12th Biology Question Bank

Class 12th Biology Previous Year Question Bank 3 – कक्षा 12 जीव विज्ञान महत्वपूर्ण मॉडल सेट प्रशन


निम्नलिखित प्रश्न में प्रत्येक प्रश्न के लिए एक ही विकल्प सही है। प्रत्येक प्रश्न से सही उत्तर, उत्तर पत्र में चिह्नित करें।


1. ओपेरॉन मॉडल प्रस्तावित किया था :-

(A) वाटसन तथा क्रीक ने

(B) निरेनबर्ग ने 

(C) जैकॉब तथा मोनाड ने

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

2. एकिडना है :-

(A) योजक कड़ी 

(B) अवशेषी अंग

(C) विलुप्त कड़ी 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

3. निम्न में से कौन कीटभक्षी पौधा है?

(A) ड्रॉसेरा 

(B) नेपेन्थीस

(C) (A) और (B) दोनों

(D) हाइड्रिला

Answer:- C

4. शुक्राणुजनन का नियंत्रण किसके द्वारा होता है? 

(A) एस्ट्रोजेन 

(B) L.H.

(C) एंड्रोजेन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- B

5. मानव रूधिर AB वर्ग में –

(A) एंटीबडी उपस्थित होते हैं

(B) एंटीबडी अनुपस्थित होते हैं

(C) एंटीबडी A उपस्थित होते हैं

(D) एंटीबडी B उपस्थित होते हैं

Answer:- B

6. गोल्डेन राइस में पाया जाता है:-

(A) विटामिन A 

(B) विटामिन B

(C) विटामिन C 

(D) विटामिन D

Answer:- A

7. मेण्डल ने प्रस्तावित किया था-

(A) सहलग्नता के नियम 

(B) 10% ऊर्जा के नियम

(C) अनुवांशिकता के नियम 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

8. मिट्टी को उपजाऊ बनाने में सहायक है :-

(A) कीटनाशक 

(B) जैविक खाद

(C) यीस्ट 

(D) इनमें से सभी

Answer:- B

9. भ्रूणकोष की सेन्ट्रल कोशिका है:-

(A) प्रारंभिक केन्द्रक 

(B) द्वितीयक केन्द्रक

(C) सहायक कोशिका

(D) (A) और (B) दोनों

Answer:- B

10. बीजचोल खाया जाता है :-

(A) शरीफा का 

(B) सेब का

(C) नारंगी का 

(D) इनमें से सभी

Answer:- A

11. उभयलिंगी प्राणी है:-

(A) मुर्गी 

(B) साँप

(C) (A) और (B) दोनों 

(D) केंचुआ

Answer:- D

12. निम्न में से कौन द्विगुणित संरचना है?

(A) अण्डाणु 

(B) शुक्राणु

(C) युग्मनज 

(D) इनमें से सभी

Answer:- D

13. मानव रुधिर O वर्ग में :-

(A) एंटीजेन अनुपस्थित होते हैं

(B) एंटीबडी अनुपस्थित होते हैं 

(C) एंटीजेन उपस्थित रहते हैं

(D) ऐंटीबडी A उपस्थित रहते हैं

Answer:- A

14. क्लोरेला निम्न में से क्या है? 

(A) जीवाणु 

(B) शैवाल

(C) प्रोटोजोआ 

(D) एकल कोशिका प्रोटीन

Answer:- B

15. ‘क्राई-जीन’ बॉलकृमि से किस फसल को बचाता है? 

(A) कपास

(B) आम

(C) चाय 

(D) गेहूँ

Answer:- A

16. अम्लीय वर्षा के कारक हैं :-

(A) CO तथा CO2

(B) NO2 तथा SO2

(C) CO2 तथा NO2

(D) N2 तथा NO3

Answer:- B

17. लाइकेन सूचक है :-

(A) CO2 प्रदूषण का 

(B) SO2 प्रदूषण का

(C) CO प्रदूषण का

(D) जल प्रदूषण का

Answer:- B

18. मानव साधारणतया ध्वनि तीव्रता सहन कर सकता है। 

(A) 20-30 डेसीबेल

(B) 80-90 डेसीबेल

(C) 120-130 डेसीबेल 

(D) 140-150 डेसीबेल

Answer:- A

19. निम्न में से किसमें जल परागण होता है? 

(A) जलकुम्भी 

(B) कमल

(C) हाइड्रिला

(D) (B) और (C) दोनों

Answer:- C

20. ट्राइसोमी (2n + 1) के कारण बच्चे मंद बुद्धि के हो जाते हैं, उसे क्या कहते हैं? 

(A) फीलाडेल्फिया 

(B) डाउन्स सिंड्रोम

(C) एल्बीनिज्म 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- B

21. DNA फिंगरप्रीन्टिंग निम्न में से क्या है? 

(A) DNA टाइपिंग

 (B) DNA प्रोफाइलिंग 

(C) (A) और (B) दोनों

(D) बेस पेयरिंग

Answer:- C

22. निम्न में से किस डी० एन० ए० अणु में प्यूरिन है? 

(A) A तथा C 

(B) C तथा T

(C) A तथा G

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

23. एड्स बीमारी में HIV किस कोशिका को नष्ट करता है? 

(A) β-कोशिका 

(B) C-कोशिका

(C) T4-लिंफोसाइट 

(D) (A) और (B) दोनों

Answer:- C

24. गिर राष्ट्रीय उद्यान विख्यात है :- 

(A) हिरण के लिए

(B) सिंह के लिए 

(C) चीता के लिए 

(D) पक्षी के लिए

Answer:- B

25. न्यूक्लिक अम्ल के नाइट्रोजीनस बेस के बीच कौन-सा बंधन रहता है? 

(A) पेप्टाइड बंधन 

(B) इस्टर बंधन

(C) (A) और (B) दोनों

(D) हाइड्रोजन बंधन

Answer:- D

26. कैंसर किस कारण से होता है? 

(A) जीवाणु द्वारा 

(B) ऑन्कोजीन्स के द्वारा

(C) (A) और (B) दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- B

27. कल्याण सोना किसका किस्म है? 

(A) गेहूँ की प्रोन्नत किस्म

(B) सोना 

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

28. निम्न में से कौन एकल कोशिका प्रोटीन हैं?

(A) स्पाइरूलीना 

(B) क्लोरेला

(C) सिनेडेस्मस 

(D) इनमें से सभी

Answer:- D

29. किससे कृत्रिम बीज का निर्माण किया जाता है?

(A) कायिक भ्रूण 

(B) बहुभ्रूण

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

30. B-DNA के एक पूर्ण घुमाव में नाइट्रोजीनस बेस के कितने पेयर्स होते हैं?

(A) 5 

(B) 10

(C) 15 

(D) 20

Answer:- B

31. निम्न में से कौन विषाणु जनित रोग है? 

(A) फ्लू 

(B) पोलियो

(C) एड्स 

(D) इनमें से सभी

Answer:- D

32. डोडो है :-

(A) विलुप्त प्राणी 

(B) संकटगस्त प्राणी

(C) आपत्तिग्रस्त प्राणी 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

33. जीवाणु में पाया जाता है. 

(A) प्लाज्मिड DNA

(B) RNA 

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

34. द्विसंकर क्रॉस का फीनोटिपिक अनुपात क्या है? 

(A) 1:2:1 

(B) 3:1

(C) 9:3:3:1 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

35. सूक्ष्म प्रजनन में कराया जाता है :

(A) अलैंगिक प्रजनन

(B) समान आनुवंशिक गुणों वाले पौधों 

(C) लैंगिक प्रजनन 

(D) (A) और (B) दोनों

Answer:- D

36. दूध से दही बनाने में किस जीवाणु का उपयोग होता है? 

(A) क्लोस्ट्रीडियम 

(B) लैक्टोबैसीलस

(C) (A) और (B) दोनों

(D) स्ट्रेप्टोकोक्कस

Answer:- B

Class 12th Biology Previous Year Question Bank 3- कक्षा 12 जीव विज्ञान महत्वपूर्ण मॉडल सेट प्रशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *