Class 12th Exam Sociology Ka Most VVI Objective Type Question कक्षा 12 समाजशास्त्र ऑब्जेक्टिव
2 भारतीय समाज की जनसांख्यिकीय संरचना
1. भारत की वर्तमान आबादी
(A) एक लाख करोड़ से अधिक है
(B) 50 करोड़ है
(C) 100 लाख करोड़ है
(D) उपर्युक्त कोई भी सही नहीं है
Answer:- A |
2. भारत के किस प्रांत में लिंग अनुपात स्त्रियों के पक्ष में है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) तमिलनाडु
(C) गोवा
(D) केरल
Answer:- D |
3. ग्रामीण भारत निम्न में से किस आधार पर नगरीय भारत से भिन्न है ?
(A) शैक्षणिक स्तर
(B) आर्थिक स्तर
(C) स्वास्थ्य-संबंधी स्तर
(D) उपर्युक्त सभी स्तर
Answer:- D |
4. नगरीय भारत में परिवार का कौन-सा स्वरूप सर्वाधिक प्रचलित है ?
(A) विस्तृत परिवार
(B) एकाकी परिवार
(C) संयुक्त परिवार
(D) छोटा परिवार
Answer:- B |
5. गाँव से लोगों का शहर की ओर आना और शहरी मूल्यों को अपनाने को क्या कहते हैं ?
(A) औद्योगिकीकरण
(B) नगरीकरण
(C) संस्कृतिकरण
(D) पश्चिमीकरण
Answer:- B |
6. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या में जनजातियों की जनसंख्या कितनी है?
(A) 8.08 प्रतिशत है
(B) 10.08 प्रतिशत है
(C) 12.08 प्रतिशत है
(D) 14.08 प्रतिशत है
Answer:- A |
7. निम्नलिखित में कौन जनसंख्या-वृद्धि का कारण है
(A) अशिक्षा
(B) निर्धनता
(C) धार्मिक मतवाद
(D) इनमें सभी
Answer:- D |
8. ‘ग्रामीण क्षेत्रों’ का नगरीय क्षेत्रों में परिवर्तन होने की प्रक्रिया को नगरीकरण कहते हैं। यह किसका कथन है ?
(A) फेयर चाईल्ड
(B) एम. एस. ए. राव
(C) एम. एन. श्रीनिवास
(D) ई. एफ. बर्गेस
Answer:- D |
9. निम्नलिखित में कौन ग्रामीण समुदाय की विशेषता है ?
(A) श्रम-विभाजन
(B) सामाजिक गतिशीलता
(C) घनी आबादी
(D) कृषि व्यवसाय
Answer:- D |
10. निम्नलिखित में कौन नगरीय समुदाय की विशेषता है ?
(A) घनी आबादी
(B) सामाजिक जीवन में एकरूपता
(C) सामाजिक गतिशीलता का अभाव
(D) पारस्परिक निकटता
Answer:- A |
11. ‘ग्रामीण-नगरीय सातत्य’ की अवधारणा के विकास में निम्न में किनका योगदान है ?
(A) ऑगस्ट कॉम्टे
(B) कार्ल मार्क्स
(C) रॉबर्ट रेडफील्ड
(D) मैकाइवर और पेज
Answer:- C |
12. भारत में जनगणना कितने वर्षों बाद होती है ?
(A) 5 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 15 वर्ष
(D) 20 वर्ष
Answer:- B |
13. डेमोग्राफी (जनांकिकी) शब्द का प्रयोग सबसे पहले किस विद्वान द्वारा किया गया था?
(A) गुईलार्ड
(B) सोरोकिन
(C) लेविस
(D) बर्कले
Answer:- C |
14. भारत में सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है-
(A) पश्चिम बंगाल
(B) झारखंड
(C) बिहार
(D) छत्तीसगढ़
Answer:- A |
15. भारत में सबसे अधिक शिक्षित महिलाओं वाला राज्य है –
(A) मध्य प्रदेश
(B) केरल
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश
Answer:- B |
16. भारत में सबसे कम साक्षरता वाला राज्य है –
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) बिहार
Answer:- D |
17. भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या का कुल कितना प्रतिशत है ?
(A) 20 प्रतिशत
(B) 16 प्रतिशत
(C) 10 प्रतिशत
(D) 40 प्रतिशत
Answer:- B |
18. भारत में महारजिस्ट्रार के अनुसार सन् 2021 तक भारत की जनसंख्या हो जायेगी
(A) 10.89 करोड़
(B) 201.89 करोड़
(C) 117. 89 करोड़
(D) 140.69 करोड़
Answer:- D |
19. जनसंख्या वृद्धि से संबंधित माल्थस की रचना का नाम है :
(A) बुक ऑन पॉपुलेशन
(B) ऐस्से ऑन पॉपुलेशन
(C) थ्योरिज ऑफ पॉपुलेशर
(D) प्रिंसिपुल्स ऑफ पॉपुलेशन
Answer:- B |
20. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में अभी कितने प्रतिशत लोग गाँवों में रहते हैं ?
(A) 80%
(B) 75%
(C) 72%
(D) 67%
Answer:- C |
21. जनसंख्या-वृद्धि के सिद्धांत के सूत्रधार थे:
(A) गुइलॉर्ड
(B) दुर्थीम
(C) ग्रांट
(D) माल्थस
Answer:- D |
22. कार्यशील जनसंख्या मोटे तौर पर किस आयु-वर्ग को मानी जाती है ?
(A) 15-54
(B) 18-54
(C) 15-64
(D) 18-64
Answer:- C |
23. अमेरिका में किस वर्ष आधुनिक जनगणना की शुरुआत मानी जाती है ?
(A) 1770
(B) 1780
(C) 1790
(D) 1800
Answer:- C |
24. निम्न में से कौन परिवार की विशेषता है.?
(A) सार्वभौमिकता
(B) सीमित आकार
(C) भावनात्मक
(D) इनमें से सभी
Answer:- D |
25. भारत में जनाधिक्य का मूल कारण क्या है ? :
(A) पर्यावरण
(B) प्रजनन शक्ति
(C) सामाजिक-सांस्कृतिक कारक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- B |
26. विकसित देशों में जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा किस क्षेत्र में लगा होता है ?
(A) उद्योग में
(B) व्यवसायों में
(C) कृषि कार्यों में
(D) नौकरी पेशा में
Answer:- D |
Class 12th Arts Sociology- समाजशास्त्र Objective Question Chapter Wise, Inter Exam Sociology- समाजशास्त्र महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव & सब्जेक्टिव प्रशन नए पैटर्न पर
12th Sociology- समाजशास्त्र Objective question, कक्षा 12 Sociology- समाजशास्त्र का मॉडल पेपर, इंटर का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, हिस्ट्री का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, कक्षा 12 Sociology- समाजशास्त्र का पेपर, 12th Sociology- समाजशास्त्र objective, कक्षा 12 Sociology- समाजशास्त्र का मॉडल पेपर, Class 12th Exam, Sociology- समाजशास्त्र Most VVI Objective Type Question in Hindi, Class 12th Sociology Important Objective Question कक्षा 12 समाजशास्त्र महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, Class 12th Exam Sociology Ka Most VVI Objective Type Question कक्षा 12 समाजशास्त्र ऑब्जेक्टिव
10TH 12TH MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
12TH BOARD ARTS STREAM | |
History | CLICK |
Geography | CLICK |
Economics | CLICK |
Political Science | CLICK |
Sociology | CLICK |
Psychology | CLICK |
Home Science | CLICK |
Hindi 100 | CLICK |
English 100 | CLICK |
12th Sociology- समाजशास्त्र Objective question, History 12th objective pdf, 12 वीं Sociology- समाजशास्त्र पेपर, Bihar Board 12th Arts Question Paper, 12th Exam Sociology- समाजशास्त्र Objective & Subjective Question, 12th Board Exam Political Science VVI Objective MCQ Question in Hindi, BSEB 12th Sociology- समाजशास्त्र Important Objective Question in Hindi, BSEB 12th Political Science Sociology- समाजशास्त्र Model Paper in Hindi Chapter Wise Question
Class 12th Exam Political Science Sociology- समाजशास्त्र Most VVI Objective Type Question in Hindi, 12th Political Science Most VVI Objective Question कक्षा 12 राजनीति शास्त्र Sociology- समाजशास्त्र महत्वपूर्ण प्रशन, 12th Political Science Most VVI Objective Question Bihar Board 12th Political Science Question Paper, 12th Board Exam Political Science Sociology- समाजशास्त्र Important Objective Question Bihar Board Inter Arts Stream VVI Question, Class 12th Sociology Important Objective Question कक्षा 12 समाजशास्त्र महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव