12th Physics Model Set Question

12th Physics Model Set Question – BSEB 12th Physics Objective Question

Class 12th Physics new Model Set Question | BSEB 12th Physics Objective Question- 12th Exam Physics Model Set Objective Question On New Pattern इंटर परीक्षा भौतिक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रशन


Model Set- 12


Class 12th Physics All Chapter Most VVI Question Physics Model Paper Question with Answer, Class 12th Physics Objective Questions in Hindi, Physics 12th Objective answer, Physics Objective Questions for 12th PDF, 12th Physics Objective Question test, Physics 12th Objective optics, 12th Physics All Chapter Official Model Paper Question, BSEB Physics Class 12 VVI Objective, Class 12th Objective Type Question With answer


>> Class 12th Board Exam Physics Model Set Paper Question on Latest Pattern


1. किसी माध्यम की आपेक्षिक परावैद्युतता (∈r) होती है :-

(A) ∈ / ∈0

(B) ∈ × ∈0

(C) ∈ + ∈0

(D) ∈ – ∈0


2. आवेश का विमा होता है :-

(A) AT

(B) AT-1

(C) A-1T

(D) AT2


3. स्थिर विद्युत क्षेत्र होता है :-

(A) संरक्षी 

(B) असंरक्षी

(C) कहीं संरक्षी कहीं असंरक्षी

(D) इनमें से कोई नही


4. विद्युत द्वि-ध्रुव आघूर्ण का S.I. मात्रक होता है :- 

(A) कूलम्ब x मी. (C x m)

(B) कूलम्ब / मीटर (C / m)

(C) कूलम्ब-मी2 (Cx m2)

(D) कूलम्ब2 x मीटर (C2x m)


5. यदि गोले पर आवेश 10 μC हो, तो उसकी सतह पर विद्युतीय फ्लक्स है :- 

(A) 36π x 104 Nm2/C

(B) 36π x 10-4 Nm2/C

(C) 36π x 106 Nm2/C

(D) 36π x 10-6 Nm2/C 


6. एक फैराड (F) बराबर होता है :- 

(A) 1 CV

(C) 1 CV-1 

(D) 1 CV-2

(B) 1 CV2


7. यदि 100 V तक आवेशित करने पर एक संधारित्र की संचित ऊर्जा 1J हो, तो संधारित्र की धारिता होगी :

(A) 2 x 104 F

(B) 2 x 10-4F

(C) 2 x 102F

(D) 2 x 10-2F


8. विद्युत धारिता का मात्रक होता है : 

(A) वोल्ट

(B) न्यूटन

(C) फैराड

(D) ऐम्प्यिर


9. कार्बन प्रतिरोध के हरे रंग के कोड का मान है : 

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 6


10. किसी चालक का विशिष्ट प्रतिरोध बढ़ता है : 

(A) तापमान बढ़ने से

(B) अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल बढ़ने से

(C) लम्बाई घटने से

(D) अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल घटने से


11. 10 ऐम्पियर की धारा एक तार से 10 सेकेण्ड तक प्रवाहित होती है। यदि तार का विभवान्तर 15V हो, तो किया गया कार्य होगा :

(A) 1500 J 

(B) 75 J

(C) 150 W

(D) 750 J


12. विद्युत हीटर में जिस तत्व का व्यवहार किया जाता है वह है :- 

(A) ताम्बा 

(B) प्लेटिनम

(C) टंगस्टन 

(D) निक्रोम


13. (25W, 220V) तथा (100W, 220V) के दो बल्बों में से प्रतिरोध ज्यादा होगा:-

(A) 25W का 

(B) 100W का

(C) दोनों का बराबर होगा

(D) इनमें से कोई नहीं


14. सेल का वि. वा. बल मापा जा सकता है :-

(A) वोल्टामापी द्वारा

(B) धारामापी (अमीटर) द्वारा

(C) गैल्वेनोमीटर द्वारा

(D) विभवमापी द्वारा


15. व्हीटस्टोन ब्रिज से मापा जाता है : 

(A) उच्च प्रतिरोध 

(B) निम्न प्रतिरोध

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) विभवांतर


17. डायनेमो के कार्य का सिद्धांत आधारित है : 

(A) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर

(B) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर 

(C) चुम्बकीय प्रेरण पर

(D) विद्युतीय प्रेरण पर


18. लोहा होता है : 

(A) अनुचुम्बकीय 

(B) प्रतिचुम्बकीय 

(C) लौह चुम्बकीय 

(D) अचुम्बकीय


19. चुम्बकीय आघूर्ण बढ़ाने से दोलन करते चुम्बक का आवर्तकाल :

(A) बढ़ता है 

(B) घटता है

(C) नहीं बदलता है

(D) इनमें से कोई नहीं


20. चुम्बकीय रेखा पर नमन कोण का मान होता है : 

(A) 0° 

(B) 90°

(C) 45° 

(D) 60°


21. निकेल है :-

(A) अनुचुंबकीय 

(B) प्रतिचुंबकीय

(C) लौहचुंबकीय 

(D) इनमें से कोई नहीं


22. पृथ्वी के चुम्बकीय ध्रुवों पर नति कोण (नमन कोण) होता है :

(A) 0° 

(B) 45°

(C) 60° 

(D) 90°


23. लेंज का नियम पालन करता है:-

(A) बॉयो-सावर्त नियम का सिद्धांत

(B) संवेग संरक्षणता का सिद्धांत

(C) ऊर्जा संरक्षणता का सिद्धांत 

(D) आवेश संरक्षणता का सिद्धांत


24. स्व-प्रेरकत्व का S.I. मात्रक है : 

(A) कूलॉम 

(B) वोल्ट

(C) ओम 

(D) हेनरी


25. गैल्वेनोमीटर को वोल्टमीटर बनाने में जरूरत है :-

(A) उच्च प्रतिरोध का

(B) निम्न प्रतिरोध का

(C) संधारित्र का 

(D) प्रेरण कुंडली का


26. प्रतिघात (रिएक्टेन्स) का मात्रक है: 

(A) ओम 

(B) म्हो

(C) फैराड 

(D) ऐम्पियर


27. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाला यंत्र कहलाता है :-

(A) ट्रान्सफॉर्मर 

(B) डायनेमो

(C) मोटर 

(D) प्रेरण कुण्डली


28. निम्नलिखित में कौन विद्युत-चुम्बकीय तरंग नहीं है ? 

(A) प्रकाश तरंगें

(B) x-किरणे

(C) ध्वनि तरंगें 

(D) अवरक्त किरणें


29. चुम्बकीय क्षेत्र (B) तथा विद्युतीय क्षेत्र (E) के अनुपात (B / E) होता है : 

(A) ms-1 

(B) sm-1

(C) ms 

(D) ms-2


30. काँच से हवा में प्रवेश करते समय किस प्रकाश का क्रांतिक कोण सबसे कम होता है :-

(A) लाल रंग के लिए

(B) हरे रंग के लिए 

(D) पीले रंग के लिए

(D) बैंगनी रंग के लिए


31. हीरा का अपवर्तनांक करीब होता है : 

(A) 1

(B) 1.5

(C) 2.42

(D) 4.14


32. एक लेंस की फोकस दूरी 20 सेमी है। इसकी क्षमता होगी :-

(A) 20 डायोप्टर 

(B) 0.05 डायोप्टर

(C) 0.5 डायोप्टर

(D) 5 डायोप्टर


33. दो लेंस जिनकी क्षमता -15D तथा +5D है, को संयुक्त करने पर समायोजन की फोकस दूरी होगी :-

(A) -20 cm

(B) -10cm 

(C) +10 cm

(D) कोई नहीं


34. निकट-दृष्टि दोष निवारण के लिए प्रयुक्त किया जाता है :-

(A) गोलीय-बेलनाकार लेंस

(B) उत्तल लेंस 

(C) अवतल लेंस 

(D) अवतलोत्तल लेंस


35. यौगिक सूक्ष्मदर्शी की नली की लम्बाई बढ़ाई जाती है, तब उसकी आवर्धन क्षमता :-

(A) बढ़ती है 

(B) घटती हे

(C) शून्य हो जाती है

(D) अपरिवर्तित रहती है


36. सामान्य समायोजन में खगोलीय दूरदर्शक की नली की लम्बाई होगी:-

(A) fo – f

(B) fo x fe

(C) fo ⁄ fe 

(D) fo + f


37. प्रकाश की अनुप्रस्थ तरंग प्रकृति पुष्टि करता है :-

(A) व्यतिकरण को 

(B) परावर्तन को

(C) धुवण को 

(D) वर्ण-विक्षेपण को


38. समांतर सतह वाली काँच की पट्टी की शक्ति होती है :-

(A) अनंत

(B) शून्य 

(C) 100 cm 

(D) 10 cm


39. एक सरल सूक्ष्मदर्शी से बना प्रतिबिंब होता है :-

(A) काल्पनिक और सीधा

(B) काल्पनिक और उल्टा 

(C) वास्तविक और सीधा

(D) वास्तविक और उल्टा


40. प्रकाश-वर्ष किस भौतिक राशि का मात्रक है?

(A) दूरी 

(B) समय

(C) ऊर्जा 

(D) प्रकाश की तीव्रता


41. यंग के द्विछिद्र प्रयोग में छिद्रों की चौड़ाई तथा पर्दे से छिद्रों की दूरी दोनों दुगनी कर दी जाती है, तो फिंज की चौड़ाई :-

(A) बढ़ जायेगी 

(B) घट जायेगी

(C) अपरिवर्तित रहेगी

(D) इनमें से कोई नहीं


42. किरचॉफ का द्वितीय नियम है :-

(A) आवेश संरक्षण नियम

(B) ऊर्जा संरक्षण नियम

(C) संवेग संरक्षण नियम 

(D) कोणीय संवेग संरक्षण नियम


43. बुस्टर का नियम है :-

(A) μ= sin ip

(B)  μ= cos ip

(C) μ= tan ip 

(D) μ = tan ip


44. उत्सर्जित फोटो इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा निर्भर करती है : 

(A) प्रकाश की तीव्रता पर

(B) प्रकाश के तरंगदैर्ध्य पर 

(C) धातु के कार्य फलन पर

(D) इनमें से कोई नहीं


45. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की कौन-सी श्रेणी दृश्य भाग में पड़ती है: 

(A) लाइमन श्रेणी

(B) बामर श्रेणी

(C) पाश्चन श्रेणी 

(D) ब्रैकेट श्रेणी


46. 1 amu बराबर होता है : 

(A) 1.6x.10-27 kg

(B) 1.6 x 1027 kg

(C) 1.6 x 10-31 kg

(D) 1.6 x 10-19 kg


47. क्षय गुणांक का S.I. मात्रक है :-

(A) हर्ट्ज 

(B) मीटर

(C) प्रति मीटर 

(D) कोई नहीं


48. एक अर्धचालक को T1K से T2K ताप पर ठंडा किया जाता है, तो इसका प्रतिरोध :-

(A) बढ़ेगा 

(B) घटेगा

(C) नियत रहेगा

(D) पहले बढ़ेगा


49. P-टाइप का अर्द्धचालक बनाने के लिए जर्मेनियम को डोप किया जाता है : 

(A) गैलियम से 

(B) बोरॉन से

(C) एल्यूमिनियम से

(D) फॉस्फोरस से


50. ताप बढ़ने से अर्द्धचालक का विशिष्ट प्रतिरोध : 

(A) बढ़ता है 

(B) घटता है

(C) अपरिवर्तित रहता है

(D) शून्य हो जाता है


51. NOR गेट के लिए बूलीय व्यंजक है :-

(A) A. B 

(B) A . B = Y

(C) A+ B = Y 

(D) A+ B (Recurring) = Y


52. निम्नलिखित में कौन सही है ? 

(A) (1100)2 = (12)10

(B) (1001)2 = (12)10 

(C) (1111)2 = (12)10

(D) (1011)2 = (12)10


53. वातावरण के किस सतह से रेडियोवेव्स परावर्तित होती है ?

(A) आयोनोस्फेयर

(B) मेजोस्फेयर 

(C) क्रोमोस्फेयर

(D) इनमें से कोई नहीं


54. मॉडुलन कितने प्रकार का होता है.?

(A) 2 प्रकार 

(B) 3 प्रकार

(C) 4 प्रकार 

(D) 5 प्रकार


55. आकाश तरंग (स्काईवेव) का संचार आधारित है :-

(A) आयन मंडल द्वारा परावर्तन पर

(B) आयन मंडल द्वारा अवशोषण पर

(C) आयन मंडल में से संचरण पर

(D) इनमें से कोई नहीं


Class 12th Exam Physics All Chapter Objective & Subjective Question


Physics ka Objective Model Set Question, 12th Board Physics Objective Model Set Questions and answers pdf, 12th physics objective questions and answers in Hindi, physics objective questions for 12th Bihar board, 12th physics objective questions and answers in Hindi pdf, Physics 12th Objective pdf, 12th Physics Most VVI Objective Model Set Question on New Pattern कक्षा 12 इंटर परीक्षा भौतिक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रशन


12TH BOARD SCIENCE STREAM
Physics  CLICK
Chemistry  CLICK
Biology  CLICK
Mathematics  CLICK
Hindi 100  CLICK
English 100  CLICK

Class 12th Exam Physics Objective & Subjective Model Set Paper Question, 12th  Physics 12th objective, Physics Important Model Set Questions Class 12 State Board, 12th Physics MCQ with Answers, 12th ka Physics Objective, 12 class All Subject Model Set Objective Question Answer, Class 12 Hindi Objective Question, physics objective book in Hindi pdf, 12th Exam Physics Most VVI Objective Model Set Question कक्षा 12 भौतिक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रशन 

Class 12th physics objective questions in Hindi, Physics 12th objective answer, Physics Objective Questions for 12th pdf, 12th physics objective question test, physics 12th objective optics, 12th Exam Physics Model Set Objective Question On New Pattern इंटर परीक्षा भौतिक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रशन, 12th Physics Model Set Question – BSEB 12th Exam Physics Objective Model Set, 12th Board Official Model Paper, Bihar Board Objective

Important Links-
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *