12th Sociology- समाजशास्त्र

Class 12th Sociology Important Objective Question कक्षा 12 समाजशास्त्र महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव


1. भारतीय समाज : एक परिचय


1. भारतीय समाज में पुरुषों की तुलना में स्त्रियों की संख्या 

(A) अधिक है 

(B) कम है

 (C) समान है 

(D) उपरोक्त कोई नहीं

Answer:- B

2. भारत में किस प्रांत में स्त्री शिक्षा का दर सर्वाधिक है ? 

(A) महाराष्ट्र 

(B) आंध्र प्रदेश

(C) तमिलनाडु 

(D) उपरोक्त कोई नहीं

Answer:- D

3. राष्ट्रीयता का तात्पर्य है : 

(A) सामान्य सामाजिक पृष्ठभूमि 

(B) सामान्य जातिगत पृष्ठभूमि

(C) सामान्य भौगोलिक पृष्ठभूमि 

(D) उपरोक्त कोई सही नहीं

Answer:- C

4. उपनिवेशवाद निम्नलिखित किस सामाजिक-आर्थिक व्यवस्था की उपज है?

(A) समाजवाद 

(B) पूँजीवाद

(C) साम्यवाद 

(D) अंतर्राष्ट्रीयवाद

Answer:- B

5. भारत के किस प्रांत में शिक्षा की दर सबसे निम्न है ? 

(A) उत्तर प्रदेश 

(B) राजस्थान

(C) मध्य प्रदेश 

(D) बिहार

Answer:- D

6. ग्रामीण एवं नगरीय समाज के बीच निम्नलिखित में कौन अन्तर का आधार है ?

(A) जनसंख्यात्मक आधार

(B) समुदाय का आकार

(C) सामाजिक गतिशीलता की प्रकृति 

(D) उपरोक्त सभी

Answer:- D

7. उपनिवेशवाद का संबंध निम्नलिखित में से किस व्यवस्था से है ? 

(A) पूँजीवाद 

(B) समाजवाद

(C) साम्राज्यवाद 

(D) साम्यवाद

Answer:- C

8. टी० के० उम्मनं ने सम्प्रदायवाद के कितने आयामों को रेखांकित किया है ?

(A) दो आयामों को

(B) चार आयामों को

(C) छः आयामों को

(D) आठ आयामों को

Answer:- C

 9. रेडिकल नारीवाद के अनुसार लैंगिक असमानता का मूल कारण क्या 

(A) पितृसत्ता 

(B) मातृसत्ता

(C) दोनों में कोई भी नहीं

(D) नहीं कह सकते

Answer:- A

10. सामाजिक वर्ग एक समुदाय का कोई भाग है जो सामाजिक स्थिति के आधार पर शेष भाग से पृथक किया जा सके। यह कथन किसका हैं ?

(A) ऑगबर्न तथा निमकॉफ

(B) मैकाइवर एवं पेज

(C) बोगार्डस 

(D) गॉन एच टैण्डल

Answer:- B

11. राष्ट्र से अभिप्राय एक जाति अथवा वंशगत विशेषताओं वाला मानव संगठन है। यह कथन किसका है ?

(A) बर्गेस 

(B) मैकाइवर एवं पेज

(C) लीकॉक 

(D) बोगार्डस

Answer:- C

12. भारतीय समाज का विभाजन कई आधारों पर हुआ है, यह विभाजन ही कहलाता है-

(A) समुदाय 

(B) उपनिवेशवाद

(C) राष्ट्रवाद 

(D) वर्ग

Answer:- A

13. आर्थिक आधार पर समाज कितने वर्गों में विभक्त है ? 

(A) चार 

(B) पाँच

(C) तीन 

(D) दो

Answer:- C

14. भारतीय गाँवों की जनसंख्या सामान्यतः ………..से कम होती है-

(A) चार हजार 

(B) तीन हजा

(C) पाँच हज़ार

(D) सात हजार

Answer:- C

15. उपनिवेशवाद का सम्बन्ध निम्न में से किससे है ? 

(A) राष्ट्रवाद 

(B) प्रजातिवाद

(C) साम्राज्यवाद 

(D) पूँजीवाद

Answer:- D

16. भारतीय समाज में ‘अनेकता में एकता’ का सबसे प्रमुख आधार है : 

(A) धार्मिक सहिष्णुता 

(B) सांस्कृतिक मूल्य

(C) मौलिकता 

(D) प्राचीनता

Answer:- C

17. किस विषय को हम बिना सीखे या सिखाए सहज-बोध से भी कुछ जान जाते हैं ?

(A) कोई ऐतिहासिक घटना

(B) अर्थशास्त्र के सिद्धान्त

(C) गणित के सूत्र

(D) सामाजिक प्रक्रियाएँ

Answer:- D

18. समाज का सहज-ज्ञान या सहजबोध समाजशास्त्र के लिए :

(A) बाधक है 

(B) सहायक है

(C) न बाधक है और न सहायक 

(D) बाधक और सहायक दोनों है

Answer:- D

19. राष्ट्रवाद का अर्थ है 

(A) सामान्य सामाजिक पृष्ठभूमि

(B) सामान्य जाति पृष्ठभूमि 

(C) सामान्य भौगोलिक पृष्ठभूमि

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

20. निम्नलिखित में से कौन भारतीय समाज की विशेषता है ?

(A) अनेकता में एकता

(B) संस्कारों द्वारा समाजीकरण

(C) पुरुषार्थ 

(D) इनमें से सभी

Answer:- D

Class 12th Arts Sociology- समाजशास्त्र Objective Question Chapter Wise, Inter Exam Sociology- समाजशास्त्र महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव & सब्जेक्टिव प्रशन नए पैटर्न पर

12th Sociology- समाजशास्त्र Objective question, कक्षा 12 Sociology- समाजशास्त्र का मॉडल पेपर, इंटर का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, हिस्ट्री का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, कक्षा 12 Sociology- समाजशास्त्र का पेपर, 12th Sociology- समाजशास्त्र objective, कक्षा 12 Sociology- समाजशास्त्र का मॉडल पेपर, Class 12th Exam, Sociology- समाजशास्त्र Most VVI Objective Type Question in Hindi, Class 12th Sociology Important Objective Question कक्षा 12 समाजशास्त्र महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव


10TH 12TH MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
12TH BOARD ARTS STREAM
History  CLICK
Geography CLICK
Economics  CLICK
Political Science CLICK
Sociology  CLICK
Psychology CLICK
Home Science CLICK
Hindi 100  CLICK
English 100 CLICK

12th Sociology- समाजशास्त्र Objective question, History 12th objective pdf, 12 वीं Sociology- समाजशास्त्र पेपर, Bihar Board 12th Arts Question Paper, 12th Exam Sociology- समाजशास्त्र Objective & Subjective Question, 12th Board Exam Political Science VVI Objective MCQ Question in Hindi, BSEB 12th Sociology- समाजशास्त्र Important Objective Question in Hindi, BSEB 12th Political Science Sociology- समाजशास्त्र Model Paper in Hindi Chapter Wise Question

Class 12th Exam Political Science Sociology- समाजशास्त्र Most VVI Objective Type Question in Hindi, 12th Political Science Most VVI Objective Question कक्षा 12 राजनीति शास्त्र Sociology- समाजशास्त्र महत्वपूर्ण प्रशन, 12th Political Science Most VVI Objective Question Bihar Board 12th Political Science Question Paper, 12th Board Exam Political Science Sociology- समाजशास्त्र Important Objective Question Bihar Board Inter Arts Stream VVI Question, Class 12th Sociology Important Objective Question कक्षा 12 समाजशास्त्र महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *