12th Chemistry Question

Class 12th Chemistry vvi Objective MCQ Question एल्डिहाइड कीटोन और कार्बोक्सिलिक अम्ल Aldehydes Ketones And Carboxylic Acids

एल्डिहाइड, कीटोन और कार्बोक्सिलिक अम्ल (Aldehydes, Ketones And Carboxylic Acids)


1. निम्नलिखित में किस विधि से मेथिल ऐमीन बनाया जाता है? 

(A) वुर्ट्ज अभिक्रिया

(B) हॉफमान ब्रोमऐमाइड अभिक्रिया 

(C) कोल्बे अभिक्रिया

(D) फ्रिडल-क्राफ्ट अभिक्रिया

Ans.-(B)


2. निम्नलिखित में किसका उपयोग फार्मेलिन के रूप में होता है? 

(A) HCHO 

(B) CH3CHO

(C) CH3CH2CHO

(D) CH3COCH3

Ans.-A)


3. अभिकर्मक, जो ऐल्डिहाइड और कीटोन दोनों के साथ अभिक्रिया करता है, वह है

(A) टॉलेन्स अभिकर्मक

(B) फेहलिंग विलयन 

(C) शिफ अभिकर्मक

(D) ग्रिग्नार्ड अभिकर्मक

Ans.-(D)


4. ऐसीटैल्डिहाइड की अभिक्रिया क्लोरीन के साथ होने पर निम्नलिखित में कौन बनता है?

(A) ऐसीटिल क्लोराइड

(B) डाइक्लोरोऐसीटिक अम्ल

(C) क्लोरल 

(D) इनमें से कोई नहीं

 Ans.-(C)


5. क्लोरोफॉर्म प्रकाश की उपस्थिति में ऑक्सीजन से प्रतिक्रिया कर बनाता है 

(A) CO2

(B) Cl2

(C) COCl2

(D) CO

Ans.-(C)


6. निम्न में किस पदार्थ का व्यापारिक नाम फॉरमेलीन है 

(A) फॉरमिक अम्ल

(B) क्लोरोफॉर्म

(C) मिथेनल का 40% जलीय विलयन

(D) पाराफॉरमलडिहाइड 

Ans.-(C)


7. एसीटल है 

(A) किटोन 

(B) डाइ इथर

(C) एल्डीहाइड

(D) हाइड्रोक्सीएल्डीहाइड

Ans.-(B)


8. वह कार्बोक्सिलीक अम्ल जो टॉलेन्स अभिकारक को अवकृत करता है 

(A) HCOOH

(B) CH3COOH 

(C) CH3CH2COOH

(D) इनमें से सभी

Ans.-(A)


9. फेनॉल तथा बेन्जोवीक अम्ल में अन्तर किया जा सकता है 

(A) NaHCO3

(B) NaOH

(C) Na 

(D) A तथा C 

Ans.-(A)


10. निम्न में सबसे कम अम्लीय है। 

(A) p-नाइट्रोबेन्जोइक अम्ल

(B) p-मेथिल बेन्जोइक अम्ल

(C) p-मिथॉक्सी बेन्जोइक

(D) p-क्लोरो बेन्जोइक अम्ल 

Ans.-(C)


11. किसी कार्बोक्सिलीक अम्ल के साथ अल्कोहल की अभिक्रिया कहलाता है

(A) एस्टरीफिकेशन

(B) सैपेलीफिकेशन 

(C) एल्काइलेशन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(A)


12. निम्न में किस यौगिक के शुष्क स्रवण से एल्डीहाइड प्राप्त होता है 

(A) कैलसियम फॉर्मेट तथा कैलसियम एसीटेट

(B) कैलसियम एसीटेट तथा कैलसियम बेन्जोवेट 

(C) कैलसियम एसीटेट

(D) कैलसियम बेन्जोवेट

Ans.-(A)


13. क्लोरल का सूत्र है

(A) CHCI3

(B) CH3CICHO

(C) CCI3CHO

(D) CHCI2CHO

Ans-(C)


14. वह यौगिक जिसके साथ इथेनल की अभिक्रिया नहीं होती है 

(A) HCl 

(B) Cl2

(C) PCl5

(D) Aq NaHSO3

Ans.-(A)


15. वह अभिक्रिया जिससे बेन्जलडीहाइड को बेन्जाइल अल्कोहल में परिवर्तित किया जा सकता है

(A) फिटिग अभिक्रिया

(B) कैनीजारो अभिक्रिया 

(C) बुर्ज अभिक्रिया

(D) एल्डोल संघनन

Ans.-(B)


16. कैलसियम फॉर्मेट के शुष्क स्रवण से प्राप्त होता है 

(A) एसीटोन 

(B) फॉरमलडीहाइड

(C) एसीटीक अम्ल

(D) एसीटलडीहाइड

Ans.-(B)


17. कार्बोनाइल ग्रुप में C का प्रसंकरण होता है

(A) sp

(B) sp2

(C) sp3

(D) dsp2

Ans.-(B)


18. फार्मलडिहाइड को एसीटलडिहाइड से अन्तर किसके द्वारा किया जाता है?

(A) शिफ प्रतिकारक

(B) टॉलेन प्रतिकारक 

(C) फेहलिंग घोल

(D) आयोडीन तथा क्षार

Ans.-(D)


19. निम्न में से कौन-सा यौगिक ऑक्सीकरण करने पर बेंजोइक अम्ल देता है?

(A) O-क्लोरोफिनॉल

(B) p-क्लोरोटाइलूईन 

(C) क्लोरोबेंजीन

(D) बेंजोइक अम्ल

Ans.-(B)


20. फार्मिक अम्ल को जब H2SO4 के साथ गर्म करने पर देता है .

(A) (COOH)2

(B) CH3COOH 

(C) C2H5OH 

(D) CO 

Ans.-(D)


21. निम्न में से कौन भोजन में से भोजन को संरक्षित रखता है? 

(A) बेंजोइक अम्ल

(B) फार्मिक अम्ल 

(C) टार्टरिक अम्ल

(D) साइट्रिक अम्ल

Ans.-(A)


22. कार्बोनिल ग्रुप में कार्बन परमाणु होता है 

(A) sp-हाइब्रीडाइज्ड

(B) sp2-हाइब्रीडाइज्ड

(C) sp3-हाइब्रीडाइज्ड

(D) dsp2 -हाइब्रीडाइज्ड 

Ans.-(B)


23. मरक्यूरिक क्लोराइड अमोनिया गैस से प्रतिक्रिया कर उजला अवक्षेप बनाता है। उजले अवक्षेप का अणुसूत्र है

(A) HgCl2. 2NH3

(B) Hg(NH3)2Cl2

(C) Hg(NH2)C12

(D) Hg (NH2)Cl 

Ans.-(D)


Class 12th Chemistry vvi Objective MCQ Question एल्डिहाइड, कीटोन और कार्बोक्सिलिक अम्ल (Aldehydes, Ketones And Carboxylic Acids)


IMPORTANT LINKS – 

 CLASS 10TH CLICK HERE
 CLASS 12TH CLICK HERE
 12TH MODEL SET CLICK HERE
 10TH MODEL SET CLICK HERE

Class 12th Chemistry VVI Objective MCQ Question एल्डिहाइड, कीटोन और कार्बोक्सिलिक अम्ल (Aldehydes, Ketones And Carboxylic Acids)

One Reply to “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *