Question Inter Exam 2021 VVI Guess Chemistry Objective Solid-state, Solution 


IMPORTANT LINKS –

10TH 12TH  MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
10th Mobile App CLICK
12th Mobile App CLICK
12TH BOARD SCIENCE STREAM
Physics CLICK
Chemistry  CLICK
Biology CLICK
Mathematics  CLICK
Hindi 100  CLICK
English 100  CLICK

 

2 Replies to “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *