BSEB 12th Exam Hindi 100 Marks Language Paper Most VVI Objective Model Set Question कक्षा 12 हिन्दी का महत्वपूर्ण प्रशन
⇒ 12th Exam Hindi 100 Marks Model Set Paper Question With Answer Hindi & English Both Language
Class 12th Hindi 100 Marks VVI Model Set- 8
1. बातचीत के माध्यम से बालकृष्ण भट्ट क्या बतलाना चाहते हैं?
(A) बातचीत की शैली
(B) भाषण की शैली
(C) संवाद की शैली
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (A) |
2. गद्य का विकास किस काल में हुआ?
(A) आदि काल
(B) भक्ति काल
(C) रीति काल
(D) आधुनिक काल
Answer:- (D) |
3. जयप्रकाश नारायण का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) बलिया
(B) सिताब दियारा
(C) राघोपुर दियारा
(D) छपरा
Answer:- (B) |
4. दिनकर किस युग के कवि हैं?
(A) छायावादोत्तर युग के
(B) छायावाद युग के
(C) रीतिकालीन युग के
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (A) |
5. मालती के पति किस व्यवसाय से जुड़े हैं?
(A) डॉक्टर
(B) वकील
(C) इंजीनियर
(D) क्लर्क
Answer:- (A) |
6. सन् 1926 में भगत सिंह ने किस दल का गठन किया?
(A) नवयुवक भारत सभा
(B) नवयुवक संघ
(C) नौजवान दल
(D) नौजवान भारत सभा
Answer:- (D) |
7. ‘ओ सदानीरा’ के लेखक हैं
(A) नामवर सिंह
(B) जगदीशचन्द्र माथुर
(C) उदय प्रकाश
(D) मलयज
Answer:- (B) |
8. नामवर सिंह किस त्रैमासिक पत्रिका के संपादक रहे हैं?
(A) आलोचना
(B) समालोचना
(C) प्रयाग
(D) प्रदीप
Answer:- (A) |
9. ‘तिरिछ’ किसका पर्याय बनकर उभरा है?
(A) आतंक का
(B) शांति का
(C) सद्भावना का
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (A) |
10. शिक्षा पाठ के रचयिता कौन हैं?
(A) महात्मा गाँधी
(B) विनोबा भावे
(C) जगदीशचन्द्र माथुर
(D) जे. कृष्णमूर्ति
Answer:- (D) |
11. जायसी के काव्य की भाषा कौन-सी थी?
(A) ब्रज
(B) खड़ी बोली
(C) अरबी
(D) अवधी
Answer:- (D) |
12. सूरदास के दीघा गुरु कौन थे?
(A) नन्ददास
(B) नाभादास
(C) बल्लभाचार्य
(D) रामानन्द
Answer:- (C) |
13. तुलसीदास के दोनों पदों में किस रस की व्यंजना हुई है?
(A) भक्ति रस
(B) वात्सल्य रस
(C) श्रृंगार रस
(D) रौद्र रस
Answer:- (A) |
14. छप्पय कितनी पंक्तियों का छंद होता है?
(A) चार
(B) पाँच
(C) छह
(D) सात
Answer:- (C) |
15. ‘तुमुल कोलाहल कलह में किसकी रचना है?
(A) दिनकर
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) अज्ञेय
(D) रघुवीर सहाय
Answer:- (C) |
16. कवयित्री स्वयं को असहाय क्यों कहती है? .
(A) निर्धनता के कारण
(B) पति वियोग के कारण
(C) पुत्र-वियोग के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (C) |
17. ‘उषा का जादू’ निम्नलिखित में से कब टूटने लगता है?
(A) सूर्योदय होने पर
(B) सूर्य ग्रहण लगने पर
(C) सूर्यास्त होने पर
(D) चाँद के छिप जाने पर
Answer:- (A) |
18. अधिनायक कौन है?
(A) सत्ताधारी वर्ग
(B) विपक्षी दल
(C) सरकारी सेवक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (A) |
19. ‘प्यारे नन्हें बेटे को’ कविता किस शैली में लिखी गयी है?
(A) वार्तालाप शैली
(B) व्यंग्यात्मक शैली
(C) प्रतीकात्मक शैली
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (A) |
20. गाँव में अब किसकी धुनें सुनाई नहीं पड़ती है?
(A) लोकगीत की
(B) फिल्मी गीत की
(C) शोक गीत की
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (A) |
21. ‘धर्मात्मा’ का संधि-विच्छेद है ,
(A) धर्म + आत्मा
(B) धर्मा + आत्मा
(C) धर्म + त्मा
(D) धर्मा + त्मा
Answer:- (A) |
22. ‘न्यायाधीश’ का संधि-विच्छेद है
(A) न्याय + अधीश
(B) न्याय + धीश
(C) न्याय + याधीश
(D) न्याय + धी
Answer:- (A) |
23. ‘पंचानन’ का संधि-विच्छेद है ।
(A) पंच + नन
(B) पंचा + नन
(C) पंच + आनन
(D) पंच + न
Answer:- (C) |
24. ‘शुभारंभ का संधि-विच्छेद है
(A) शुभा + रंभ
(B) शुभा + आरंभ
(C) शुभ + रंभ
(D) शुभ + आरंभ
Answer:- (D) |
25. ‘नमस्कार’ का संधि-विच्छेद है ।
(A) नमः + कार
(B) नमस + कार
(C) नम + स्कार
(D) नमः + आकार
Answer:- (A) |
26. ‘बेइज्जत’ में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) ब
(B) बे
(C) बि
(D) बइ
Answer:- (B) |
27. ‘गैरहाजिरी में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) गैर
(B) री
(C) गै
(D) गी
Answer:- (A) |
28. ‘उठल्लू’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) उल्लू
(B) लू
(C) ल्लू
(D) उठ
Answer:- (B) |
29. ‘हँसोड़’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) ओड़
(B) औड़
(C) ड़
(D) हँ
Answer:- (A) |
30. ‘गगनचुंबी’ में कौन-सा समास है?
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) कर्मधारय
(D) बहुव्रीहि
Answer:- (B) |
31. ‘राजा-रानी में कौन-सा समास है?
(A) अव्ययीभाव
(B) द्वंद्व
(C) कर्मधारय
(D) बहुव्रीहि
Answer:- (B) |
32. ‘धीरे-धीरे में कौन-सा समास है?
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) कर्मधारय
(D) बहुव्रीहि
Answer:- (A) |
33. ‘रामायण में कौन-सा समास है?
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) कर्मधारय
(D) बहुव्रीहि
Answer:- (B) |
34. ‘विद्यार्थी में कौन-सा समास है?
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) कर्मधारय
(D) बहुव्रीहि
Answer:- (B) |
35. जिसे वाणी द्वारा व्यक्त न किया जा सके कहलाता है
(A) असभ्य वाणी
(B) मृदुवाणी
(C) गाली
(D) अनिर्वचनीय
Answer:- (D) |
36. तीव्र बुद्धि वाला कहलाता है
(A) कुशाग्र
(B) बुद्धिमान
(C) समझदार
(D) आज्ञाकारी
Answer:- (A) |
37. ‘बादल’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) मेघ
(B) जलद
(C) जलधर
(D) उपर्युक्त सभी
Answer:- (D) |
38. ‘निशा’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) रात्रि
(B) रात
(C) यामिनी
(D) उपर्युक्त सभी
Answer:- (D) |
39. ‘कृष्ण’ का विलोम है
(A) काला
(B) सफेद
(C) शुक्ल
(D) उजला
Answer:- (C) |
40. ‘आद्य’ का विलोम है
(A) अन्त्य
(B) अन्त
(C) प्रारंभ
(D) शुरू
Answer:- (A) |
41. ‘ज्येष्ठ’ का विलोम है
(A) बड़ा भाई
(B) बड़े चाचा
(C) कनिष्ठ
(D) छोटे चाचा
Answer:- (C) |
42. ‘तम’ का विलोम है?
(A) अंधकार
(B) अंधेरा
(C) तुम्हारा
(D) ज्योति
Answer:- (D) |
43. ‘सम्पत्ति’ का विलोम है
(A) सम्पदा
(B) विपत्ति
(C) गरीबी
(D) दरिद्रता
Answer:- (D) |
44. ‘श्रृंगार का विशेषण है .
(A) शृंगारिक
(B) शृंगारेय
(C) श्रृंगारी
(D) कोई नहीं
Answer:- (A) |
45. ‘विस्मरण का विशेषण है
(A) विस्मरणी
(B) विस्मरणीय
(C) विस्मरेय
(D) कोई नहीं
Answer:- (B) |
46. ‘व्याकरण का विशेषण है
(A) वैयाकारण
(B) वैयाकरण
(C) वैयाकारी
(D) वैयाकरेय
Answer:- (B) |
47. ‘गला छूटना’ मुहावरे का अर्थ किस वाक्य से स्पष्ट हो रहा है? .
(A) जापान से भारत की दोस्ती हो गयी, चीन से गला छूट गया।
(B) गला लंबा है।
(C) गला कट गया।
(D) गला नाटा है।
Answer:- (A) |
48. ‘चाँदी के जूते मारना’ मुहावरे का अर्थ किस वाक्य से स्पष्ट हो रहा है?
(A) चाँदी के जूते राजा पहनते हैं।
(B) सड़क निर्माण का ठीका लेने के लिए अभियंताओं को चाँदी के जूते मारने पड़ते हैं।
(C) चाँदी के जूते कम बनते हैं।
(D) चाँदी के जूते नहीं बनते हैं।
Answer:- (B) |
49. ‘अंधे की लकड़ी होना’ मुहावरे का अर्थ किस वाक्य से स्पष्ट हो रहा है?
(A) अंधे को लकड़ी लेनी पड़ती है।
(B) अंधे लकड़ी के सहारे चलते हैं।
(C) पुत्र पिता के लिए बुढ़ापे में अंधे को लकड़ी होता है।
(D) अंधे की लकड़ी कमजोर है।
Answer:- (C) |
50. ‘अधजल गगरी छलकत जाए’ मुहावरे का अर्थ है
(A) गगरी भरी हुई होनी चाहिए।
(B) ओछा व्यक्ति अधिक प्रदर्शन करता है।
(C) गगरी आधी भरी होनी चाहिए।
(D) बड़े लोग अधिक प्रदर्शन करते हैं।
Answer:- (B) |
Class 12th Hindi 100 Marks All Chapter Most VVI Question Hindi 100 Marks Model Paper Question with Answer, Class 12th Physics Objective Questions in Hindi, Hindi 100 Marks 12th Objective answer, Hindi 100 Marks Objective Questions for 12th pdf, 12th Hindi 100 Marks Objective Question test, Hindi 100 Marks 12th Objective, 12th Hindi 100 Marks All Chapter Official Model Set Paper Question, BSEB Hindi 100 Marks Class 12 VVI Objective, Class 10th Objective Type Question With answer, 12th Board Exam Hindi 100 Marks Most VVI Objective Model Set Paper हिंदी का महत्वपूर्ण प्रशन
Hindi 100 Marks ka Objective Model Set Question, 12th Board Hindi 100 Marks Objective Model Set Questions and answers pdf, 12th Hindi 100 Marks objective questions and answers in Hindi, Hindi 100 Marks objective questions for 12th Bihar board, 12th Hindi 100 Marks objective questions and answers in Hindi pdf, Hindi 100 Marks12th Objective pdf, 12th Exam Hindi 100 Marks Model Set Paper इन्टर परीक्षा हिंदी का मॉडल पेपर, Class 12th Exam Hindi Most VVI Objective Model Set Question, Class 12th Hindi Most VVI Model Set Question कक्षा 12 हिन्दी का महत्वपूर्ण मॉडल प्रशन पत्र
10TH 12TH MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
10th Mobile App | CLICK |
12th Mobile App | CLICK |
12TH BOARD SCIENCE STREAM | |
Physics | CLICK |
Chemistry | CLICK |
Biology | CLICK |
Mathematics | CLICK |
Hindi 100 | CLICK |
English 100 | CLICK |
Hindi 50 | CLICK |
English 50 | CLICK |
Class 12th Exam Hindi 100 Marks Objective & Subjective Model Set Paper Question, 12th Hindi 100 Marks 12th Objective, Hindi 100 Marks Important Model Set Questions Class 12 State Board, 12th Hindi 100 Marks MCQ with Answers, 12th ka Hindi 100 Marks Objective, 12 class All Subject Model Set Objective Question Answer, Class 12 Hindi Objective Question, Hindi 100 Marks objective book in Hindi pdf, 12th Exam Hindi Objective VVI Model Set Question Inter हिंदी का महत्वपूर्ण मॉडल सेट प्रशन
Class 12th Hindi 100 Marks Objective Questions in Hindi, Hindi 100 Marks 12th Objective Answer, Hindi 100 Marks Objective Questions for 12th pdf, 12th Hindi 100 Marks Objective Question test, Hindi 100 Marks 12th objective optics, 12th Hindi 100 Marks Official Model Set Paper Question, BSEB Hindi 100 Marks Class 12 VVI Objective, Class 10th Objective Type Question With answer, Class 12th Hindi 100 Marks VVI Objective Model Set Paper Question हिंदी का महत्वपूर्ण प्रशन,BSEB 12th Exam Hindi 100 Marks Language Paper Most VVI Objective Model Set Question