Class 12th Sociology Important Objective Question कक्षा 12 समाजशास्त्र महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव
1. भारतीय समाज : एक परिचय
1. भारतीय समाज में पुरुषों की तुलना में स्त्रियों की संख्या
(A) अधिक है
(B) कम है
(C) समान है
(D) उपरोक्त कोई नहीं
Answer:- B |
2. भारत में किस प्रांत में स्त्री शिक्षा का दर सर्वाधिक है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) उपरोक्त कोई नहीं
Answer:- D |
3. राष्ट्रीयता का तात्पर्य है :
(A) सामान्य सामाजिक पृष्ठभूमि
(B) सामान्य जातिगत पृष्ठभूमि
(C) सामान्य भौगोलिक पृष्ठभूमि
(D) उपरोक्त कोई सही नहीं
Answer:- C |
4. उपनिवेशवाद निम्नलिखित किस सामाजिक-आर्थिक व्यवस्था की उपज है?
(A) समाजवाद
(B) पूँजीवाद
(C) साम्यवाद
(D) अंतर्राष्ट्रीयवाद
Answer:- B |
5. भारत के किस प्रांत में शिक्षा की दर सबसे निम्न है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) बिहार
Answer:- D |
6. ग्रामीण एवं नगरीय समाज के बीच निम्नलिखित में कौन अन्तर का आधार है ?
(A) जनसंख्यात्मक आधार
(B) समुदाय का आकार
(C) सामाजिक गतिशीलता की प्रकृति
(D) उपरोक्त सभी
Answer:- D |
7. उपनिवेशवाद का संबंध निम्नलिखित में से किस व्यवस्था से है ?
(A) पूँजीवाद
(B) समाजवाद
(C) साम्राज्यवाद
(D) साम्यवाद
Answer:- C |
8. टी० के० उम्मनं ने सम्प्रदायवाद के कितने आयामों को रेखांकित किया है ?
(A) दो आयामों को
(B) चार आयामों को
(C) छः आयामों को
(D) आठ आयामों को
Answer:- C |
9. रेडिकल नारीवाद के अनुसार लैंगिक असमानता का मूल कारण क्या
(A) पितृसत्ता
(B) मातृसत्ता
(C) दोनों में कोई भी नहीं
(D) नहीं कह सकते
Answer:- A |
10. सामाजिक वर्ग एक समुदाय का कोई भाग है जो सामाजिक स्थिति के आधार पर शेष भाग से पृथक किया जा सके। यह कथन किसका हैं ?
(A) ऑगबर्न तथा निमकॉफ
(B) मैकाइवर एवं पेज
(C) बोगार्डस
(D) गॉन एच टैण्डल
Answer:- B |
11. राष्ट्र से अभिप्राय एक जाति अथवा वंशगत विशेषताओं वाला मानव संगठन है। यह कथन किसका है ?
(A) बर्गेस
(B) मैकाइवर एवं पेज
(C) लीकॉक
(D) बोगार्डस
Answer:- C |
12. भारतीय समाज का विभाजन कई आधारों पर हुआ है, यह विभाजन ही कहलाता है-
(A) समुदाय
(B) उपनिवेशवाद
(C) राष्ट्रवाद
(D) वर्ग
Answer:- A |
13. आर्थिक आधार पर समाज कितने वर्गों में विभक्त है ?
(A) चार
(B) पाँच
(C) तीन
(D) दो
Answer:- C |
14. भारतीय गाँवों की जनसंख्या सामान्यतः ………..से कम होती है-
(A) चार हजार
(B) तीन हजार
(C) पाँच हज़ार
(D) सात हजार
Answer:- C |
15. उपनिवेशवाद का सम्बन्ध निम्न में से किससे है ?
(A) राष्ट्रवाद
(B) प्रजातिवाद
(C) साम्राज्यवाद
(D) पूँजीवाद
Answer:- D |
16. भारतीय समाज में ‘अनेकता में एकता’ का सबसे प्रमुख आधार है :
(A) धार्मिक सहिष्णुता
(B) सांस्कृतिक मूल्य
(C) मौलिकता
(D) प्राचीनता
Answer:- C |
17. किस विषय को हम बिना सीखे या सिखाए सहज-बोध से भी कुछ जान जाते हैं ?
(A) कोई ऐतिहासिक घटना
(B) अर्थशास्त्र के सिद्धान्त
(C) गणित के सूत्र
(D) सामाजिक प्रक्रियाएँ
Answer:- D |
18. समाज का सहज-ज्ञान या सहजबोध समाजशास्त्र के लिए :
(A) बाधक है
(B) सहायक है
(C) न बाधक है और न सहायक
(D) बाधक और सहायक दोनों है
Answer:- D |
19. राष्ट्रवाद का अर्थ है
(A) सामान्य सामाजिक पृष्ठभूमि
(B) सामान्य जाति पृष्ठभूमि
(C) सामान्य भौगोलिक पृष्ठभूमि
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- A |
20. निम्नलिखित में से कौन भारतीय समाज की विशेषता है ?
(A) अनेकता में एकता
(B) संस्कारों द्वारा समाजीकरण
(C) पुरुषार्थ
(D) इनमें से सभी
Answer:- D |
Class 12th Arts Sociology- समाजशास्त्र Objective Question Chapter Wise, Inter Exam Sociology- समाजशास्त्र महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव & सब्जेक्टिव प्रशन नए पैटर्न पर
12th Sociology- समाजशास्त्र Objective question, कक्षा 12 Sociology- समाजशास्त्र का मॉडल पेपर, इंटर का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, हिस्ट्री का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, कक्षा 12 Sociology- समाजशास्त्र का पेपर, 12th Sociology- समाजशास्त्र objective, कक्षा 12 Sociology- समाजशास्त्र का मॉडल पेपर, Class 12th Exam, Sociology- समाजशास्त्र Most VVI Objective Type Question in Hindi, Class 12th Sociology Important Objective Question कक्षा 12 समाजशास्त्र महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव
10TH 12TH MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
12TH BOARD ARTS STREAM | |
History | CLICK |
Geography | CLICK |
Economics | CLICK |
Political Science | CLICK |
Sociology | CLICK |
Psychology | CLICK |
Home Science | CLICK |
Hindi 100 | CLICK |
English 100 | CLICK |
12th Sociology- समाजशास्त्र Objective question, History 12th objective pdf, 12 वीं Sociology- समाजशास्त्र पेपर, Bihar Board 12th Arts Question Paper, 12th Exam Sociology- समाजशास्त्र Objective & Subjective Question, 12th Board Exam Political Science VVI Objective MCQ Question in Hindi, BSEB 12th Sociology- समाजशास्त्र Important Objective Question in Hindi, BSEB 12th Political Science Sociology- समाजशास्त्र Model Paper in Hindi Chapter Wise Question
Class 12th Exam Political Science Sociology- समाजशास्त्र Most VVI Objective Type Question in Hindi, 12th Political Science Most VVI Objective Question कक्षा 12 राजनीति शास्त्र Sociology- समाजशास्त्र महत्वपूर्ण प्रशन, 12th Political Science Most VVI Objective Question Bihar Board 12th Political Science Question Paper, 12th Board Exam Political Science Sociology- समाजशास्त्र Important Objective Question Bihar Board Inter Arts Stream VVI Question, Class 12th Sociology Important Objective Question कक्षा 12 समाजशास्त्र महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव