BSEB 12th Exam 2021 Geography Most VVI Objective Question Paper In Hindi
मानव बस्तियाँ
1. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर नदी तट पर अवस्थित नहीं है?
(A) आगरा
(B) भोपाल
(C) पटना
(D) कोलकाता
Answer.-(A) |
2. भारत की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता नगर की परिभाषा का अंग नहीं है?
(A) जनगणना घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(B) नगरपालिका निगम का होना
(C) 75% से अधिक जनसंख्या का प्राथमिक खंड में संलग्न होना
(D) जनसंख्या आकार 5000 व्यक्ति से अधिक
Answer.-(C) |
3. निम्नलिखित में से किस पर्यावरण में परिक्षिप्त ग्रामीण बस्तियों की अपेक्षा नहीं की जा सकती है?
(A) गंगा का जलोढ़ मैदान
(B) राजस्थान के शुष्क और अर्ध-शुष्क प्रदेश
(C) हिमाचल की निचली घाटियाँ
(D) उत्तर-पूर्व के वन और पहाड़ियाँ
Answer.-(A) |
4. निम्नलिखित में से नगरों का कौन-सा वर्ग अपने पदानुक्रम के अनुसार क्रमबद्ध है?
(A) बृहत्त मुम्बई, बंगलुरू, कोलकाता, चेन्नई
(B) दिल्ली, बृहत्त मुम्बई, चेन्नई, कोलकाता
(C) कोलकाता, बृहत्त मुम्बई, चेन्नई, कोलकाता
(D) बृहत्त मुम्बई, कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई।
Answer.-(D) |
5. पास-पास बने घरों वाली ग्रमीण बस्ती को क्या कहते हैं?
(A) गुच्छि
(B) अर्ध-गुच्छित
(C) पुरखे
(D) संहत
Answer.-(A) |
6. 500 से कम जनसंख्या के आकार के गाँव में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत कितना है ?
(A)17%
(B) 16.8%
(C)7.8%
(D) 29.8%
Answer.-(B) |
7. सम्पूर्ण भारत में गाँवों के बीच की औसत दूरी कितनी है?
(A) 2.52 किमी.
(B)3.52 किमी.
(C) 1.52 किमी.
(D) 2.52 किमी.
Answer.-(A) |
8. सामान्य आकार के घरों के समूह को क्या कहते हैं ?
(A) बस्ती
(B) कस्बा
(C) नगर
(D) पुरवा
Answer.-(A) |
9. भारत में सूदुर वनों में एकाकी झोपड़ी या कुछ झोपड़ियों के समूह में पाई जाने वाली बस्तियों को क्या कहते हैं ?
(A) पुरवा बस्तियाँ
(B) गुच्छित बस्तियाँ
(C) परिक्षिप्त बस्तियाँ
(D) अर्ध-गुच्छित बस्तियाँ
Answer.-(C) |
10. दूर-दूर तक बिखरे कुछ घरों के समूह को क्या कहते हैं ?
(A) गुच्छित
(B) अर्ध-गुच्छित
(C) पुरवा
(D) परिक्षिप्त
Answer.-(C) |
11. ग्रामीण बस्तियों के क्रिया-कलाप किस प्रकार के हैं ?
(A) द्वितीयक
(B) प्राथमिक
(C) तृतीयक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.-(B) |
12. आक्रमणों, डाकुओं और जंगली जानवरों से सुरक्षा कौन-से हैं ?
(A) सुरक्षा कारक
(B) सांस्कृतिक कारब
(C) नृजातीय कारक
(D) भौतिक कारक
Answer.-(A) |
13. किसी मार्ग,नदी या नहर के किनारे बसे गाँवों की आकृति कैसी होती है?
(A) रैखिक
(B)आयताकार
(C) गोलाकार
(D) त्रिभुजाकार
Answer.-(A) |
14, दो नदियों के बीच या दो सड़कों के बीच बसे गाँवों और कस्बों की आकृति कैसी होती है?
(A) आयताकार
(B) त्रिभुजाकार
(C) रैखिक
(D) पंखाकृति
Answer.-(B)t |
Class 12th Exam Geography भूगोल Objective & Subjective Question, कक्षा 12 भूगोल ऑब्जेक्टिव एवं सब्जेक्टिव प्रशन नए पैटर्न पर 12th Inter Arts Model
Geography Class 12 Notes, भूगोल पेपर 2021 12वीं, भूगोल का पेपर कक्षा 12, मानव विकास कक्षा 12, कक्षा 12 भूगोल प्रैक्टिकल, 12वी भूगोल, भूगोल MCQ सवाल, भूगोल नोट्स कक्षा 12 2021, बिहार बोर्ड 12 वीं परीक्षा मॉडल पेपर, 12 वीं हिंदी 50 अंक उद्देश्य जवाब, इंटर का गेस पेपर 2020, History ka objective question 2021, Geography Class 12 Notes, BSEB 12th Exam 2021 Geography VVI Objective Question Chapter wise, Inter Arts Exam Geography VVI Important Question, 2021 Question Paper
10TH 12TH MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
10th Mobile App | CLICK |
12th Mobile App | CLICK |
12TH BOARD ARTS STREAM | |
History | CLICK |
Geography | CLICK |
Economics | CLICK |
Political Science | CLICK |
Sociology | CLICK |
Psychology | CLICK |
Philosophy | CLICK |
Music | CLICK |
Home Science | CLICK |
Hindi 100 | CLICK |
English 100 | CLICK |
भूगोल पेपर 2021 12वीं, भूगोल का पेपर कक्षा 12, भूगोल मराठी 12वी प्रश्नपत्रिका, मानव विकास कक्षा 12, कक्षा 12 भूगोल प्रैक्टिकल, 12वी भूगोल, भूगोल MCQ सवाल, भूगोल नोट्स कक्षा 12 2021, बिहार बोर्ड 12 वीं परीक्षा मॉडल पेपर, 12 वीं हिंदी 50 अंक उद्देश्य जवाब, इंटर का गेस पेपर 2020, 12th Board Exam 2021 Geography VVI Objective & Subjective Type Question in Hindi, Bihar Board 12th Arts Exam Geography VVI Objective Question Paper Download, BSEB 12th Exam 2021 Geography Most VVI Objective Question Paper In Hindi