12th Hindi 50 Marks

कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2020 50 मार्क्स हिंदी ‘सुन्दर का ध्यान कही सुन्दर’ ऑब्जेक्टिव प्रशन उत्तर लेटेस्ट पैटर्न पर

12th Bihar Board Exam 50 Marks Hindi सुन्दर का ध्यान कही सुन्दर (Sundar ka Dhyan Kahin Sundar ) Chapter VVI Objective Question


1. ‘सुन्दर का ध्यान कहीं सुन्दर’, है 

(A) कहानी 

(B) कविता

(C) व्यंग्य-रचना 

(D) लेख


2. ‘सुन्दर का ध्यान कहीं सुन्दर’ किसने लिखी ?

(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(B) सुमित्रानंदन पंत 

(C) गोपाल सिंह ‘नेपाली’

(D) रामनरेश त्रिपाठी


3. गोपाल सिंह ‘नेपाली’ का जन्म ………. को हुआ। 

(A) 12 सितम्बर, 1911 ई०

(B) 10 मई, 1911 ई० 

(C) 11 अगस्त, 1911 ई०

(D) 12 अगस्त, 1911 ई०


4. नेपालीजी का निधन ……….. को भागलपुर के रेलवे प्लेटफार्म नं.  2 पर हुआ।

(A) 18 मई, 1962 ई०

(B) 17 अप्रैल, 1963 ई० 

(C) 17 मई, 1964 ई०

(D) 16 अप्रैल, 1962 ई०


5. ‘सुन्दर का ध्यान कहीं सुन्दर’ कविता में ………… की श्रेष्ठता का बखान हुआ है।

(A) भारत की श्रेष्ठता

(B) मनुष्य की लघुता

(C) मानवीय सौन्दर्य व भावना

(D) प्रकति के सौन्दर्य


6. मन्दिर, मस्जिद और चर्च में रहनेवाले देवता से कहीं अधिक बड़ा देवता ………. में निवास करता है। 

(A) गंगा 

(B) मानव-मन 

(C) सुन्दरता 

(D) प्रकृति


7. जब गरजे मेघ, पपीहा बोले बोलें-डोलें …….

(A) मुस्कान 

 (B) अँधियारी रातों

(C) गुलजारों 

(D) देवालय 


8. संसार अपार महासागर तो मानव लघु ………… है। 

(A) देवालय 

(B) द्वीप

(C) जलयान 

(D) पोखर


9. ‘देवालय का देवता मौन, पर मन का देव मधुर बोले’ प्रस्तुत पंक्ति किस कविता की है ?

(A) जीवन का झरना 

(B) हिमालय का संदेश

(C) सुन्दर का ध्यान कहीं सुन्दर

(D) भारतमाता ग्रामवासिनी


10. वह परमसत्ता, कवि के अनुसार, हमारी भावनाओं के प्रति …….. रहता है। 

(A) चेतन

(B) प्रज्ञ

(C) अवभूत

(D) मौन 


11. कांटों की झाड़ी में ………. का गाना सुन्दर प्रतीत होता है। 

(A) मैना

(B) तोता 

(C) बुलबुल

(D) पपीहा


12. सागर की ऊँची लहरों से कहीं अधिक सुन्दर है 

(A) चंचल मानव 

(B) चंचल बालक

(C) चंचल जलयान 

(D) चंचल बालिका


13. कवि ……… ने अपनी सुन्दर रचनाओं द्वारा हिन्दी सिने (चित्रपट) जगत् में काव्य-प्रतिभा को जीवित रखा।

(A) सुमित्रानंदन पंत 

(B) आरसी प्रसाद सिंह 

(C) गोपाल सिंह नेपाली

(D) रामनरेश त्रिपाठी


14. ……… की आवाज सुनकर खुशी से पपीहा गाने लगता है। 

(A) मोर

(B) इंसान

(C) बादल

(D) बुलबुल


15. गोपाल सिंह ‘नेपाली’ ……… के सर्वाधिक लोकप्रिय कवि-गीतकार थे। 

(A) छायावाद

(C) प्रगतिशीलता 

(B) पूर्व छायावाद

(D) उत्तर-छायावाद 


उप्पर दिए हुए प्रशन को विस्तार से समझने के लिए YouTube Channel पर जाये–  CLICK HERE 

 S.N 12th English 100 Marks  Model Set
 1 Latest Model Set 1
 2 Latest Model Set 2
 3 Latest Model Set 3
 4 Latest Model Set 4
 5 Latest Model Set 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *